आज भी खुलेंगे SCHOOL, हमारा स्वच्छ विद्यालय



पीएम मोदी के आह्वान पर आज चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान

असम के धुबरी में आज सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता

चुनाव आयोग जयपुर में आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

जलवायु परिवर्तन के कारण न्यूयॉर्क में भारी बारिश अब सामान्य बात: गवर्नर

दिल्ली में बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग आज

आज तेलंगाना जाएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

चित्रकूट: कोचिंग से निकली छात्रा को बदमाशों ने अगवा कर नदी में फेंका, हालत गंभीर

कोलकाता: इलियट रोड इलाके में परफ्यूम गोदाम में लगी भीषण आग.

एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रदेश में खुलेंगे  सभी विद्यालयों में बच्चे सुबह प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई की जाएगी। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी बीएसए को इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि विद्यालयों में स्वच्छ सारथी क्लब विकसित कर कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। विद्यालय परिसर में कूड़ा, प्लास्टिक एकत्र हो। कार्यालयों में भी सुबह 10 बजे से श्रमदान कर साफ-सफाई की जाए।हमारा स्वच्छ विद्यालय हमारा स्वच्छ कार्यालय का प्रचार-प्रसार किया जाए। दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।महात्मा गांधी जयंती पर उन्हें नमन करते हुएस्वच्छता की सेवा पखवाड़ेके अंतर्गत पर्यटन विभाग की हर जिले में पर्यटन स्थल या अन्य महत्वपूर्ण स्थल की सफाई कराएगा। लखनऊ में पर्यटन भवन इसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे।स्वच्छ शहर और गांव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अक्तूबर रविवार को सुबह 10 बजे से सामूहिक रूप से एक घंटे श्रमदान का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग भी एक घंटे की सेवा देकर इसमें योगदान देगा। इसके तहत ऐतिहासिक स्थलों, विरासत, स्मारकों और धार्मिक स्थानों आदि की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को स्क्वॉश और टेनिस में गोल्ड मेडल जीते। भारत के अभय सिंह, सौरव घोषाल, महेश मंगावकर की तिकड़ी ने पाकिस्तान को हराकर आठ साल बाद पुरुष टीम स्क्वॉश स्पर्धा का फाइनल जीता। वहीं, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में चीन को हराया। उधर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक गुरुद्वारे के बुलावे पर पहुंचे ब्रिटेन में भारत के हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी को कुछ चरमपंथियों ने एंट्री करने से रोक दिया। भारतीय हाई कमिशन ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले को सख्ती से उठाया गया है। फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डिवेलपमेंट ऑफिस और पुलिस के सामने इस शर्मनाक घटना को रिपोर्ट किया गया है।

RBI ने शनिवार को कहा कि चलन से बाहर 2000 रुपये के नोट अब 7 अक्टूबर तक बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं। इससे पहले RBI ने इन नोटों को वापस लेने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी। RBI के मुताबिक, 96% नोट वापस चुके हैं। ये नोट 7 अक्टूबर के बाद भी वैध रहेंगे, लेकिन तब इन्हें केवल RBI ऑफिसों में ही बदला जा सकेगा।

दिल्ली में आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के दो दर्जन से अधिक नेताओं और पदाधिकारियों ने आप का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। सभी नेता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप लागू. दिल्ली-NCR में सर्दियों के दौरान होने वाले प्रदूषण से लोगों को राहत दिलवाने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान यानी ग्रैप आज से लागू किया जा रहा है। इसका पहला स्टेज तब लागू होगा जब एयर क्वॉलिटी इंडेस्क यानी AQI 200 से ज्यादा होने का पूर्वानुमान होगा। फिलहाल, शनिवार को एक्यूआई 166 रहा।

नॉर्दर्न रेलवे 8 नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। 23 ट्रेनों के रूट भी बढ़ाए हैं। हुबली-निजामुद्दीन के बीच ट्रेन 14 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, दिल्ली से अंदौरा तक वंदे भारत 19 अक्टूबर से चलेगी।

पंजाब में किसानों ने शनिवार शाम तीन दिवसीय हड़ताल वापस ले ली। जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैफिक बहाल कर दिया गया। हालांकि, शनिवार को भी 136 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं थीं।

गोरखधंधा : दिल्ली-एनसीआर से ऑन डिमांड हो रही है वाहनों की चोरी, फिर बेच दिये जाते हैं उत्तर पूर्वी राज्यों में. चोरी के वाहनों को उत्तर पूर्व के राज्यों में खपाया जा रहा है। नोएडा पुलिस ने हाल के दिनों में कई वाहन चोर गैंग को पकड़ा है। गिरोह के बदमाशों से पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे; असम में तड़के तीन बजे आया भूकंप.मध्य रेलवे ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं।  घटना के वजह से कई ट्रेनों के मार्गों को परिवर्तित करना पड़ा है। घटना स्थल पर करीब 250 मजदूर मौजूद हैं, जो वहां स्थिति बहाल करने और ट्रैक क्लियरिंग कर रहे हैं।

छात्रहित में नहीं कृषि, उद्यानिकी, वानिकी विवि संशोधन विधेयक. हिमाचल प्रदेश कृषि, उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2023 का एबीवीपी जिला मंडी इकाई ने विरोध करते हुए शनिवार को इसकी प्रतियां जला दीं।

इस शहर में नौ चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे चालू, पांच दिन में एक हजार से ज्यादा चालानबरेली में बिना हेलमेट बाइक चलाना भारी पड़ सकता है। शहर के नौ चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे चालू हो गए हैं, जिनके जरिए यातायात नियम तोड़ने वालों के ताबड़तोड़ चालान किए जा रहे हैं।

यूपी : 29 महीने चली जांच, पांच विवेचक बदले, फिर भी मिला सद्दाम, लगा दी एफआर, पीएम मोदी को कहा था अपशब्द. माफिया अतीक अहमद के साले समद उर्फ सद्दाम की आपराधिक पृष्ठभूमि काफी लंबी है। उसके खिलाफ पीएम मोदी को अपशब्द कहने का भी मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जांच मुकाम तक नहीं पहुंची और फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई।

बुनियाद की खोदाई से पहले सता रही महंगाई, सीमेंट के दाम और बढ़ने की आशंका. अगस्त तक ब्रांडेड सीमेंट के एक बैग की कीमत 400 रुपये थी। सितंबर में यह 410 रुपये तक जा पहुंची। टैक्स बढ़ने से अब दाम 430 से 450 रुपये तक पहुंच गए हैं। अक्तूबर में और दाम बढ़ने की आशंका है।

दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी : मास्टरमाइंड को पकड़ने का श्रेय लेने में जुटी तीन राज्यों की पुलिस, सबने ठोके दावे. दिल्ली, आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ पुलिस तमाम दावे करती रहीं। हालांकि श्रेय लेने की इस होड में आंध्रप्रदेश पुलिस वापस लौट गई।

ग्लासगो गुरुद्वारे ने की भारतीय उच्चायुक्त के साथ दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा, बयान जारी कर कही यह बात. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि तीन लोगों ने उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका। उनकी कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई। उन्हें धमकाया गया और अपशब्द भी कहे गए। मामला आगे बढ़े, इसके लिए उच्चायुक्त महावाणिज्यदूत वापस लौट गए।

राष्ट्रपति सेवा पुरस्कार से नवाजी गईं बरेली की संजना सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बरेली कॉलेज की छात्रा संजना सिंह को एनएसएस अवार्ड 2021-2022 से सम्मानित किया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में संजना ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। संजना सिंह एनएसएस स्वयंसेवक हैं। 

दिल्ली में अपराध : गाली देने पर पीट-पीटकर हत्या, मामूली झगड़े में ली जान, पता पूछने पर कर दिया अधमरा. मामले में पुलिस ने पड़ोसी आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके कब्जे से डंडा बरामद कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से की। पीएम ने चुनावी मोड में आते हुए गारंटियों पर बात की। पीएम ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बीजेपी की सरकार, चाहे केंद्र में हो या राज्य में, पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। राहुल ने शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पोलायकला में प्रदेश की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। इसके साथ ही उन्होंने ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना, पेपर लीक और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों को भी उठाया।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता। जवानों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकियों से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाक पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपये की पाक करेंसी बरामद हुई है। ऑपरेशन अभी जारी है।

तेलंगाना में चुनाव से पहले कांग्रेस और AIMIM के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है। उन्होंने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए। इस बीच उनके बोल बिगड़ गए, कहा कि ''कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं। मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछता हूं कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आईं।"

कनाडा में मणिपुर के कुकी-ज़ो जनजाति ग्रुप के नेता द्वारा मणिपुर में जातीय हिंसा पर दिए गए एक भाषण को लेकर खड़ा हुआ विवाद। दरअसल, अगस्त की शुरुआत में कनाडा के सर्रे शहर के उसी गुरुद्वारे में आयोजित हुए एक इवेंट में मणिपुर हिंसा पर भाषण दिया गया, जिसका चीफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर था। ऐसे में मणिपुर हिंसा और खालिस्तानी गतिविधियों के बीच लिंक की बात हो रही है।

कनाडा पर एक बार फिर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा निशाना। कनाडा चरमपंथियों को पनाह देता है। उन्होंने वॉशिंगटन में थिंक टैंक के साथ हुए डिस्कशन में कहा कि हमने इस बारे में अमेरिका से चर्चा की है। एस जयशंकर ने कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं वो निराधार हैं। एस जयशंकर ने वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत को अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी और से सीखने की जरूरत नहीं है। अभिव्यक्ति की आजादी को इस हद तक बढ़ावा नहीं दिया जा सकता कि वो हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल होने लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम मेंसंकल्प सप्ताह  कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक हफ्ते तक चलने वाला कार्यक्रम है। इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है।

दो हज़ार रुपये के नोट बैंक में जमा कराने या इसे अन्य नोटों से बदलने का आज आखिरी दिन। 1 अक्टूबर से दो हजार रुपये के नोट की कीमत जीरो हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी साल 19 मई को सर्कुलर जारी इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करने या बदलने के लिए कहा था।

कर्नाटक सरकार आज कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) और सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करेगी। इससे पहले शुक्रवार को CWMA ने सहायक संस्था कावेरी जल विनियमन समिति (CRWC) के उस फैसले को सही ठहराया, जिसमें कर्नाटक से तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है, उनके राज्य के पास पानी नहीं है और इसलिए वे पानी नहीं छोड़ सकते।

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया। वहीं, मथुरा के नगर आयुक्त आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी पद सौंपा गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के उत्तरी तट और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश और राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



BJP's 'fake nationalism' visible yet again: Kharge on new disability pension rules for armed forces

Amid row with Canada, Jaishankar says governments must talk to each other to resolve the issue

Aspirational districts programme's success to form basis of aspirational blocks programme: PM Modi

Electoral bonds are 'legalised bribery', says Chidambaram

New York City area gets one of its wettest days in decades, as rain swamps subways and streets

Sarabjot, Divya win silver medal in 10m air pistol mixed team event

Remembering Jayanta Mahapatra | A poet of depth and humanity

Congress govt in Chhattisgarh is steeped in corruption: PM Modi

BJP claims work to clear Delhi's Ghazipur, Okhla landfills at standstill for 8 months, demands explanation from Kejriwal

PGI satellite centre in HP's Una to be ready by March 2024: Anurag Thakur

Asian Games: India beat Pakistan to win gold in men's team squash

Indian High Commissioner's gurdwara visit blocked in Scotland by pro-Khalistan extremists

Bopanna-Bhosale win mixed doubles gold on final day of tennis events at Asian Games

Ravichandran Ashwin says 2023 World Cup could be his last for India

We will conduct caste-based census to know exact number of OBCs in country if voted to power: Rahul 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या