राशन घोटाला, मंत्री कोर्ट में बेहोश
मध्य प्रदेश चुनावः दमोह में
आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी
राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे
पर, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
अमित शाह का तीन दिवसीय मध्य
प्रदेश दौरा आज से होगा शुरू
उत्तराखंडः पूर्व मुख्यमंत्री
हरीश रावत अस्पताल से डिस्चार्ज, पीठ में दर्द के चलते हुए थे भर्ती
वह कत्ल जिसके 23 साल बाद हुई
मुख्तार को उम्र कैद
हमास की फंडिंग करने वाले ईरान
समर्थित संगठनों पर अमेरिका ने लगाया बैन
इजरायली टैंकों का गाजा पट्टी
में घुसना जारी, फिलिस्तीनी मीडिया का दावा
राशन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार
बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक अस्पताल में भर्ती
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की
अगले महीने चीन के राष्ट्रपति के साथ संभावित बैठक.
क्रिकेट वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
और नीदरलैंड्स-बांग्लादेश के बीच आज मुकाबला.
इकाना के बाहर
टिकटों की
हो रही
है कालाबाजारी.
यूपी: प्रदेश में
बनेंगे सात
नए एक्सप्रेस-वे, इन
शहरों को
जोड़ने का
है प्लान.
ये नए
एक्सप्रेस वे पूरे प्रदेश के
एक-एक
जिले को
आपस में
सीधे कनेक्ट
करेंगे बल्कि
पड़ोसी राज्यों
से संपर्क
के मामले
में भी
बेहतर हो
जाएंगे। ये
जानकारी औद्योगिक
विकास मंत्री
नंद गोपाल
गुप्ता नंदी
ने दी।
2022 में पेड़ों की
कटाई से
66 लाख हेक्टेयर
जंगल खत्म,
विशेषज्ञों ने दी यह सलाह.
ग्लोबल फॉरेस्ट
वॉच के
2022 के आंकड़ों
से पता
चला है
कि आग
से हर
मिनट करीब
16 फुटबॉल मैदानों के बराबर जंगल
स्वाहा हो
रहे हैं।
2021 में वैश्विक
स्तर पर
करीब 93 लाख
हेक्टेयर जंगल
आग की
भेंट चढ़
गए थे।
कूलिंग प्लान पर
कायम रहेगा
भारत, एसी-फ्रिज जैसी
बुनियादी वस्तुओं
को आम
पहुंच में
बनाए रखना
लक्ष्य. सस्टेनेबल
एनर्जी फॉर
ऑल में
ऊर्जा दक्षता
और कूलिंग
के प्रमुख
ब्रायन डीन
ने कहते
हैं कि
ग्लोबल कूलिंग
प्लेज की
कामयाबी के
लिए भारत
सबसे अहम
देश है
क्योंकि, भारत
ने अपने
राष्ट्रीय कूलिंग प्लान के जरिये
इस कूलिंग
संकल्प को
विकसित करने
में अहम
भूमिका निभाई
है।
यूपी और असम
की तर्ज
पर महाराष्ट्र
में भी
मदरसों का
सर्वे, बुनियादी
शिक्षा से
वंचित मिले
कई बच्चे.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
के अध्यक्ष
प्रियंक कानूनगो
ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने कहा
कि आयोग
की अनुशंसा
पर महाराष्ट्र
ने मदरसों
की मैपिंग
(सर्वेक्षण) का काम शुरू किया
है।
खुले बाजार से
200 टन तक
गेहूं खरीद
सकेंगे थोक
व्यापारी, देश का विदेशी मुद्रा
भंडार घटा.
देश का
विदेशी मुद्रा
भंडार 20 अक्तूबर
को समाप्त
सप्ताह में
2.36 अरब डॉलर
घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा
संपत्ति 4.15 अरब डॉलर घटकर 515.2 अरब
डॉलर रह
गई। हालांकि,
सोने के
भंडार में
1.85 अरब डॉलर
की वृद्धि
रही।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र
के करीब
17 जिलों की
52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक
लाख अनुसूचित
जाति के
लोगों को
अनुसूचित सम्मेलन
में लाने
की योजना
बनाई गई
है। इसके
लिए पार्टी
के सांसदों
और विधायकों
को भीड़
लाने का
लक्ष्य भी
दिया गया
है।
सिंहदेव बोले- ED ने
ऑपरेशन लोटस
पर ध्यान
क्यों नहीं
दिया, नहीं
होना चाहिए
इसका दुरुपयोग.
सिंहदेव ने
कहा कि
ईडी ने
ऑपरेशन लोटस
पर ध्यान
क्यों नहीं
दिया? ईडी
को निष्पक्ष
होना चाहिए,
जो कि
वह नहीं
हैं और
यह आपत्तिजनक
है।
प्याज की कीमतों
में 57 फीसदी
का इजाफा,
रियायती दरों
पर बेचकर
केंद्र सरकार
देगी राहत.
उपभोक्ता मामलों
के मंत्रालय
के सचिव
रोहित कुमार
सिंह ने
कहा कि
हम अगस्त
के मध्य
से बफर
से प्याज
को छोड़
रहे हैं।
कीमतों में
और वृद्धि
को रोकने
के लिए
हम खुदरा
बाजार में
ज्यादा प्याज
बेच रहे
हैं।
आज देशभर में लगेंगे रोजगार मेले, प्रधानमंत्री मोदी 51000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र. रोजगार मेला पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ इस पहल का समर्थन करने वाले राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां दी जा रही हैं।
भारती एयरटेल के
चेयरमैन सुनील
मित्तल ने
कहा, दुर्गम
इलाकों में
भी आसान
होगी नेटवर्क
कनेक्टिविटी. मित्तल ने शुक्रवार को
इंडिया मोबाइल
कांग्रेस-2023 के उद्घाटन पर कहा,
5जी सेवाएं
पिछले साल
शुरू की
गई थीं।
एयरटेल ने
अब तक
20,000 गांवों के साथ 5,000 कस्बों और
शहरों में
इसका विस्तार
कर पूरे
देश में
पहुंच बना
ली है।
मार्च, 2024 अंत तक देश के
हर गांव
में 5जी
सेवा की
पहुंच हो
जाएगी।
पंजाब, तेलंगाना से
सबसे अधिक
छात्र उच्च
शिक्षा के
लिए जाते
हैं विदेश,
इन दिक्कतों
से होते
हैं दोचार.रिपोर्ट में
विदेश जाने
वाले छात्रों
की दिक्कतों
को भी
रेखांकित किया
गया है।
सबसे बड़ी
दिक्कत है
कि अधिकतर
छात्र बिना
होमवर्क के
विदेश में
दाखिला लेते
हैं। उन्हें
उच्च शिक्षा
में संबंधित
विश्वविद्यालय व पाठ्यक्रम की सही
जानकारी नहीं
होती। रहने,
खाने से
लेकर भाषा
व संस्कृति
को समझने
की दिक्कत
भी आती
है।
आईफोन-आईपैड पर
साइबर अपराधी
कर रहे
नियंत्रण, मेमोरी चिप में डाटा
भी सुरक्षित
नहीं.कैसपर्सकी
ने थाइलैंड
के फुकेट
में सिक्योरिटी
एनालिस्ट समिट
(एसएएस) में
एक शोध
रिपोर्ट में
यह खुलासा
किया है।
कैसपर्सकी की ग्लोबल रिसर्च एंड
एनालिसिस टीम
ने अपने
ऑपरेशन ट्रायंगुलेशन
की रिपोर्ट
में बताया
कि आई-मैसेज के
जरिये बिना
किसी क्लिक
के डिवाइस
और उसके
डाटा पर
पूर्ण नियंत्रण
हासिल किया
जा सकता
है। और
पढ़ें
अमृत महोत्सव: 'मेरी
माटी मेरा
देश' के
समापन पर
वीरों को
श्रद्धांजलि देंगे पीएम, 31 अक्तूबर को
होगा संबोधन.
31इस दौरान
राज्य अपनी
संस्कृति और
कला को
भी प्रदर्शित
करेंगे। कार्यक्रम
में हरियाणा,
उत्तर प्रदेश,
उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, गोवा,
मणिपुर, त्रिपुरा,
नागालैंड़,ओडिसा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
शामिल होंगे।
वहीं, चुनावी
राज्यों से
राज्यपाल शामिल
होंगे।
हरियाणा के गैंगस्टर
के खिलाफ
इंटरपोल का
रेड कॉर्नर
नोटिस, आधुनिक
हथियार चालने
में माहिर
है योगेश.
उस पर
आपराधिक साजिश
रचने, हथियार
रखने व
हत्या के
प्रयासों से
जुड़े आरोप
हैं। मीडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार, योगेश बंबीहा
गैंग का
हिस्सा है
और दो
साल पहले
फर्जी पासपोर्ट
पर अमेरिका
भाग गया
था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने शुक्रवार
को कांग्रेस
पर निशाना
साधते हुए
साल 2014 को
सिर्फ एक
तारीख नहीं,
बल्कि बदलाव
करार दिया।
उन्होंने कहा
कि तब
लोगों ने
पुरानी हो
चुकी स्क्रीन
वाले फोन
की तरह
तत्कालीन सरकार
को खारिज
कर दिया
और NDA सरकार
को मौका
दिया। प्रगति
मैदान के
भारत मंडपम
में PM ने
इंडिया मोबाइल
कांग्रेस-2023 में कहा- भविष्य यहीं
है, अभी
है। उन्होंने
कहा, ‘2014 से पहले देश की
सरकार और
अर्थव्यवस्था की हालत ऐसे आउटडेटेड
फोन की
तरह थी,
जो हैंग
मोड में
था। हालत
इतनी खराब
थी कि
रीस्टार्ट करने से कोई फायदा
नहीं। लोगों
ने पुरानी
हो चुकी
स्क्रीन वाले
आउटडेटेड फोन
रूपी सरकार
को खारिज
कर हमें
मौका दिया।
जेल में बंद
मुख्तार अंसारी
को गाजीपुर
के विशेष
कोर्ट ने
शुक्रवार को
गैंगस्टर के
एक और
मामले में
10 साल की
सजा सुनाई।
पांच लाख
का जुर्माना
भी लगाया।
सह आरोपी
सोनू यादव
को पांच
साल की
सजा हुई।
2009 में शिक्षक
कपिलदेव सिंह
की हत्या
को आधार
बनाकर केस
दर्ज हुआ
था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करोड़ों के कथित राशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जब ED ने मलिक को खचाखच भरी अदालत में पेश किया तो वह सुनवाई के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। उसके बाद उन्हें कोर्ट के बाहर बालकनी में ले जाया गया और पानी दिया गया। मलिक को 17-18 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। मलिक डायबीटीज के रोगी हैं और उन्हें कई और बीमारियां भी हैं। ED का कहना है, ‘वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों को भ्रमित करने वाले जवाब दिए। लगातार यही कहते रहे कि वह बीमार हैं इसलिए सवालों का जवाब नहीं दे सकते।राशन वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा कि ये उनके खिलाफ बीजेपी की साजिश है. पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के राशन वितरण मामले से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान शुक्रवार (27 अक्टूबर) को बेहोश हो गए. मलिक को इसके बाद बालकनी में ले जाकर पानी दिया गया. उन्हें दस दिनों की ईडी हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया है. जांच एजेंसी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को मलिक के परिसरों पर तलाशी ली थी. ईडी ने एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली. फिर कई घंटों की पूछताछ के बाद ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया था.गिरफ्तार किए जाने के बाद टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा था कि मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं. मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि यह साजिश बीजेपी और उसके नेता शुभेंदु अधिकारी ने रची है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि मलिक को कुछ भी होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज होगी क्योंकि वह बीमार थे. उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां थीं. उन्होंने पूरे मामले को बीजेपी की गंदी राजनीति बताया था. बनर्जी ने दावा किया था कि ये सब इलेक्शन को देखते हुए किया जा रहा है. दरअसल नवबंर की अलग-अलग तारीखों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है. इसके अलावा अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव है. ईडी के मुताबिक, पूरा मामला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. इसको लेकर ही मलिक से पूछताछ जरूरी है.
वाइट हाउस के
एक कमिशन
ने ग्रीन
कार्ड आवेदन
प्रक्रिया के शुरुआती चरण में
ही इंप्लॉयमेंट
ऑथराइजेशन कार्ड और दूसरे ट्रैवल
डॉक्यूमेंट्स जारी किए जाने का
प्रस्ताव रखा
है। अगर
राष्ट्रपति से इसे मंजूरी मिलती
है तो
अमेरिका में
बसने की
चाह रखने
वाले भारतीयों
को काफी
सहूलियत होगी।
प्रस्ताव के
मुताबिक, गृह
सुरक्षा विभाग
की US सिटिजनशिप
और इमिग्रेशन
सर्विसेज को
उन लोगों
को इंप्लॉयमेंट
ऑथराइजेशन कार्ड और यात्रा दस्तावेज
देने चाहिए
जिन्होंने EB-1, EB-2, EB-3 कैटिगरी में
I-140 रोजगार आधारित वीजा याचिकाओं को
मंजूरी दी
है और
पांच या
उससे ज्यादा
साल से
वीजा बैकलॉग
में इंतजार
कर रहे
हैं। ग्रीन
कार्ड स्थायी
निवासी कार्ड
है।
बस मार्शलों के
रूप में
सिविल डिफेंस
वॉलंटियर्स की तैनाती पर चल
रहे विवाद
को हल
करने के
लिए सीएम
अरविंद केजरीवाल
ने नई
पहल की
है। उन्होंने
शुक्रवार को
गृह मंत्री
कैलाश गहलोत
को वॉलंटियर्स
को होमगार्ड
के रूप
में नियुक्त
करके बस
मार्शलों के
रूप में
तैनात करने
का सुझाव
दिया। इसके
लिए जल्द
से जल्द
एक योजना
तैयार करने
को कहा
गया है।
एलजी वी.
के. सक्सेना
ने भी
वॉलंटियर्स की सेवाएं 1 नवंबर से
समाप्त करने
के प्रस्ताव
को मंजूरी
दे दी।
प्रस्ताव केजरीवाल
की ओर
से भेजा
गया था।
LG ने भी
सभी को
होमगार्ड्स के रूप में अपॉइंट
करने पर
विचार करने
को कहा
है।
BSF ने कहा कि
जम्मू में
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान
रेंजर्स की
गोलीबारी करीब
सात घंटे
तक जारी
रही। यह
शुक्रवार सुबह
रुकी। पाक
ने मोर्टार
भी दागे
थे। BSF के
एक कांस्टेबल
बसवराज को
हाथों में
मामूली चोट
आई। स्थानीय
निवासी रजनी
देवी को
भी मामूली
चोट आई।
BSF ने कहा,
अब शांति
है।
राजस्थान के CM अशोक
गहलोत ने
शुक्रवार को
पांच और
गारंटी की
घोषणा की।
सरकारी कॉलेज
के स्टूडेंट्स
को लैपटॉप
दिए जाएंगे।
अंग्रेजी में
शिक्षा मिलेगी।
आपदा से
पीड़ित परिवार
को 15 लाख
रुपये बीमा,
पुरानी पेंशन
योजना कानून,
गोवंश पालकों
से दो
रुपये किलो
गोबर खरीद
होगी।
दिल्ली हाई कोर्ट
ने लॉकडाउन
के बाद
काम शुरू
होने पर
अपने यहां
और दूसरी
निचली अदालतों
के वकीलों
को ड्रेस
कोड में
है। कोर्ट
ने आदेश
दिया कि
जिला छूट
दी है।
कोर्ट ने
आदेश दिया
कि जिला
अदालतों में
पेश होने
वकीलों को
कोट, बैंड
और टाई
पहनकर आने
की जरूरत
नहीं है।
शीतल देवी एशियाई
पैरा खेलों
के एक
ही सेशन
में दो
गोल्ड जीतने
वाली पहली
भारतीय महिला
बन गई। वह पैरों से
तीर चलाती
हैं। कंपाउंड
मिक्स्ड वर्ग
में गोल्ड
और महिला
डबल्स में
उन्होंने सिल्वर
जीता था
NIA गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क
को तोड़ने
के लिए
लगातार काम
कर रही
है। नए
मामले में
हरियाणा के
महज 19 साल
के गैंगस्टर
योगेश कादयान
को इंटरपोल
ने महज
रेड कॉर्नर
नोटिस जारी
किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
गैंगस्टर योगेश
कादयान हरियाणा
के झज्जर
का रहने
वाला है।
योगेश ने
भारत से
फरार होकर
अमेरिका में
पनाह ली
हुई है।
उस पर
हत्या की
कोशिश, अपराधिक
साजिश रचना,
आर्म्स एक्ट
आदि की
धाराओं में
मामले दर्ज
हैं। योगेश
अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर
माना जाता
है।
दिल्ली आबकारी नीति
मामले में
गिरफ्तार आम
आदमी पार्टी
के राज्यसभा
सांसद संजय
सिंह को
दिल्ली की
राउज एवेन्यू
कोर्ट में
लाया गया।
दिल्ली की
राऊज एवेन्यू
कोर्ट ने
आप नेता
संजय सिंह
को 10 नवंबर,
2023 तक आगे
की न्यायिक
हिरासत में
भेज दिया
है। बता
दें कि
उन्हें ईडी
ने दिल्ली
एक्साइज पॉलिसी
मामले में
चार अक्टूबर
को गिरफ्तार
किया था।
जम्मू-कश्मीर में
भारतीय सेना
ने 76वां
इन्फैंट्री दिवस मनाया। 1947 में आजादी
मिलने के
बाद 27 अक्टूबर
को भारतीय
सेना पाकिस्तानी
आक्रमणकारियों से कश्मीर की रक्षा
के लिए
बडगाम में
उतरी थी।
तब से
इस दिन
को इन्फैंट्री
दिवस या
शौर्य दिवस
के रूप
में मनाया
जाता है।
छपरा में मूर्ति
विसर्जन के
दौरान दो
समुदायों में
जमकर पत्थरबाजी
हुई। डीजे
पर तेज
गाने बजाने
को लेकर
शुरू हुए
विवाद के
बाद कुछ
लोगों ने
पत्थर फेंकना
शुरू कर
दिया। इसके
बाद जुलूस
में शामिल
लोगों ने
भी पथराव
कर दिया।
घटना के
बाद छपरा
सदर अनुमंडल
में 2 दिन
के लिए
इंटरनेट बंद
कर दिया
गया है।
साथ ही
6 लोगों को
हिरासत में
भी लिया
गया है।
दिल्ली, मुंबई, पंजाब
और हरियाणा
में अशोका
यूनिवर्सिटी फाउंडर और फार्मास्युटिकल कंपनी
पैराबोलिक ड्रग्स परिसरों में ED ने
रेड की
है। ED ने
धन शोधन
निवारण अधिनियम
(PMLA) के तहत दर्ज एक मामले
में देश
में एक
साथ 17 स्थानों
पर सर्च
शुरू की
है। जिसमें
दिल्ली में
7 जगह, मुंबई
में 7 जगह
के अलावा
पंजाब, चंडीगढ़
व पंचकूला
में भी
छापेमारी जारी
है।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
हैदराबाद में
भारतीय पुलिस
सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 75वें बैच
की पासिंग
आउट परेड
में शामिल
हुए। यहां
शाह ट्रेनी
अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
पासिंग आउट
परेड में
कुल 175 ट्रेनी
अधिकारी हिस्सा
ले रहे
हैं। इनमें
32 महिला अधिकारी
और 20 विदेशी
ट्रेनी शामिल
हैं। विदेशी
ट्रेनी में
से 6 भूटान,
5 नेपाल, 5 मालदीव और 4 मॉरीशस पुलिस
से हैं।
इस्राइल ने शुक्रवार
को गाजा
के बाहरी
इलाकों में
दूसरा जमीनी
हमला किया।
24 घंटों में
250 से ज्यादा
लक्ष्यों को
निशाना बनाया।
रक्षा मंत्री
ने कहा,
हमास के
खात्मे के
लिए जल्द
लंबा और
कठिन जमीनी
हमला शुरू
किया जाएगा।
उधर, US ने
पूर्वी सीरिया
में ईरान
की सेना
से जुड़े
दो ठिकानों
पर हवाई
हमले किए।
इजरायल और हमास
के बीच
जंग जारी।
इजरायली सेना
ने गुरुवार
रात कहा
कि उसने
हमास के
5 सीनियर कमांडरों
को मार
गिराया है।
इनमें हमास
इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी
बारूद भी
शामिल है।
वो इजरायल
पर हमले
करने वाले
हमास के
पॉलिटिकल विंग
के लीडर
याह्या सिनवार
के साथ
मिलकर काम
करता था।
दूसरी तरफ,
हमास ने
दावा किया
है कि
इजरायली हमले
में 50 बंधकों
की मौत
हो गई
है। इसके
पहले हमास
ने दावा
किया था
कि 20 बंधक
इजरायली हमले
में मारे
गए हैं।
इजरायल और हमास
जंग के
बीच अमेरिका
की सेना
ने पूर्वी
सीरिया में
दो ठिकानों
पर हमला
किया। अमेरिका
के रक्षा
सचिव लॉयड
ऑस्टिन ने
गुरुवार को
कहा कि
इन ठिकानों
का इस्तेमाल
ईरान के
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी
गार्ड कॉर्प्स
और उससे
संबंधित समूहों
द्वारा किया
जा रहा
था। अमेरिका
ने इसे
आत्मरक्षा में किया गया हमला
बताया है।
लोकलाइजेशन कंपनी, Magnon Group ने हिंदी ट्रांसलेटर के
पोस्ट पर
वैकेंसी निकाली
है। कंपनी
को ऐसे
कैंडिडेट की
तलाश है,
जो ट्रांसलेशन
के साथ-साथ प्रूफरीडिंग
और एडिटिंग
भी कर
सके। इस
पोस्ट पर
अप्लाय करने
के लिए
कैंडिडेट अपना
रेज्यूमे hr@magnongroup.com पर भेज
सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल
(SSB) में खेल कोटा के तहत
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) की भर्ती
की जा
रही है।
इच्छुक उम्मीदवार
एसएसबी की
आधिकारिक वेबसाइट
ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन
आवेदन कर
सकते हैं।
आवेदन पत्र
जमा करने
की आखिरी
तारीख 20 नवंबर
2023 तक है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।असम,
मेघालय, मणिपुर,
ओडिशा के
उत्तरी तट,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश हुई।मध्य
भारत में
न्यूनतम तापमान
2 से 3 डिग्री
तक गिर
गया।पश्चिमी हिमालय और पंजाब के
कुछ हिस्सों
में अधिकतम
तापमान सामान्य
से काफी
ऊपर रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
केरल, आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश संभव
है।पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।दक्षिण
प्रायद्वीप में बारिश की गतिविधियां
धीरे-धीरे
तेज हो
जाएंगी और
उत्तर-पूर्वी
मानसून अगले
48 घंटों (लगभग 2 दिन) में सक्रिय
हो जाएगा।दिल्ली
एनसीआर में
वायु प्रदूषण
खराब से
बहुत खराब
श्रेणी में
और मुंबई
में मध्यम
श्रेणी में
रहेगा।
Mumbai gynaecologist loses Rs 1.1 crore in online crypto
trading scam, goes to cops after 1 year
Onion prices up in Bengaluru as drought hits harvest
628 candidates qualify in UPSC NDA & NA 1 final results
2023
Solar Scam: Kerala High Court refuses to quash case against
Ganesh Kumar for conspiracy to implicate Oommen Chandy
Raised On Lanes Of Varanasi, Street Dog Set To Fly With
Dutch Owner
Congress Releases Third List Of 19 Candidates For Rajasthan
Assembly Polls
‘Not acceptable,’ says Kerala CM on ‘Bharat’ in NCERT books
Tamil Nadu Governor’s Big Charge Day After Petrol Bomb
Thrown At Home
El Salvador slaps a $1,000 tax on travellers from India and
Africa
Qatar death penalty: “I assure you…” when EAM Jaishankar
said issue of Ex-Navy Officers’ detention in Qatar is priority
Mahua Moitra seeks more time from Lok Sabha Ethics
Committee: You heard complainants first
Criticism of Akbar ‘legitimate’, defends Himanta despite EC
show-cause notice
Chandrayaan-3 blasted away 2.06 tonnes of lunar soil as it
landed on Moon
Infosys founder Narayana Murthy wants Indian youth to work
70 hours a week
ED arrests West Bengal minister Jyotipriya Mallick: ‘Grave
conspiracy,’ says Trinamool Congress leader
Jamiat Ulema i Hind and Ayodhya case Muslim litigant insist
on PM Modi inaugurating mosque after Ram Temple Pran Pratishtha for the sake of
secularism
‘Congress resorting to white lies on white envelope’: BJP on
Priyanka Gandhi’s ‘ ₹21’ remark targeted at PM Modi
Mobile internet ban in Manipur extended till October 31
BPSC TRE Scorecard 2023: Bihar School Teacher marks today on
bpsc.bih.nic.in
Congress 2nd List Today, Rajgopal Set for Re-entry
No 2nd Marriage for Assam Govt Workers from Now, CM Sarma
Says ‘Religion’s Nod Won’t be Applicable’
‘Don’t change him till Parliament polls’: MK Stalin attacks
Tamil Nadu governor RN Ravi with sarcasm
Pollution rising in Delhi, agencies stop sharing crucial
data
International World News Headlines in English – 28 October
2023
EU leaders agree to call for humanitarian pauses
Li Keqiang, former Chinese premier, dies at the age of 68
EAM Jaishankar calls on SCO nations to strictly adhere to
principles of international law, respecting sovereignty of each other
“Sponge Bombs”: Israel’s New Secret Weapon To Block Hamas
Tunnels
US strikes Iran-linked sites in Syria in retaliation for
attacks on its troops
White House clarifies Joe Biden’s remarks on IMEC and Hamas
Attack as ‘misunderstood’
Israel strikes three Hamas operatives; EU urges break in war
to channel aid. Top updates
On Camera, Israeli Airstrikes Flatten Residential Area In
Gaza
“My Mission”: Al Jazeera Journalist’s Vow After Family Dies
In Israel Strike
Pakistan looks back to the future as Nawaz Sharif eyes
fourth stint as PM
UN chief Antonio Guterres decries ‘misrepresentation’ of
remarks on Hamas attack as Israel seeks his resignation
Hamas Attack on Oct 7: IDF releases unseen CCTV footage of
Kibbutz infiltration
Youngest Chinese astronaut crew reach space station just 6.5
hours after launch
DAY ONE: UN General Assembly convenes emergency meeting on
Gaza
Russia-Ukraine War: From Slovakia ending military aid to
Russia prosecuting absconding soldiers
Rishi Sunak calls for joint global stand on AI safety
Mike Johnson’s election as Speaker represents the rise of
the Far-Right in US legislature
Biden’s Message To Iran Against Targeting US Troops In
Middle East After Latter’s ‘US Will Not Be Spared’ Warning
Unusual Email Exchange Between Indian Student And German
Professor Goes Viral
New Express Entry Draw for Healthcare Sent 3,600 Invitations
Pakistan sets up deportation centres to hold migrants who
are in the country illegally
India heading towards groundwater depletion tipping point,
warns UN report
Bella Hadid breaks silence, posts long note in support of
Palestine: ‘I’ve been sent hundreds of death threats daily’
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 28
October 2023
Educational News Headlines – 28 October 2023
No difference between India, Bharat: Union education
minister amid NCERT row
Election Commission To Ink Pact With Education Ministry For
Students To…
Modi launches 5G labs for 100 educational institutions
Bihar Education dept draws flak for striking off names of
more than 20 lakhs students from govt schools
100 5G Labs to Come Up in Campuses across India, Announces
PM Modi: Find The One Nearest to You
Afghanistan girls education activist Matiullah Wesa released
by Taliban
Malaysia’s educational institutions to hold Palestine
Solidarity Week
President of India launches IIMB’s Golden Jubilee Foundation
Week celebrations
Historical News Headlines – 28 October 2023
Half of Britons can’t name a Black British historical
figure, survey finds
Kathryn Ross column: Historical Society offers glimpse into
Wellsville history, genealogy
Pecos Historical Commission to co-host ‘The Spirits of the
River’ at Horsehead Crossing
Peer colleagues slam history professor’s book for
‘systemically’ misrepresenting sources
India creates history at Para Asian Games, wins 82 medals to
record best ever medal haul
Sports News Headlines – 28 October 2023
Pakistan vs South Africa Live Score, World Cup 2023: Babar
Azam Nears 50 But Pakistan Go 4 Down vs South Africa
ODI World Cup digest: England in tatters after Sri Lanka
defeat; South Africa wary of Pakistan
Cricket World Cup: Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Shubman
Gill roll their arms over to cover for Hardik Pandya’s absence as India hit the
nets ahead of England match
India misses out on sure-shot team gold, record at Asian
Shooting Championship due to apparel issue
Gautam Gambhir Says Afghanistan Are ‘No Longer The
Underdogs’. Naveen-ul-Haq’s Reaction Can’t Be Missed
Sehwag shows mirror to England with brutal stat; Hussain,
Collingwood spark ‘worst World Cup’ talk as elimination looms
French Open 2023: Indian challenge ends after Satwik-Chirag
lose, Sindhu retires with knee issue in round of 16
IPL player auction on Dec 19, each team to have Rs 100 crore
purse: Report
“Trying To Save Certain Players”: Pakistan Star Calls Out
Babar Azam
PM Modi inaugurates 37th edition of National Games in
Panaji, Goa
The South Africa plan that lifted them from lows of 2019 to
success in 2023 World Cup
India eye Olympic qualifier preparation at Women’s Asian
Champions Trophy
World Cup 2023: Sunil Gavaskar issues big remarks on Glenn
Maxwell’s scintillating performance against the Netherlands
Strange Sightings! Left-handed Jasprit Bumrah, Bowler Virat
Kohli And Shubman Gill At Nets Ahead Of England Clash
World Cup 2023: Danish Kaneria criticizes Mohammad Rizwan
for bringing religious practices onto the cricket field
Bangladesh’s Shakib booed by home fans on World Cup break
Dravid’s contract set to expire post World Cup; BCCI may
pick India great as coach for Australia T20Is: Report
Chennai’s Airport mall ‘Aerohub’ is now officially open with
a cinema hall and 24-hour food court
Sunil Gavaskar makes huge prediction on Virat Kohli’s 50th
ODI centur
David Warner shatters Rohit Sharma’s World Cup feat, equals
Sachin Tendulkar with second consecutive century
Former India head coach Greg Chappell facing financial
struggle; friends launch fundraising campaign: Report
Modern Greats Mein Aata Hai Vo: Wasim Akram Praises Indian
Pacer, Calls Him ‘One Of The Best In World’
Business News Headlines – 28 October 2023
India Mobile Congress: After 5G, India aims to lead in 6G as
well, PM Modi says
Maruti Suzuki’s Q2 FY 2023-24 PAT soars 80.3% at Rs 3,716.5
crore
Ambani siblings approved for RIL board by shareholders, says
Reliance
Ujjivan Small Finance Bank Q2 Results: Profit Rises 11%,
Beats Estimates
Jio chairman Akash Ambani showcases JioSpaceFiber
capabilities to PM Modi
Onion prices up in Bengaluru as drought hits harvest
Narayana Murthy’s ‘70-hour work week’ advice for youngsters
divides internet
JP Morgan upgrades India to ‘overweight’, includes 3 stocks
in EM portfolio
Suzlon Energy shares up 3% on winning wind power project
order
Foreign investors cut stake in most Adani Group companies in
the September quarter
SEBI proposes new ‘high-risk’ category of mutual funds,
seeks comments from AMFI
Ola Electric in ‘giga’ drive: Rs 3,200 crore to fund its EV
business
Vodafone Idea Q2 Results: Revenue Meets Estimates, Loss
Widens
RBI unveils framework for updating credit information,
customers to get ₹100/day in case of delay
Vodafone Idea to showcase 5G-powered Vi AirFiber, VR gaming,
metaverse use cases at IMC 2023
Science Technology News Headlines – 28 October 2023
Chandrayaan-3 | Vikram lander generated ejecta halo on lunar
surface while landing on moon
Aditya-L1 mission is not intended to investigate the Sun for
the purpose of extracting Gold
Russian cosmonauts conduct spacewalk to install solar arrays
and examine radiator coolant leak on ISS
Scientists cannot get lid off asteroid sample capsule
Mars’ iron core surrounded by molten rock, seismic studies
show
Nancy Grace Roman Space Telescope: NASA set to solve many
secrets of the Universe
Venus in its youth likely had Earth-like features and
probably hosted life: Study
NASA demonstrates Laser Communications on ISS with ILLUMA-T
Payload
Rock collected by Apollo 17 astronaut in 1972 reveals moon’s
age
Antarctica: Ancient landscape discovered deep under ice
Electrons drive giant, nonlinear elastic response in Sr2RuO4
Through ‘foreshock’, it is possible to forecast earthquakes:
Research
Unraveling the mystery of stars disappearing in a 1952
survey
Mars Perseverance rover watches Ingenuity helicopter zoom
above Red Planet in real time
A massive chunk of Earth missing for 155 million years has
just been found
Microsoft offered $15 billion to Apple for iPhone search,
Google said we would pay more and got the deal
Google unveils new tools to combat online misinformation:
About this Image, Fact Check Explorer, and more
Chinese smartphone maker Xiaomi releases a new operating
system as it plans car integration
The $169 AirPods 3 reportedly aren’t selling great, and
Apple is apparently working on a new design
Samsung’s new Temporary Cloud Backup offers unlimited
storage, but there’s a catch
Weather News Headlines – 28 October 2023
Weather Today (October 27): Kerala May Witness Widespread
Rains; Tamil Nadu, Andhra in For Isolated Rains
Kolkata weather forecast and traffic alert for Friday,
October 27
Rain Threat On Pakistan-South Africa World Cup 2023 Match In
Chennai Today
Pakistan vs South Africa, ICC ODI World Cup 2023: Chennai
Weather Forecast And MA Chidambaram Stadium Pitch Report
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें