सऊदी अरब और पीएम मोदी, द्विपक्षीय वार्ता से कई समीकरण
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मेक
इन इंडिया कार्यक्रम को लेकर की पीएम मोदी की तारीफ
केरल: कोझिकोड में निपाह वायरस
की पुष्टि के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
के खिलाफ होगी महाभियोग जांच, हाउस स्पीकर ने दिए निर्देश
बंगाल: सरकारी स्कूलों में भर्ती
घोटाला मामले में ED आज अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करेगी
गुजरात विधानसभा का मॉनसून सत्र
आज से होगा शुरू, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल आज से तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब जाएंगे
INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी
की बैठक आज, JMM की ओर से हेमंत सोरेन होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह से की मुलाकात
सनातन पर विवादित बयान देने वाले
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुंबई के मीरा रोड थाने में FIR दर्ज.
SCसुप्रीम कोर्ट ने
राजद्रोह कानून
को चुनौती
देने वाली
याचिका पर
सुनवाई के
बाद इसे
संवैधानिक बेंच के पास भेज
दिया। केंद्र
ने सुप्रीम
कोर्ट में
कहा था
कि मामले
की सुनवाई
को टाल
दिया जाए
क्योंकि संसद
आईपीसी, सीआरपीसी
और एविडेंस
एक्ट के
बदले एक
नया कानून
लेकर आ
रही है।
अगस्त में रिटेल महंगाई जुलाई
के 7.44% से घटकर अगस्त में 6.83% पर आ गई। NSO ने इस बारे में मंगलवार को आंकड़े जारी
किए। सब्जियां सस्ती होने को इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है। हालांकि अब भी खुदरा
महंगाई आरबीआई के संतोषजनक दायरे से ऊपर ही है।
देश का औद्योगिक उत्पादन जुलाई
में 5.7% के साथ पांच महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। जून के संशोधित IIP ग्रोथ 3.8%
के मुकाबले जुलाई में यह 5.7% दर्ज किया गया। यानी मासिक आधार पर ग्रोथ में 1.9% बढ़ोतरी
दर्ज की गई है।
खुदरा महंगाई घटने के बावजूद
खुदरा महंगाई आरबीआई के दायरे से बाहर, रेपो दर के फिर यथावत रहने का अनुमानआईडीएफसी
बैंक के अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि
वह खाद्य महंगाई में होने वाली वृद्धि पर जोर देगा क्योंकि आने वाले समय में इसमें
नरमी की उम्मीद है।
नौकरी के बदले
जमीन मामले
में आरजेडी
नेता लालू
प्रसाद यादव
पर केस
चलाया जाएगा।
सीबीआई ने
दिल्ली की
एक अदालत
में बताया
कि पूर्व
केंद्रीय रेल
मंत्री लालू
प्रसाद यादव
के खिलाफ
कथित लैंड
फॉर जॉब्स
केस में
दायर चार्जशीट
के संबंध
में गृह
मंत्रालय से
मंजूरी मिल
गई है।
नूंह हिंसा के
आरोपी और
कथित गोरक्षक
मोनू मानेसर
को हरियाणा
पुलिस ने
मंगलवार सुबह
मानेसर के
एक मार्केट
से गिरफ्तार
कर लिया।
इसके फौरन
बाद राजस्थान
पुलिस प्रोडक्शन
वॉरंट पर
उसे अपने
साथ ले
गई। बता
दें दो
मुस्लिम युवकों
की हत्या
के मामले
में राजस्थान
पुलिस ने
भी उसके
खिलाफ एक
केस दर्ज
किया था।
Bareilly News: सपा विधायक अताउर्रहमान
सहित पांच
लोगों के
खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज, जानलेवा
हमले का
आरोप.पूर्व
चेयरपर्सन के पति नसीम अहमद
ने सपा
विधायक अताउर्रहमान
समेत पांच
लोगों के
खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज कराई
है। उनका
आरोप है
कि निकाय
चुनाव के
दौरान सपा
विधायक के
कहने पर
उन पर
जानलेवा हमला
किया गया
था।
18 सितंबर से शुरू
होने जा
रहे संसद
के विशेष
सत्र के
दौरान सभी
पुरुष और
महिला कर्मचारी
नई ड्रेस
में नजर
आएंगे। महिलाओं
के लिए
जहां ड्रेस
में साड़ी
रखी गई
है, वहीं
पुरुषों के
लिए कुर्ता
पजामा, पैंट
शर्ट और
जैकेट है।
इन परिधानों
पर राष्ट्रीय
फूल कमल
का प्रयोग
किया गया
है, जिस
पर सियासत
गरम हो
गई है।
केरल में फिर
से निपाह
वायरस की
एंट्री हो
गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
कहा कि
कोझिकोड में
निपाह वायरस
के कारण
दो लोगों
की मौत
हो गई।
चार संदिग्ध
मरीजों पर
भी नजर
रखी जा
रही है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने
कहा कि
केंद्रीय टीम
केरल भेजी
गई है।
एशिया कप सुपर
फोर के
मैच में
श्रीलंका के
खिलाफ टीम
इंडिया 49.1 ओवर में कुल 213 रन
बनाकर आउट
हो गई।
रोहित शर्मा
ने 53 रन
बनाए। वह
वनडे क्रिकेट
में 10,000 रन बनाने वाले भारत
के छठे
और दुनिया
के 15वें
बल्लेबाज बन
गए।
मणिपुर के कांगपोकपी
जिले में
मंगलवार सुबह
अज्ञात लोगों
ने तीन
लोगों की
गोली मारकर
हत्या कर
दी। एक
अधिकारी ने
बताया, अज्ञात
लोगों ने
घात लगाकर
हमला किया।
इससे पहले
8 सितंबर को
भी मणिपुर
के तेंगनोउपल
जिले में
भड़की हिंसा
में तीन
लोग मारे
गए थे।
कनाडा के PM जस्टिन
ट्रूडो के
विमान में
तकनीकी खराबी
के कारण
वह दो
दिन दिल्ली
में फंसे
रहे। मंगलवार
को विमान
ठीक होने
पर ट्रुडो
कनाडा के
लिए रवाना
हो गए।
G20 समिट में
नई दिल्ली
आए ट्रूडो
को रविवार
रात को
ही कनाडा
जाना था,
लेकिन उनके
विमान में
तकनीकी खराबी
आ गई
थी।
जम्मू कश्मीर के
राजौरी जिले
में आतंकियों
और सुरक्षाबलों
के बीच
मुठभेड़। बताया
जा रहा
है कि
यहां दो
आतंकियों के
घिरे होने
की आशंका।
ऑपरेशन के
दौरान एक
जवान घायल
हो गया
है, जिसे
इलाज के
लिए अस्पताल
ले जाया
गया है।अभी
दोनों ओर
से गोलीबारी
जारी है।
गोरखपुर: बेतरतीब फाइलों
को देखकर
नाराज हुए
GDA उपाध्यक्ष, बोले- समय से पहुंचे
अधिकारी-कर्मचारी.
जीडीए उपाध्यक्ष
ने भू-अर्जन , अभियंत्रण
, रायल्टी/सेस से संबंधित कक्ष,
लेखा अनुभाग
के आडिट
कक्ष और
नियोजन अनुभाग
का जायजा
लिया। इस
दौरान उन्होंने
मेज पर
इधर-उधर
अव्यवस्थित पत्रावलियों और प्रपत्रों को
व्यवस्थित तरीके से आलमारी में
रखने के
निर्देश दिए।
बरेली के नौगवां
में पथराव:
आरती के
दौरान आमने-सामने दो
समुदाय के
लोग, घटना
में चार
घायल; 15 लोगों
पर रिपोर्ट.
फरीदपुर थाना
क्षेत्र के
नौगवां में
मंगलवार रात
उस वक्त
तनाव फैल
गया, जब
दो समुदाय
के लोग
आपस में
भिड़ गए।
आरोप है
कि दूसरे
समुदाय के
लोगों ने
पथराव कर
दिया।
IMEC: पुतिन बोले, भारत-यूरोप कॉरिडोर
से रूस
को होगा
फायदा, अमेरिका
ने कही
यह बात.
पूर्वी आर्थी
फोरम (ईईएफ)
में बोलेते
हुए पुतिन
ने कहा
कि इस
कॉरिडोर से
रूस को
भी भारत
के साथ
रसद संबंधी
संबंध बढ़ाने
का मौका
मिलेगा।
UP : गाजियाबाद में आवारा
कुत्तों का
कहर, 24 घंटे
में 85 बच्चों
समेत 156 लोगों
पर किया
हमला. ये
सभी लोग
मंगलवार को
एमएमजी, संयुक्त
और चार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी
रेबीज वैक्सीन
की पहली
डोज लगवाने
के लिए
पहुंचे। 354 लोगों ने दूसरी व
तीसरी डोज
लगवाई।
Delhi : ब्यास-रुद्रपुर के
बीच चलेंगी
दो विशेष
ट्रेनें, तीर्थ
यात्रियों को लेकर रामेश्वरम-मदुरै
रवाना हुई
रेल. यनयान
व सामान्य
श्रेणी वाली
यह ट्रेन
जालंधर सिटी,
फगवाड़ा, लुधियाना
जंक्शन, राजपुरा,
अंबाला कैंट
जंक्शन, सहारनपुर,
मुरादाबाद जंक्शन पर ठहरेगी।
Manipur: मणिपुर में हत्याएं
रोकने के
लिए क्या
'356' बन सकता
है बैलिस्टिक
शील्ड, टकराव
के मुहाने
पर सशस्त्र
बल. बीएसएफ
के पूर्व
एडीजी एसके
सूद कहते
हैं, दूसरे
राज्यों की
तरह मणिपुर
भी भारत
का ही
अभिन्न हिस्सा
है। केंद्र
सरकार को
अभी तक
वहां पर
शांति स्थापित
कर देनी
चाहिए थी।
पिछले कुछ
समय से
मणिपुर में
जो हालात
देखने को
मिल रहे
हैं, वे
बहुत खतरनाक
हैं।
मुख्तार अंसारी बोला:
जेल में
कराई जा
सकती है
मेरी हत्या,
हत्या के
लिए बांदा
जेल में
भेजा गया
है बंदी
रक्षक. मुख्तार ने बृजेश सिंह गिरोह
से अपनी
जान को
खतरा बताया।
उसने आरोप
लगाया कि
एक बंदी
रक्षक बांदा
जेल में
उसकी हत्या
के लिए
भेजा गया
है।
यूपी में नौकरी:
वन रक्षक
और वन्य
जीव रक्षक
के पदों
पर होगी
भर्ती, जानिए
कब तक
और कैसे
कर सकेंगे
आवेदन. अभ्यर्थियों
की शार्ट
लिस्टिंग उनके
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2022 के
स्कोर के
आधार पर
की जाएगी।
इसलिए इसके
लिए पीईटी
2022 में शामिल
होने वाले
अभ्यर्थी ही
आवेदन कर
सकेंगे।
यूपी: नोएडा बनने
के 47 साल
बाद प्रदेश
को मिला
एक और
औद्योगिक शहर,
नाम होगा
'बीडा', जानिए
क्या होगी
लोकेशन. नोएडा
के गठन
के 47 वर्ष
बाद प्रदेश
को एक
और नए
औद्योगिक शहर
की सौगात
प्रदेश सरकार
ने दी
है। बुंदेलखंड
औद्योगिक विकास
प्राधिकरण (बीडा) के नाम से
नया औद्योगिक
शहर झांसी-ग्वालियर मार्ग
पर बसाया
जाएगा।
यूपी कैबिनेट का
फैसला: अब
हाईस्कूल पास
और आईटीआई
डिप्लोमा धारक
बन सकेंगे
सर्वेक्षक, विभाग में वर्तमान व्यवस्था
के तहत
सर्वेक्षक के लिए एआईसीटीई से
मान्यता प्राप्त
किसी संस्थान
से आर्किटेक्चर
में डिप्लोमा
प्राप्त अभ्यर्थी
ही सर्वेक्षक
के लिए
पात्र माने
जाते हैं।
यूपी के मंत्री
को नहीं
दिखी लखनऊ
की बारिश:
नगर विकास
मंत्री बोले-
'कहां है
जलभराव, हमें
तो कहीं
नहीं दिखा'.
अरविंद शर्मा
ने जवाब
में कहा
कि कहां
है जलभराव,
कहां पानी
भरा है।
लखनऊ में
हम भी
कल बारिश
की स्थिति
का जायजा
लेने निकले
थे लेकिन
कहीं पानी
भरा नहीं
दिखा।
बसपा की रणनीति:
अब आर्थिक
रूप से
पिछड़े सवर्णों
पर फोकस
करेगी पार्टी,
दलितों का
छिटकना बना
चिंता का
विषय. 2017 के विधानसभा चुनाव में
बसपा को
एक करोड़
93 लाख वोट
मिले थे।
उस समय
पार्टी को
19 सीटें मिली
थीं। अब
लोकसभा चुनाव
की तैयारियों
को लेकर
बसपा ने
कैडर कैंप
शुरू किए
हैं तो
साफ कहा
है कि
सर्व समाज
पर फोकस
करना है।
यूपी: राजकीय
व निजी
आईटीआई में
प्रवेश 23 तक, रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को
प्रवेश में
दी जाएगी
वरीयता. निजी
आईटीआई के
प्रवेश पंजीकरण
के लिए
आवेदन की
अंतिम तिथि
22 सितंबर व प्रवेश की अंतिम
तिथि 23 सितंबर
निर्धारित की गई है।
जितनी चर्चा किम जोंग की रूस
यात्रा की हो रही है उससे ज़्यादा किम जोंग की ये बख्तरबंद ट्रेन सुर्खियों में बनी
हुई है. वजह है कि किम जोंग संभवत: इकलौते ऐसे नेता है जो किसी दूसरे देश की यात्रा
हवाई जहाज की जगह ट्रेन से कर रहे हैं.
जी20 के मंच
पर सऊदी
अरब के
क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन
सलमान और
अमेरिका के
राष्ट्रपति जो बाइडन ने जब
हाथ मिलाया,
तो उसी
दौरान प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने दोनों
का हाथ
थाम लिया.तीनों नेताओं
की एक
साथ हाथ
थामे यह
तस्वीर कूटनीति
के गलियारों
में चर्चा
का विषय
बनी हुई
है, जिसके
कई मायने
निकाले जा
रहे हैं.
दरअसल, हाल
के वर्षों
में पीएम
मोदी और
क्राउन प्रिंस
के बीच
जो नज़दीकी
बढ़ी है,
उसका असर
दुनिया के
कई बड़े
मंचों पर
दिखाई दे
रहा है.राजधानी दिल्ली
में आयोजित
जी20 शिखर
सम्मेलन समाप्त
हो चुका
है. सम्मेलन
में शामिल
नेता वापस
लौट चुके
हैं, लेकिन
सऊदी के
क्राउन प्रिंस
अब भी
दिल्ली में
मौजूद हैं.वजह है
कि क्राउन
प्रिंस भारत
के राजकीय
दौरे पर
भी हैं
और वे
सोमवार को
पीएम मोदी
के साथ
द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं.
पीएम बनने
के बाद
नरेंद्र मोदी
ने खाड़ी
देशों के
साथ संबंधों
को मज़बूत
करने पर
विशेष ज़ोर
दिया है
और इसमें
सऊदी अरब
की भूमिका
सबसे अहम
है. पीएम
मोदी साल
2016 और 2019 में दो दफा सऊदी
अरब का
दौरा कर
चुके हैं.
उस दौरान
भारत-सऊदी
अरब के
बीच कई
अहम मुद्दों
पर सहमति
बनी और
कई समझौते
हुए.मध्य-पूर्व में
सऊदी अरब
एक बड़ी
ताक़त है.
खासकर इस्लामिक
देशों पर
इसका प्रभाव
है. कहा
जाता है
कि पीएम
मोदी ने
सऊदी अरब
से नजदीकी
बढ़ाकर पाकिस्तान
को किनारा
करने की
भी काफ़ी
हद तक
कोशिश की
है, जिसका
असर भी
दिखाई दे
रहा है.2019
में भारत
यात्रा के
बाद क्राउन
प्रिंस का
यह दूसरा
दौरा है.
जानकारों के
मुताबिक, इस
द्विपक्षीय वार्ता से कई समीकरण
बदलने वाले
हैं. भारत
और सऊदी
अरब के
बीच सालाना
व्यापार पाँच
हज़ार करोड़
डॉलर से
ज़्यादा का
है. भारत
ने साल
2022-23 में क़रीब एक हज़ार करोड़
डॉलर का
निर्यात और
क़रीब चार
हज़ार डॉलर
का सऊदी
से आयात
किया है.
यह व्यापार
पिछले पाँच
सालों में
दोगुना हो
गया है.
भारत की
700 से ज़्यादा
कंपनियां सऊदी
अरब में
काम कर
रही हैं,
जिन्होंने क़रीब 200 करोड़ अमेरिकी डॉलर
की निवेश
किया हुआ
है. इनमें
एलएनटी, टाटा,
विप्रो, टीसीएस,
शापूरजी जैसे
बड़ी कंपनियां
शामिल हैं.
वहीं भारत
में सऊदी
निवेश की
बात करें
तो यह
मार्च 2021 तक 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर
से ज़्यादा
का था.
इसमें सऊदी
की अरामको,
सबिक, ई-हॉलिडे जैसी
बड़ी कंपनियां
शामिल हैं.
इतना ही
नहीं सऊदी
ने फर्स्टक्राइ,
ग्रोफर्स, ओला, ओयो, पेटीएम और
पॉलिसीबाजार जैसे भारतीय स्टार्ट-अप
में बड़े
पैमाने पर
निवेश किया
है.इंडियन
काउंसिल ऑफ
वर्ल्ड अफेयर्स
में सीनियर
रिसर्च फेलो
डॉ. फ़ज़्ज़ुर
रहमान सिद्दीक़ी
कहते हैं,
“क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन
सलमान अपने
देश को
समाज, कल्चर,
राजनीति और
आर्थिक तौर
पर डायवर्सिफाई
कर रहे
हैं. वे
तेल इकोनॉमी
से हटकर
मैन्युफैक्चरिंग, पर्यटन और
टेक्नॉलजी जैसे क्षेत्रों में बड़े
पैमाने पर
निवेश कर
रहे हैं.
ऐसे में
उनके सामने
भारत एक
इमर्जिंग मार्केट
है, इसलिए
भारत का
साथ आना
उनके लिए
जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2030 तक
भारत की
अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर
तक पहुँचाने
की बात
कर रहे
हैं.ऐसे
में दुनिया
भारत को
एक बड़े
बाजार के
तौर पर
भी देख
रही है.
इमेजइंडिया इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष रॉबिंद्र
सचदेव कहते
हैं, “सऊदी
अरब के
पास बहुत
पैसा है,
जिसे वह
निवेश करना
चाहता है.
उसे मालूम
है कि
भारत उसके
लिए सबसे
अच्छी जगहों
में से
एक है,
जहां से
भविष्य में
अच्छा रिटर्न
मिल सकता
है.” सऊदी
अरब नियोम
प्रोजेक्ट बना रहा है, जिसका
बजट 500 अरब
डॉलर (क़रीब
37 लाख करोड़
रुपए) है.
इसके लिए
वह भारत
से टैलेंट
और निवेश
की मांग
कर रहा
है. भारत
की मदद
से एक
हाइड्रोजन प्लांट पर वहां काम
भी शुरू
हो गया
है. इस
प्रोजेक्ट के तहत सऊदी अरब
में भविष्य
की एक
इको-सिटी
बसाए जाने
की योजना
है. इस
शहर में
सब कुछ
पर्यावरण के
अनुकूल होगा.
यह कच्चा
तेल मुक्त
सऊदी अरब
के 'विजन
2030' का एक
हिस्सा है.यह इको-सिटी विकसित
करने वाले
डेवलपर्स के
मुताबिक यह
शहर 26,500 वर्ग किमी (क़रीब इसराइल
और फलस्तीन
जितना बड़ा
इलाका) में
फैला होगा.
वहीं यहां
पर सऊदी
अरब की
न्यायिक प्रणाली
काम नहीं
करेगी, बल्कि
इस प्रोजेक्ट
में निवेश
करने वाले
इसके लिए
ख़ुद स्वायत्त
कानूनी व्यवस्था
तैयार करेंगे.
सऊदी दशकों से
अमेरिका के
क़रीबी रहा
है, लेकिन
पिछले कुछ
सालों में
उसने अपनी
विदेश नीति
में बदलाव
किए हैं.
नए तरह
का बहुपक्षीय
वर्ल्ड ऑर्डर
उभर रहा
है, जिसमें
सऊदी अरब
अपने आप
को प्लेस
कर रहा
है. वह
प्रो अमेरिका
की छवि
से दूर
जा रहा
है और
चीन, रूस,
भारत, एससीओ,
ब्रिक्स जैसी
जगहों पर
आगे बढ़कर
हाथ मिला
रहा है.
वे कहते
हैं, “सऊदी
नहीं चाहता
है कि
उसे दुनिया
सिर्फ सिर्फ़
तेल बेचने
या फिर
मक्का, मदीना
के चलते
इस्लामिक नजरिए
से जाने.
वह ग्लोबल
कम्युनिटी का हिस्सा बनना चाहता
है.एक
नया वर्ल्ड
मैट्रिक्स बन रहा है. दुनिया
रिकंस्ट्रक्शन में है और इस
स्थिति में
सऊदी अरब
अपने लिए
अलग-अलग
पार्टनर तलाश
रहा है.
पहले वो
सिर्फ अमेरिका
के साथ
रहता था,
लेकिन मोहम्मद
बिन सलमान
के आने
के बाद
से चीजें
बदल रही
हैं.इसी
का नतीजा
है कि
महाराष्ट्र में 4400 करोड़ अमेरिकी डॉलर
का ‘वेस्ट
कोस्ट रिफाइनरी
और पेट्रोकेमिकल्स
प्रोजेक्ट’ लगाने की तैयारी हो
रही है,
जिसमें सऊदी
अरब की
अरामको, अबू
धाबी नेशनल
ऑयल कंपनी
और भारत
की इंडियन
ऑयल कॉर्पोरेशन
और हिंदुस्तान
पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन मिलकर काम कर
रही हैं.”
पीएम नरेंद्र
मोदी ने
शनिवार, 9 सितंबर को दिल्ली में
‘इंडिया-मिडिल
ईस्ट-यूरोप
इकोनॉमिक कॉरिडोर’
लॉन्च किया
है. इस
परियोजना में
अमेरिका और
यूरोपीय देशों
के साथ-साथ सऊदी
अरब की
अहम भूमिका
है. इस परियोजना
के तहत
मध्य पूर्व
में स्थित
देशों को
एक रेल
नेटवर्क से
जोड़ा जाएगा,
जिसके बाद
उन्हें भारत
से एक
शिपिंग रूट
के माध्यम
से लिंक
किया जाएगा..
फ़िलहाल भारत
या उसके
आसपास मौजूद
देशों से
निकलने वाला
सामान जहाजों
के जरिए
स्वेज नहर
से होते
हुए भूमध्य
सागर पहुंचते
हैं, जिसके
बाद वे
यूरोपीय देशों
में एंट्री
लेते हैं.
वहीं अमेरिका,
कनाडा और
लैटिन अमेरिकी
देशों तक
सामान पहुंचाने
के लिए
जहाजों को
भूमध्य सागर
से होते
हुए अटलांटिक
महासागर में
प्रवेश करना
होता है.
जानकारों का
मानना है
कि इस
प्रोजेक्ट के पूरा होने के
बाद सामान
दुबई से
इसराइल में
स्थित हाइफ़ा
बंदरगाह तक
ट्रेन से
जा सकता
हैं और
उसके बाद
आसानी से
यूरोप में
एंट्री पा
सकता है.
इस प्रोजेक्ट
पर काफ़ी
समय से
काम चल
रहा है.
इसे चीन
के बेल्ट
एंड रोड
परियोजना (बीआरआई) को काउंटर करने
की कोशिश
के रूप
में भी
देखा जा
रहा है.
बीआरआई प्रोजेक्ट
को चीन
ऐतिहासिक दौर
के सिल्क
रूट की
तर्ज़ पर
बना रहा
है. इसके
जरिए चीन
की योजना
ख़ुद को
यूरोप और
दूसरे देशों
से जोड़ने
की है.
2013 में चीन
के राष्ट्रपति
शी जिनपिंग
ने इस
ऐतिहासिक व्यापार
मार्ग को
बनाने की
शुरुआत की
थी. एक
दशक के
अंदर ही
चीन का
यह प्रोजेक्ट
अफ्रीका, लैटिन
अमेरिका और
ओशियानिका तक फैल चुका है.
इसके तहत
चीन पूरी
दुनिया में
बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रोजेक्ट्स में निवेश करता है
‘इंडिया-मिडिल
ईस्ट-यूरोप
इकोनॉमिक कॉरिडोर
की मदद
से भारत
'ग्लोबल साउथ'
का लीडर
बन सकता
है और
चीन को
चुनौती दे
सकता है.
2014 में तत्कालीन
क्राउन प्रिंस
सलमान बिन
अब्दुल अजीज
अल-सऊद
ने भारत
की यात्रा
की. अगर
पीएम मोदी
की बात
करें तो
उन्होंने साल
2016 में रियाद
की यात्री
की थी
और ख़ास
बात यह
है कि
इस यात्रा
के दौरान
उन्हें किंग
सलमान ने
देश के
सर्वोच्च नागरिक
सम्मान से
नवाजा था.इसके बाद
क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन
सलमान ने
जब साल
2019 में भारत
की यात्रा
की तो
उन्होंने देश
में दस
हजार करोड़
अमेरिकी डॉलर
के निवेश
के लिए
कई समझौतों
पर हस्ताक्षर
किए थे.इसी दौरान
भारत का
हज कोटा
भी बढ़ाया
गया था
जिसके बाद
अब करीब
दो लाख
भारतीय सालाना
हज यात्रा
कर पाते
हैं. नेताओं
की यात्राओं
के अलावा
सऊदी अरब
में करीब
2 करोड़ 40 लाख भारतीय रहते हैं,
जो वहां
का सबसे
बड़ा प्रवासी
समुदाय है
जो दोनों
देशों को
जोड़े रखने
में महत्वपूर्ण
भूमिका निभा
रहा है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तर
प्रदेश, उत्तरी
मध्य प्रदेश,
दक्षिणी छत्तीसगढ़,
तटीय आंध्र
प्रदेश, केरल
के कुछ
हिस्सों और
कोंकण और
गोवा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।दक्षिणी
असम, सिक्किम,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, उत्तराखंड,
तटीय आंध्र
प्रदेश, केरल,
कोंकण और
गोवा, तेलंगाना,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।पूर्वोत्तर
भारत, दिल्ली,
उत्तरी पंजाब,
हिमाचल प्रदेश,
पूर्वी राजस्थान,
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र और गुजरात में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा,
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, उत्तर
प्रदेश, तेलंगाना,
मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, लक्षद्वीप,
केरल, तटीय
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
मध्य प्रदेश
के पश्चिमी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, सब-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
बिहार, झारखंड,
रायलसीमा, दक्षिण-पूर्व गुजरात, हिमाचल
प्रदेश, जम्मू
कश्मीर और
उत्तरी पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और पूर्वी
राजस्थान में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
3 Kuki-Zo Tribals Shot Dead Allegedly By Terror Groups In
Manipur
Cow vigilante Monu Manesar arrested for ‘inflammatory posts’
on social media: Police
SC rejects Centre’s request to defer hearing on Sedition law
challenge
Union minister claims ‘PoK will merge with India’; Sanjay
Raut reacts
Nusrat Jahan of Trinamool Congress appears before ED over
alleged flat-selling scam
Rajnath Singh to inaugurate 90 BRO infrastructure projects
in Jammu today
Nipah scare: Kozhikode on high alert; test results expected
today
Demands ‘impossible’, says Siddaramaiah as private transport
strike brings Bengaluru to a halt
Rain continues in Uttar Pradesh, 19 dead in 24 hours;
Uttarakhand, Odisha on alert
Railways to launch 9 semi-high speed Vande Bharat Express
trains soon: Reports
“Jagan Reddy’s Political Conspiracy”: Chandrababu Naidu’s
Party On His Arrest
Supreme Court directs no coercive action against retired
Colonel in FIR against him for book on Anglo-Kuki War
Netherlands PM enjoys masala chai on Bengaluru’s Church
Street, pays through UPI
Bharat Mata was criticised on foreign land again: BJP
targets Rahul Gandhi
Maharashtra to withdraw all Maratha quota cases, suspend
officers
‘Not sorry’: Ashneer Grover after police complaint over
Indore cleanliness remark
Supreme Court Adjourns Umar Khalid’s Bail Plea in Delhi
Riots Larger Conspiracy Case; To Hear After Four Weeks
Article 20(1) Of Constitution Doesn’t Bar Retrospective
Application Of Procedural Changes In Criminal Trial : Supreme Court
Maharashtra: Clashes erupt in Satara’s Pusegaon over
objectionable post against Chhatrapati Shivaji Maharaj, 1 dead, 23 arrested
International World News Headlines in English – 13 September
2023
“Absolutely Believe It Was A Success”: US Praises India For
G20 Summit
North Korea’s Kim Jong Un visits Russia in his heavily
armoured train to meet Vladimir Putin
2,000 dead, thousands missing in Libya after storm Daniel
brings flood, rain
Biden accused of sidelining Vietnam and India rights over
strategic interests
India-Middle East-Europe economic corridor more significant
than silk and spice routes: Saudi minister
Ukraine’s Drones & Satellites ‘Hound’ Iskander Missiles
As Russia Deploys Dozens Of Launchers Near Border
Bangladesh inks deal with France to buy 10 Airbus aircraft,
satellite technology procurement
2 million litres of red wine flood Portugal town.
G20: China says Delhi declaration sent a positive signal
G20 becomes shallower even as it expands
Pak Blasts Taliban over Torkham Border Closure: ‘Don’t Allow
Afghan Soil to Be Used for Terror Attacks’
China’s Defence Minister Li Shangfu goes missing amid
leadership shake-up
US allows transfer of $6 billion for Iran prisoner swap
deal; Trump says, ‘Destroying America’
Precise Actionable ‘Humanint’ Is Making Russian Missile
& Drone Strikes Extremely Lethal For Ukraine
Nehru gave away UNSC seat to China on platter, says BJP
Stuck 3,600 Feet Underground, US Man Rescued From Turkey
Cave After Days
UK woman wins lottery, will receive ₹10 lakh monthly payout
for next 30 years
Former Pakistan cricketer Khalid Latif sentenced to 12 years
imprisonment for offering money to kill Dutch leader Geert Wilders
Philippine Nobel laureate Maria Ressa acquitted of tax
evasion
6.2 Magnitude Earthquake Strikes Indonesia’s Halmahera
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 13
September 2023 Daily School Assembly News
IIT Guwahati working to transform education landscape of
Assam
A futile pursuit? India’s overworked & underpaid engineers
make engineering education seem thankless
Noida: All schools, colleges to stay shut on September 12
for Guru Dronacharya Mela
Research Solutions & Clinitech India Partner to
Transform Medical Education
Queen’s University Belfast Unveils Rebranded Business School
G20 declaration renews global resolve on equitable future
through education: Dharmendra Pradhan
Historic Indo-Arab relations get boost with bilateral
agreements
2 Indian-origin authors shortlisted for British Academy Book
Prize
India vs Pakistan: Kohli, Rahul record highest-ever
partnership in Asia Cup history
Pakistan need India’s help: How Babar Azam’s team can
qualify for Asia Cup final after humiliating loss to Rohit and Co.
Yesterdate: This day from Kolkata’s past, September 12, 1955
India vs Pakistan: India’s biggest ODI wins against
arch-rivals Pakistan.
Waqar Younis calls Virat Kohli ‘crazy man’, says VK will
break records ‘a lot more than anybody can think’
India to face Thailand in campaign opener at Jharkhand
Women’s Asian Champions Trophy Ranchi 2023
Carlos Alcaraz congratulates Novak Djokovic on winning US
Open 2023
Indian Football Team Picked On Basis Of Astrologer’s
Suggestions To Coach Igor Stimac: Report
No Ronaldo no problem as Portugal thrash Luxembourg 9-0 in
the European Championship qualifiers
Portugal routs Luxembourg in record 9-0 win without
suspended Ronaldo; Drone delays Armenia-Croatia
SA vs AUS 2023, 3rd ODI: Match Prediction, Dream11 Team,
Fantasy Tips & Pitch Report | South Africa vs Australia
India set to drop three places in FIFA Rankings after loss
to Lebanon
Argentina players have been inhaling oxygen to prepare for
game in La Paz, it’s the only places where Lionel Messi can’t cope
Laxman, Kanitkar to coach India’s men’s and women’s teams at
Asian Games
Djokovic’s 2023 US Open title was a statement of resurgence
ICC World Cup 2023: New Zealand Announce Squad in
Refreshingly Unique Style
Pakistan’s Imam-ul-Haq asks Jasprit Bumrah to remove elbow
straps while bowling
Shoaib Akhtar Posts Hilarious Tweet As Rain Interrupts India
vs Pakistan Super 4 Clash In Asia Cup 2023
Deco’s influence a factor in Xavi signing only a one-year
renewal with Barcelona – report
After Accusing Lewis Hamilton for ‘Lack of Hunger’, Former
F1 Champion Claims Max Verstappen’s Success Is ‘Easier’
‘A haven for animals’: From infinity pool to tennis court; a
look inside Gisele Bundchen’s USD 9 million Florida mansion
“Say Bye To Diesel
Soon, Otherwise…”: Nitin Gadkari Warns Carmakers
Stock Market LIVE Updates: Nifty around 20,000, Sensex
gains; IT outperform
L&T share price hits new 52-week high as company raises
buyback price to ₹3,200
IOCL, BPCL, HPCL’s gross refining margins to remain in the
range of $9 to $10 bbl: CareEdge
Nifty 50 has taken six years from 10,000 to 20,000
Fintech unicorn Razorpay acquires BillMe
Hindenburg – Adani case: Petitioner tells Supreme Court SEBI
has conflict of interest in probing Adani; concealed stock market manipulation
Rs 17,643 crore order book: DFC Board approves USD
4,25,00,000 for this multibagger power company for 4.3 GW solar cell and module
plant in Tamil Nadu!
Zomato’s profitability surge earns investor confidence;
Bernstein gives ‘outperform’ rating
HUL Share Price: Analysts expect a subdued September
quarter, volume growth to lag peers this year
Laurus Labs sinks 6% after Kotak Institutional Equities
downgrades rating to ‘sell’
Motilal Oswal retains ‘buy’ on ICICI Bank; sees over 16%
upside
India Imposes Anti-Dumping Duty On Chinese Steel Imports For
Another Five Years
India to Finalize Crypto Stance in Coming Months, Economic
Affairs Secretary Says
Day trading guide for September 12, 2023: Intraday supports,
resistances for Nifty50 stocks
KKR hikes stake in Reliance Retail Ventures, brokerages
estimate fair value at Rs 1,200
SpiceJet To Pay $1.5 Million To Credit Suisse After Supreme
Court Order
Science Technology News Headlines – 13 September 2023
Webb telescope discovers methane, carbon dioxide on
potential ocean planet
Aditya L1 in space: Solar mysteries India hopes to solve in
the next 10 years
Aditya L1 in space: Solar mysteries India hopes to solve in
the next 10 years
ISRO’s Aditya L1 To Focus On Measuring Solar Flares |
Insight On Impact On Terrestrial System |NewsX
Lucy captures first image of Dinkinesh on its way to ancient
asteroids
Nearest black holes to Earth found in Hyades star cluster
Scientists find that Apollo 17’s left-over tech causing
moonquakes on the lunar surface
Rare Green Comet Nishimura Will Be Closest To Earth Today
68-foot Apollo group asteroid racing towards Earth for a
close approach today, NASA data reveals
Japan’s SLIM moon lander is carrying this transforming ball
robot (it’s not BB-8)
‘Forgotten’ Female British Astronomers Honoured With
Asteroid Nominations
NASA Rover Makes Enough Breathable Oxygen on Mars to Sustain
a Dog for 10 Hours
India vs Sri Lanka Colombo LIVE weather updates, Asia Cup
2023: India opts to bat first after winning toss; No rain at the moment
Asia Cup, India vs Sri Lanka, Colombo Weather Forecast,
September 12: Rain threat looms large over India vs Sri Lanka Super Four clash
in Colombo
SA vs AUS 2023, 3rd ODI: Senwes Park Pitch Report,
Potchefstroom Weather Forecast, ODI Stats & Records | South Africa vs
Australia
Weather Update: IMD predicts heavy rainfall, thunderstorms
in these states till September 15
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें