सांसद ने संसद में सवाल पूछने के लिए ली रिश्वत
बंगाल: दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी
बाजार में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां
PM नेतन्याहू ने बाइडेन को एकजुटता
दिखाने के लिए इजरायल दौरे पर आमंत्रित किया
इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह
के ठिकानों पर किए हमले
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात
हमास के इजरायल पर हमले में फ्रांस
के 19 नागरिकों की मौत
हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों
के परिजनों से मिले इजरायल के पीएम नेतन्याहू
इजरायल में हमास के हमले में
कनाडा के 5 नागरिकों की मौत
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी
ब्लिंकन आज फिर इजरायल की यात्रा पर रहेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
16 अक्टूबर को चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा करेंगे
इजरायल के हमले में गाजा के
2600 से ज्यादा लोगों की मौत: हमास स्वास्थ्य मंत्रालय.
कांग्रेस के उम्मीदवारों
का लंबे
समय से
हो रहा
इंतजार आखिर
खत्म हुआ।
नवरात्र के
पहले दिन
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों
के लिए
कांग्रेस ने
229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
की। तीनों
ही राज्यों
के उम्मीदवारों
को देखें
तो कांग्रेस
ने मौजूदा
विधायकों के
साथ बड़े
चेहरों पर
भरोसा जताया
और साथ
ही कुछ
बाहरियों को
भी टिकट
दिया है।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
यानी JNU में
शनिवार-रविवार
की देर
रात मोटरसाइकल
सवारों ने
पैदल चल
रहे दो
छात्रों को
टक्कर मार
दी। इस
हादसे में
चार लोग
घायल हुए,
जिन्हें नजदीकी
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया। जहां
डॉक्टरों ने
बाइक चला
रहे अंशु
कुमार (22) को मृत घोषित कर
दिया। पुलिस
ने बताया
कि अंशु
सतलुज हॉस्टल
में रहते
थे और
जेएनयू में
रूसी भाषा
में बीए
फर्स्ट इयर
के छात्र
थे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय
सिंह ने
पार्टी से
इस्तीफा दिए
जाने के
खत को
फर्जी बताया
है। दिग्विजय
ने X पर
लिखा, ‘बीजेपी
झूठ बोलने
में माहिर
है। मैंने
1971 में कांग्रेस
सदस्यता ली
थी। पद
के लिए
नहीं, बल्कि
विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा
था और
आखिरी सांस
तक कांग्रेस
में रहूंगा।
एमपी कांग्रेस
ने पुलिस
में फर्जी
पत्र की
शिकायत दी
है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले
के हुसिपी
के जंगलों
में जवानों
से मुठभेड़
के बाद
नक्सली अपने
घायल साथी
को छोड़कर
भाग गए।
जवानों ने
जब जंगल
में छानबीन
को तो
वह घायल
नक्सली दर्द
से कराहता
मिला। सुरक्षाकर्मियों
ने उसे
अपने कंधे
पर पांच
किलोमीटर टांगकर
अपने हाथी
बुरु स्थित
कैंप में
लाए। जहां
डॉक्टरों ने
उसे शुरुआती
इलाज दिया।
इसके बाद
शनिवार को
बेहतर इलाज
के लिए
नक्सली को
हेलिकॉप्टर से रांची के अस्पताल
ले जाया
गया।
इस्राइली सेना आतंकी
संगठन हमास
के खिलाफ
गाजा में
घुसकर सबसे
भयानक हमले
की तैयारी
में है।
करीब 10 हजार
इस्राइली जवान
गाजा सीमा
पर तैनात
हैं। उनकी
मदद के
लिए सैकड़ों
टैंक पहुंच
चुके हैं।
गाजा से
सटे इस्राइली
शहर से
लोगों को
सुरक्षित जगह
पहुंचाया गया
है। उत्तरी
गाजा को
खाली करने
की इस्राइल
से मिली
मियाद भी
खत्म हो
चुकी है।
उत्तरी गाजा
में बचे
लोग मौत
के साये
में हैं।
इस्राइल में भारतीय
मूल की
दो महिला
सुरक्षा अधिकारी
भी मारी
गई हैं।
हमास के
7 अक्टूबर के हमले में अशदोद
में 22 वर्षीय
कमांडर लेफ्टिनेंट
ऑर मोसेस
और बॉर्डर
पुलिस में
इंस्पेक्टर किम डोकरकर मारी गई। वहीं,
‘ऑपरेशन अजेय’
के तहत
अब तक
चार उड़ानों
से इस्राइल
से 918 भारतीयों
को नई
दिल्ली लाया
गया है।
रविवार सुबह
दो उड़ानें
नई दिल्ली
में उतरीं।
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि वह पैसे लेकर संसद में सवाल पूछती हैं। आरोप लगाया कि संसद में सवाल पूछने के बदले महुआ और एक व्यवसायी के बीच रिश्वत का लेन-देन हुआ। निशिकांत ने स्पीकर को पत्र लिखकर महुआ के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और सदन से निलंबित करने की मांग की है। वहीं मोइत्रा ने X पर लिखा कि स्पीकर झूठे हफलनामे पर जांच खत्म करें और फिर जांच समिति गठित करें।बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है. टीएमसी सांसद पर आरोप लगा है कि उन्होंने अदाणी ग्रुप को निशाना बनाने के लिए पैसे लेकर सवाल पूछे हैं. झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि महुआ ने कैश-गिफ्ट के लिए संसद में सवाल पूछे थे. बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर ये सवाल पूछे गए थे. महुआ ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ सवाल संसद में पूछे और दर्शन हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. बीजेपी सांसद ने ये शिकायत एडवोकेट जय अनंत देहाद्रीद्वारा उन्हें लिखे गए पत्र के आधार पर दर्ज करवाई है. वहीं इस पूरे मामले पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच का स्वागत करती हैं. आरोप है कि सवाल पूछने के बदले हीरानंदानी ने महुआ को कैश और गिफ्ट दिए थे. दर्शन ने 2019 का चुनाव लड़ने के लिए महुआ को 75 लाख रुपये दिए थे. दर्शन ने महुआ को महंगे आईफोन भी दिए थे. दर्शन ने महुआ को आबंटित सरकारी आवास की मरम्मत कराई थी. आरोप में ये भी कहा गया है कि महुआ ने दर्शन को अपने लोकसभा अकाउंट का एक्सेस दिया था. सवाल या तो दर्शन ने खुद पोस्ट किए या दर्शन के कहने पर महुआ ने पोस्ट किए थे. 2019 से 2023 के बीच पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल हीरानंदानी के कहने पर पूछे गए थे. कैश के बदले सवाल IPC 120-A के तहत अपराध है. इसके तहत पहले भी कई सांसदों की सदस्यता गई है. बीजेपी सांसद ने महुआ के खिलाफ जांच कमेटी बनाने की मांग की है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक महुआ को सस्पेंड करने की मांग की गई है. निशिकांत दुबे ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्री की चिट्ठी के आधार पर ये शिकायत की है.2021 में दर्शन ने महुआ को 2 करोड़ रुपये दिए. 2 करोड़ रुपये इंटरनेशनल मीडिया में अदाणी और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए दिए गए थे. जुलाई 2019 में दर्शन के पीए ने महुआ के घर अदाणी के खिलाफ डोजियर पहुंचाया. अदाणी पर महुआ के आरोपों की झलक हिंडनबर्ग रिपोर्ट में भी दिखती है. सवाल पीएम मोदी और अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए पूछे गए थे. ये सवाल हीरानंदानी के हितों से जुड़े थे.
दिल्ली-NCR में रविवार
शाम भूकंप
के झटके
महसूस किए
गए। भूकंप
का केंद्र
फरीदाबाद से
नौ किलोमीटर
पूर्व में
था। रिक्टर
स्केल पर
इसकी तेजी
3.1 आंकी गई।
भूकंप के
झटके नोएडा,
गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली
में भी
महसूस किए
गए। डर
के कारण
कई जगह
लोग घरों
से निकल
आए। हालांकि
इससे किसी
नुकसान की
खबर नहीं
है। दो
हफ्ते में
तीसरी बार
दिल्ली-एनसीआर
में झटके
महसूस किए
गए हैं।
दिल्ली-NCR में वेस्टर्न
डिस्टर्बेस के असर से सोमवार
और मंगलवार
को हल्की
बारिश हो
सकती है।
मौसम विभाग
ने कहा
कि बादल
छाए रहेंगे।
इससे दिन
का तापमान
तीन डिग्री
तक गिर
सकता है।
दिल्ली के
अलावा पंजाब
और हरियाणा
में भी
बारिश हो
सकती है।
बारिश के
बाद सर्दियों
की आहट
शुरू हो
जाएगी। बुधवार
से शुक्रवार
तक आसमान
साफ रहेगा।
इजरायल हमास जंग
के इजरायली
डिफेंस फोर्स
के 10 हजार
सैनिक गाजा
में जमीनी
हमले की
तैयारी कर
रहे हैं।
इस बीच
इजरायल ने
उत्तरी गाजा
के लोगों
को इलाका
खाली करने
के लिए
3 घंटे का
वक्त दिया
है। इजरायली
समय के
मुताबिक लोग
10 से 1 बजे
तक इलाका
खाली कर
सकते हैं।
तब तक
इजरायल की
तरफ से
कोई हमला
नहीं किया
जाएगा।
हिजबुल्लाह संगठन ने
लेबनान की
तरफ से
इजरायल के
बॉर्डर इलाके
शतूला में
हवाई हमला
किया। इसमें
एक इजरायली
सैनिक की
मौत हो
गई। इसके
बाद इजरायल
ने भी
जवाबी कार्रवाई
शुरू कर
दी है।
जबकि, युद्ध
में हमास
के 3 टॉप
कमांडर मारे
जा चुके
हैं। इजराइल
ने ये
भी दावा
किया है
कि हमास
लोगों को
गाजा सिटी
खाली करने
से रोक
रहा है।
उसने जगह-जगह बैरियर
लगा दिए
हैं ताकि
लोग शहर
से बाहर
न जा
सकें।
तेलंगाना में विधानसभा
चुनाव की
तारीखों के
ऐलान के
बाद राजनीतिक
पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों
का एलान
कर दिया
है। रविवार
को तेलंगाना
के मुख्यमंत्री
और बीआरएस
अध्यक्ष के
चंद्रशेखर ने हैदराबाद में पार्टी
के घोषणा
पत्र का
ऐलान किया।
घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों
को 400 रुपये
में गैस
सिलेंडर उपलब्ध
कराने का
वादा किया।
इसमें कहा
गया है
कि पार्टी
रायथु बंधु
योजना के
तहत मिलने
वाली राशि
को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे
बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी।
राजस्व खुफिया निदेशालय
(DRI) ने मुंबई
में तीन
जगहों पर
छापेमारी कर
19 करोड़ रुपए
का सोना
जब्त किया
है। इस
मामले में
11 लोग गिरफ्तार
हुए हैं,
जो तस्कर
सिंडिकेट का
हिस्सा थे।
DRI के मुताबिक,
सिंडिकेट बांग्लादेश
सीमा के
माध्यम से
भारत में
सोने की
तस्करी करता
था। जिसे
मुंबई, नागपुर
और यूपी
के वाराणसी
जैसे जिलों
में भेज
देते थे।
बॉम्बे हाईकोर्ट की
नागपुर बेंच
को एक
चिट्ठी भेजकर
बम से
हमले की
धमकी दी
गई है।
इसमें लिखा
था कि
अमरावती की
वरुड़ नगर
परिषद में
प्रॉपर्टी टैक्स में इजाफे को
चैलेंज देने
वाले प्रभाकर
काले के
हित में
फैसला नहीं
दिया तो
बेंच के
दोनों जजों
पर बम
से हमला
किया जाएगा।
नागपुर बेंच
को ये
चिट्ठी 11 अक्टूबर को मिली थी।
इस मामले
में पुलिस
ने जांच
शुरू कर
दी है।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह
गुरबाज के
57 गेंद में
80 रन के
बाद मुजीबुर
रहमान की
अगुवाई में
अपने गेंदबाजों
के शानदार
प्रदर्शन के
दम पर
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप
का सबसे
बड़ा उलटफेर
करते हुए
रविवार को
गत चैम्पियन
इंग्लैंड को
69 रन से
हरा दिया
। पहले
दोनों मैच
हारकर यहां
आई अफगानिस्तान
टीम ने
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में
इंग्लैड को
उन्नीस साबित
कर दिया
।
अब जल्द ही
संपूर्ण भारत
से मानसून
की विदाई
संभव है।
वर्तमान में
दक्षिण-पश्चिम
मॉनसून बिहार,
झारखंड, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना और
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक के
शेष हिस्सों
से वापस
चला गया
है।मौसम विभाग
(IMD) की मानें
तो अगले
4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत
को छोड़कर
अन्य राज्यों
में बारिश
की संभावना
बेहद कम
है। अगले
24 घंटे के
दौरान कर्नाटक,
तमिलनाडु और
ओडिशा सहित
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की
संभावना है।मौसम
विभाग के
मुताबिक अगले
10 दिनों के
बाद भारत
से मानसून
की विदाई
होते ही
ठंड की
शुरुआत हो
जाएगी। अगले
24 घंटों के
दौरान ओडिशा,
असम, मेघालय,
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
समेत दक्षिण
भारत के
कुछ राज्यों
में छिटपुट
बारिश की
संभावना है।
अगले 10 दिनों
के दौरान
भारत में
कई राज्यों
में छिटपुट
बारिश का
अनुमान है।
अगले 4-5 दिनों
तक देश
के अधिकांश
इलाकों में
मानसून काफी
एक्टिव रहेगा।
हालांकि अब
धीरे-धीरे
संपूर्ण भारत
से मानसून
की विदाई
हो सकती
है।
ED attaches assets worth ₹315 crore of former NCP MP
BJP MP accuses Mahua Moitra of ‘taking cash to ask
questions’
Congress won’t repeat 30% of Rajasthan MLAs, says party’s
State chief
Rajasthan Congress President Govind S. Dotasra. File
India against all forms of terrorism, Speaker tells P-20
summit
Lok Sabha Speaker Om Birla addresses the press conference on
the recently concluded 9th G20 Parliamentary Speakers’ Summit (P20), in New Delhi
on Sunday.
All sources of terror have to be defeated with collective
determination: Om Birla
Caste calculus by Congress may be tested in upcoming
Assembly polls
Former Chief Election Commissioner M.S. Gill passes away
Remarks against PM Modi | SC to hear Congress leader Pawan
Khera's plea against HC order today
An interrogation of the accused revealed that the syndicate
used to smuggle gold into India via the borders of Bangladesh
DRI busts gold-smuggling syndicate; 11 held, 31 kg gold
seized
The home where a boy was killed and a woman critically
injured after they were stabbed by a man who targeted them because they were
Muslim is shown in Plainfield, Ill., on October 15, 2023.
Illinois man kills Muslim boy in hate crime motivated by
Israeli-Hamas war
The study on UAVs has since been completed with a
recommendation to acquire 31 MQ-9B HALE UAVs and 155 MALE UAVs. File
Radiation Detection Equipment will be installed in a
drive-through monitoring station that monitors trucks and their cargo at the
Integrated Check Posts and land ports. File picture shows the Petrapole Land
Port.
Lok Sabha Speaker Om Birla addresses the press conference on
the recently concluded 9th G20 Parliamentary Speakers’ Summit (P20), in New
Delhi on Sunday.
People bothered about atrocities in Palestine should focus
on wrongs nearer home, says Taslima Nasrin
Vietnam Foreign Affairs Minister Bui Thanh Son welcomes
External Affairs Minister S Jaishankar in Vietnam. Photo: Twitter/@DrSJaishankar
Minister of State for Civil Aviation General Vijay Kumar
Singh (retd.) receives the Indian nationals evacuated from Israel under
‘Operation Ajay’ at New Delhi airport, on October 15, 2023.
6 killed in Russian attacks on Ukraine as Kyiv continues
drone counterstrikes
U.S. fears escalation of war, prospect of Iran becoming
'directly engaged'
AFP
Magnitude 6.3 earthquake shakes west Afghanistan a week
after devastating quakes hit same region
Afghan girls and women carry donated aid to their tents,
while they are scared and crying from the fierce sandstorm, after an earthquake
in Zenda Jan district in Herat province, western of Afghanistan, Thursday, Oct.
12, 2023. A powerful 6.3 magnitude earthquake struck western Afghanistan on
October 15.
The Palestinian Liberation Organisations was the only
legitimate representative of the Palestinian people, he added
Israel-Hamas war, day 10 LIVE updates | Would be a mistake
for Israel to occupy Gaza again, says Biden
Poland's opposition leader Tusk says three parties have
enough votes to unseat the Law and Justice party
The bodies of people killed during an Israeli airstrike are
loaded onto a truck outside al-Aqsa Hospital in Deir el-Balah, central Gaza
Strip, on October 15, 2023.
Morning Digest | One million Gazans displaced in a week,
says UN; SP to contest M.P. election in alliance with Congress, and more
Illinois man kills Muslim boy in hate crime motivated by
Israeli-Hamas war
Jailed Maldivian leader Abdulla Yameen transferred to house
arrest
Maldives’ main opposition candidate Mohamed Muizzu casts his
vote in Male, Maldives, on September 30, 2023.
Opposition candidate Muizzu beats India-friendly Solih in Maldives
presidential run-off
The bodies of people killed during an Israeli airstrike are
loaded onto a truck outside al-Aqsa Hospital in Deir el-Balah, central Gaza
Strip, on October 15, 2023.
Donald Tusk, a former Polish prime minister addresses
supporters at his party headquarters in Warsaw, Poland, on October 15, 2023.
U.S. Secretary of State Antony Blinken called for pressure
on Hamas during a meeting on Sunday with the de facto leader of Saudi Arabia.
File
Azerbaijan‘s President as he kneels down in front of a
national flag of Azerbaijan in the town of Khojaly in Nagorno-Karabakh region.
White House National Security Advisor Jake Sullivan cited
the possibility of a new battle front on the Israel-Lebanon border. File
A Palestinian youth sits on the rubble of a destroyed home
following an Israeli military strike on the Rafah refugee camp, in the southern
Gaza Strip on Octobers 15.
Afghan children stand outside their makeshift tents in an
earthquake affected area of Injil district in Herat province on October 15,
2023.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें