मेडिकल सेवा वैन का लोकार्पण
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया मेडिकल सेवा वैन का लोकार्पण .लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर कैलाश चंद चंदा रानी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट चौक लखनऊ की तरफ से ट्रॉमा सेंटर एवं किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में स्थित रेन बसेरा में रहने वाले मरीजों के तीमारदारों हेतु निःशुल्क भोजन एवं वस्त्र वितरण ।
मेडिकल सेवा वैन का लोकार्पण माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक के कर कमलो द्वारा हरी झंडी दिखा करके उनके निवास से डॉक्टर संदीप तिवारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ट्रामा सेंटर केजीएमयू की उपस्थिति में किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से कैलाश चंद्र जैन ,आदिश जैन ,अध्यात्म जैन सिद्धार्थ जैन ,दीप्ति जैन एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे l री झंडी दिखाने के उपरांत सर्वप्रथम ट्रामा सेंटर में डॉक्टर संदीप एवं कैलाश चंद्र जैन, सिद्धार्थ जैन द्वारा 100 कंबलों का वितरण निःशुल्क किया गया । मेडिकल वैन के द्वारा हर रोज 100 तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और समय-समय पर निःशुल्क कपड़ों का भी वितरण किया जाएगा सिद्धार्थ जैन ।
प्रभु श्री राम व अनमोल वचन आदि पर स्टील निर्मित कैलेंडर का उप सूचना निदेशक ने किया विमोचन
दुनिया का सबसे बड़ा जेवर आपकी मेहनत है जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वह पूजा प्रार्थना करने वाले होठों पर अधिक पवित्र होते हैं। सत्य से कमाया धन हर प्रकार के सुख देते हैं। छल,कपट से कमाया धन दुख ही दुख देता है। ।इस प्रकार के अनमोल वचनों आदि से स्टील युक्त निर्मित कैलेंडर कंप्लीट सामाजिक व व्यावसायिक संस्था राइजिंग ब्रदर एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार शुभ चिंतक को एवं जन सामान्य को विकसित कर रहे हैं। गोमती नगर विजययंत खंड स्थित राइजिंग ब्रदर्स कार्यालय पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राइजिंग ब्रदर्स में राम, सीता,हनुमान जी,राम मंदिर चित्र, आरती सौंदर्य, अनमोल वचन स्टील के तैयार कैलेंडर का विमोचन से0नि0सूचना निदेशक प्रमोद कुमार द्वारा कराया गया। सीईओ राम प्रकाश वर्मा, एमडी सचिन मिश्रा, विवेक वर्मा , अमित, रविकांत आदि द्वारा सुंदर कैलेंडर,पंपलेट आदि राइजिंग ब्रदर्स द्वारा निर्मित के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी प्रबंधक प्रकाश वर्मा व सम्पादक सन्दीप कुमार द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें