मायावती ने किया UCC का समर्थन

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राजस्थान के नेताओं की बैठक बुलाई

NCP ने अजित पवार और अन्य 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की

मणिपुर: कुकी आदिवासियों के लिए सुरक्षा की मांग की याचिका पर SC में सुनवाई आज

अतीक-अशरफ हत्याकांड की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राजस्थान के नेताओं की बैठक बुलाई

पीएम मोदी आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

9 विधायक तकनीकी तौर पर पार्टी से अयोग्य करार दिए गए हैं: जयंत पाटिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 से 7 जुलाई तक कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र का दौरा करेंगी, इसको लेकर राष्ट्रपति भवन रविवार को एक बयान जारी किया है।

आईसीएमआर ने जानकारी दी है कि देश में करीब 26.50 करोड़ स्कूली बच्चे हैं। अधिकांश बच्चे दांतों की बीमारियों को लेकर पीड़ित हैं जबकि इन बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकता है।

डीजल की खपत जून में 3.7% घटकर 71 लाख टन, हाउसिंग लोन का हिस्सा बढ़कर 14 फीसदी के पार. देश में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है और कुल मांग में इसका 20% हिस्सा है। पेट्रोल की बिक्री 3.4% बढ़कर 29 लाख टन रही। अप्रैल में डीजल की खपत 6.7% और मई में 9.3% बढ़ी थी। इस दौरान गर्मी से कृषि क्षेत्र में मांग बढ़ गई थी।

GST: जीएसटी में 12000 से ज्यादा फर्जी कंपनियां, अन्य लोगों के पैन-आधार का कर रहे दुरुपयोग. धोखेबाज कंपनियों पर नकेल कसने के लिए सीबीआईसी नए तरीके आजमाने की योजना बना रहा है। 12,000 से ज्यादा फर्जी कंपनियां जीएसटी में पंजीकृत हैं।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज, बदलाव की अटकलें तेज. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी।

बलूचिस्तान में चेकपोस्ट पर हमला, 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए. हमलावरों ने चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया। वारदात के बाद खोज अभियान जारी है।

कल से शुरू हो रहा सावन, भक्तों पर बरसेगी शिव-गौरी की असीम कृपा, 19 साल बाद बना दुर्लभ संयोग. चार जुलाई से बाबा विश्वनाथ की नगरी बोल-बम के जयकारे से गूंज उठेगी। पूर्वांचल समेत देशभर से कांवरियों और शिवभक्तों का रेला बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ेगा। सावन और अधिमास का महासंयोग शिवभक्तों पर कृपा बरसाएगा।

पूर्वी यूपी-बिहार समेत कई भागों में आज बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट, नदियां उफान पर. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

पीएम मोदी से पहले कल वाराणसी आएंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। 

Loknayak Hospital में करंट से मजदूर की मौत, दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी. मजदूर की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा-बीआरएस राहुल गांधी पर हमलावर, 'KCR का रिमोट कंट्रोल मोदी के पास' वाली टिप्पणी की आलोचना की. भाजपा तेलंगाना में आगामी चुनावों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बीआरएस या कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, कांग्रेस ने बीआरएस के साथ समझौता करके तेलंगाना में चुनाव लड़ा।

झारखंड के दिवंगत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी महतो सोमवार को हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। और पढ़ें

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा पॉलिटिकल उलटफेर हुआ। NCP के अजित पवार ने दोपहर ढाई बजे शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी CM पद की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद ट्विटर प्रोफाइल बदला और लिखा- डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र। अजित पवार 8 विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ के साथ राजभवन पहुंचे। फिर CM शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडवणीस की मौजूदगी में सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अजित पवार ने पांचवीं बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता अजित के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहला बयान दिया। शिंदे ने अजित पवार का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है। अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी। मोदी जी के नेतत्व में सरकार चल रही है। अजित पवार के अनुभव का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार वे ऐसा करने में भी कामयाब नहीं होंगे। विपक्ष को उतनी सीटें मिलना भी मुश्किल होगा।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले 27 जून को भोपाल में पार्टी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की चर्चा छेड़ दी है। AAP, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बाद अब BSP सुप्रीमो मायावती ने भी UCC का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता के विरोध में नहीं है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर देश में पिछले काफी दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. धीरे-धीरे इस मसले पर राजनीतिक दलों के विचार सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की चीफ मायावती ने रविवार (02 जुलाई) को यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपना समर्थन दिया है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूसीसी का विरोध नहीं करती है.वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कीराजनीतिको लेकर उन्होंने बीजेपी की आलोचना भी की.  बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के खिलाफ नहीं है, उनका मानना ​​है कि इससे "सांप्रदायिक सद्भाव पैदा होगा. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी (बसपा) यूसीसी के कार्यान्वयन के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने की कोशिश कर रही है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना और जबरदस्ती यूसीसी को देश में लागू करना ठीक नहीं है. मायावती आगे कहती हैं, “यूसीसी देश को कमजोर नहीं करेगा बल्कि देश को मजबूत करेगा और इससे सांप्रदायिक सद्भाव भी बढ़ेगा. इस मामले पर आम सहमति होनी चाहिए. बीएसपी चीफ ने कहा, “यूसीसी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए...संविधान के अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य पूरे देश में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा.”वो आगे कहती हैं, “संविधान की धारा 44 में UCC बनाने का प्रयास तो वर्णित है मगर इसे थोपने का नहीं है. इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही बीजेपी को देश में UCC को लागू करने के लिए कोई कदम उठाना चाहिए था. हमारी पार्टी UCC को लागू करने के खिलाफ नहीं है बल्कि बीजेपी और इनकी सरकार की ओर से इसे देश में लागू करने के तरीके से सहमत नहीं है.” मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मायावती ने जो कहा है, वही बात एसपी प्रमुख (अखिलेश यादव) बार-बार कहते रहे हैं कि बीजेपी अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रही है. सपा हमेशा बीजेपी की ओर से निर्धारित नफरत और विभाजन के एजेंडे के खिलाफ है.'' वहीं, आम आदमी पार्टी ने यूसीसी को अपना "सैद्धांतिक" समर्थन दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह इस स्तर पर "अवांछनीय" है. विपक्ष ने केंद्र पर 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को भुनाने का भी आरोप लगाया है.इसके अलावा, मेघालय में बीजेपी के सहयोगी मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और उनके केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है. सीएम संगमा का कहना है कि यूसीसीआइडिया ऑफ इंडियाके खिलाफ है. वहीं पनाराई विजयन का कहना है कि ये बीजेपी का चुनावी एजेंडा है.केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र के दौरान यूसीसी बिल को पेश कर सकती है. समान नागरिक संहिता को लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थायी समिति की 3 जुलाई को बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के अंदर एक समान नागरिक संहिता (UCC) की वकालत करके बड़ी बहस छेड़ दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने यूसीसी के लिए पिच तैयार कर दी है और 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में इसे पटल पर लाया जा सकता है.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीयूष गोयल ने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि राजस्थान में लोगों को अशोक गहलोत सरकार की नीतियां पसंद नहीं रही हैं। जनता ने इस बार राजस्थान में राज्य सरकार बदलने का फैसला किया है... एकजुट विपक्ष से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। गोयल ने आगे कहा कि एमके स्टालिन तमिलनाडु के बाहर एक भी वोट को प्रभावित नहीं कर सकते, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक भी वोट को प्रभावित नहीं कर सकतीं। यह एकजुट विपक्ष भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को बताया कि भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं। इसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रविवार सुबह बुलडोजर चलाकर एक मंदिर और मजार को हटाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस ने ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की, जिससे कोई अप्रिय स्थिति बने। दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी जॉय एन तिर्के ने बताया कि दिल्ली की धार्मिक मामलों की कमेटी ने भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का फैसला लिया था। जिससे सहारनपुर हाईवे के रोड को चौड़ा किया जा सके।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताई इस्तीफे की वजह। कहा- लोगों के बर्ताव से दुखी होकर इस्तीफा देने की बात सोची। बीरेन सिंह ने कहा- लोगों ने प्रधानमंत्री के पुतले जलाने शुरू कर दिए। बीजेपी दफ्तरों पर हमला शुरू कर दिया। पीएम के पुतले क्यों जलाए, उन्होंने क्या किया था? मेरे पुतले जलाते तो कोई बात नहीं थी। इससे मैं दुखी हो गया।

फ्रांस में 17 साल के लड़के नाहेल एम की मौत की बाद फ्रांस में हिंसा जारी। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपना जर्मनी दौरा टाल दिया है। उन्होंने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर से बात की, इसके बाद अपना दौरा टालने का ऐलान किया। वे रविवार से तीन दिन के लिए जर्मनी के दौरे पर जाने वाले थे।

त्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का छापा। यहां आंवला नाम के एक कस्बे में एक युवक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक पेंटर के तौर पर पुताई का काम करता है। वह एक बार दुबई में काम करने गया था। वहां उसके पाकिस्तान की एक लड़की से संबंध हो गए। उसके बैंक अकाउंट में बाहर से पैसे आने की भी बात कही जा रही है।

महाराष्ट्र में इसी हफ्ते हो सकता मंत्रिमंडल का विस्तार। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक। देर रात सीएम-डिप्टी सीएम के बीच हुए मंथन के बाद लिया गया फैसला। फिलहाल कैबिनेट में बीजेपी और शिवसेना के 9-9 मंत्री शामिल हैं। बीते साल अगस्त में हुआ था पहला कैबिनेट विस्तार।

ट्विटर के चेयरमैन एलन मस्क ने शनिवार को ऐलान किया कि वे ट्विटर पोस्ट पढ़े जाने पर लिमिट लगाने वाले हैं। वेरिफाइड अकाउंट दिन के 6000 पोस्ट, अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 300 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि ये लिमिट अस्थायी होगी। कुछ देर बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने बताया कि इस लिमिट को वे जल्द ही बढ़ाएंगे। मस्क ने कहा कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से बचने के लिए ट्विटर पर अस्थायी रूप से लिमिट लगाई गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तट, झारखंड के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश संभव है। उत्तर पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.



Not against UCC, but don't endorse the way BJP, its govt seek to implement it: Mayawati

Search operation in J-K's Poonch

Maharashtra bus fire: Mass cremation to be held of 24 bodies, 1 to be handed over to family

AAP wishes to contest all 60 assembly seats, two LS constituencies in Arunachal next year

Gadkari says 70 pc work of India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway complete

Bengal Guv supervises situation in violence-hit Cooch Behar as fresh clashes reported

Two killed in fresh violence in Manipur

Sabarmati Riverfront soul of social and cultural activities in Ahmedabad, says Amit Shah; launches Akshar River Cruise

It will help if Assam CM did not poke his nose into Manipur: Chidambaram slams Sarma

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर