भ्रामक दावे करने वाले कोचिंग संस्थानों पर जुर्माना
नागपुर: RSS का विजयादशमी उत्सव
आज, संगीतकार पद्मश्री शंकर महादेवन होंगे चीफ गेस्ट
नेपाल: काठमांडू में भूकंप आया,
रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
मुंबई: उद्धव ठाकरे और एकनाथ
शिंदे गुट की आज शिवाजी पार्क में दशहरा रैली
मुंबई: रिटायर ACP ने बिल्डिंग
से कूदकर सुसाइड किया
इजराइल बॉर्डर पर संघर्ष बढ़ने
से लेबनान में मुसीबत, 20 हजार लोगों ने इलाका छोड़ा
हमास का दावा, इजरायल की दो महिलाओं
को किया रिहा
बांग्लादेश में बड़ा हादसा: ट्रेनों
की टक्कर में 13 की मौत, कई लोग घायल
'इजरायली और फिलिस्तीनी समान
रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति से रहने के हकदार,' बोले बाइडेन
बिहार: गोपालगंज में पूजा पंडाल
में मची भगदड़, दो महिलाओं समेत तीन की मौत
गाजा में नरसंहार: मरने वालों
की संख्या 5,000 के पार, इनमें 2,000 बच्चे शामिल.
भ्रामक दावे करने वाले 20 कोचिंग
संस्थानों को नोटिस, पांच सेंटरों पर लगाया जुर्माना. सीसीपीए की अध्यक्ष निधि खरे
ने सोमवार को बताया कि उम्मीदवारों को प्रभावित करने के लिए टॉपर और सफल उम्मीदवारों
के नाम तथा तस्वीरों का उपयोग करने के भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित कारोबारी प्रथाओं
के लिए 20 आईएएस कोचिंग सेंटरों के खिलाफ जांच चल रही है। भ्रामक विज्ञापन देने
वाले आईएएस
कोचिंग संस्थानों
पर बड़ी
कार्रवाई करते
हुए केंद्रीय
उपभोक्ता संरक्षण
प्राधिकरण (सीसीपीए) ने सोमवार को
20 अकादमियों को नोटिस जारी किया,
जबकि दो
संस्थाओं पर
एक-एक
लाख रुपये
का जुर्माना
लगाया। सीसीपीए
ने इन
संस्थानों को नोटिस जारी करते
हुए कहा
कि यूपीएससी
के तीन
चरण हैं,
प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार, जबकि
यह ध्यान
दिया गया
कि अधिकांश
रैंक धारकों
ने अपने
विज्ञापनों में इन कोचिंग संस्थानों
से केवल
मॉक इंटरव्यू
लिए थे।रडार
पर मौजूद
संस्थानों ने अपने पूर्व छात्रों
के रूप
में रैंक
धारक छात्रों
की बढ़ी
हुई संख्या
दिखाई। सीसीपीए
की ओर
से जारी
आदेश के
मुताबिक, आईक्यूआरए
आईएएस और
चहल एकेडमी
के साथ-साथ राऊ
के आईएएस
पर भी
एक-एक
लाख रुपये
का जुर्माना
लगाया गया
है।घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने
बताया कि
यूएनएकेडमी के मामले में सीसीपीए
ने आदेश
सुरक्षित रख
लिया है
और एक
या दो
दिन में
जारी होने
की संभावना
है। हालांकि
राऊ के
आईएएस ने
सीसीपीए के
आदेश के
खिलाफ राष्ट्रीय
उपभोक्ता विवाद
निवारण आयोग
(एनसीडीआरसी) में अपील की है।
सूत्रों ने
बताया कि
आईएएस बाबा
नामक एक
अन्य अकादमी
को सीसीपीए
द्वारा जारी
नोटिस पर
स्थगन आदेश
मिल गया
है।सूत्रों ने बताया कि अन्य
सभी संस्थान
जांच और
सुनवाई के
विभिन्न चरणों
में हैं।
कुछ प्रमुख
आईएएस कोचिंग
संस्थान जिनकी
जांच चल
रही है,
उनमें दृष्टि
आईएएस, बायजूस
आईएएस, वाजीराव
एंड रेड्डी,
विजन और
योजना शामिल
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच सोमवार को जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की।
दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने को लेकर चिंताएं साझा कीं।
मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान
किया। सुरक्षा और मानवीय स्थिति के जल्द समाधान के लिए ठोस कोशिशों की जरूरत है।’
मिडिल ईस्ट में तनाव से ग्लोबल
बाजारों में आए कमजोर रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी सोमवार को औंधे मुह गिर गया।
सेंसेक्स 825.74 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी
260.90 अंक यानी 1.34 प्रतिशत फिसलकर 19,281.75 अंक पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि
इस गिरावट से निवशकों के 7.59 लाख करोड़ डूब गए। यह बाजार में गिरावट का लगातार चौथा
सेशन रहा।
ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का
दावा, आंतें स्वस्थ तो नहीं होगा अल्जाइमर, 4 लाख लोगों पर शोध में खुलासा. इमैनुअल
के अनुसार आंतों की सेहत व अल्जाइमर का संबंध सामने आने के बाद हम जान सकेंगे कि किन
लोगों पर अल्जाइमर का ज्यादा खतरा है। उनमें यह बीमारी होने की संभावना पहले से जांची
जा सकेगी। बीमारी अगर शुरुआती चरण में है तो इसके बढ़ने की रफ्तार कम कर सकेंगे।
सहकारिता मंत्री अमित शाह बोले,
इफको-अमूल की तरह एनसीईएल भी होगा सफल, निर्यात में मिलेगी मदद. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री
पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में कहा, एनसीईएल से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। यह देश के
विकास व ग्रामीण परिवर्तन में योगदान देगा। सहकारी क्षेत्र निर्यात क्षमता का दोहन
कर सकता है क्योंकि वैश्विक स्तर पर भारत पर जोर बढ़ रहा है।
ज्यादा फल-सब्जी खाने के कारण
बढ़ रहीं हैं कीमतें, बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान. सब्जियों की कीमतों में वृद्धि
का एक बड़ा कारण मांग-आपूर्ति का बेमेल है। वित्त वर्ष 2003-23 के बीच सब्जी उत्पादन
2.5 गुना बढ़ गया। फिर भी, प्रति व्यक्ति सब्जी उत्पादन 2 गुना से भी कम बढ़ा है। रिपोर्ट
के मुताबिक, सब्जियां पूरे वर्ष उगाई जाती हैं।
इस्राइल ने गाजा में रातभर बरसाए
बम, हमास के 320 ठिकाने ध्वस्त, फलस्तीन ने किया यह दावा. इस्राइली सेना के मुख्य प्रवक्ता
डैनियल हगारी ने सोमवार को कहा, बंधकों का पता लगाने के लिए टैंक व पैदल सेना ने गाजा
के अंदरूनी भागों तक छापे मारे। इस दौरान कई आतंकी मारे गए। लेबनान में भी आतंकियों
के 8 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
अजित पवार ने की जाति गणना की
मांग, फडणवीस बोले- ओबीसी गणना की मांग का विरोध नहीं. उपमुख्यमंत्री पवार ने सोलापुर
में कहा कि जातिगत गणना से तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल मराठा
आरक्षण के लिए राज्यभर में सभाएं कर रहे हैं। संविधान ने सभी को जनसभा या आंदोलन करने
का अधिकार दिया है।
जमीन पर कब्जे का दर्द: रणविजय
की अपहरण कर की गई थी हत्या, पत्नी रेखा आज भी लड़ रही न्याय की लड़ाई. चकेरी के गणेशपुर
गांव निवासी रेखा राजपूत ने बताया कि उन्होंने अपने पति रणविजय को 9 जुलाई 2018 को
खो दिया था। उनका शव दोस्त के किचन के कवर्ड में 11 जुलाई 2018 को बोरा, पन्नी और चद्दर
में लिपटा मिला था। इसे भी ठिकाने लगाने की तैयारी थी।
स्वीडन की नाटो सदस्यता के पक्ष
में तुर्किये, संसद में पेश किया प्रोटोकॉल, नेपाल में आया भूकंप. नेपाल के काठमांडू
में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, सुबह 4.17 मिनट
पर भूंकप आया, जिसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई है।
पूर्व पुलिस अधिकारी ने बिल्डिंग
से कूदकर की आत्महत्या, परिजनों को घटना के पीछे साजिश का संदेह. मुंबई पुलिस ने बताया
कि माटुंगा पुलिस स्टेशन में वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) के तहत मामला दर्ज किया
गया था। आगे की जांच चल रही है।
चार्जशीट में खुलासा: आरपीएफ
जवान ने जानबूझकर ट्रेन में की थी चार लोगों की हत्या, मानसिक रूप से नहीं था कमजोर.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से दायर आरोप पत्र में इसका खुलासा किया गया है।
घटना के वक्त कहा जा रहा था कि आरोपी जवान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते
उसने ऐसा किया। और पढ़ें
छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू,
छात्र संघ चुनाव कराने की कर रहे हैं मांग. एएमयू छात्रों ने 48 घंटे में चुनाव तिथि
घोषित न होने पर क्रमिक अनशन की धमकी दी थी। 48 घंटे पूरे होने पर बाब-ए-सैयद पर छात्रों
का अनशन शुरू हो गया है।
'रेस इप्सा लोकुटर' सिद्धांत
के लिए 'रेस' का होना जरूरी, अदालत ने मेडिकल लापरवाही मामले में सुनाया फैसला. शीर्ष
अदालत ने एक महिला को राहत नहीं देने वाले उपभोक्ता आयोग के एक फैसले को बरकरार रखते
हुए आदेश में कहा कि ‘रेस इप्सा लोकुटर’ सिद्धांत वहां लागू होता है जहां परिस्थितियां यह संकेत
करती हैं कि जिस पर आरोप लगा है उसने लापरवाही बरती है।
एएमयू रजिस्ट्रार को कुत्ते के
काटने का वीडियो वायरल, इंतजामिया ने बताया फर्जी. प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने कहा
कि पिछले दिनों पैरामेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में कुलसचिव गए थे, जहां नए फर्नीचर
पर बैठकर उसका निरीक्षण कर रहे थे। वहां की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
छत्तीसगढ़ चावल घोटाला: छापे
में मिले एक करोड़, ईडी का दावा- 175 करोड़ ली गई रिश्वत, ताकतवर लोगों को हुआ भुगतान.
आरोप लगाया गया था कि छत्तीसगढ़ राज्य राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़
राज्य विपणन संघ लिमिटेड (मार्कफेड) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत की और विशेष प्रोत्साहन
का दुरुपयोग करने और रिश्वत में करोड़ों कमाने की साजिश रची। और पढ़ें
इस्राइल ने सोमवार
तड़के अपने
लड़ाकू विमानों
से पूरे
गाजा के
अलग-अलग
इलाकों पर
ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इसमें
वह इलाका
भी शामिल
है, जहां
फलस्तीनी नागरिकों
को शरण
लेने के
लिए कहा
गया था।
वहीं, गाजा
के स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
कहा कि
रविवार की
रात सबसे
भयावह रही।
रातभर हुए
हमलों में
24 घंटे में
436 लोगों की जान चली गई।
इजिप्ट की रफाह
क्रॉसिंग से
अभी तक
35 ट्रकों की मदद गाजा पहुंची
हैं। इनमें
खाना, पानी,
मेडिकल मदद
शामिल है।
इस्राइल ने
गाजा में
किसी भी
तरह के
ईधन की
सप्लाई रोक
रखी है।
ऐसे में
कई अस्पताल
बंद होने
की कगार
पर पहुंच
चुके हैं।
सोमवार को
रफाह में
UN मुख्यालय से लगभग 200 मीटर की
दूरी पर
एक बिल्डिंग
पर हमला
हुआ। हमास
का कहना
है कि
इसमें 18 लोग
मारे गए।
वाघ बकरी टी
ग्रुप के
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई (50) का
गुजरात के
एक प्राइवेट
अस्पताल में
निधन हो
गया है।
कंपनी के
एक अधिकारी
ने बताया
कि देसाई
15 अक्टूबर की शाम को अपने
आवास के
बाहर टहलते
समय कुत्तों
से बचने
की कोशिश
में गिर
गए थे।
जिससे उनके
सिर में
गंभीर चोट
आई। अधिकारी
ने कहा,
‘देसाई को
गिरने के
बाद ब्रेन
हैमरेज हुआ
और वे
बेहोश हो
गए थे।
जिसके बाद
उन्हें अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
था।
मुंबई के बोरिवली
में सोमवार
दोपहर आठ
मंजिला इमारत
की पहली
मंजिल के
फ्लैट में
आग लग
गई। हादसे
में आठ
साल के
बच्चे समेत
और उसकी
मां की
मौत हो
गई, जबकि
तीन अन्य
महिलाएं झुलस
गई।
मृतक, क्रिकेटर
पॉल वल्थाटी
की बहन
और भांजा
हैं। दोनों
इंग्लैंड से
नवरात्र और
दिवाली मनाने
आए थे।
दिल्ली के लक्ष्मी
नगर में
ललिता पार्क
के पास
रविवार रात
मालवाहक ट्रक
पर लदी
क्रेन फुटओवर
ब्रिज से
टकरा गई।
टक्कर से
आधा फुटओवर
ब्रिज टूटकर
सड़क पर
आ गिरा।
कुछ हिस्सा
क्रेन पर
लटका रह
गया। पुलिस
ने रात
को ही
बड़ी क्रेन
से फुटओवर
ब्रिज के
आधे हिस्से
को सड़क
किनारे कर
ट्रैफिक मूवमेंट
को खोल
पाकिस्तान की एक
अदालत ने
सीक्रेट पेपर
लीक करने
के मामले
में पूर्व
प्रधानमंत्री इमरान खान और महमूद
कुरैशी पर
आरोप तय
किए हैं।
अगर इन्हें
दोषी पाया
जाता है
तो इसमें
मौत की
सजा का
भी प्रावधान
है। इमरान
को पिछले
साल मार्च
में वॉशिंगटन
स्थित पाकिस्तानी
दूतावास द्वारा
भेजे गए
सीक्रेट पेपर
लीक करने
के आरोप
में अगस्त
में गिरफ्तार
किया गया
था।
पंजाब के बरनाला
में एक
केस की
जांच करने
गए पुलिस
कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह को कुछ
लोगों पीट
पीटकर मार
दिया। चारों
आरोपी कबड्डी
खिलाड़ी हैं।
दर्शन सिंह
एक चिकन
कॉर्नर पर
हुए झगड़े
की शिकायत
पर कार्रवाई
करने के
लिए गए
थे। चारों
आरोपियों और
दुकान के
मालिक के
बीच झगड़ा
हो गया
था। CM भगवंत
सिंह मान
ने दर्शन
सिंह के
परिवार को
दो करोड़
रुपये के
मुआवजा देने
का ऐलान
किया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट
ने एक
जोड़े की
ओर से
लिव-इन
रिलेशनशिप में रहने के कारण
सुरक्षा की
मांग वाली
याचिका खारिज
कर दी।
कोर्ट ने
कहा कि
ऐसे रिश्ते
अक्सर टाइमपास
में बदल
जाते हैं।
अमेरिका के न्यू
यॉर्क में
कार हादसे
के बाद
30 साल के
शख्स ने
बुजुर्ग सिख
की मुक्के
मार-मार
कर हत्या
कर दी।
आरोपी गिल्बर्ट
ऑगस्टिन और
जसमेर सिंह
की कारें
गुरुवार दोपहर
को एक्सप्रेसवे
पर टकरा
गई थीं।
इस पर
विवाद हुआ
था। गिल्बर्ट
को गिरफ्तार
कर लिया
गया।
पानीपत जेल में
तैनात DSP की सोमवार को जिम
में दिल
का दौरा
पड़ने से
मौत हो
गई। DSP जोगिंद्र
देशवाल के
सीने में
दर्द हुआ,
जिसके बाद
अस्पताल में
उनकी मौत
हो गई।
इजरायल और हमास
के बीच
शुरू हुए
संघर्ष को
दो हफ्ते
से ज्यादा
बीत चुके
हैं। दोनों
के बीच
जारी युद्ध
और तेज
हो गया
है। इजरायल
ने गाजा
में जमीनी
हमला शुरू
कर दिया
है। वहीं
बीते 24 घंटों
से गाजा
में की
जा रही
इजरायली बमबारी
में 400 से
अधिक लोगों
की मौत
हो चुकी
है। अब
तक दोनों
ही तरफ
से कुल
मौतों का
आंकड़ा 6 हजार
के पार
जा चुका
है।
गाजा पट्टी के
साथ-साथ
फिलस्तीन के
वेस्ट बैंक
पर भी
इजरायल का
हमला। फिलीस्तीन
के स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
जानकारी दी
है कि
आतंकी ठिकानों
को तबाह
करने के
दौरान सेना
ने रामाल्लाह
में जलाजोन
रिफ्यूजी कैंप
में छापेमारी
की, जहां
मुठभेड़ में
दो फिलस्तीनी
नागरिकों की
मौत हो
गई है।
दूसरी ओर,
इजरायल की
आपत्तियों के बावजूद मिस्र के
राफा बॉर्डर
से मानवीय
मदद का
तीसरा जत्था
रवाना हो
गया है।
टीएमसी सांसद महुआ
मोइत्रा के
साथ अपनी
वायरल तस्वीरों
पर कांग्रेस
सांसद शशि
थरूर ने
रखी राय।
बोले, इस
तरह के
ट्रोल घटिया
राजनीति का
हिस्सा है।
मेरी राय
में यह
कोई गंभीर
मुद्दा नहीं
है। उन्होंने
आगे कहा,
इन तस्वीरों
को प्राइवेट
मीटिंग बताकर
वायरल किया
जा रहा
है, जबकि
उस पार्टी
में मेरी
बहन भी
मौजूद थी।
महुआ मुझसे
20 साल छोटी
है। वो
मेरी बच्ची
जैसी है।
अखिलेश यादव का
दावा, कांग्रेस
और सपा
के बीच
नहीं है
कोई मतभेद।
पिछले कुछ
दिनों से
कांग्रेस और
सपा के
नेताओं में
चल रही
जुबानी जंग
के बीच
सपा प्रमुख
अखिलेश यादव
का बयान
सामने आया
है। उन्होंने
कहा कि
दोनों पार्टियों
में कोई
मतभेद नहीं
है। बस
कांग्रेस के
सोचने का
तरीका कुछ
और है,
और हमारे
सोचने का
तरीका कुछ
और है।
सपा प्रमुख अखिलेश
यादव के
जन्मदिन पर
पार्टी ऑफिस
के बाहर
उन्हें भावी
पीएम बताते
हुए होर्डिंग्स
लगीं। इस
पर सुभासपा
प्रमुख ओमप्रकाश
राजभर ने
कहा कि
हर नेता
का सपना
होता है
कि CM बने
तो PM बन
जाएं। सपना
देखना बुरी
बात नहीं
है लेकिन
उसके लिए
काम करना
पड़ता है
जो इन्होंने
नहीं किया।
ये हंसी
के पात्र
बनते जा
रहे हैं।
भारत के पूर्व
दिग्गज स्पिनर
बिशन सिंह
बेदी का
निधन हो
गया है।
वह 77 साल
के थे।
उन्होंने भारत
के लिए
1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला
है। इस
दौरान उन्होंने
273 विकेट झटके थे। बेदी को
भारतीय टेस्ट
इतिहास के
बेहतरीन स्पिनरों
में माना
जाता है।
वे प्रसिद्ध
भारतीय स्पिन
चौकड़ी का
हिस्सा भी
थे।
सर्दियों की शुरुआत
होने से
पहले राजधानी
दिल्ली की
हवा खतरनाक
होने लगी
है। सिस्टम
ऑफ एयर
क्वालिटी एंड
वेदर फोरकास्टिंग
एंड रिसर्च
यानी SAFAR के मुताबिक, आज सुबह
दिल्ली में
AQI 306 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी
इंडेक्स में
इसे इंसानों
के लिए
बहुत खराब
माना जाता
है। दिल्ली
की हवा
खराब से
‘बहुत खराब’
की श्रेणी
में पहुंच
गई है।
वर्ल्ड कप में
इंग्लैंड को
चौंकाने वाली
अफगानिस्तान ने सोमवार को पाकिस्तान
को मात
दी। यह
अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ
पहली वनडे
जीत भी
रही। टीम
ने वर्ल्ड
कप का
तीसरा उलटफेर
कर दिया।
चेन्नै में
खेले गए
इस मैच
में टॉस
जीतकर बैटिंग
करने उतरी
पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में
7 विकेट पर
282 रन बनाए।
अफगानिस्तान ने 49वें ओवर में
2 विकेट खोकर
इस लक्ष्य
को हासिल
कर लिया।
अगले 24 घंटों के
दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि. पश्चिमी
हिमालय पर
हल्की बारिश
और बर्फबारी
संभव है।
पंजाब, हरियाणा,
राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और
नागालैंड में
हल्की बारिश
संभव है।
INDIA bloc leaders held a
meeting in Mumbai in Sept.
Hamas fighters confess:
$10k stipend per hostage, ‘wasting bullets on corpse’
A woman touches photos of
Israelis missing and held captive in Gaza, displayed on a wall in Tel Aviv
5-year-old among 3 killed
in stampede at Durga Puja pandal in Bihar's Gopalganj
Idol of Goddess Durga at
Digha Haat in Patna , Bihar, Sunday,
‘Won't hold off on ground offensive over
hostages’: Israeli minister
Israeli soldiers patrolling
amid war with Hamas
14 kids infected with HIV,
Hepatitis after blood transfusion in UP’s hospital. Fourteen children get
infected with infections like Hepatitis B, C and HIV after blood transfusion at
a hospital in UP.
The EV charging plaza at
Chemsford Club parking, on Rafi Marg. Delhi Transport minister Kailash Gahlot
said that Delhi EV policy 2.0 is likely to be finalised in a month.
A gutted Wasim Akram (R)
vented his frustration after Pakistan lost to Afghanistan last evening at the
World Cup.(
Shiva Rajkumar opens up on
Jailer success, says he won't mind a spin-off. Actors Rajinikanth hugs actor
Shiva Rajkumar during a ceremony for the Karnataka Ratna Award presentation.
Bishan Bedi: 5 major
achievements of India's greatest-ever left-arm spinner
During Karwa Chauth,
married women observe a difficult nirjala fast for their husbands' long lives,
prosperity and safety. (Pinterest)
Afghanistan leave Babar and
Co. shellshocked, dent Pakistan's WC semifinal hopes. Rahmat Shah celebrates
his half-century during the ICC Men's Cricket World Cup 2023 match between
Pakistan and Afghanistan.Babar Azam reveals reason behind Pakistan's shock
defeat to Afghanistan.Afghanistan's captain Hashimatullah Shahidi, right,
shakes hands with Pakistan's captain Babar Azam after their win during the ICC
Men's Cricket World Cup match.
Durga Puja pandals see heavy rush on last day of Navratri
Action to be taken against three in audio leak case
Yogi to address ‘Anusuchit Samaj Mahasammelan’ on Oct 30
20-year-old woman hacks boyfriend to death with axe for
refusing to marry her
SFI students hold pro-Palestine demonstration near Israeli
Embassy
Cops seize Rs 36.9 crore mephedrone
The police have seized mephedrone (MD) worth Rs 36.9 crore
and arrested seven persons in an operation spanning over the last five days,
involving a raid at a drug manufacturing unit at a farmhouse in Maharashtra’s
Palghar district, an official said on Monday.
The Gurugram Police are looking for a bike-borne youth who
snatched a bag from the hands of an Iraqi woman and made off with more than Rs
1 lakh in cash, a officer said Monday.
The woman, who has come to India for treatment, claimed the bag
contained 1,500 US dollars.
While the public bathrooms or for that matter even household
toilet seats are predictable hotspots for germs, there are much more other
unpredictable surprising places — such as your average college cafeteria tables
hosting comparatively more bugs as was found by a team of researchers from
US-based College Rover.
Within six months of the installation of Hugo Robotic
System, Sir Ganga Ram Hospital here has completed 100 successful cases with the
new cutting-edge technology, claiming to set a new standard as the fastest in
the Asia-Pacific region to reach this milestone.
elhi Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena has approved the
promotion of 27 officers of the Delhi government’s finance department. The
promoted officers in different grades of the Accounts cadre included 13 senior
accounts officers who were presently working as deputy controller of accounts
on ad-hoc basis.
To ensure speedy financial assistance to the children of the
registered construction workers as envisaged under the law, the Delhi State
Labour Minister Raaj Kumar Anand on Monday instructed his officials to frame a revised, worker-friendly
Standard Operating Procedures (SOPs) which would also address the pending cases
promptly.
he National
Investigation Agency (NIA) has arrested a 39-year-old man, wanted in a
human-trafficking case involving Sri Lankan nationals, from Tamil Nadu after a
hunt of more than two years, an official said. Mohamed Imran Khan alias “Haja
Najerbheeden”, allegedly a key figure in the case, was on the run .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें