चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग आज शाम 6:04
चंद्रयान-3 मिशन को लेकर पूरी
दुनिया टकटकी लगाए बैठी है। भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संस्थान ने एक नया वीडियो पोस्ट कर मिशन को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। एजेंसी
ने बताया कि मिशन तय समय पर है।इसरो के महत्वाकांक्षी तीसरे चंद्र मिशन के तहत चंद्रयान-3
के लैंडर मॉड्यूल की बुधवार शाम 6:04 पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में सॉफ्ट
लैंडिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया
का पहला देश बनकर इतिहास रच देगा। भारत अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के बाद चंद्रमा
की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। सॉफ्ट-लैंडिंग की
इस अहम प्रक्रिया को इसरो अधिकारियों ने ‘17 मिनट का खौफ’ करार दिया है।
तीन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार
से चांद की सतह पर उतरना सह सकता है चंद्रयान-3, लैंडर बेहद मजबूत.रूस के चंद्र अभियान
लूना-25 के नाकामयाब होने के बाद पूरी दुनिया की नजरें भारत के चंद्रयान-3 पर टिकी
हैं। अगर सब सही रहा, तो 24 घंटे से भी कम समय में भारत दुनिया का पहला देश होगा, जो
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग में कामयाब होगा। यह कामयाबी इतनी बड़ी
होगी कि पांच दशक पहले 1969 में चांद पर इंसान भेज चुका अमेरिका भी वहां कोई सॉफ्ट
लैंडिंग मिशन नहीं कर पाया है।
चंद्रयान: 4.5 अरब साल से रहस्य
छिपाए चांद का हिस्सा होगा विज्ञान से रोशन, चांद का दक्षिणी ध्रुव अंतरिक्ष खोज अभियानों से दूर रहा है। चांद के दुर्गम इलाके
में ऊबड़-खाबड़ व विशाल खड्ड से भरी भौगोलिक संरचनाओं की वजह से यहां कोई मिशन भेजना
बेहद जोखिमपूर्ण माना जाता रहा है। हालांकि, इसी हिस्से में पानी बर्फ के रूप में मिलने
की उम्मीद जताई जा रही है, जो भविष्य के अभियानों व रॉकेट के ईंधन बनाने में काम आएगा।
यूपी के सभी
स्कूलों ,सभी
मदरसों में
चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा
प्रसारण होगा.
मध्य प्रदेश के
सभी स्कूलों
में चंद्रयान-3
की लैंडिंग
का होगा
लाइव प्रसारण
28 अगस्त को नहीं निकलेगी विहिप
की बृजमंडल यात्रा, नूंह प्रशासन से नहीं मिली परमिशन
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश
बघेल चंद्रयान
पर बोले,
कहा- इसरो
का श्रेय
जवाहर लाल
नेहरू को
ग्रीस में जंगल
की आग
में बचावकर्मियों
को 18 जले
हुए शव
मिले
रक्षा जासूसी मामले
में CBI ने
कनाडा के
निवासी को
गिरफ्तार किया
चंद्रयान-3 की सफल
लैंडिंग के
लिए अमेरिका
के वर्जीनिया
के मंदिर
में हो
रही पूजा-अर्चना
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
भारत को
मानते हैं
सबसे महत्वपूर्ण
देश: अमेरिकी
राजदूत
भारत स्वच्छ वायु
शिखर सम्मेलन
आज से
बेंगलुरु में
शुरू होगा
पीएम मोदी साउथ
अफ्रीका में
ब्रिक्स लीडर्स
रिट्रीट के
लिए पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे आज
चुनावी राज्य
राजस्थान का
दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
दक्षिण अफ्रीका
की तीन
दिवसीय यात्रा
पर मंगलवार
को जोहानिसबर्ग
पहुंच गए।
इस दौरान
वह दुनिया
के कई
नेताओं के
साथ द्विपक्षीय
बैठकें करेंगे।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह दक्षिण
अफ्रीका के
लिए रवाना
होने से
पहले कहा,
ब्रिक्स देश
कई क्षेत्रों
में एक
मजबूत सहयोग
अजेंडा अपना
रहे हैं।
रूस के
राष्ट्रपति पुतिन बैठक में प्रत्यक्ष
रूप से
भाग नहीं
लेंगे। चीन
के राष्ट्रपति
शी चिनफिंग
बैठक में
होंगे।
दिल्ली की एक
अदालत ने
पूर्व डिप्टी
सीएम मनीष
सिसोदिया को
अपने पटपड़गंज
विधानसभा क्षेत्र
के विकास
संबंधी कामों
के लिए
विधायक निधि
से पैसा
निकालने की
इजाजत दे
दी। सिसोदिया
इन दिनों
जेल में
हैं। कोर्ट
ने सिसोदिया
की दो
अर्जियों को
मंजूर किया।
दूसरी में
कुछ दस्तावेजों
पर साइन
करने की
इजाजत मांगी
गई थी।
इन्हें सिसोदिया
को गुवाहाटी
की अदालत
में अपने
खिलाफ लंबित
एक मामले
में जमा
कराना है।
पूर्व क्रिकेटर सचिन
तेंडुलकर को
चुनाव में
मतदाताओं की
अधिक भागीदारी
के लिए
चुनाव आयोग
ने नैशनल
आइकन के
रूप में
नामित किया
जाएगा। तेंदुलकर
और चुनाव
आयोग के
बीच आज
समझौते पर
हस्ताक्षर किए जाएंगे। तीन साल
के समझौते
में तेंडुलकर
मतदाताओं में
जागरूकता बढाएंगे।
चुनाव आयोग
ने कहा
कि आगामी
चुनावों में
इस समझौते
से युवाओं
की भागीदारी
बढ़ेगी।
पीएम मोदी की
डिग्री से
जुड़े मानहानि
मामले में
मंगलवार को
अहमदाबाद की
सेशन कोर्ट
ने अरविंद
केजरीवाल और
आप नेता
संजय सिंह
की याचिका
खारिज कर
दी। उन्होंने
निचली अदालत
द्वारा जारी
किए समन
को चुनौती
देने वाली
उनकी अर्जी
पर शीघ्र
सुनवाई करने
की मांग
की थी।
केजरीवाल ने
मोदी की
डिग्री पर
टिप्पणी की
थी जिसके
बाद गुजरात
यूनिवर्सिटी ने उनके के खिलाफ
मानहानि की
शिकायत की
थी।
प्याज पर 40 प्रतिशत
निर्यात ड्यूटी
लगाने से
भड़के प्याज
उत्पादक किसानों
को शांत
करने के
लिए केंद्र
सरकार खुद
प्याज खरीदने
उतर आई।
केंद्र ने
निर्णय लिया
कि नाफेड
के माध्यम
से वह
दो लाख
मीट्रिक टन
प्याज 2,410 रुपये प्रति क्विंटल के
दर से
किसानों से
खरीदेगी। वाणिज्य
मंत्री पीयूष
गोयल ने
आश्वासन दिया
है कि
दो लाख
मीट्रिक टन
से ज्यादा
भी प्याज
खरीदना पड़ा
तो खरीदा
जाएगा।
केंद्रीय खाद्य सचिव
संजीव चोपड़ा
ने मंगलवार
को कहा
कि उसना
गैर-बासमती
चावल के
निर्यात पर
बंदिश लगाने
की सरकार
की फिलहाल
कोई योजना
नहीं है।
केंद्र सरकार
ने 20 जुलाई
को गैर-बासमती सफेद
चावल के
निर्यात पर
प्रतिबंध लगा
दिया था।
सरकार ने
यह कदम
आगामी त्योहारी
मौसम को
ध्यान में
रखते हुए
घरेलू आपूर्ति
बढ़ाने और
इनकी खुदरा
कीमतें काबू
में रखने
के इरादे
से उठाया
था।
भारत के युवा
ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा के शतरंज
विश्व कप
में शानदार
प्रदर्शन ने
दिग्गज खिलाड़ी
गैरी कास्पारोव
को अपने
दिनों की
याद दिला
दी। पूर्व
विश्व चैंपियन
गैरी कास्पारोव
ने प्रग्नानंदा
और उनकी
मां की
जमकर तारीफ
की। बता
दें कि
टूर्नामेंट के दौरान प्रग्नानंदा की
मां उनके
साथ हैं।
विश्वनाथन आनंद के बाद प्रग्नानंदा
दूसरे भारतीय
हैं जो
विश्वकप फाइनल
में पहुंचे
हैं।
कश्मीर से अनुच्छेद-370
खत्म करने
के खिलाफ
याचिकाओं पर
सुनवाई करते
हुए सुप्रीम
कोर्ट ने
याचिकाकर्ताओं से कहा, आप कह
रहे हैं
कि जम्मू
कश्मीर में
भारतीय संविधान
का लागू
होना उसी
दिन खत्म
हो गया
था, जब
कश्मीर में
संविधान सभा
1957 में भंग
हुई थी।
कोर्ट ने
पूछा कि
क्या इसके
बाद भारतीय
संविधान और
उसका कोई
भी कदम
जम्मू कश्मीर
पर लागू
नहीं होगा?
इस बात
को कैसे
स्वीकार किया
जा सकता
है? याचिकाकर्ता
के वकील
ने कहा
कि कश्मीर
को भारत
में अलग
तरह से
शामिल किया
गया था।
वहां की
आंतरिक संप्रभुता
नहीं ली
गई थी।
बाहरी संप्रभुता
भारत के
पास है।
इसका मतलब
यह नहीं
है कि
आंतरिक संप्रभुता
पर भी
उसका अधिकार
हो जाए।
जम्मू कश्मीर
सरकार की
सलाह का
मामला भी
तब खत्म
हो गया
था जब
संविधान सभा
बनी थी।
केंद्र को
कश्मीर में
दूसरे राज्यों
जैसे हक
नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने
हत्या के
प्रयास के
मामले में
लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फैजल
की दोषसिद्धि
और सजा
को निलंबित
करने के
केरल हाई
कोर्ट के
आदेश को
रद्द कर
दिया। छह
सप्ताह में
नए सिरे
से फैसले
के लिए
मामले को
हाई कोर्ट
को वापस
भेज दिया
गया। 2009 के लोकसभा चुनाव के
दौरान मोहम्मद
सलीह की
हत्या के
प्रयास के
आरोप में
लक्षद्वीप की एक अदालत ने
फैजल को
10 साल की
सजा सुनाई
थी।
जी20 सम्मेलन के
मद्देनजर दिल्ली
सरकार ने
8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी रखने
का फैसला
किया है।
इन तीन
दिनों के
लिए दिल्ली
सरकार और
एमसीडी के
सभी दफ्तर
बंद रहेंगे।
सभी स्कूलों
में भी
तीन दिनों
के लिए
अवकाश रहेगा।
इस दौरान
और बड़े
क्षेत्र में
ट्रैफिक मूवमेंट
बाधित होने
की संभावना
है। जी20
सम्मेलन में
शामिल होने
के लिए
राष्ट्रपति बाइडन 7 से 10 सितंबर के
बीच भारत
की यात्रा
पर रहेंगे।
अब अपने देश
में ही
कारों का
क्रैश टेस्ट
कर उन्हें
सेफ्टी स्टार
रेटिंग दी
जा सकेगी।
केंद्रीय सड़क
परिवहन एवं
राजमार्ग मंत्री
नितिन गडकरी
ने भारत
NCAP (न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम) और
एआईएस-197 के तहत कारों को
दी जाने
वाली स्टार
रेटिंग की
शुरुआत की।
1 अक्टूबर से कार निर्माता इस
सिस्टम के
तहत कारों
की सेफ्टी
के लिहाज
से स्टार
रेटिंग करा
सकेंगे।
अमेरिका की अदालत
ने प्रशासन
की अपील
खारिज करते
हुए पाकिस्तानी
मूल के
कनाडाई तहव्वुर
राणा के
भारत प्रत्यर्पण
पर फिलहाल
रोक लगाने
का आदेश
दिया है।
बता दें
इससे पहले
अमेरिका की
ही एक
अदालत ने
राणा के
प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।
राणा मुंबई
में 2008 में
हुए आतंकवादी
हमले में
शामिल होने
के मामले
में भारत
में मुकदमे
का सामना
कर रहा
है।
हेट स्पीच केस
में आवाज
का नमूना
देने के
खिलाफ सुप्रीम
कोर्ट आजम
खां की
याचिका सुनने
को राजी
हो गया।
केस 2007 में
मायावती के
खिलाफ हेट
स्पीच का
है जिसे
एक सीडी
में रिकॉर्ड
कर लिया
गया था।
निचली अदालत
ने आजम
को आवाज
का नमूना
देने का
आदेश दिया
था। आजम
इलाहाबाद हाई
कोर्ट गए
थे। हाई
कोर्ट ने
निचली अदालत
का फैसला
बरकरार रखा
था।
मेक्सिको सिटी में
अज्ञात लुटेरों
की गोलीबारी
में एक
भारतीय की
मौत हो
गई। घटना
में एक
अन्य भारतीय
घायल हो
गया। भारतीय
दूतावास ने
मेक्सिको से
अपराधियों को जल्द से जल्द
पकड़ने की
मांग की
है। घटना
शनिवार को
हुई और
हमलावरों ने
भारतीयों से
10,000 अमेरिकी डॉलर की लूट-पाट
भी की।
शिमला के भूकंपीय
क्षेत्र चार
के तहत
आने और
भूस्खलन के
प्रति संवेदनशील
होने से
यहां 100 से
अधिक इमारतों
को नुकसान
हुआ। विशेषज्ञों
ने इसके
लिए मिट्टी
में अत्यधिक
नमी, नालों
पर निर्माण
और पहाड़ियों
पर अत्यधिक
बोझ को
जिम्मेदार ठहराया है।
GST: ‘जीएसटी के कारण
राजस्व को
रहा नुकसान’,
पीएम की
आर्थिक सलाहकार
परिषद के
चेयरमैन बिबेक
देबरॉय की
टिप्पणी. देबरॉय
ने कहा,
आदर्श जीएसटी
वह है
जिसमें एक
ही दर
हो और
इसका उद्देश्य
राजस्व तटस्थ
होना था।
जीएसटी पहली
बार लागू
किया गया
था, तो
औसत दर
कम से
कम 17% होनी
चाहिए थी।
लेकिन मौजूदा
दर 11.4% है।
ऐसे में
जीएसटी से
सरकार को
राजस्व का
नुकसान हो
रहा है।
STET Bihar : बढ़ गई आवेदन
की तारीख,
आवेदन शुल्क
का भुगतान
आज तक
ही; बिहार
बोर्ड का
नोटिफिकेशन जारी. बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति (BSEB) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
(STET) 2023 के लिए आवेदन की तारीख
बढ़ा दी
है। बिहार
बोर्ड ने
इसका नोटिफिकेशन
जारी कर
दिया है।
आवेदन शुल्क
का भुगतान
बुधवार तक
ही करना
होगा।
15 वर्षीय पत्नी से
दुष्कर्म के
आरोपी को
बरी करने
का फैसला
बरकरार, दिल्ली
हाईकोर्ट ने
कही ये
बात. जस्टिस
सुरेश कुमार
कैत और
नीना बंसल
कृष्णा की
खंडपीठ ने
कहा कि
पीड़िता के
साथ आरोपी
के रिश्ते
को दुष्कर्म
नहीं कहा
जा सकता।
पुलिस कमिश्नर बोले-
नकल में
विशेष टीशर्ट
का इस्तेमाल
हुआ, जांच
के लिए
हरियाणा भी
जाएगी टीम.
पुलिस आयुक्त
नागराजू चाकिलम
ने बताया
कि आरोपियों
ने विशेष
तरीके से
निर्मित ईयरपीस,
फोन और
कैमरे का
इस्तेमाल किया।
कैमरा और
ईयरपीस किसी
और व्यक्ति
के डिवाइस
से जुड़े
हुए थे।
कैमरा फिट
करने के
लिए विशेष
रूप से
टीशर्ट बनाया
गया था।
प्याज पर घमासान:
सरकार ने
2410 की दर
से शुरू
की खरीद,
केंद्रीय मंत्री
बोले- दो
लाख टन
अतिरिक्त प्याज
खरीदेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
ने कहा,
कुछ राजनीतिक
विरोधी प्याज
पर लगाए
गए निर्यात
शुल्क को
लेकर गलत
तस्वीर पेश
कर रहे
हैं। किसान
चिंता न
करें। सरकार
उनके साथ
है।
दिल्ली दंगा : पांच
के खिलाफ
आरोप तय,
कोर्ट ने
कहा, आरोपियों
के खिलाफ
मुकदमा चलाने
के पर्याप्त
साक्ष्य अतिरिक्त
सत्र न्यायाधीश
पुलस्त्य प्रमाचला
ने आरोपी
अंकित, सौरभ
शर्मा, रोहित,
राहुल कुमार
और सचिन
के खिलाफ
धारा 148, 149, 188, 380, 427, 435, 450 के तहत
मुकदमा चलाने
के निर्देश
दिए हैं।
‘दहेज कानून के
गलत इस्तेमाल
ने कानूनी
आतंकवाद को
बढ़ावा दिया’,
कोलकाता हाईकोर्ट
की टिप्पणी.
न्यायाधीश सुभेंदु सामंत ने सोमवार
को सुनवाई
के दौरान
एक महिला
की उसके
ससुराल पक्ष
के खिलाफ
याचिका रद्द
करते हुए
कहा, इसे
महिलाओं के
कल्याण के
लिए लाए
थे, लेकिन
अब इसके
झूठे मामले
ज्यादा आ
रहे हैं।
इसका गलत
इस्तेमाल हो
रहा है।
CBI: 4000 करोड़ के घोटाले
में जीटीआईएल-बैंक अफसरों
के खिलाफ
मामला दर्ज,
सीबीआई ने
की छापेमारी.
सीबीआई की
एफआईआर के
मुताबिक जीटीआईएल
की ऑडिटेड
बैलेंस शीट
में 35 साल
में 27,729 टेलीकॉम टावर दिखाए गए
हैं। अगर
एटीसी टेलीकॉम
इंफ्रास्ट्रक्चर और वोडाफोन इंडिया लिमिटेड
के बीच
इसी तरह
के सौदे
की तुलना
की जाए,
तो इन
टावरों का
मूल्य लगभग
10,330 करोड़ है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की
टिप्पणी, लिंग
बदलना व्यक्ति
का सांविधानिक
अधिकार. मामले
में याची
ने हाईकोर्ट
के समक्ष
आग्रह किया
कि वह
जेंडर डिस्फोरिया
से पीड़ित
है और
खुद को
एक पुरुष
के रूप
में पहचानती
है। वह
सेक्स रिअसाइनमेंट
सर्जरी कराना
चाहती है।
पंजाब के गुरदासपुर
से सांसद
सनी देओल
दिसंबर 2022 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा
के ₹55.99 करोड़ के क़र्ज़ का
भुगतान नहीं
कर रहे
हैं, इसलिए
उनके गिरवी
रखे बंगले
की ई-नीलामी की
जाएगी. 19 अगस्त को जब यह
नोटिस अख़बारों
में छपा
तो सनी
देओल से
क़र्ज़ न
चुकाने को
लेकर लोग
सवाल करने
लगे. उन्होंने
इसे व्यक्तिगत
मामला बताते
हुए टिप्पणी
करने से
इनकार कर
दिया.हालांकि
दो दिन
बैंक ऑफ
बड़ौदा ने
‘तकनीकी कारणों
का हवाला
देते हुए
यह नोटिस
वापस ले
लिया. सवाल
है कि
आख़िर बैंक
ने ऐसा
क्यों किया?
क्या सनी
देओल अपना
क़र्ज़ चुकाने
के लिए
तैयार हैं?
क्या बैंक
पर कोई
दबाव डाला
गया? बैंक
ने जो
कारण बताए,
उनमें कितना
दम है?
अभिनेता सनी
देओल ने
बैंक ऑफ
बड़ौदा से
मुंबई के
जुहू स्थित
‘सनी विला
बंगले पर
एक लोन
लिया था.
इस लोन
में भाई
बॉबी देओल
और पिता
धर्मेंद्र सिंह गारंटर बने थे,
इसके अलावा
'सनी साउंड
प्राइवेट लिमिटेड'
को कॉर्पोरेट
गारंटर बनाया
गया था.
यह लोन
साल 2016 में
एक फिल्म
को फाइनेंस
करने के
लिए लिया
था. 2019 लोकसभा
चुनाव के
समय चुनाव
आयोग को
दिए एफिडेविट
में भी
सनी देओल
ने बताया
था कि
उन्होंने करीब
50 करोड़ रुपये
का लोन
लिया हुआ
है. लोन
को समय
से न
चुकाने के
चलते बैंक
ने दिसंबर,
2022 के आख़िर
में इसे
नॉन परफॉर्मिंग
एसेट (एनपीए)
घोषित कर
दिया. बैंक
ऑफ बड़ौदा
ने अपने
रुपये रिकवर
करने के
लिए सनी
देओल के
उस बंगले
को बेचने
का फ़ैसला
किया जो
उन्होंने गिरवी
रखा था.
बैंक ने
19 अगस्त, 2023 को कई अख़बारों में
नोटिस जारी
कर बताया
कि सनी
देओल पर
करीब 56 करोड़
रुपये और
दिसंबर 2022 के बाद से इस
रक़म पर
लगने वाला
ब्याज बकाया
है, जिसे
रिकवर करने
के लिए
वह बंगले
को नीलाम
करने जा
रहा है.
नीलामी के
लिए बंगले
का बेस
प्राइस 51 करोड़ 43 लाख और तारीख,
25 सितंबर, 2023 रखी गई. बैंक ने
इच्छुक ख़रीदारों
से बेस
प्राइस का
दस प्रतिशत
जमा कर
ऑनलाइन होने
वाली नीलामी
में हिस्सा
लेने को
कहा. नोटिस
जारी करते
हुए बैंक
ने साफ़-साफ़ कहा
कि फ़िलहाल
उसके पास
बैंक का
‘सिंबोलिक पजेशन’ है यानी बंगला
अभी पूरी
तरह उसके
कब्जे में
नहीं है.
साथ ही
यह भी
कहा कि
इच्छुक ख़रीदार
14 सितंबर को उसे देखने के
लिए आ
सकते हैं.
दो दिन
बाद ‘तकनीकी
कारणों का हवाला देते
हुए बैंक
ने यह
नोटिस वापस
ले लिया.बैंक ने
बयान जारी
कर इसके
पीछे तीन
कारण बताए.
सबसे पहला
कारण था
कि कितने
रुपये वसूल
करने है,
उसकी सही-सही जानकारी
बैंक को
नहीं थी.
ओरिएंटल बैंक
ऑफ कॉमर्स
के एसेट
रिकवरी मैनेजमेंट
ब्रांच में
कई बड़े
पदों पर
रहे केशव
खनेजा बैंक
के इस
बयान पर
सवाल उठाते
हैं.वह
कहते हैं,
“बैंक ने
जब अख़बारों
में सेल
नोटिस जारी
किया तो
उसमें स्पष्ट
बकाया लोन
की रक़म
लिखी हुई
है, तो
इस बात
का कोई
आधार मुझे
नहीं दिखाई
देता” बैंक
ऑफ बड़ौदा
ने नोटिस
वापस लेने
का दूसरा
कारण बताया
कि बिक्री
नोटिस बंगले
के सिंबोलिक
यानी प्रतीकात्मक
पजेशन पर
आधारित था.
बैंक ने
पजेशन के
लिए एक
अगस्त को
मुख्य मेट्रोपोलिटन
मैजिस्ट्रेट के यहां आवेदन दिया
हुआ है
जो लंबित
है. केशव
खनेजा कहते
हैं, “जिस
सरफेसी अधिनियम
के तहत
बैंक ने
सेल नोटिस
जारी किया
था, उसी
अधिनियम के
तहत बैंक
को यह
अधिकार है
कि वह
सिर्फ़ सिंबोलिक
पजेशन के
आधार पर
संपत्ति को
नीलाम कर
सकता है.
बैंक आम
तौर पर
बिना फिजिकल
पजेशन के
एनपीए होने
पर संपत्तियों
को नीलाम
करता है.
इसलिए बैंक
ने साफ़
तौर पर
नोटिस में
सिंबोलिक पजेशन
की बात
लिखी थी.”बैंक ऑफ
बड़ौदा ने
तीसरा और
सबसे मुख्य
कारण बताया
कि बिक्री
नोटिस प्रकाशित
होने के
बाद सनी
देओल ने
बकाया राशि
को निपटाने
के लिए
उनसे संपर्क
किया है.
बैंकिंग एक्सपर्ट
और वॉइस
ऑफ बैंकिंग
के फाउंडर
अश्विनी राणा
कहते हैं,
“ब्रिकी नोटिस
प्रकाशित होने
के तीस
दिनों के
अंदर अगर
कोई व्यक्ति
लोन चुका
देता है
तो बैंक
नोटिस वापस
ले लेता
है.”लेकिन
यहां गौर
करने वाली
बात यह
है कि
ब्रिकी नोटिस
प्रकाशित होने
के बाद
व्यक्ति को
पूरा लोन
चुकाना होता
है. “ब्रिकी
नोटिस एक
बार आया
तो व्यक्ति
को नोटिस
के हिसाब
से ही
राशि का
भुगतान करना
होता है.
अगर नोटिस
में 56 करोड़
रुपये बकाया
हैं तो
उसे उतने
रुपये ही
बैंक को
चुकाने होंगे,
तभी संपत्ति
की नीलामी
रुकती है.
जैसा की
सनी देओल
के जुड़े
संपत्ति बिक्री
नोटिस में
भी साफ़-साफ़ लिखा
हुआ है.
बैंक नीलामी
को बिक्री
नोटिस के
एक महीने
के बाद
रखता है
और इस
बीच व्यक्ति
यह कर्ज
चुका सकता
है.” अब
सवाल है
कि क्या
सनी देओल
ने क़रीब
56 करोड़ रुपये
का क़र्ज़
बैंक को
चुका दिया
है? इस
सवाल का
जवाब फ़िलहाल
बैंक ने
नहीं दिया
है. अगर
कोई व्यक्ति
90 दिनों तक
लोन की
किस्त न
चुकाए तो
91वें दिन
बैंक का
ओटोमेटिड सिस्टम
उस खाते
को एनपीए
घोषित कर
देता है.
एनपीए घोषित
होने के
बाद व्यक्ति
को सरफेसी
एक्ट के
सेक्शन 13(2) के तहत डिमांड नोटिस
दिया जाता
है और
60 दिनों के
अंदर बकाया
पैसा जमा
करने का
समय दिया
जाता है.
अगर तब
भी व्यक्ति
पैसा न
दे तो
अगले दस
दिनों के
अंदर बैंक
सरफेसी एक्ट
के सेक्शन
13(4) के तहत
पजेशन नोटिस
देता है,
जिसे वह
उस संपत्ति
पर चिपकाता
है जो
गिरवी रखी
हुई है.”पजेशन नोटिस
एक तरह
से प्रतीकात्मक
होता है,
जिसका मतलब
है कि
अब इस
संपत्ति पर
बैंक का
अधिकार है.
बैंक बहुत
बार डिस्ट्रिक
मैजिस्ट्रेट या चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट
के यहाँ
आवेदन देकर
फिजिकल पजेशन
भी लेता
है. “नीलामी
से पहले
बैंक संपत्ति
की क़ीमत
दोबारा से
करवाता है,
क्योंकि एक्ट
के मुताबिक़
संपत्ति की
क़ीमत 12 महीनों
से पुरानी
नहीं होनी
चाहिए. बिक्री
नोटिस जारी
करने से
पहले भी
बैंक क़र्ज़
चुकाने के
लिए व्यक्ति
को फिर
से कहता
है. तब
भी पैसा
न अदा
करने पर
बैंक ब्रिकी
नोटिस जारी
करता है
और उसे
संपत्ति पर
चिपका देता
है. आख़िर
में फिर
से ब्रिकी
नोटिस को
अख़बारों में
प्रकाशित किया
जाता है.”इसका मतलब
साफ़ है
कि सनी
देओल के
जिस बंगले
को बेचने
का नोटिस
बैंक ने
19 अगस्त को
जारी किया
था, उससे
पहले बैंक
की तरफ़
से कई
बार चेतावनी
दी जा
चुकी थी.
बावजूद इसके
इस पर
सनी देओल
ने ध्यान
नहीं दिया.
एनपीए का
यह कोई
पहला मामला
नहीं है.
संसद में
दी गई
जानकारी के
मुताबिक़ मार्च
2022 के अंत
तक 50 सबसे
बड़े विलफुल
डिफॉल्टर्स पर बैंकों का 92 हजार
570 करोड़ रुपये
बकाया था.इसमें 7 हजार
848 करोड़ रुपये
की सबसे
बड़ी बकाया
राशि मेहुल
चोकसी की
कंपनी की
थी.उपलब्ध
जानकारी के
मुताबिक़ भारत
में दिसंबर
2022 तक 3 लाख 40 हजार 570 करोड़ रुपये
की राशि
वाले 15 हजार
778 विलफुल डिफॉल्ट खाते थे. इसमें
से क़रीब
85 फ़ीसदी डिफ़ॉल्ट
स्टेट बैंक
ऑफ़ इंडिया,
पंजाब नेशनल
बैंक, यूनियन
बैंक ऑफ़
इंडिया और
बैंक ऑफ़
बड़ौदा जैसे
सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों के
थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तराखंड
और पूर्वोत्तर
भारत के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, तटीय
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
तटीय कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।मध्य
भारत और
दक्षिण भारत
के कुछ
हिस्सों में
छिटपुट बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर
भारत, उत्तराखंड,
झारखंड, बिहार,
पश्चिम बंगाल,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश और
कोंकण और
गोवा में
मध्यम से
भारी वर्षा
होने की
उम्मीद है।ओडिशा,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, हिमाचल
प्रदेश के
कई हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत
और मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में छिटपुट
बारिश की
उम्मीद है।
Chandrayaan-3 Mission: ISRO confirms landing remains on
track for August 23, 2023, at 6:04 PM
Centre Gives Assurance As Asia’s Largest Onion Market Shut
For Second Day
Punjab CM Bhagwant Mann launches ‘mera bill’ app to reward
GST payment on invoice
Nuh violence accused shot in leg during police encounter,
arrested
Actor Prakash Raj booked in Karnataka for mocking
‘Chandrayaan-3’ in a tweet
Rajinikanth breaks silence after facing criticism for
touching UP CM Yogi Adityanath’s feet: ‘It is my habit to…’
Flyer Vomits Blood On IndiGo Mumbai-Ranchi Flight, Dies On
Way To Hospital
Karnataka Officially Announces it Has Scrapped the New
Education Policy
Inside Story: How Chief Justice Fast-Tracked Rape Survivor’s
Abortion Request
Rahul Gandhi’s claims on India-China border dispute is
incorrect, says Army veteran: ‘India has lost land since 1950…’
New CWC: With Mahendra Singh Malviya in, Cong retains ST,
Mewar representation for Rajasthan
Governor is flouting UGC norms while appointing
vice-chancellors: Education minister
Supreme Court Setback For Lakshadweep MP Mohd Faizal In
Attempt To Murder Case
For students denied admission to PG courses, DU offers a
solution
PM Modi’s Pakistan sister to tie him rakhi this Raksha
Bandhan: ‘Made it myself’
Bihar: Brutal stone pelting on Nagpanchami procession in
Bagaha, several injured, violence reported in Motihari too
Greece, Egypt, Denmark, Papua New Guinea: PM Modi Charts New
Course in Diplomacy
SC turns down DU plea against St Stephen’s minority
admission policy
Nobel Peace laureates join citizens’ initiative to establish
peace in conflict-hit Manipur
Illegal hoarding: BBMP slaps Rs 50,000 penalty on KPCC chief
D K Shivakumar
Mamata Banerjee increases monthly allowance of Muslim
clerics, Hindu priests
Illegal hoarding: BBMP slaps Rs 50,000 penalty on KPCC chief
D K Shivakumar
All-women panel on Manipur submits 3 reports to SC, flags
space crunch it’s facing
International World News Headlines in English – 23 August
2023
Indian diaspora in South Africa excited to welcome PM Modi
for 15th BRICS Summit
Killer UK nurse Lucy Letby jailed for the rest of her life
Billboards In Iraq’s Baghdad Switched Off After Hacker
Broadcasts Porn
Storm Hilary triggers floods, mudslides in South California,
now moves northern region
North Korea signals reopening with first passenger flight in
three years
After Tu-95 Bomber, Russia’s Tu-22 M3 Backfire Destroyed In
Ukraine Drone Attack – Reports
Ukraine’s Zelensky says ‘confident’ Russia will lose war
Go home Joe!’ Maui protesters slam Joe Biden with ‘no
comment’ sign and ‘late’ response to wildfire disaster
Japan PM Kishida to decide start date of Fukushima water
release on Tuesday
Rice Supply Faces New Threat as India Mulls More Limits
Trump Says He Will Surrender Thursday In Georgia Election
Fraud Case
Spain defeat England in final of record-breaking FIFA
Women’s World Cup
France on red alert, ‘intense and long-lasting’ heatwave
creating ‘heat dome’
Ahead of GOP debate, Vivek Ramaswamy preps with some topless
tennis
North Korea Plans To Launch Satellite Between August 24-31:
Japanese Media
No Toilet Privacy for Imran in Attock Jail, CCTV Covers
Every Movement
Netanyahu says Iran behind attacks as Israeli killed in
Hebron shooting
Canada examining curbing number of international students
amid housing crisis
Indian national robbed of USD 10,000, shot dead by
assailants in Mexico
AI-generated art can’t be copyrighted, federal judge rules,
with potential consequences for Hollywood studios
Indian American man uses friends, family to embezzle Rs 22
crore from employer
Canada: 35,000 people under evacuation orders in British
Columbia as wildfires intensify
American Airlines passenger claims attendant ‘snatched’ her
nephew’s snack box. Company responds
Amid Russia Tensions, US Agrees To Sale $12 Billion Apache
Helicopters To Poland
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 23
August 2023 Daily School Assembly News
Chess World Cup Final: Praggnanandhaa “Has Already Beaten
Magnus Carlsen…” – Chess Star’s Father To NDTV
Sha’Carri Richardson crushes Fraser-Pryce’s dream with
stunning world 100m gold
AFG vs PAK 2023, 1st ODI: Match Prediction, Dream11 Team,
Fantasy Tips & Pitch Report | Afghanistan vs Pakistan
Jasprit Bumrah: Why the bowler is so important for the
Indian cricket team
Kiss controversy at Women’s World Cup: Spain’s football
chief issues apology, ‘Surely I was wrong’
“Novak Djokovic showed the world why he is the greatest male
player” – Serena Williams’ ex-coach Rick Macci hails Serb after Cincinnati
final comeback
‘Yeh nahi ki tabaahi machao’: Rohit Sharma’s string of gems
during Asia Cup presser leaves internet in splits
LIVE Transfer Talk: PSG open to €250m Mbappe deal with
Madrid
Durand Cup 2023: NEUFC secure quarter-final berth;
Jamshedpur FC suffer heavy defeat
Thomas Muller reacts to Lionel Messi’s wondergoal for Inter
Miami in Leagues Cup final against Nashville
India should win at least ’50 percent of finals’: Sourav
Ganguly’s bold take on Rahul Dravid-Rohit Sharma reign
Mason Greenwood to leave Man Utd after club investigation
Focus key for Mohun Bagan SG against Abahani Dhaka in AFC
Cup Playoff stage
Asian Games: India football coach Igor Stimac wants to
defeat China at any cost
Ilkay Gündoğan and the Barcelona midfield finally step up
against Cádiz
Yusuf, Ojha trump Finch’s 75*; Afridi, Sohail, Kamran lead
New York Warriors to the top
Man City agree €65m deal to sign Rennes star Doku – sources
Mumbai Court Allows Leander Paes’ Petition In Domestic
Violence Case
Injury forces change in England’s squad for T20I series
against New Zealand
Suryakumar Yadav Is “One Loose End India Need To Tie”:
Sanjay Manjrekar On ODI World Cup Squad
Reliance Group’s Market Capitalisation Falls Over Rs 32,900
Crore
L&T secures (Significant*) order for Perdaman’s Urea
Plant in Australia
BYJU’S TOP EXECUTIVE CHERIAN THOMAS QUITS, JOINS US FIRM
IMPENDING AS CEO
Paytm investing in AI to build Artificial General Intelligence
software stack: CEO
Reliance Industries shares volatile as all eyes on 46th AGM;
experts positive on the stock
India’s govt, RBI need to step up vigilance on higher
inflation expectations, Finance Ministry says
Neelkanth Mishra appointed part-time chairman of UIDAI
Card payments in India to hit Rs 27.9 trillion mark in 2023:
GlobalData
Reliance Jio Lost AGR Market Share in 13 Circles in Q1 FY24:
ICICI Securities
Lemon Tree Hotels expands portfolio with two new properties
in Bhubaneswar and Kasauli
TRAI recommends scrapping of DTH licence fee after FY27
Exclusive: Crypto unicorn CoinDCX lays off more employees
42% of recruiters say their companies gave less than 10%
increment: Naukri survey
Rs 850 crore export orders received by this forging company;
scrip hit 52-week high!
Ctrl+Alt+Import: Apple, Dell, HP among 16 impacted by
licensing norms
Science Technology News Headlines – 23 August 2023
Luna-25 crash: Russian scientist, who worked on Putin’s Moon
mission, hospitalised
Chandrayaan-3: Lander module expected to touch down on
August 23 evening
Explainer: Why Space Agencies Racing To Moon’s South Pole
Japan’s space agency to launch XRISM and SLIM moon Sniper
spacecraft on 26 August.
Canadian space agency shares image of 108 million yr old
‘Moon Crater’ with roads, buildings. Netizens react
Chandrayaan 3 set to land on Moon: Throwback to when India
intentionally crashed spacecraft on lunar surface
First ever remains of a dicraeosaurid sauropod unearthed in
India
‘Fairly Bright And Impressive’ Meteor Shower And Satellite
‘Train’ Caught On Camera
Webb Space Telescope captures the Ring Nebula in mesmerizing
detail
Mapping the Mind: Worm’s Brain Activity Fully Decoded
Visualizing the mysterious dance: Quantum entanglement of
photons captured in real-time
Scientists manage to harvest energy from ripples in graphene
A maglev system on the moon could make lunar logistics a
breeze
Zooming Black Holes Can Reach ~10% The Speed of Light,
Scientists Say
JAXA and NASA’s next-gen X-ray mission is ready to fly
UK initiates new investigation into Microsoft’s Activision
Blizzard acquisition over altered merger proposal
Wingtech lands orders for new Honor smartphone sold in
India, say sources
WhatsApp testing new native text formatting feature
Google Play Store warns users of battery-draining apps, 43
malicious apps removed | World DNA
AI is the next trend to watch when it comes to smartphones,
says market research firm
Gmail Translate Feature Is Now Available On Android And iOS
Amazon ad on Google Search redirects users to Microsoft tech
support scam
Pune Weather Update : SW Monsoon weaker in Gangetic West
Bengal
Mumbai weather update: Light to moderate spells of rain in
city and suburbs
MP Weather Update: Mixed Weather Pattern Across The State,
Heavy Rain Expected In Gwalior & Chambal Region
Weather Update: IMD predicts heavy rainfall over THESE
states this week – Check complete forecast here
Very Heavy Rains to Continue in Disaster-Stricken Himachal,
Uttarakhand, UP This Week; Death Toll Rises to 88
Weather Today (Aug 22): Heavy Rains Over Delhi, Himachal,
Tamil Nadu; Uttarakhand In For Heavy to Very Heavy Falls
AFG vs PAK 2023, 1st ODI: Mahinda Rajapaksa International
Stadium Pitch Report, Hambantota Weather Forecast, ODI Stats & Records
Kolkata weather forecast and traffic alert for Tuesday,
August 22
Patchy rains expected over Delhi NCR
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें