बेटे ने मां-बाप पर हमला, मां की मौत
PM मोदी आज से दो दिन के गुजरात
दौरे पर रहेंगे
विदेश मंत्री जयशंकर आज UN में
सत्र को संबोधित करेंगे
विदेश मंत्री जयशंकर ने UN में
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की
PM मोदी के सलाहकार के रूप में
अमित खरे को मिला एक्सटेंशन
हरियाणा में सीएम खट्टर ने सभी
हुक्काबारों पर लगाई रोक
तमिलनाडु: भारी बारिश के बाद
रानीपेट और वेल्लोर में पहली से पांचवीं क्लास तक छुट्टी घोषित
इंडो पैसिफिक रीजन के 36 देशों
के सेना प्रमुख आज गांधी स्मृति का दौरा करेंगे
अब NGO को विदेशी योगदान से बनाई
गई चल संपत्ति का विवरण 31 मार्च तक जमा करना होगा
केरल के कासरगोड में एक स्कूल
बस और ऑटोरिक्शा के बीच भिंड़त, हादसे में 5 की मौत
कावेरी जल विवाद को लेकर विभिन्न
संगठनों ने आज बेंगलुरु बंद का आह्वान किया
एमपी में बीजेपी
ने 39 उम्मीदवारों
की दूसरी
सूची जारी
की
बीजेपी ने एमपी
विधानसभा चुनाव
के लिए
39 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी
की है।
इसमें 3 केंद्रीय
मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट
दिया गया
है। केंद्रीय
मंत्री नरेंद्र
सिंह तोमर
को मुरैना
की दिमनी,
प्रह्लाद पटेल
को नरसिंहपुर
और फग्गन
सिंह कुलस्ते
को निवास
विधानसभा से
प्रत्याशी बनाया गया है। सांसद
राकेश सिंह,
गणेश सिंह,
रीति पाठक
और उदय
प्रताप सिंह
को भी
मैदान में
उतारा है।
बीजेपी महासचिव
कैलाश विजयवर्गीय
को इंदौर-1
सीट से
कैंडिडेट बनाया
है। कमलनाथ
की छिंदवाड़ा
सीट से
विवेक बंटी
साहू को
उतारा है।
गौरतलब है
कि बीजेपी
दूसरी लिस्ट
की 39 में
से 36 सीटें
2018 के चुनावों
में हार
गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सोमवार को
एमपी और
राजस्थान के
दौरे पर
रहे। उन्होंने
जयपुर में
कहा, 'घमंडिया
गठबंधन सनातन
को जड़
से मिटाना
चाहता है,
लेकिन अगले
चुनावों में
वे खुद
जड़ से
उखड़ जाएंगे।
राजस्थान के
लोगों ने
गहलोत सरकार
को हटाने
की ठान
ली है।'
इससे पहले
PM मोदी ने
भोपाल में
कहा था,
'जब मोदी
गारंटी देता
है, तो
वह जमीन
पर उतरती
है और
घर-घर
पहुंचती है।
वहीं, कांग्रेस
अब एक
कंपनी बन
गई है,
जिसे अर्बन
नक्सल चला
रहे हैं।'
PM मोदी पिछले
6 महीने में
7 बार मध्य
प्रदेश और
5 बार राजस्थान
के दौरे
कर चुके
हैं।
नहीं थम रहा
है भारत-कनाडा विवाद।
कनाडा ने
भारत में
अपने नागरिकों
के लिए
ट्रैवल अडवाइजरी
अपडेट की
है। कनाडा
ने अपने
नागरिकों से
कहा कि
हाल के
घटनाक्रम के
मद्देनजर सतर्क
रहें। उधर
कनाडा के
रक्षा मंत्री
बिल ब्लेयर
ने कनाडाई
नागरिकों के
लिए भारत
द्वारा उठाए
कदमों पर
चिंता जताई।
उन्होंने भारत
से अलगाववादी
नेता की
हत्या की
जांच में
मिलकर काम
करने को
कहा।
राहुल गांधी ने
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से रायपुर
तक स्लीपर
ट्रेन से
सफर किया।
117 किमी के
सफर में
राहुल ने
पैसेंजर्स से उनकी समस्याएं पूछीं।
इस दौरान
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी
उनके साथ
रहे। इससे
पहले राहुल
बिलासपुर में
आवास न्याय
सम्मेलन में
शामिल हुए।
यहां उन्होंने
690 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का
शिलान्यास और इनॉगरेशन किया। उन्होंने
पूछा कि
मोदी सरकार
का गौतम
अडाणी से
क्या रिश्ता
है। उन्हें
किस रिश्ते
के तहत
फायदा पहुंचाया
गया।
चीन में हो
रहे एशियाई
खेलों यानी
एशियाड में
भारत को
पहला गोल्ड
शूटिंग टीम
ने दिलाया।
खास बात
है कि
इस टीम
के दिव्यांश
सिंह को
कुछ साल
पहले पबजी
गेम खेलने
की लत
लग गई
थी। इसके
बाद उनके
पिता ने
उन्हें शूटिंग
की ट्रेनिंग
दिलाई। दूसरा
गोल्ड महिला
क्रिकेट टीम
ने फाइनल
में श्रीलंका
को हराकर
जीता। भारत
ने एशियन
गेम्स के
दूसरे दिन
4 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। इनमें
से 2 मेडल
शूटिंग और
2 रोइंग में
आए। भारत
एशियन गेम्स
के पहले
दो दिनों
में कुल
11 मेडल जीत
चुका है।
एयरफोर्स में सोमवार
को पहला
C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल
किया गया।
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने विधिवत
सर्वधर्म पूजा
अर्चना के
बाद विमान
को शामिल
किया। C-295 की कपैसिटी 5-10 टन है।
ये लो-लेवल फ्लाइंग
में माहिर
है और
टेक्टिकल मिशन
को अंजाम
दे सकता
है। ये
एयरक्राफ्ट छोटे रनवे से लैंडिंग
और टेकऑफ
कर सकता
है। 480 किलोमीटर
प्रतिघंटे की रफ्तार से 11 घंटे
तक उड़ान
भर सकता
है। मेडिकल
इवेक्यूएशन ऑपरेशन के दौरान इस
एयरक्राफ्ट में 24 स्ट्रेचर लगाए जा
सकते है।
एयरफोर्स को
ऐसे 56 एयरक्राफ्ट
मिलने हैं
जिसमें से
16 स्पेन में
बनकर भारत
आएंगे और
40 एयरक्राफ्ट भारत में ही बनाए
जाएंगे।
तमिलनाडु में बीजेपी
को बड़ा
झटका लगा
है। AIADMK ने BJP के नेतृत्व वाले
NDA से अलग
होने की
घोषणा की
है। पार्टी
ने कहा
कि वह
2024 के लोकसभा
चुनाव के
लिए एक
अलग मोर्चा
बनाएगी। वरिष्ठ
नेता के.
पी. मुनुसामी
ने कहा
कि BJP की
प्रदेश यूनिट
दिवंगत सी.
एन. अन्नादुरै
और जे.
जयललिता को
जानबूझकर बदनाम
कर रही
है। AIADMK बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
के बयानों
नाराज है।
दिल्ली में डेंगू
के मामलों
में लगातार
इजाफा हो
रहा है।
पिछले साल
सितंबर तक
दिल्ली में
डेंगू के
केस सिर्फ
185 ही थे।
इस साल
यह संख्या
2701 है। बाहरी
राज्यों के
मरीजों को
मिलकर संख्या
5713 है। वहीं,
डेंगू के
संदिग्ध मामलों
5000 से ज्यादा
हैं। MCD की
स्टडी के
मुताबिक, डेंगू
के 40 प्रतिशत
केस घरों
में फ्रेश
वॉटर स्टोर
करने की
वजह से
है।
भारत में 17 सितंबर
की सामान्य
तारीख से
आठ दिन
बाद सोमवार
से मॉनसून
की वापसी
शुरू हो
गई। इस
साल मॉनसून
की वापसी
में देरी
के साथ
यह लगातार
13वीं बार
है जब
मॉनसून देरी
से लौट
रहा है।
मॉनसून की
विदाई देरी
से होने
की वजह
से सर्दियां
भी देरी
से शुरू
हो रही
है। मॉनसून
की वापसी
में हो
रही देरी
नार्थ वेस्ट
इंडिया में
रबि की
फसलों को
प्रभावित कर
रही है।
ED ने प्रतिबंधित पॉपुलर
फ्रंट ऑफ
इंडिया (PFI) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग
केस के
एक मामले
में केरल
में कई
जगह छापेमारी
की। वायनाड
और त्रिशूर
जिलों में
पूर्व PFI नेताओं अब्दुल समद और
लतीफ के
घरों पर
भी छापे
मारे गए।
छापेमारी संगठन
के टेरर
फंडिंग के
सोर्स का
पता लगाने
के लिए
की गई
है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
ने कांग्रेस
सासंद राहुल
गांधी को
अपने खिलाफ
हैदराबाद सीट
से लोकसभा
चुनाव लड़ने
की चुनौती
दी। रविवार
को हैदराबाद
में एक
जनसभा को
संबोधित करते
हुए उन्होंने
कहा- वायनाड
छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी
वाले से
मुकाबला करिए।
ओवैसी ने
कहा- कांग्रेस
बड़ी-बड़ी
बातें करती
है। यही
कांग्रेस थी
जब बाबरी
मस्जिद और
सचिवालय की
मस्जिद गिराई
गई थी।
जमीन पर
आइए, मुझसे
मुकाबला करिए।
मैं तैयार
हूं।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस
अध्यक्ष अधीर
रंजन चौधरी
ने स्पेन
के दौरे
पर गईं
राज्य की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज
कसा है।
उन्होंने कहा
कि ममता
स्पेन जा
सकती हैं,
लेकिन लोगों
का दर्द
नहीं समझ
सकती हैं।
राज्य में
डेंगू फैल
रहा है।
हमने पहले
ही ममता
सरकार को
आगाह किया
था कि
अगस्त-सितंबर
में राज्य
में डेंगू
के मामले
बढ़ते हैं,
लेकिन उन्होंने
कोई कदम
नहीं उठाया।
पीएम मोदी के
जयपुर दौरे
के ठीक
एक दिन
पहले पूर्व
सीएम वसुंधरा
राजे के
एक बयान
से प्रदेश
की सियासत
गर्म हो
गई है।
राजे ने
कहा है
कि वह
राजस्थान छोड़कर
कहीं नहीं
जाएंगी। राजे
के इस
बयान के
बाद बीजेपी
की सियासत
में हलचल
तेज हो
गई है।
पूर्व सीएम
ने अपने
इस बयान
के जरिए
बीजेपी हाईकमान
को संदेश
दिया है
कि उनका
राजस्थान छोड़कर
जाने का
बिल्कुल इरादा
नहीं है।
असल में
खबर थी
कि उन्हें
शीर्ष नेतृत्व
केंद्र में
ले जाने
की तैयारी
हो रही
है।
साल 2008 के मालेगांव
ब्लास्ट केस
में आरोपी
और बीजेपी
सांसद प्रज्ञा
सिंह ठाकुर
मुंबई में
स्थित एनआईए
कोर्ट में
पेश हुईं।
उन्होंने इस
दौरान कांग्रेस
पर निशाना
साधा। उन्होंने
कहा कि
इनके कारण
ही मेरा
स्वास्थ्य़ खराब हुआ। प्रज्ञा ठाकुर
ने अपना
स्वास्थ्य खराब होने के पीछे
कांग्रेस सरकार
और एटीएस
को जिम्मेदार
ठहराया है।
हांगझोऊ में चल
रहे 19वें
एशियाई खेलों
में भारतीय
महिला क्रिकेट
टीम ने
स्वर्ण पदक
जीत लिया
है। फाइनल
यानी स्वर्ण
पदक के
मुकाबले में
भारत ने
श्रीलंका के
सामने 117 रन का लक्ष्य रखा
था। भारत
ने 20 ओवर
में सात
विकेट गंवाकर
116 रन बनाए।
स्मृति मंधाना
ने सबसे
ज्यादा 46 रन की पारी खेली।
वहीं, जेमिमा
रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। जवाब
में श्रीलंकाई
टीम 20 ओवर
में आठ
विकेट गंवाकर
97 रन ही
बना सकी।
भारत के
लिए तितास
साधु ने
तीन विकेट
और राजेश्वरी
गायकवाड़ ने
दो विकेट
लिए।
भारतीय दल ने
हांगझोऊ में
एशियाई खेल
2023 की शुरुआत
शानदार अंदाज
में की
है। भारत
ने पहला
पदक 24 सितंबर
को जीता
था और
उसके बाद
से जीत
का सिलसिला
जारी है।
भारत ने
2 गोल्ड मेडल्स
के साथ
अब तक
कुल 11 पदक
अपने नाम
किए हैं।
भारत ने
साल 2018 एशियाई
खेलों में
80 पदक अर्जित
करके एशियाड
में अपना
सबसे. ज्यादा
पदक का
रिकॉर्ड बनाया
था। इस
संस्करण में
भारतीय टीम
को अपने
पिछले सर्वश्रेष्ठ
को पार
करने की
उम्मीद है।
जोशीमठ के बाद
नैनीताल पर
मंडरा रहा
खतरा।आल्मा पहाड़ी पर बने 250 घरों
को खाली
कराने की
प्रक्रिया शुरू। नैनीताल विकास प्राधिकरण
ने इन
घरों पर
लाल निशान
भी लगा
दिए हैं।
इन घरों
को तीन
दिन में
खाली करने
का अल्टीमेटम
दिया है।
आल्मा सबसे
संवेदनशील पहाड़ी है। यहां बसे
10 हजार परिवारों
पर खतरा
बढ़ रहा
है।
मीडिया रिपोर्ट्स में
दावा भारत
सरकार कनाडा,
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया
और ब्रिटेन
में मौजूद
खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करके
उनका ओवरसीज
सिटिजनशिप ऑफ इंडिया यानी OCI कार्ड
को कैंसिल
करने की
तैयारी में।
सरकार के
इस कदम
से ये
आतंकी भारत
नहीं आ
पाएंगे। इससे
पहले NIA ने
20 सितंबर को भी 11 गैंगस्टर और
आतंकियों की
लिस्ट जारी
की थी।
तमिलनाडु को कावेरी
का पानी
छोड़ने के
खिलाफ कर्नाटक
के मांड्या
में रविवार
को भी
प्रदर्शनों का दौर जारी रहा।
तमाम किसान
और कन्नड़
समर्थक संगठनों
ने मंगलवार
को बेंगलुरु
बंद का
आह्वान किया
है। कावेरी
जल प्रबंधन
प्राधिकरण ने पिछले हफ्ते कर्नाटक
को अगले
15 दिनों तक
तमिलनाडु को
5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश
दिया था।
इसके बाद
से राज्य
के कई
हिस्सों में
प्रदर्शन हो
रहे हैं।
चीन सीमा पर
भारत ने
तीन साल
में तैयार
किए 295 रोड
प्रोजेक्ट्स। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट
जनरल राजीव
चौधरी ने
बताया कि
भारत ने
पिछले कुछ
सालों में
चीन सीमा
पर तैयार
300 प्रोजेक्ट्स पर करीब 8 हजार करोड़
खर्च किए
हैं। अगले
चार महीनों
में 60 और
प्रोजेक्ट तैयार हो जाएंगे। काम
तेजी से
चल रहा
है। 3-4 साल
में चीन
को पीछे
छोड़ देगा
भारत।
लखनऊ के हजरतगंज
स्थित विधायक
निवास में
बीजेपी विधायक
योगेश शुक्ला
के फ्लैट
नंबर 804 में
रविवार देर
रात उनके
मीडिया सेल
के कर्मचारी
ने फांसी
लगाकर खुदकुशी
कर ली।
सूचना मिलने
पर पहुंची
पुलिस ने
दरवाजा तोड़कर
फ्लैट के
अंदर दस्तक
दी। फिलहाल
खुदकुशी की
वजह साफ
नहीं है।
सी-295 विमान: आपदा
में बनेगा
संकटमोचक, रोजगार का सपना करेगा
पूरा; देश
में ही
इसके 14 हजार
कलपुर्जे. विमान ग्लोबमास्टर की तरह
नौ टन
वजन लेकर
उड़ान भर
सकता है।
वायुसेना प्रमुख
ने बताया
कि मेक
इन इंडिया
की अब
तक की
सर्वश्रेष्ठ परियोजना में सी-295 विमान
एक उदाहरण
है। वडोदरा
में विमान
के कलपुर्जे
का निर्माण
नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगा।
पीलीभीत: मामूली विवाद
को सांप्रदायिक
रंग देने
की कोशिश,
दुकान में
घुसकर मारपीट
और तोड़फोड़,
तलवारें लहराईं.
पीलीभीत के
माधोटांडा में 10 से अधिक युवकों
ने शहनबाज
की दुकान
पर हमला
कर दिया।
आरोपियों ने
दुकान में
तोड़फोड़ की।
दुकान में
काम करने
वाले दीपक
को पीटा।
बचाए आए
शहनबाज से
भी मारपीट
की।इससे बाजार
में भगदड़
मच गई।
बीजेपी विधायक के
घर आत्महत्या
में खुलासा:
वीडियो कॉल
में प्रेमी
को फंदा
लगाता देख
लगाई दौड़,
पर हो
चुकी थी
देर. बीकेटी
से भाजपा
विधायक योगेश
शुक्ला का
हजरतगंज स्थित
विधायक निवास
में 804 नंबर
सरकारी फ्लैट
है। मूलरूप
से बाराबंकी
हैदरगढ़ निवासी
(वर्तमान में
चिनहट) श्रेष्ठ
शुक्ला उनके
सोशल मीडिया
का पूरा
काम देखता
था।
बर्लिन में यौन
शोषण करने
वाले ईसाई
धर्मगुरु की
हटाई गई
प्रतिमा, चीन-नेपाल के
बीच हुए
12 समझौते. करीब 72 साल पहले नाबालिग
का यौन
शोषण करने
वाले जर्मनी
में एक
कार्डिनल (पोप के सलाहकार का
पद) फ्रांज
हेंगस्बक की
मूर्ति पश्चिम
जर्मनी के
एसेन कथेड्रल
से सोमवार
को हटा
दी गई।
दिल्ली: राजधानी में
छतों पर
होगी बागवानी,
बढ़ेगी हरियाली;
वार्डों में
लोगों को
दिया जाएगा
प्रशिक्षण. मुख्यमंत्री शहरी बागवानी योजना
के तहत
मास्टर ट्रेनर
सभी वार्ड
में इच्छुक
लोगों को
बागवानी करने
का प्रशिक्षण
देंगे। साथ
ही, उन्हें
सब्जियों को
उगाने के
नए तौर-तरीके भी
सिखाएं जाएंगे।
जी-20 सम्मेलन के
समय एक
से 10 सितंबर
के बीच
दिल्ली में
दुष्कर्म व
पॉक्सो की
वारदातों में
साढ़े बाइस
फीसदी व
वाहन चोरी
की वारदातों
में 60 फीसदी
गिरावट हुई।
सबसे ज्यादा
वाहन चोरी
की वारदातें
कम हुईं।
सीएम योगी का
बड़ा फैसला
: हर जिले
में महिला
थाना के
अलावा एक
और महिला
थानाध्यक्ष, लापरवाही पर सेवा समाप्त
होगी.महिला
सशक्तिकरण की दिशा में एक
महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री
ने सभी
पुलिस कप्तानों/कमिश्नरों को
निर्देश दिए
हैं कि
हर जिला/कमिश्नरेट में
महिला थाना
प्रभारी के
अतिरिक्त एक
अन्य थाना
का प्रभार
भी महिला
पुलिस अधिकारी
को दी
जाए।
मोहन भागवत बोले
: मुस्लिम भी हमारे ही हैं,
संघ का
कोई पराया
नहीं, आलोचना
करने वाले
हिन्दू धर्म
को नहीं
जानते. राष्ट्रीय
स्वयं सेवक
संघ के
सर संघ
चालक मोहनराव
भागवत ने
कहा कि
मुस्लिम भी
हमसे अलग
नहीं हैं,
वह भी
हमारे ही
हैं बस
उनकी पूजा
पद्धति बदल
गई है।
यह देश
उनका भी
है वह
भी यहीं
रहेंगे।
जीटीआरआई रिपोर्ट: 2030 तक
1.2 लाख करोड़
डॉलर बढ़ेगा
विदेश व्यापार,
निर्यात बढ़ाने
के लिए
छह सिफारिशें.
जीटीआरआई के
सह संस्थापक
अजय श्रीवास्तव
ने कहा,
भारत के
कमजोर जीवीसी
एकीकरण के
लिए खराब
कारोबारी बुनियादी
ढांचा जिम्मेदार
है। इससे
बंदरगाहों और सीमा शुल्क को
लेकर देरी
होती है।
अध्ययन: महिलाओं में
28 लाख करोड़
तो पुरुषों
में 36 लाख
करोड़ कोशिकाएं,
वैज्ञानिकों को मिली अहम कामयाबी.
अध्ययन से
पता चला
है कि
मानव शरीर
में कुल
दो लाख
करोड़ लिम्फोसाइट्स
(सफेद रक्त
कोशिकाएं) होती हैं, जो पिछले
अनुमान 50 हजार करोड़ से चार
गुना अधिक
हैं। यह
एचआईवी या
ल्यूकेमिया जैसी प्रतिरक्षा प्रणाली से
संबंधित बीमारियों
और उसके
इलाज में
महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश
के फतेहपुर
जिले से
खून के
रिश्ते को
तार-तार
करने वाली
एक वारदात
सामने आई
है। यहां
नशा छुड़ाने
को लेकर
रविवार देर
रात हुए
विवाद में
इकलौते बेटे
ने मां-बाप पर
धारदार हथियार
से हमला
कर दिया।
घटना में
मां की
मौके पर
ही मौत
हो गई,
वहीं पिता
गंभीर रूप
से घायल
हो गए।
चीख-पुकार
सुनकर मौके
पर पहुंचे
आसपड़ोस के
लोगों ने
घायल को
लहूलुहान हालत
में जिला
अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर
पहुंची पुलिस
आरोपी को
हिरासत में
लेकर शव
को पोस्टमार्टम
के लिए
भेज दिया
है। सदर
कोतवाली क्षेत्र
के तुराब
अली का
पुरवा के
रहने वाले
ननकू पासवान
(55) और उनकी
50 वर्षीय पत्नी जमुना देवीअपने बेटे
महेश के
साथ रहते
थे। चार
बेटियां थीं
जिनकी शादी
हो चुकी
है। बताया
जा रहा
है कि
नशे की
लत को
छुड़वाने के
लिए दंपती
आगरा में
बेटे का
इलाज करा
रहे थे।
यहां महेश
का करीब
छह महीने
तक इलाज
चला, लेकिन
नशे की
लत में
कोई सुधार
नहीं हुआ।
सोमवार को
इलाज कराने
के लिए
उसे नागपुर
ले जाने
की तैयारी
में थे।
रविवार देर
रात इसी
बात को
लेकर माता-पिता और
बेटे के
बीच विवाद
होने लगा।
इस दौरान
महेश ने
मां पर
धारदार हथियार
से ताबड़तोड़
कई वार
कर दिया।
यह देख
पिता बीच
बचाव के
लिए दौड़े
तो तो
महेश ने
उन पर
भी हमला
बोल दिया।
हमले में
पिता गंभीर
रूप से
घायल हो
गए। चीख-पुकार सुनकर
पहुंचे पड़ोसी
जबतक मां
को अस्पताल पहुंचाते,
उनकी मौत
हो चुकी
थी। पुलिस
ने घायल
को जिला
अस्पताल पहुंचाया।
वहीं आरोपी
को पुलिस
गिरफ्तार कर
पूछताछ कर
रही है।
कोतवाली प्रभारी
शमशेर बहादुर
सिंह ने
बताया कि
महिला के
शव को
कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम
के लिए
भेजा गया
है। आरोपी
मानसिक रूप
से बीमार
है। उसका
इलाज चल
रहा है।
आरोपी को
गिरफ्तार कर
लिया गया
है। घटना
की जांच
की जा
रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड (सीपीसीबी)
ने राष्ट्रीय
स्वच्छ वायु
कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत अनुबंध
के आधार
पर सलाहकारों
की भर्ती
के लिए
ऑनलाइन आवेदन
प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और
योग्य उम्मीदवार
इन रिक्तियों
के लिए
आधिकारिक वेबसाइट
cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते
हैं। आवेदन
करने की
आखिरी तारीख
10 अक्टूबर तक है।
छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स
बैंक लिमिटेड
में सहायक
प्रबंधक, सामान्य
सहायक, कार्यालय
सहायक और
समिति प्रबंधक
के 398 पदों
पर भर्तियां
चल रही
हैं। छत्तीसगढ़
में रहने
वाले बैंकिंग
की तैयारी
कर रहे
उम्मीदवार सीजी एपेक्स बैंक की
आधिकारिक वेबसाइट
www.cgapexbank.com पर जाकर इन
पदों के
लिए ऑनलाइन
आवेदन कर
सकते हैं।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट में
भी नरमी।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में मामूली
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य
प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान
और पूर्वी
गुजरात और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत के आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक,
केरल, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और
सिक्किम में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार,
झारखंड, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और
कच्छ में
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, मराठवाड़ा,
कोंकण और
गोवा, कर्नाटक
और पूर्वी
गुजरात और
दक्षिणपूर्व राजस्थान में एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
विदर्भ, पश्चिम
बंगाल, तमिलनाडु
और सिक्किम
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।पंजाब,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
झारखंड, मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ में
हल्की बारिश
संभव है।
Hindu outfits denied permission for procession in Nuh; U.P.
teacher booked for making students slap Muslim classmate, and more
Haryana police said the permission for the procession was
denied and all necessary arrangements were made to maintain law and order.
Amid call by the Hindu outfits to hold Jalabhishek Yatra in
Nuh on August 28, Haryana Director General of Police Shatrujeet Kapur on August
26 said the permission for the procession was denied and all necessary arrangements
were made to maintain law and order in view of the inputs that the organisers
had given a call for the people to reach Nuh from neighbouring States. He was
presiding over a meeting of senior police officers of States bordering Haryana
through video conferencing in Panchkula. Mr. Kapur called for a co-ordinated
effort to effectively deal with the situation.
As outrage poured in from all quarters including political
parties, Muzaffarnagar Police on August 26 booked the teacher accused of making
communal comments and ordering her students to slap a Muslim classmate for not
doing his homework. The school was also served a notice by the state education
department in connection with the matter. The teacher, Tripta Tyagi, was booked
a day after a video showed her asking her students to slap the Class 2 boy at
Neha Public School in Khubbapur village and also making a communal remark. Several
Opposition parties criticised the ruling BJP over the incident, with the
Congress calling it a “disturbing result of the hate-filled politics of
BJP-RSS.”
The ISRO on August 26 released a video showing the Pragyan
rover roaming around Shiv Shakti point, the touchdown site of lander Vikram, on
the lunar surface. Taking to social media platform X, formerly Twitter, ISRO
said, “Pragyan rover roams around Shiv Shakti Point in pursuit of lunar secrets
at the South Pole!”
Prime Minister Narendra Modi was accorded a grand welcome by
BJP workers at HAL Airport, as he arrived from Greece directly to the City to
meet the scientists at Indian Space Research Organisation (ISRO) following the
success of Chandrayaan-3. Mr. Modi said he had requested Karnataka’s Chief
Minister, Deputy Chief Minister and Governor to not take the trouble to wake up
so early in the morning for receiving him at the airport.
Nine tourists from Uttar Pradesh, including three women,
were charred to death after a fire broke out in a railway coach, in which they
were sleeping, stabled near Madurai Railway junction, early on August 26. Eight
others were injured in the blaze. An initial probe revealed that a gas leak
from an LPG cylinder that the tourists had used to make tea inside the coach,
had triggered the fire at around 5.30 a.m.
The School Education Department has placed Zahoor Ahmad
Bhat, a senior lecturer of political science under suspension with immediate
effect for violation of provisions of Jammu & Kashmir Civil Service
Regulations, Jammu & Kashmir Government Employees Conduct Rules and J&K
Leave Rules. “During the period of suspension, the delinquent shall remain
attached in the office of Director School Education Jammu,” the J&K
administration said in its order.
Union Home Minister Amit Shah on August 26 demanded the
resignation of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot over a “red diary” which,
he alleged, contained details of corruption and black deeds of the state
government. Addressing a “Sahakar Kisan Sammelan” in Gangapur City in the
poll-bound State, Mr. Shah said the BJP-led central government raised the
agriculture budget by six times and formed a separate ministry for
cooperatives, whereas the Congress had done nothing for farmers.
Four astronauts from four countries rocketed toward the
International Space Station on August 26. They should reach the orbiting lab in
their SpaceX capsule Sunday, replacing four astronauts living up there since
March. A NASA astronaut was joined on the predawn liftoff from Kennedy Space
Center by fliers from Denmark, Japan and Russia.
News outlets including New York Times, CNN, Reuters and
Australian Broadcasting Corporation (ABC) blocked OpenAI’s web crawler tool
from accessing their content. The news outlets took the step to stop OpenAI
company from using their content to train its AI models. While NYT was among
the first known publishers to block the GPTBot from accessing its content,
other publications are following suit in disallowing the web crawler, a report
from The Guardian said.
A crush at a stadium in Madagascar left at least 12 people
dead and 85 injured as sports fans attended the opening ceremony of the Indian
Ocean Island Games, authorities said August 26. Government spokesperson
Lalatiana Rakotondrazafy said that 33 of the injured remained in the HRJA
Hospital. The crush on August 25 at the Mahamasina Stadium in the capital,
Antananarivo, happened as people gathered at an entrance for the official
opening of the regional multi-sports event.
FIFA’s Disciplinary Committee has provisionally suspended
Spanish soccer federation (RFEF) head Luis Rubiales for 90 days, it said on
August 26, amid uproar after he grabbed player Jenni Hermoso’s head and kissed
her on the lips after Spain’s victory at the Women’s World Cup. Rubiales had
been expected to announce his resignation on Friday but instead said he would
not step down, and the RFEF threatened legal action to defend him after Hermoso
said she did not consent to the kiss he gave her.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें