राखी पर्व पर आपका सांसद आपके द्वारा "




राखी पर्व पर आपका सांसद आपके द्वारा "

       राखी की पूर्व संध्या पर सपेरा बस्ती देव सिंह खेड़ा बंगाली कॉलोनी  कल्ली पश्चिम लखनऊ में  रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर  सपेरा जनजाति की अपनी सैकड़ों बहनों  से राखी बंधवा कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और बहनों को उपहार के रूप में लाइट ,नाली ,पानी, कि शीघ्र ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया 



तथा  यू. डी.त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क संचालित बाल शिक्षा केंद्र का मंत्री जी ने अवलोकन किया तथा मंत्री जी ने शिक्षा केंद्र के पास नाली एवं सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र मांगा  शीघ्र ही निर्माण करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में  पार्षद पति संजीव अवस्थी सहित सूरज नाथ, अल्पना नाथ, प्रवीण अवस्थी, रजत अवस्थी, सोमनाथ सुमन मिश्रा आदि तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थितरहे यू. डी. त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र  ने  अभिनंदन करते हुये आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या