ऑनलाइन जुए, चिंता का विषय
हरियाणा: नूंह में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड, पुलिस बोली- सख्त एक्शन लेंगे.
हरियाणा: गुरुग्राम में तत्काल
प्रभाव से धारा 144 लागू की गई.
हरियाणा में हिंसा, राजस्थान
में अलर्ट, भरतपुर पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी की
मुंबई में आज से गणपति पंडाल
लगाने की ऑनलाइन अनुमति देगा BMC
महाराष्ट्र: ठाणे में गर्डर लॉन्चिंग
मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत, 3 घायल
आज कुल्लू-मनाली बाढ़ प्रभावित
इलाकों का दौरा कर सकते हैं नितिन गडकरी
पुणे में आज लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय
पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM नरेंद्र मोदी
पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट
की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने ली
नूंह हिंसा: आज फरीदाबाद के सभी
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद
गुरुग्राम में आज बंद रहेंगे
सभी शिक्षण संस्थान
पीएम मोदी को
आज मिलेगा
लोकमान्य तिलक
पुरस्कार, शरद पवार होंगे मुख्य
अतिथि, एमवीए
के नेताओं
में नाराजगी.
तिलक स्मारक
मंदिर ट्रस्ट
हर वर्ष
एक अगस्त
को लोकमान्य
तिलक की
पुण्यतिथि के मौके पर यह
पुरस्कार प्रदान
करती है।
प्रधानमंत्री मोदी इस पुरस्कार से
सम्मानित होने
वाले 41वें
व्यक्ति होंगे।
तिलक स्मारक
मंदिर ट्रस्ट
ने शरद
पवार को
मुख्य अतिथि
के रूप
में आमंत्रित
किया है।
लालू के परिवार
से जुड़ी
संपत्तियां जब्त. प्रवर्तन निदेशालय ने
लालू प्रसाद
यादव के
परिवार व
अन्य के
खिलाफ बड़ी
कार्रवाई की
है। जानकारी
के मुताबिक,
कार्रवाई नौकरी
के बदले
जमीन केस
में की
गई है।
ईडी ने
उनसे जुड़ी
छह करोड़
की संपत्ति
अटैच कर
ली है।
संपत्तियां पटना और गाजियाबाद में
बताई जा
रही हैं।
ये संपत्तियां
गाजियाबाद, पटना में हैं। सीबीआई
की FIR के
आधार पर
जांच शुरू
की गई
है। सीबीआई
ने तत्कालीन
रेलमंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी
राबड़ी देवी,
दो बेटियों
और कुछ
निजी व्यक्तियों
सहित 15 अन्य
के खिलाफ
मामला दर्ज
किया था।
केंद्रीय मंत्री पीयूष
गोयल का
कहना है
कि सरकार
पहले दिन
से मणिपुर
के मुद्दे
पर चर्चा
कराने के
लिए तैयार
है लेकिन
विपक्ष ही
चर्चा से
भाग रहा
है। गोयल
ने कहा
कि विपक्ष
की सोच
में जरूर
कोई न
कोई खोट
है। वह
सदन की
कार्यवाही में बाधा डाल रहा
है। वे
संसदीय प्रक्रियाओं
का मजाक
बनाने का
प्रयास कर
रहे हैं।
मणिपुर के हालात
को लेकर
संसद में
गतिरोध सोमवार
को भी
जारी रहा।
कांग्रेस सांसद
अधीर रंजन
चौधरी ने
कहा, ‘वहां
बहुत बुरे
हालात हैं।
पूरा मणिपुर
अस्थिर है।
केंद्र सरकार
और राज्य
सरकार उदासीन
हैं। उधर
मणिपुर से
लौटे विपक्षी
सांसद वहां
की जानकारी
देने के
लिए राष्ट्रपति
से मिलने
की योजना
बना रहे
हैं।
रेलवे सुरक्षा बल
(RPF) के ऑन
ड्यूटी कॉन्स्टेबल
ने महाराष्ट्र
के पालघर
स्टेशन के
पास चलती
ट्रेन में
चार लोगों
की गोली
मारकर हत्या
कर दी।
जयपुर-मुंबई
सेंट्रल सुपरफास्ट
एक्सप्रेस में घटना हुई। जीआरपी
ने आरोपी
कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को गिरफ्तार
कर लिया।
घटना में
आरपीएफ एएसआई
और तीन
यात्रियों की मौत हुई। पुलिस
के अनुसार,
आरोपी मानसिक
रूप से
परेशान है।
उसने दूसरी
बोगियों में
जाकर तीन
यात्रियों को गोली मार दी।
गुड़गांव से सटे
नूंह में
सोमवार को
शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों
के बीच
नारेबाजी से
बवाल हो
गया। यह
बवाल पत्थरबाजी,
गोलीबारी और
आगजनी में
तब्दील हो
गया। हिंसा
में होमगार्ड
के दो
जवानों की
मौत हो
गई। डीएसपी
सहित 10 पुलिसवाले
घायल हैं।
होडल के
डीएसपी सज्जन
सिंह के
सिर पर
गोली लगी
है, एक
इंस्पेक्टर अनिल के पेट में
गोली लगी
है। 20 से
ज्यादा लोगों
के घायल
होने की
खबर है।
भीड़ ने
कई वाहनों
को आग
लगा दी।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
मंगलवार को
लोकसभा में
दिल्ली सरकार
के अधिकारों
और सेवा
से जुड़े
विधेयक 'राष्ट्रीय
राजधानी क्षेत्र
दिल्ली सरकार
(संशोधन) विधेयक-2023'
को पेश
कर सकते
हैं। 1 अगस्त
को लोकसभा
में होने
वाले कामकाज
की बिजनेस
लिस्ट में
इस विधेयक
को शामिल
किया गया
है। इस
विधेयक पर
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई
गई देशव्यापी
मुहिम और
कांग्रेस समेत
कई विरोधी
दलों के
उनके साथ
आने के
बावजूद इसका
लोकसभा से
पारित होना
तय माना
जा रहा
है।
अगस्त में मॉनसून
के ब्रेक
फेज के
एक्सपर्ट के
दावों के
विपरीत भारतीय
मौसम विभाग
ने कहा
कि अगस्त-सितंबर में
मॉनसून सामान्य
रहेगा। आईएमडी
के अनुसार,
इन दो
महीनों के
दौरान पूर्वी
मध्य भारत,
पूर्वी और
उत्तर पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
में सामान्य
से अधिक
बारिश हो
सकती है।
जून-जुलाई
में मॉनसून
में 5 प्रतिशत
अधिक बारिश
हुई है।
जुलाई में
देश भर
में सामान्य
से 13 प्रतिशत
अधिक बारिश
हुई है।
देश में
जुलाई का
न्यूनतम औसत
तापमान सामान्य
से 0.57 डिग्री
कम रहा।
यह 1901 से
अब तक
दूसरी सबसे
ठंडी जुलाई
रही।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे
के विवाद
के बीच
यूपी के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
कि ज्ञानवापी
को मस्जिद
कहने से
विवाद पैदा
होगा। इसे
सिर्फ ज्ञानवापी
कहा जाना
चाहिए। मुस्लिम
पक्ष को
अपनी ऐतिहासिक
गलती स्वीकार
करनी चाहिए
और इसके
हल के
लिए आगे
आना चाहिए।
एक एजेंसी
को इंटरव्यू
में योगी
ने कहा,
त्रिशूल मस्जिद
के अंदर
क्या कर
रहा है?
हमने इसे
नहीं रखा।
वहां ज्योतिर्लिंग,
देव प्रतिमाएं
हैं।एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने
योगी की
टिप्पणी को
न्यायिक अतिक्रमण
कहा।
पश्चिम बंगाल के
पंचायत चुनाव
हिंसा को
लेकर योगी
ने कहा
कि यूपी
में निकाय
चुनाव शांतिपूर्ण
हुए। क्या
तृणमूल कांग्रेस
देश को
पश्चिम बंगाल
बनाना चाहती
है। उन्होंने
कहा कि
पिछले छह
वर्षों से
उत्तर प्रदेश
में कोई
दंगा नहीं
हुआ, कोई
कर्फ्यू नहीं
लगा और
सभी त्योहार
शांति से
मनाए गए।
दिल्ली में 2021 के
बाद डेंगू
का खतरनाक
स्ट्रेन माना
जाने वाला
डेन टू
का संक्रमण
पाया गया
है। दिल्ली
सरकार की
कराई गई
जांच में
यह खुलासा
हुआ है।
डॉक्टरों का
मानना है
कि देश
में अब
तक डेंगू
के चार
स्ट्रेन मिले
हैं, इसमें
से सबसे
ज्यादा खतरनाक
यही है।
इस स्ट्रेन
में हेमरेजिक
फीवर और
ब्लीडिंग का
खतरा ज्यादा
रहता है।
यह समस्या
सबको नहीं
होती इसलिए
घबराने की
जरूरत नहीं
है। इस
साल सात
महीने में
डेंगू के
जितने मामले
आए हैं,
उसका 50 फीसदी
अकेले जुलाई
के 28 दिनों
में आए
हैं।
जेवर में बन
रहे नोएडा
इंटरनैशनल एयरपोर्ट में फरवरी के
आखिरी या
मार्च के
पहले हफ्ते
में ट्रायल
शुरू किया
जा सकता
है। पिछले
दिनों हुई
मीटिंग में
यह तय
किया गया
है। एयर
ट्रैफिक कंट्रोल
(एटीसी) टावर
के हैंडओवर
के बाद
ट्रायल की
फाइनल डेडलाइन
की घोषणा
कर दी
जाएगी। एयरपोर्ट
का काम
इन दिनों
काफी तेजी
के साथ
चल रहा
है। करीब
छह हजार
वर्कर इस
समय दिन
रात इस
काम में
जुटे हैं।
एनडीए सांसदों के
साथ प्रधानमंत्री
का संवाद
कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ।
पहले दिन
दो ग्रुप
की मीटिंग
हुई। इसमें
एक ग्रुप
में ब्रज,
बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
के सांसद
रहे और
दूसरे ग्रुप
में झारखंड,
ओडिशा और
पश्चिम बंगाल
के एनडीए
सांसद थे।
पीएम ने
सांसदों से
कहा कि
वे लोगोें
को बताएं
कि एनडीए
के कार्यकाल
में किस
तरह से
विकास हुआ
है। विपक्षी
गठबंधन को
लेकर प्रधानमंत्री
ने कहा
कि नाम
बदल लेने
से भ्रष्टाचार
से जुड़े
उनके पाप
नहीं धुल
सकेंगे।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सेलीना
जेटली ने
दावा किया
है कि
पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा अभद्र टिप्पणी
के मामले
में भारत
ने मुद्दे
को पाकिस्तान
उच्चायोग के
सामने उठाया
है। सेलीना
जेटली ने
ट्वीट कर
मामले में
अपडेट साझा
किए। पाकिस्तान
के पत्रकार
ने सेलीना
पर फिरोज
खान और
फरदीन खान
का नाम
लेते हुए
अभद्र टिप्पणी
की थी।
सेलीना ने
बताया कि
उन्होंने मामले
को भारत
में राष्ट्रीय
महिला आयोग
के सामने
उठाया था।
शिकायत पर
आयोग ने
विदेश मंत्रालय
को पत्र
लिखा था।
दिवालिया विमानन कंपनी
जेट एयरवेज
के लिए
सफल बोली
लगाने वाले
जालान-कालरॉक
गठजोड़ ने
कहा कि
रेग्यूलेटर DGCA ने एयरलाइन के एयर
ऑपरेटर सर्टिफिकेट
को रिन्यू
कर दिया
है। नकदी
संकट से
जूझ रही
जेट एयरवेज
ने 17 अप्रैल,
2019 से उड़ानें
बंद कर
दी थीं।
हवाई परिचालक
प्रमाणपत्र 20 मई 2022 को फिर से
जारी किया
गया। इसके
बाद एयरलाइन
ने परिचालन
शुरू नहीं
किया, जिसके
चलते AOC 19 मई, 2023 को समाप्त हो
गई।
इकॉनमी के आठ प्रमुख माने जाने वाले कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट जून में 8.2 फीसदी की तेजी के साथ पांच माह के हाई लेवल पर पहुंच गई। मई 2023 में ग्रोथ रेट 4.3 फीसदी थी। हालांकि सालाना आधार में कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट में गिरावट आई है। पिछले साल जून में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट 13.1 फीसदी थी। सोमवार को कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
इनकम टैक्स विभाग
के अनुसार
असेसमेंट ईयर
2023-24 के लिए सोमवार शाम 6 बजे
तक 6.50 करोड़
से ज्यादा
रिटर्न दाखिल
किए गए।
आखिरी दिन
सोमवार को
करीब 37 लाख
लोगों ने
रिटर्न जमा
कराया। इस
बार रिफंड
अगस्त माह
के दूसरे
हफ्ते से
शुरू हो
जाएगा। पिछले
साल 31 जुलाई
तक 5.83 करोड़
आईटीआर दाखिल
किए गए
थे।
सुप्रीम कोर्ट में
सुनवाई के
दौरान पीड़ित
महिलाओं की
ओर से
पेश वरिष्ठ
वकील कपिल
सिब्बल ने
कहा कि
वह मामले
को असम
स्थानांतरित करने के खिलाफ हैं।
वहीं, सरकार
की ओर
से पेश
सॉलिसिटर जनरल
तुषार मेहता
ने कहा
कि केस
को असम
स्थानांतरित करने का हमने कभी
अनुरोध नहीं
किया। वहीं,
सीजेआई डीवाई
चंद्रचूण ने
कहा कि
मणिपुर जैसी
कई घटनाएं
होंगी। इसलिए
हम एक
ऐसी एजेंसी
चाहते हैं
जो मामले
की जांच
करने के
लिए स्वतंत्र
हो।
केंद्रीय वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण
ने सोमवार
को विपक्ष
पर जमकर
निशाना साधा।
उन्होंने कहा
कि विपक्ष
मणिपुर मुद्दे
पर चर्चा
में हिस्सा
नहीं लेना
चाहता। आज
जब यह
मुद्दा संसद
में उठाया
गया तो
विपक्ष चर्चा
से भागता
नजर आया।
विपक्ष के
व्यवहार से
दुखी हूं।
उन्होंने कहा
कि मणिपुर
जैसे संवेदनशील
मसला विपक्ष
के लिए
सिर्फ एक
राजनीतिक मुद्दा
है। आज
यह साबित
हो गया
कि वे
मणिपुर मुद्दे
पर सिर्फ
मगरमच्छ के
आंसू बहा
रहे थे।
अगर उन्हें
वास्तव में
परवाह होती,
तो वे
इस पर
चर्चा करते।
यूपी के फतेहपुर
स्थित हुसैनगंज
थाना क्षेत्र
के बेरागढ़ीवा
के पास
सोमवार को
भीषण सड़क
हादसा हुआ
है। घटना
में दो
महिला समेत
पांच लोगों
की मौत
की खबर
है। हादसा
दोपहर साढ़े
तीन बजे
हुआ। पुलिस
ने सभी
के शवों
को पोस्टमार्टम
के लिए
अस्पताल भेज
दिए हैं।
बताया जा
रहा है
कि ऑल्टो
सवार गाजीपुर
थाना क्षेत्र
के बकरी
गांव से
12 मील जा
रहे थे।
कंधार कांड: विमान
आईसी 814 के
कप्तान ने
साझा किया
1999 की आतंकी
घटना का
कटु अनुभव.
हाईजैकिंग पांच आतंकियों ने की
थी, वे
उड़ान संबंधित
कई जानकारियां
लेकर आए
थे। उन्होंने
कहा कि
हाईजैकिंग के उन 8 दिनों तक
करीब 180 यात्रियों
का जीवन
दांव पर
था, उन्हें
इसके अलावा
कुछ नहीं
सूझ रहा
था कि
लोगों की
जान कैसे
बचाएं। और
पढ़ें
ट्रेन की तर्ज
पर रोडवेज
यात्रियों को मिलेगी बसों की
जानकारी, छह
हजार बसें
होंगी हाईटेक.
निर्भया योजना
के तहत
रोडवेज की
बसों में
व्हीकल लोकेशन
ट्रैकिंग डिवाइस
व पैनिक
बटन लगाने
का काम
हाल ही
में जापान
की कंपनी
एनईसी को सौंपा
गया है।
एनईसी के
अलावा भारत
की दो
और सिंगापुर
की एक
कंपनी ने
आवेदन किया
था।
जानलेवा बना ओवरटेक,
चली गईं
पांच जानें:
जोरदार टक्कर...10
फीट तक
घिसटती चली
गई कार,
चालकों के
बीच भ्रम
बना वजह.
फतेहपुर जिले
के हुसैनगंज
कोतवाली क्षेत्र
में ट्रक
और कार
की भिड़ंत
में पांच
लोगों की
मौत की
वजह पुलिस
खंगालने में
जुटी है।
दोनों वाहन
चालकों के
बीच टक्कर
बचाने की
कोशिश में
हादसा माना
जा रहा
है। दोनों
वाहनों की
रफ्तार भी
तेज थी।
सेना में महिलाओं
की संख्या
बढ़ाने के
लिए सरकार
बना रही
है योजना,सेना के
मेडिकल कैडर
में 1 जुलाई,
2023 तक महिलाओं
की कुल
संख्या आर्मी
मेडिकल कोर
में 1,212 है, आर्मी डेंटल कोर
में 168, मिलिट्री
नर्सिंग सर्विस
में 3,841 है। केंद्रीय मंत्री भट्ट
ने कहा
कि 1 जनवरी,
2023 तक भारतीय
सेना (एएमसी,
एडीसी और
एमएनएस को
छोड़कर) में
महिला अधिकारियों
की कुल
संख्या 1,733 है।
ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर
दुर्घटना का
शिकार, चालक
दल के
चार सदस्यों
की मौत.ऑस्ट्रेलियाई रक्षा
मंत्री रिचर्ड
मार्ल्स के
मुताबिक, MRH90 हेलीकॉप्टर (इसे ताइपन भी
कहा जाता
है) दो-हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण
अभियान में
भाग ले
रहा था।
तभी करीब
10:30 बजे (स्थानीय समयनुसार) चालक दल
के चार
सदस्यों के
साथ दुर्घटनाग्रस्त
हो गया।
बांग्लादेश सीमा पर
पशु तस्करों
से बीएसएफ
की मुठभेड़,
एक तस्कर
ढेर; बीएसएफ
दक्षिण बंगाल
फ्रंटियर के
प्रवक्ता ने
बताया कि
अवैध कृत्य
को रोकने
के लिए
जवानों ने
तत्परता दिखाई।
जवानों ने
तस्करों का
सामना किया।
जवानों ने
उन्हें चेतावनी
दी। तस्करों
ने चेतावनियों
की अनसुना
कर दिया।
CBSE: स्कूलों में कौशल
शिक्षा को
बढ़ावा देगा
सीबीएसई, शिक्षकों
की क्षमता
निर्माण के
लिए संस्थानों
से किए
करार. इस
समझौते से
छात्र विविध
प्रकार की
विशेषज्ञता भी हासिल करेंगे। संस्थान
कौशल मॉड्यूल
तैयार करने,
विभिन्न स्तरों
पर कौशल
विषयों के
लिए अध्ययन
सामग्री बनाने,
छात्रों के
लिए प्रतियोगिताओं,
हैकथॉन का
आयोजन करने
और शिक्षकों
को प्रशिक्षित
करने में
सहयोग करेंगी।
जेलेंस्की के गृहनगर
में रूसी
मिसाइलों का
हमला, चार
लोगों की
मौत; 50 से
ज्यादा घायल.अधिकारियों ने
बताया कि
मृतकों में
एक दस
साल की
बच्ची भी
शामिल है।
निप्रो के
गवर्नर सेरही
लिसाक ने
बताया कि
सुबह के
हमले में
53 लोग घायल
हो गए।
हमले में
चार मंजिला
विश्वविद्यालय की इमारत का एक
हिस्सा भी
नष्ट हो
गया।
सेब खरीदने नहीं
पहुंचे नेपाल,
भूटान और
बांग्लादेश के खरीदार.आयात शुल्क
में बढ़ोतरी
और हिमाचल
की मंडियों
में पेटी
में अधिकतम
24 किलो सेब
की शर्त
लागू होने
के बाद
खरीदार हिमाचल
आने से
परहेज कर
रहे हैं।
हिमाचल में पांच
महीने तक
गांवों और
कस्बों की
नहीं बदलेंगी
प्रशासनिक सीमाएं, अधिसूचना जारी. गांवों
और कस्बों
की प्रशासनिक
सीमाएं अगले
पांच महीने
तक फ्रीज
रहेंगी। जिलों,
उपमंडलों, तहसीलों, उपतहसीलों, विकास खंडों
और वार्डों
से भी
छेड़खानी नहीं
की जा
सकेगी।
हिमाचल: छुट्टी
के बाद
खेल मैदान
खुले नहीं
रखे तो
कार्रवाई, उच्च शिक्षा निदेशालय ने
जारी किए
चेतावनी पत्र.प्रदेश में
स्कूल और
कॉलेज बंद
होने के
बाद खेल
मैदान खुले
नहीं रखने
पर अब
कार्रवाई की
जाएगी। उच्च
शिक्षा निदेशालय
ने जिला
अधिकारियों को इस बाबत चेतावनी
पत्र जारी
किए हैं।
आज कम कीमत पर मोबाइल फ़ोन और कनेक्टिविटी मौजूद हैं और इसकी वजह से ऑनलाइन जुए की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फ़ैल रही है जो कि यह एक चिंता का विषय बन गया है.इंटरनेट के माध्यम से होने वाला ऑनलाइन जुआ कई रूप में मौजूद है.जब आप शुरू शुरू में इस तरह के ऑनलाइन जुए से जुड़ते हैं तो पैसे कमा भी सकते हैं जो कि आपको पैसे कमाने का एक आसान तरीक़ा लगने लगता है.फिर आप इस पर और अधिक पैसे खर्च करने लगते हैं लेकिन तब आपको कुछ नहीं मिलता.कई युवा दोबारा पैसे जीतने की उम्मीद से ऑनलाइन जुए में अपने हाथ आजमाते हैं लेकिन उनमें से अधिकतर को निराशा हाथ लगती है.इससे उन्हें आर्थिक परेशानियों के साथ साथ मानसिक तनाव के दौर से भी गुज़रना पड़ता है.कुछ मामले में ऑनलाइन जुए में हारने की वजह से लोगों ने आत्महत्या तक कर ली. जब किसी इंटरनेट लिंक, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए पैसे दांव पर लगाए जाते हैं तो इसे ऑनलाइन गैम्बलिंग या ऑनलाइन जुआ कहते हैं.इसमें पोकर, ब्लैकजैक, स्लॉट मशीन और कई अन्य तरह की सट्टेबाज़ी शामिल हैं.जब कोई ऑनलाइन जुआ खेलता है तो आपके सामने एक कंप्यूटर प्रोग्राम या एक व्यक्ति हो सकता है.नए यूज़र्स को ऑनलाइन जुए की ओर आकर्षित करने के लिए शुरू शुरू में उन्हें मुफ़्त गेम खेलने की पेशकश की जाती है और सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें टारगेट किया जाता है.ऐप को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि जुआ खेलने वाले लंबे समय तक खेलते रहें. वो खेल के दौरान इससे पूरी तरह चिपके रहते हैं.जब फ़्री क्रेडिट ख़त्म हो जाते हैं तब इसमें अपने पैसे लगाने पड़ते हैं. जब आप पहली बार ये जुआ खेलते हैं तो इसके बाद आपको इससे जुड़े विज्ञापन मिलने लगते हैं जो आपको वापस गेमिंग वेबसाइट पर आने के लिए आकर्षित करते हैं. डिजिटल एक्सपर्ट कहते हैं कि युवा पीढ़ी पारंपरिक जुए की तुलना में ऑनलाइन जुए की ओर बड़ी तेज़ी से आकर्षित होती है.युवा पीढ़ी को जिस तरह से डिजिटल दुनिया की जानकारी है वो इस तरह के गेम्स से आसानी से जुड़ जाते हैं जिसकी भनक उनके माता-पिता को नहीं लगती है.एक ऑनलाइन जुए से जुड़ने के लिए आपको घर के बाहर अपने क़दम निकालने की ज़रूरत तक नहीं पड़ती क्योंकि सब कुछ ऑनलाइन ही तो है.इस पूरी प्रक्रिया में आपको किसी के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव या आमने- सामने खेल में शामिल होने की ज़रूरत नहीं पड़ती लिहाजा जब आप ऑनलाइन जुआ खेल रहे होते हैं तो आपको कोई नहीं देखता है.चूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन जुआ है तो इसमें पैसे भी ऑनलाइन ही लगाने होते हैं.कई लोग सिर्फ़ अपने मनोरंजन के लिए ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू करते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें इसकी लत लग जाती है. धीरे धीरे इसका असर उनकी ज़िंदगी पर पड़ने लगता है और कुछ लोगों पर इसका प्रतिकूल असर इतना होता है कि वो कंगाल तक हो जाते हैं.वे न केवल अपनी जमा पूंजी खोते हैं बल्कि अपना पूरा जीवन भी गंवा देते हैं क्योंकि कइयों ने इससे परेशान हो कर अपनी ज़िंदगी ही ख़त्म कर दी है.दूसरी तरफ़, एक शोध के मुताबिक, जैसे जैसे लोगों के लिए मोबाइल फ़ोन रखना आसान हो रहा है वैसे ही वो इंटरनेट का भी बहुत तेज़ी से इस्तेमाल कर रहे हैं.जो लोग ऑनलाइन जुए में लगे हैं वो इसकी जानकारी बग़ैर किसी को दिए ऐसा कर रहे होते हैं. ख़ास कर जब इसका ख़राब असर उन पर पड़ता है तब वो इसे किसी अन्य व्यक्ति से साझा तक नहीं करते. तकनीक और मनोविज्ञान के क्षेत्र की एक्सपर्ट मुक्ता चैतन्य कहती हैं, “ऑनलाइन जुआ खेलने वाले पर नकारात्मक असर पड़ता है. इससे आपसी संबंध बिगड़ने लगते हैं और पारिवारिक जीवन बोझ लगने लगता है. समय के साथ साथ कर्ज़ बढ़ने लगता है."जो शख़्स इसमें अपने पैसे गंवाता है वो इस उम्मीद में आगे और भी खेलना जारी रखता है कि वो हारे हुए पैसे भी वापस ले आएगा."जब आपको ऑनलाइन जुए की लत लग जाती है तब इसे खेले बग़ैर आप चिंता, तनाव और अवसाद से ग्रसित होने लगते हैं."जिन्हें इसकी लत लग जाती है उन्हें दिन रात की चिंता नहीं रहती. उनके दिमाग में हमेशा जुए का ही ख़्याल आता रहता है. जुए से कुछ लोगों को मानसिक तनाव से अस्थायी राहत मिल सकती है. वो इसे एक अच्छा टाइमपास और मनोरंजन के रूप में देखते हैं. लेकिन ऐसी सोच लंबे वक़्त तक नहीं रहती. समूचे देश में ऑनलाइन रमी विज्ञापनों की बाढ़ सी आई है. चिंता इस बात से और बढ़ गई है कि इसके विज्ञापन खेलों और फ़िल्मों की जानी मानी हस्तियां कर रही हैं.हाल ही में ऑनलाइन रमी से जुड़ी एक ख़बर आई जिसमें ये दावा किया गया कि ऐसे ही किसी ऑनलाइन जुए में हुए नुक़सान की वजह से तमिलनाडु में 42 लोगों ने आत्महत्या कर ली. साइबर कानून विशेषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता कहते हैं कि दिल्ली उच्च न्यायालय में टेक कम्पनियों के खिलाफ उनकी बहस के बाद डिजिटल जगत में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक आदेश पारित किये गये.के. एन. गोविन्दाचार्य मामले में केन्द्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि 13 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया में शामिल नहीं हो सकते.16 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता और अभिभावकों के संरक्षण में ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हो सकते हैं.गेमिंग में पैसे का लेन-देन और कारोबार होता है, इसलिए इंडियन कांट्रेक्ट एक्ट, मिजोरिटी एक्ट और डेटा सुरक्षा के प्रस्तावित बिल के अनुसार 18 साल से ऊपर की उम्र के बच्चे ही वैध एग्रीमेंट कर सकते हैं.इसलिए गेमिंग कम्पनियों का 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ कारोबार ग़लत और ग़ैर-क़ानूनी है.गेमिंग से जुड़े मामलों के कई पहलू संविधान के अनुसार राज्य सरकारों के क्षेत्राधिकार में आते हैं.तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन गेम और गैम्बलिंग ने लाखों परिवारों को तबाह करने के साथ बच्चों के स्वास्थ्य को भी चौपट कर दिया है.समिति की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया था.तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, असम और छत्तीसगढ़ में भी ऑनलाइन गेमिंग के कहर को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की शुरुआत हुई थी.लेकिन केन्द्र सरकार ने पिछले साल अप्रैल में ऑनलाइन गेमिंग के बारे में एक बिल पेश किया था लेकिन उस पर अभी तक ठोस कानून नहीं बना.उसकी बजाए गाइडलाइंस और इंडस्ट्री के स्वनियमन पर जोर देने से ये कंपनियां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रही हैं. ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों और बड़ों के साथ ठगी होने पर इन कंपनियों का भारत में शिकायत निवारण तंत्र नहीं है.ऑनलाइन गेम को करोड़ों लोग खेलते हैं उसके बावजूद भारत सरकार ने भी इस बारे में प्रभावी नियामक नहीं बनाया.संविधान के अनुसार पुलिस का मामला राज्यों के अधीन आता है लेकिन वहां पर शिकायत दर्ज कराने पर लोगों को कोई राहत नहीं मिलती. जीएसटी कम करने के बारे में दिये जा रहे तर्क 'बेतुके और नाकाफी हैं.'भारत में गैम्बलिंग और जुए वाले सभी तरह के ऑनलाइन गेम गैर-कानूनी हैं.सिर्फ स्किल वाले गेम को ही कानूनी मंजूरी मिल सकती है इसलिए ऐसे सभी गेमों में एक समान 28 फीसदी जीएसटी की वसूली होनी चाहिए. 1996 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ऑनलाइन रमी और पोकर खेलों को दक्षता वाले खेल बताया था, इसलिए इन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने में मुश्किलें हैं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम,
ओडिशा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, मध्य
महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, पंजाब
के कुछ
हिस्सों, हरियाणा,
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान,
गुजरात क्षेत्र
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
और तेलंगाना
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।उत्तर
पूर्व भारत,
बिहार, झारखंड,
छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, सौराष्ट्र
और कच्छ
प्रणाली, लक्षद्वीप,
हिमाचल प्रदेश,
जम्मू कश्मीर
और तमिलनाडु
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, झारखंड,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।पूर्वोत्तर
भारत के
विदर्भ, तेलंगाना,
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
सिक्किम और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।आंध्र
प्रदेश, केरल,
लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल
प्रदेश, जम्मू
कश्मीर और
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
संभव है।
Opposition MPs protested against the short duration of the
Manipur discussion in the Rajya Sabha and without the presence of PM Modi.
Communal clashes erupted in Haryana’s Nuh between two
communities. Section 144 was imposed.
Data on Swachhata Abhiyaan, a mobile app of the Social
Justice and Empowerment Ministry, identified 6,253 cases of manual scavenging
in the country.
India’s per capita income is expected to grow nearly 70% to
USD 4,000 by FY30 from USD 2,450 in FY23.
Ratan Tata is set to get Maharashtra government’s first
Udyog Ratna award.
India’s Tiger population reached 3,925 with a 6.1% annual
growth rate, holding 75% of the global wild tiger population.
Centre launched the ULLAS mobile application to promote
basic literacy.
taly's minister called joining China’s Belt and Road an
“Atrocious move.”
Economic Community of West African States (ECOWAS)
threatened the use of force if President Bazoum wasn’t reinstated in Niger
after the recent military coup.
Indian-American policy expert Nisha Biswal was appointed as
the Deputy Chief Executive Officer (CEO) of the US Finance Agency.
Russia upped the attack on Ukraine, targeting President
Zelensky's home city of Kryvyi Rih with missiles.
Indian women beat Spain 3-0 to win the Spanish Federation
hockey tournament.
Indian Men’s Hockey team finished third in the Spanish
Hockey Federation International Tournament after beating the Netherlands 2-1.
Max Verstappen continued his dominant streak after securing
his eighth consecutive win at the 2023 F1 Belgium Grand Prix.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें