BRICS, विस्तार और स्थानीय मुद्रा
J-K: पुलवामा के परिगाम में सुरक्षाबलों
ने एक आतंकी को मार गिराया
JDU अध्यक्ष ललन सिंह बोले- अगर
पीएम मोदी 2024 में सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे
गुजरात: वीजा खत्म होने के बाद
अवैध रूप से रह रहे 45 पाकिस्तानी हिंदुओं को हिरासत में लिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस 5 दिवसीय यात्रा पर जापान रवाना
हिमाचल के मंडी के कोलडैम में
5 वन अधिकारियों समेत 10 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने
अमेरिका के न्यूयॉर्क में 41वीं वार्षिक भारत दिवस परेड में हिस्सा लिया
कांग्रेस नेता पीएल पूनिया बोले-
सत्ता में आने के बाद होगा प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला
नूंह हिंसा को लेकर जंतर-मंतर
पर हिंदू संगठनों की बैठक पुलिस ने बीच में ही रोकी
कर्नाटक सरकार ने 23 अगस्त को
सर्वदलीय बैठक बुलाई
उत्तराखंड में बस दुर्घटना में
गुजरात के 7 तीर्थयात्रियों की मौत
आगरा में 2 ट्रेन यात्रियों की
फूड प्वाइजनिंग से मौत, 6 लोग बीमार
इसरो का बहुप्रतीक्षित
मिशन चंद्रयान-3
बुधवार 23 अगस्त को चांद की
सतह पर
उतरेगा। इसरो
ने बताया
कि मिशन
शाम छह
बजकर चार
मिनट पर
चांद पर
सॉफ्ट लैंडिग
करेगा। इससे
पहले चंद्रयान
3 मिशन ने
सफलतापूर्वक अंतिम डीबूस्टिंग चरण पूरा
कर लिया
था।
रूस का लूना-25
स्पेसक्राफ्ट क्रैश हो गया है।
स्पेस एजेंसी
रॉस्कॉस्मॉस ने रविवार को इसकी
जानकारी दी।
स्पेस एंजेसी
ने बताया
कि शनिवार
शाम 05:27 बजे उसका स्पेसक्राफ्ट से
संपर्क टूट
गया था।
प्री-लैंडिंग
ऑर्बिट बदलने
के दौरान
इसमें तकनीकी
खराबी आई
थी। लूना
को 21 अगस्त
को चंद्रमा
के साउथ
पोल पर
लैंड करना
था।
अयोध्या: राममंदिर की सुरक्षा
अगले माह से यूपीएसएसएफ के हवाले, सीएम योगी ने दिए निर्देश, योगी आदित्यनाथ ने राम
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अगले महीने से उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हवाले
करने के साथ ही पूरे शहर को सजाने-संवारने के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश
दिए।
अजय राय बोले- प्रियंका लड़ती
हैं तो वाराणसी में कांग्रेस की जीत तय, सपा पर तोड़ी चुप्पी, निवनियुक्ति प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष अजय राय ने अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह प्रियंका
को वाराणसी सीट से चुनाव लड़वाने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे।
UP- भर्ती परीक्षा में धांधली रोकने के होंगे पुख्ता इंतजाम,
एआई से दबोचेंगे मुन्ना भाई, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिपाही भर्ती
की लिखित परीक्षा को ऑफलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ
प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
लोकसभा चुनाव: यूपी में ठाकुरों
की शरण में जाएगी सपा, अगले महीने क्षत्रिय एकीकरण सम्मेलन करेगी पार्टी पीडीए के अपने
मुख्य नारे के बीच सपा ने घोसी में क्षत्रिय प्रत्याशी सुधाकर सिंह को उतारा है। इसके
पीछे एक राजनीतिक संदेश देने की भी कोशिश की गई है।
16वें वित्त आयोग का गठन नवंबर
तक संभव, ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में. वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि सरकार को
नवंबर अंत तक 16वें वित्त आयोग के गठन की उम्मीद है क्योंकि यह वैधानिक जरूरत है। उन्होंने
कहा कि आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कपड़़ा निर्यात घटा, लगा
3000 करोड़ का झटका, धागे की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट आई, अमेरिका में महंगाई,
जर्मनी की मंदी व रूस-यूक्रेन युद्ध से पानीपत औद्योगिक नगरी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा
है। हालात यह है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में कपड़ों की मांग 50 फीसदी तक घट गई
है।
उच्च गुणवत्ता का निकला चीनी
तस्करों से बरामद 60 किलो सोना, नेपाल राष्ट्र बैंक ने दिया खरीदने का प्रस्ता, चीनी
तस्करों द्वारा हांगकांग से आयातित ‘ब्रेक-सु’ से बरामद सोने की गुणवत्ता सबसे अच्छी आंकी गई है। नेपाल
राष्ट्र बैंक टक्सार शाखा द्वारा गुणवत्ता का परीक्षण करने पर यह पुष्टि हुई कि सोना
999 फीसदी शुद्ध था।
कांग्रेस सांसद राहुल
गांधी 25 अगस्त
तक लद्दाख
दौरे पर
हैं। उन्होंने
लद्दाख से
पैंगोंग त्सो
लेक तक
बाइक राइडिंग
की। इस
पर केंद्रीय
मंत्री किरण
रिजिजू ने
सोशल मीडिया
पर 2012 में
कांग्रेस और
2023 में भाजपा
सरकार में
लद्दाख में
बनी सड़कों
की तुलना
की। उन्होंने
लिखा- मोदी
सरकार ने
लद्दाख में
सुंदर सड़कें
बनवाईं। राहुल
गांधी इन
सड़कों को
प्रमोट कर
रहे हैं।
इसके लिए
मैं उनका
धन्यवाद देता
हूं। वो
कश्मीर भी
गए थे।
उन्होंने दिखाया
कि कश्मीर
घाटी में
पर्यटन कैसे
फल-फूल
रहा है।
सबको याद
दिलाया कि
श्रीनगर के
लाल चौक
पर शांतिपूर्वक
तिरंगा फहराया
जा सकता
है।
हिमाचल प्रदेश में
लोगों का
हाल जानने
पहुंचे बीजेपी
के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी
नड्डा। वह
सबसे पहले
सिरमौर जिले
के सतौन
गांव पहुंचे।
यहां उन्होंने
आपदा प्रभावितों
से मुलाकात
की। वह
आज शिमला
और बिलासपुर
के आपदा
प्रभावितों से भी मिलेंगे। नड्डा
शिव बावड़ी
मंदिर का
भी जायजा
लेंगे। वह
होटल पीटरहॉफ
में राहत
एवं बचाव
कार्यों को
लेकर स्थानीय
प्रशासन के
साथ चर्चा
भी करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने
रविवार को
कांग्रेस वर्किंग
कमेटी (CWC) का ऐलान किया। 39 मेंबर्स
की इस
कमेटी में
सोनिया, राहुल,
प्रियंका शामिल
हैं। वहीं,
पूर्व प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह
(90) को भी
कमेटी में
बरकरार रखा
गया है।
CWC में मध्य
प्रदेश से
दिग्विजय सिंह
और कमलेश्वर
पटेल, छत्तीसगढ़
से ताम्रध्वज
साहू और
राजस्थान से
सचिन पायलट
को जगह
मिली है।
तीनों राज्यों
में इसी
साल के
आखिर में
चुनाव होने
हैं।
मणिपुर पुलिस ने
20 केस सीबीआई
को सौंपे
हैं। इनमें
दो मामले
प्रमुख हैं,
पहला- 7 साल
के बच्चे
को उसकी
मां और
आंटी समेत
एंबुलेंस में
जला दिया
गया था।
दूसरा- एक
मैतेई महिला
ने आरोप
लगाया था
कि 3 मई
को कुकी
नेताओं ने
उसके साथ
रेप किया
था।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग
जिले के
वाड्डीकेरे गांव में DRDO का एक
ड्रोन क्रैश
हो गया।
क्रैश हुआ
ड्रोन UAV-TAPAS है। यह UAV (अनमैनड एरियल
व्हीकल) टेस्ट
फ्लाइट पर
था। इसी
दौरान रविवार
को वाड्डीकेरे
गांव में
यह क्रैश
होकर खेतों
में गिर
गया। इस
मामले में
DRDO की ओर
से कोई
आधिकारिक बयान
नहीं आया
है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
ने लोकसभा
सांसद और
एक्टर सनी
देओल को
करीब 56 करोड़
की बकाया
राशि को
लेकर नोटिस
दिया है।
इस लोन
में गारंटर
के तौर
पर सनी
के पिता
धर्मेंद्र का नाम लिखा गया
है। रकम
की अदायगी
न होने
पर जुहू
के सनी
विला की
बिक्री का
नोटिस लगाया
गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री
नवीन पटनायक
के निजी
सचिव वीके
पांडियन और
पुरी DM पर
शनिवार को
स्याही फेंकी
गई। ये
दोनों सत्यबाड़ी
में उत्कलमणि
गोपबंधु स्मृति
महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में
भाग लेने
जा रहे
थे। आरोपी
की पहचान
भास्कर साहू
के रूप
में हुई।
पुलिस ने
उसे अरेस्ट
कर लिया
है। 2000 बैच
के IAS अधिकारी
वीके पांडियन
का पहले
भी विपक्षी
दलों ने
विरोध किया
है।
रेल मंत्री अश्विनी
वैष्णव ने
पूर्व आरबीआई
प्रमुख रघुराम
राजन पर
साधा निशाना।
उन्होंने कहा
कि जब
अच्छे अर्थशास्त्री
नेता बनते
हैं तो
अपना इकोनॉमिक
सेंस भूल
जाते हैं।
रघुराम राजन
नेता बन
गए हैं।
अब उन्हें
खुलकर सामने
आना चाहिए,
चुनाव लड़ना
चाहिए, चुनाव
कराना चाहिए
और राजनीतिक
गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।
दरअसल, रघुराम
राजन ने
कहा था
कि प्रोडक्शन
लिंक्ड इसेंटिव
(PLI) स्कीम के तहत भारत में
मोबाइल फोन
नहीं बनाए
जा रहे,
उन्हें बस
असेंबल किया
जा रहा
है। राजन
के इसी
बयान पर
वैष्णव से
सवाल पूछा
गया था,
जिसके जवाब
में उन्होंने
ये बातें
कहीं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित
शाह आज
करेंगे भोपाल
का दौरा।
वह यहां
कुशाभाऊ ठाकरे
इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश
सरकार के
गरीब कल्याण
महा अभियान
का रिपोर्ट
कार्ड जारी
करेंगे। इसके
साथ ही
कांग्रेस और
बीजेपी के
बीच तुलनात्मक
तस्वीर भी
जनता के
सामने पेश
की जाएगी।
शाह केंद्र
में मोदी
सरकार और
मध्य प्रदेश
में शिवराज
सरकार की
योजनाओं के
माध्यम से
लोगों के
जीवन में
आए बदलाव
के आंकड़े
भी जारी
करेंगे। इस
दौरान बीजेपी
के प्रदेश
चुनाव प्रभारी
भूपेंद्र यादव,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत
कई नेता
मौजूद रहेंगे।
रेप पीड़िता की
ओर से
अबॉर्शन के
लिए दाखिल
की गई
याचिका पर
सुनवाई में
गुजरात हाई
कोर्ट द्वारा
की गई
देरी पर
सुप्रीम कोर्ट
ने निराशा
जताई है।
सुप्रीम कोर्ट
ने नाराजगी
जताते हुए
कहा कि
इस देरी
से रेप
पीड़िता का
महत्वपूर्ण समय बर्बाद हुआ है।
इस बात
को नजरअंदाज
किया गया
कि इस
दौरान पीड़िता
का एक-एक दिन
महत्वपूर्ण है। ऐसे केसों में
अर्जेंसी को
समझना चाहिए
और उन
पर साधारण
केसों की
तरह सुनवाई
नहीं होनी
चाहिए। दरअसल,
हाईकोर्ट ने
11 अगस्त को
केस की
तत्काल सुनवाई
ना करते
हुए 23 अगस्त
की तारीख
दी थी।
सुप्रीम कोर्ट
ने पीड़ित
का फिर
से मेडिकल
कराने का
आदेश दिया
है। मामले
में अगली
सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
BRICS का हर लेटर इसके सदस्य देशों के नाम का पहला अक्षर है. इसमें ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य हैं. लेकिन अब ब्रिक्स के प्रति बढ़ते आकर्षण की वजह से कई देश इसकी सदस्यता चाहते हैं.22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में होनेवाले ब्रिक्स सम्मेलन के एजेंडे में कई ऐसे मुद्दे शामिल हैं, जो वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था को बदल सकते हैं। इसकी ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 45 देश इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं। सम्मेलन के पहले, सऊदी अरब समेत 8 अरब देशों ने इसमें शामिल किये जाने का आग्रह किया है। वहीं अमेरिका को इसलिए चिंता सता रही है क्योंकि इसके एजेंडे में ब्रिक्स के विस्तार के साथ ही आपस में स्थानीय मुद्रा के जरिए व्यापार पर भी चर्चा होनी है। इससे डॉलर की मांग पर भारी असर पड़ सकता है।भारत के ब्रिक्स शेरपा दम्मू रवि ने एएनआई को एक इंटरव्यू में बताया कि मंगलवार से शुरू होनेवाले ब्रिक्स समिट में इस संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सऊदी अरब ब्रिक्स में शामिल हो सकता है। वहीं आपसी व्यापार में स्थानीय मुद्रा के उपयोग पर भी चर्चा होगी। भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी दम्मू रवि ने कहा कि जहां तक एजेंडे का सवाल है, ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जा रही है। लेकिन इसमें सबसे अहम है संगठन के अगले विस्तार पर चर्चा। इसके अलावा सदस्य देशों में आपसी व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के लिए स्थानीय मुद्रा का इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार होगा। ब्रिक्स शेरपा दम्मू रवि ने बताया कि ब्रिक्स के विस्तार पर पिछले दो सालों से चर्चा चल रही है। चूंकि 21वीं सदी में दुनिया बदल रही है, इसलिए सभी विकासशील देशों ने मिलकर अपने एजेंडे की वस्तुओं और आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए ब्रिक्स के विस्तार का फैसला किया। रवि के अनुसार, भारत का रुख इस कार्य में रचनात्मक रहा है और हमने ही पहली पहल की है। जहां तक स्थानीय मुद्रा में ट्रेडिंग का सवाल है तो यह कोई नई बात नहीं है और भारत ने इस संबंध में पहले ही कदम उठा चुका है। दम्मू रवि ने कहा कि भारत के दृष्टिकोण में ग्लोबल साउथ के लिए जरुरी विकास के मुद्दे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और उन भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि ग्लोबल साउथ की समस्याओं और चुनौतियों का समाधान सामूहिक रूप से मिलकर ही करना होगा। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद यह पहली बार है जब सभी नेता व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं। ऐसे में इस मुलाकात का महत्व काफी बढ़ जाता है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं और यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के बहुत सारे विचार हैं, जिन पर ब्रिक्स बैठक में चर्चा होने जा रही है।
पाकिस्तान के पूर्व
विदेश मंत्री
शाह महमूद
क़ुरैशी को
बीती रात
नाटकीय ढंग
से गिरफ़्तार
कर लिया
गया है.
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी
एफ़आईए साइफ़र
(कूट संदेश)
मामले की
जांच कर
रही है
और इसी
सिलसिले में
शाह महमूद
क़ुरैशी को
गिरफ़्तार किया गया है.गिरफ़्तारी
से कुछ
घंटे पहले
ही शाह
महमूद क़ुरैशी
ने चुनावों
में हो
रही देरी
को लेकर
सरकार की
आलोचना की
थी.पाकिस्तान
तहरीक-ए-इंसाफ़ के
अध्यक्ष और
पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान ख़ान
पहले से
ही तोशाखाना
मामले में
जेल में
बंद हैं.शाह महमूद
क़ुरैशी पीटीआई
के उपाध्यक्ष
हैं और
इमरान ख़ान
के जेल
जाने के
बाद पार्टी
की कमान
उन्हीं के
हाथों में
है.गिरफ़्तारी
से कुछ
देर पहले
ही एक
प्रेस वार्ता
में शाह
महमूद क़ुरैशी
ने कहा
था कि
आगामी चुनावों
में संकट
में घिरी
पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ़ को
चुनाव लड़ने
के लिए
बराबरी का
मौका मिलना
चाहिए.शाह
महमूद क़ुरैशी
को 15 अगस्त
को ऑफिशियल
सीक्रेट एक्ट
(गोपनीयता क़ानून) के तहत दर्ज
एफ़आईआर के
संबंध में
गिरफ़्तार किया गया है. इस
एफ़आईआर में
पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान ख़ान
का भी
नाम है.
इमरान ख़ान
ने ये
दावा किया
था कि
उन्हें अमेरिका
के षड्यंत्र
के बाद
सत्ता से
हटा दिया
गया था.
इमरान ख़ान
का दावा
था कि
इस साइफ़र
में अमेरिका
के उन्हें
सत्ता से
हटाने की
धमकी थी.गिरफ़्तारी से
पहले प्रेस
कांफ्रेंस में शाह महमूद क़ुरैशी
ने बताया
था कि
उन्होंने अमेरिकी
राजदूत सहित
कई विदेशी
राजनयिकों के साथ नाश्ते पर
मुलक़ात की
है.हालांकि
उन्होंने यह
भी कहा
कि इस
मुलाक़ात के
दौरान साइफ़र
मामले पर
कोई चर्चा
नहीं हुई
और ना
ही उन्होंने
इमरान ख़ान
की रिहाई
में मदद
करने का
अनुरोध किया.क़ुरैशी ने
बताया है
कि उन्होंने
मुलाक़ात के
दौरान अमेरिकी
राजदूत को
पाकिस्तान के हालात की जानकारी
दी और
इस पर
अपना पक्ष
रखा.उन्होंने
मीडिया के
उन दावों
को खारिज
किया जिनमें
कहा गया
था कि
क़ुरैशी इमरान
की रिहाई
में मदद
की ग़ुहार
लगाने के
लिए अमेरिकी
अधिकारियों से मिले थे.पाकिस्तान
में मानवाधिकार
कार्यकर्ता और महिला वकील ईमान
मज़ारी को
पुलिस ने
कल रात
उनके आवास
से हिरासत
में लिया
है. हालांकि,
पुलिस ने
अभी तक
यह नहीं
बताया है
कि उन्हें
किस मामले
के तहत
गिरफ्तार किया
गया है.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़
की पूर्व
नेता और
पूर्व मानवाधिकार
मंत्री शिरीन
मज़ारी ने
ट्वीट कर
दावा किया
है कि
''महिला पुलिसकर्मी
और सादे
कपड़े पहने
आए कुछ
लोगों ने
हमारे घर
का दरवाज़ा
तोड़ दिया
और मेरी
बेटी को
उठा ले
गए.''बता
दें कि
इमान मज़ारी
ने पिछले
हफ्ते इस्लामाबाद
के तरनूल
इलाक़े में
पश्तून प्रोटेक्शन
मूवमेंट की
सरकार विरोधी
बैठक में
हिस्सा लिया
था और
वहां बोलते
हुए उन्होंने
सेना और
सत्ता प्रतिष्ठान
के ख़िलाफ़
सख़्त लहजे
में बोलते
हुए सेना
की तीखी
आलोचना की
थी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, विदर्भ,
मध्य प्रदेश
और पूर्वी
असम में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।कोंकण
और गोवा
और तटीय
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक-दो
बार भारी
बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
केरल, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
तमिलनाडु, तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तराखंड, पश्चिम
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
उत्तरी पंजाब
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।झारखंड,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों,
गुजरात, हरियाणा,
आंतरिक कर्नाटक,
तटीय आंध्र
प्रदेश, रायलसीमा
और दिल्ली,
बिहार, लक्षद्वीप
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ,
पश्चिम मध्य
प्रदेश और
पूर्वी राजस्थान
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।सिक्किम,
असम और
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा,
मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा,
तटीय कर्नाटक,
पूर्वी गुजरात
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,
झारखंड, केरल,
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, आंतरिक
कर्नाटक और
उत्तरी पंजाब,
उत्तरी हरियाणा
और तमिलनाडु
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
Chandrayan 3 Updates – Lina – 25 crashes onto lunar surface,
India’s spacecraft to land on Aug 23 evening
Russia’s Luna-25 spacecraft has crashed into the moon, says
report
Congress announces reconstituted working committee; Shashi
Tharoor, Sachin Pilot new additions
Kaveri water row: Karnataka to file appeal in top court on
Aug 21 over release
Rahul pays tribute to Rajiv Gandhi on his birth anniversary
at 14,270 feet in Pangong Tso, Ladakh
Owaisi reacts to claim that his great grandfather was hindu
Brahmin: ‘Amusing’
Nine Soldiers killed as Army vehicle plunges into gorge in
Ladakh
Ajit Pawar that woodpecker who will make hole in Shinde’s
chair : Sanjay Raut
It was a general remark to my students: Ex – Unacademy Tutor
on Viral Video
PM Modi pays tributes to Rajiv Gandhi on Birth Anniversary
Tamil Nadu ministers begin day-long hunger strike demanding
abolition of NEET
Schools, Offices may remain shut to decongest roads for G-20
summit
CT Ravi warns retaliation if Cong eyes to induct leaders
from BJP in Karnataka
Miscreants open fire at restaurant in Bihar’s Muzaffarpur;
police says to scare
India imposes 40% tax on onion exports to cool inflation
Russia’s Luna – 25 encounters glitch in pre-moon landing
manoeuvre
Several flights cancelled as Hurricane Hilary approaches
Lucy Letby confirms yet confounds our ideas of a serial
killer
Chinese military launches drills around Taiwan as a Warning
after a top Island official went to U.S.
Pakistan: Imran Khan’s close aide former foreign minister
Shah Mehmood Qureshi arrested for leaking diplomatic cable
Ahead of G20, China’s Xi may meet PM Modi at BRICS summit
next week
Russia ‘Thwarts’ Ukraine Drone attack on Moscow Region
Japan PM Kishida to visit Fukushima plant to highlight
safety before start of treated water release
Express View on US politics: The Vivek Ramaswamy test
Army act, secrets law changes get president’s nod
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 21
August 2023 Daily School Assembly News
Sports News Headlines – 21 August 2023
Ireland vs India 2nd T20I Tip off XI : Mukesh Kumar likely
to replace Arshdeep Singh, Sanju Samson to Bat at 3
Lionel Messi leads Inter Miami to first trophy with Leagues
Cup Win
Hyderabad Cricket Association raises concern about World Cup
Schedule
As R Praggnanandha enters chess World Cup Semis, Touching
pics of his mother go viral
India’s Asia Cup squad to have additional players as Iyer,
Rahul concerns remain
Ganguly settles Rahul vs Kishan debate for India’s
wicketkeeper in ODI WC team
Olympic Triathlon Test Event : A huge success for athletes,
a boost of confidence for Paris 2024 organizers
Murugappa family agrees to settle disputes among members
that arose post demise of patriarch M V Murugappa
New GST incentive scheme will encourage consumers to demand
bills
Hotel Industry’s contribution to India’s GDP to hit USD 1
Trillion by 2047 : HAI
Titan buys 27% Caratlane stock for Rs.4.6k Crore
National e-commerce policy in final stages ; to be presented
before top-level
Every Mahindra Electric SUV we have seen so far that is
meant for launch
Bengaluru Metro to Phase out Contactless Smart Cards in
Favor of NCMC
FTSE withdraws Descision to remove Jio Financial services
from Indices, Stock to be added to MSCI Index
Russia’s first mission to moon in 47 years fails as Luna 25
crashes into Lunar surface
Canadian space agency shares ‘Moon Crater’ Picture, But it
has roads buildings
NASA’s Lunar Trailblazer satellite is ready to hunt for
water on the moon
Marine scientists discovered a terrifying new sea creature
with 20 arms
The Google Camera app is getting a major UI overhaul with
the pixel 8 series
Samsung working on 440MP camera sensor: Report
WhatsApp ‘s new feature : Edit captions for media messages
on Android and iOS
India vs Ireland weather update: Dublin may have a rain –
free 2nd T20I
For Rain Battered Uttarakhand Himachal Weather offices
Warning for more
UAE weather Chance of rain, temparatures set to rise today
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें