संस्थापक दिवस समारोह
लखनऊ, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय पंडित दामोदर तिवारी जी का जन्मदिन संस्थापक दिवस के रूप में स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्नेहा नगर आलमबाग लखनऊ में मनाया गया ।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मा०बृजेश पाठक मुख्य अतिथि रहे। माननीय राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राघवेंद्र शुक्ला, माननीय दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार), मा० श्रीमती अपर्णा यादव भाजपा नेत्री समाज सेविका, मा० अवनीश सिंह (विधान परिषद सदस्य) पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अनिल सिंह (विधायक पुरवा), गिरीश मिश्रा (सभासद) उपस्थित रहे!
उक्त कार्यक्रम के संस्कार डिग्री कॉलेज, एस.जी.डिग्री कॉलेज बी०एड० प्रशिक्षण केंद्र उन्नाव, स्वतंत्र बाल निकेतन मधुबन नगर आलमबाग एवं स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कालेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश तिवारी जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना अस्थाना ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं उनके पैरंट्स उपस्थित रहे।
लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें