PM inaugurate the 'Akhil Bharatiya Shiksha Samagam'
दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी आज प्रगति
मैदान में दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे.
मुंबई छोटा शकील
गैंग के
शूटर लईक
अहमद फिदा
हुसैन शेख
को पुलिस
ने गिरफ्तार
किया
दिल्ली: मायापुरी में
फैक्ट्री में
आग लगी,
28 फायर टेंडर
मौके पर
पहुंचे
राजस्थान: BJP अध्यक्ष जेपी
नड्डा आज
जयपुर का
दौरा करेंगे
विपक्षी गठबंधन सांसद
आज से
दो दिवसीय
मणिपुर दौरे
पर, जानेंगे
हिंसा पीड़ितों
के हाल
ऑस्ट्रेलिया में ज्वाइंट मिलिट्री
ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 जवान लापता
महाराष्ट्र-गुजरात और आसपास के
इलाकों में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट
विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल
आज से दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएगा
प्रगति मैदान में आज से 2 अगस्त
तक दिल्ली पुस्तक मेला शुरू होगा
C-20 शिखर सम्मेलन आज से 31 जुलाई
तक जयपुर में होगा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज आठ
पूर्वोत्तर राज्यों के स्पीकर के सम्मेलन को संबोधित करेंगे
आज दफन होंगे ताजिये: घर से निकलने
से पहले जरूर देख लें रूट प्लान, बरेली में रात 10 बजे तक रहेगा डायवर्जन. पूरे शहर
में शनिवार सुबह 6 से रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। खासकर किला रोड के एक
हिस्से से वाहन नहीं निकल सकेंगे। वह ताजियों के लिए आरक्षित रहेगी।
महिला से सामूहिक
दुष्कर्म: रिश्ते का भाई बना
हैवान, दोस्तों
संग मिलकर
लूटी आबरू,
दो महीने
बंधक बनाकर
रखा. बीसलपुर
की रहने
वाली महिला
को रिश्ते
के भाई
ने नशा
देकर अगवा
कर लिया।
उसने अपने
तीन दोस्तों
के साथ
मिलकर महिला
के साथ
सामूहिक दुष्कर्म
किया। दो
महीने तक
बंधक बनाकर
रखा। उसे
यातनाएं दीं।
हिमालय में खोजा
60 करोड़ साल
पुराना समुद्री
जल, दावा-
जीवन निर्माण
से जुड़े
सवालों में
मिलेगी मदद.
भारतीय विज्ञान
संस्थान (आईआईएस)
बंगलूरू और
निगाता यूनिवर्सिटी,
जापान के
शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से
हिमालय पर
समुद्री पानी
के कणों
की खोज
की। प्रीकैंबियन
रिसर्च जर्नल
में प्रकाशित
शोध के
मुताबिक ये
जलकण खनिजों
में पाए
गए हैं,
जो 60 करोड़
साल पहले
वहां मौजूद
समुद्र की
जानकारी देते
हैं।
माइक्रोन देश का
पहला सेमीकंडक्टर
प्लांट लगाने
को तैयार,
दुनियाभर में
होगा निर्यात.
सेमीकॉन इंडिया
कॉन्फ्रेंस-2023 में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के
सीईओ संजय
मेहरोत्रा ने कहा कि कंपनी
गुजरात में
भारत की
पहली सेमीकंडक्टर
विनिर्माण प्लांट लगाने के लिए
तैयार है।
इससे आने
वाले वर्षों
में कुल
20,000 रोजगार पैदा होंगे। इनमें 5,000 प्रत्यक्ष
और 15,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने
मुठभेड़ में
दो आतंकियों
को मार
गिराया, दो
जवानों सहित
तीन घायल.
सुरक्षा बलों
से मिली
जानकारी के
मुताबिक नेशनल
सोशलिस्ट काउंसिल
ऑफ नगालैंड-इसाक मुइवाह
(एनएससीएन-आईएम) के सशस्त्र समूह
ने गांव
पर धावा
बोला और
तीन लोगों
को अपहरण
कर ले
गए। आतंकियों
को सुरक्षा
बलों ने
रोकने का
प्रयास किया
तो उन्होंने
गोलीबारी शुरू
कर दी।
वाडिया इंस्टीट्यूट का
शोध- ग्लेशियर
पीछे हटने
से लद्दाख
में बन
सकती हैं
तीन नई
झीलें. वाडिया
इंस्टीट्यूट ने पार्कचिक ग्लेशियर, सुरु
नदी घाटी,
लद्दाख के
हिमालयी क्षेत्र
और भारत
के रूपात्मक
और गतिशील
परिवर्तनों का वर्णन किया है।
इसके निष्कर्ष
एनल्स ऑफ
ग्लेशियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित हुए
हैं।
एफआईआई: चालू वित्त
वर्ष में
1.48 लाख करोड़
निवेश, 2020-21 में लगाया था 2.74 लाख
करोड़. सुनील
न्याति, एमडी,
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने कहा
कि डॉलर
इंडेक्स में
कमजोरी और
चीन में
निवेशकों के
घटते विश्वास
से विदेशी
निवेशकों का
रुझान भारत
की ओर
हुआ है।
प्रतिस्पर्धियों की तुलना में हमारे
बाजार महंगे
हैं। फिर
भी अनुकूल
आर्थिक कारकों
के साथ
भारत एक
आकर्षक निवेश
गंतव्य बना
हुआ है।
आईआईएम संशोधन विधेयक
पेश, नर्सिंग
काउंसिल-डेंटिस्ट
एक्ट होंगे
खत्म; कॉमन
एंट्रेंस से
दाखिले. लोकसभा
में शिक्षा
मंत्री ने
भारतीय प्रबंध
संस्थान अधिनियम,
2017 में संशोधन
करने वाले
भारतीय प्रबंध
संस्थान संशोधन
विधेयक पेश
किया। विधेयक
में मुंबई
के नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (एनआईटीआईई)
को आईआईएम
के रूप
में अपग्रेड
करने का
प्रस्ताव है।
दिल्ली में बारिश
से फिर
बाढ़ जैसे
हालात, राजघाट,
रिंग रोड
पर भरा
पानी, बीती
रात भी
हुई रुक-रुककर बरसातराष्ट्रीय
राजधानी क्षेत्र
दिल्ली और
आसपास के
इलाकों में
बीती रात
से रुक-रुककर हो
रही बारिश
के साथ
ही शुक्रवार
को दिन
में हुई
लगातार बारिश
से हालात
बाढ़ जैसे
हो गए
हैं।
संसद में मणिपुर
मुद्दे पर
विपक्ष का
हंगामा, दिल्ली
से जुड़ा
बिल अगले
सप्ताह होगा
पेश. अभी
दिल्ली अध्यादेश,
डाटा संरक्षण,
पोस्टल सर्विसेज,
ड्रग्स मेडिकल
डिवाइसेज, प्राचीन स्मारक पुरातात्विक स्थल
अवशेष, डीएनए
तकनीक रेगुलेशन
विधेयक जैसे
कई अहम
विधेयक ठंडे
बस्ते में
ही है।
यही कारण
है कि
सरकार अब
किसी भी
कीमत पर
तेजी से
विधायी कामकाज
निपटाने में
जुट गई
है।
बालटाल में
लगा हेलमेट
का लंगर,
एक हादसे
के बाद
यूपी के
पंडित अर्पितानंद
की अनूठी
पहल.वह
बालटाल से
यात्रा पर
जाने वाले
भक्तों को
मुफ्त हेलमेट
बांट रहे
हैं। वर्ष
2017 में हुए
हादसे के
बाद उन्होंने
यात्रियों की सुरक्षा के लिए
यह कदम
उठाया। उनके
पास 10 हजार
हेलमेट का
स्टॉक है।
10 राज्यों तक पहुंचा
निपाह वायरस,
चमगादड़ों में मिलीं एंटीबॉडी; आईसीएमआर
के सीरो
सर्वे में
खुलासा. आईसीएमआर
के पुणे
स्थित नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों
ने बीते
तीन साल
में दूसरी
बार निपाह
वायरस को
लेकर राष्ट्रीय
सीरो सर्वे
पूरा किया
है जिसमें
10 राज्यों के चमगादड़ों में वायरस
के खिलाफ
एंटीबॉडी मिली
हैं। इनमें
दो केंद्र
शासित राज्य
भी शामिल
हैं।
सीबीआई ने मणिपुर
हिंसा मामले
में छह
मुकदमे दर्ज
किए हैं,
जिनकी तफ्तीश
की जा
रही है।
हालांकि इनमें
अभी तक
कोई गिरफ्तारी
नहीं हुई
है। ये
छह एफआईआर
जून के
पहले हफ्ते
में कर
ली गई
थीं। इस
मामले में
डीआईजी रैंक
के अधिकारी
के नेतृत्व
में एक
एसआईटी बनाई
गई है।
वायरल विडियो
मामले में
7वीं नई
एफआईआर होगी,
जिसके लिए
अलग एसआईटी
बनाई जा
सकती है।
सुप्रीम कोर्ट में
शुक्रवार को
मणिपुर मामले
की सुनवाई
नहीं हो
पाई। चीफ
जस्टिस की
अगुवाई वाली
बेंच में
सुनवाई होनी
थी। चीफ
जस्टिस के
उपलब्ध न
होने के
कारण कोर्ट
नंबर एक
में लिस्ट
केसों की
सुनवाई टल
गई। केंद्र
ने गुहार
लगाई कि
मणिपुर मामले
को ट्रायल
के लिए
किसी और
राज्य में
ट्रांसफर किया
जाए। केंद्र
ने कहा
कि ट्रायल
छह महीने
में पूरा
हो। महिलाओं
के खिलाफ
अपराध के
मामले में
सरकार कोताही
बरतने को
तैयार नहीं
है।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों के
20 सांसद शनिवार,
रविवार को
मणिपुर का
दौरा करेंगे
और जमीनी
स्थिति का
आकलन करने
के बाद
हिंसा प्रभावित
राज्य में
समस्याओं के
हल को
लेकर सरकार
और संसद
को अपनी
सिफारिशें देंगे। लोकसभा में कांग्रेस
के उप
नेता गौरव
गोगोई ने
मणिपुर हिंसा
की सुप्रीम
कोर्ट के
किसी रिटायर्ड
जज से
जांच कराने
की मांग
की। गोगोई
ने ने
कहा, बीजेपी
तस्वीर पेश
करना चाहती
है कि
मणिपुर में
सब ठीक
है, जबकि
हिंसा अब
भी जारी
है।
एल्गार परिषद मओवादी
लिंक मामले
में एक्टिविस्ट
वर्नोन गोंजाल्विस
और अरुण
फरेरा को
सुप्रीम कोर्ट
ने शुक्रवार
को जमानत
दे दी।
दोनों मामले
में पांच
साल से
जेल में
बंद हैं।
इसी तथ्य
को देखते
हुए सुप्रीम
कोर्ट ने
दोनों को
जमानत दी
है। सुप्रीम
कोर्ट ने
कहा जमानत
के दौरान
गोंजाल्विस और फरेरा दोनों ही
महाराष्ट्र राज्य से बाहर नहीं
जाएंगे। इसके
अलावा दोनों
महाराष्ट्र पुलिस के पास अपने
पासपोर्ट जमा
करेंगे।
चीन से जारी
तनातनी के
बीच भारत
को जापान
का समर्थन
मिला है।
जापान के
विदेश मंत्री
ने शुक्रवार
को कहा
कि स्वतंत्र
और खुले
हिंद प्रशांत
महासागर को
सुनिश्चित करने के लिए भारत
एक अहम
भागीदार है।
हयाशी भारत
के दो
दिवसीय दौरे
पर गुरुवार
को दिल्ली
पहुंचे थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य
मंत्री सौरभ
भारद्वाज ने
कहा है
कि मच्छरों
के लार्वा
पाए जाने
पर चालान
दोगुना किया
जाएगा। घरों
में अब
एक हजार
और कमर्शल
जगहों पर
5 हजार का
चालान होगा।
अब तक
500 रुपये का जुर्माना होता है।
मच्छरों से
होने वाली
बीमारी डेंगू,
मलेरिया को
लेकर सीएम
अरविंद केजरीवाल
ने समीक्षा
की।
शादी टूटने पर
इरफान नाम
का युवक
अपनी मंगेतर
नरगिस से
इस कदर
नाराज हुआ
कि बातचीत
करने के
बहाने उसे
मालवीय नगर
स्थित विजय
मंडल पार्क
के अंदर
ले गया
और उसके
सिर पर
लोहे की
रॉड से
हमला कर
हत्या कर
दी। पुलिस
ने आरोपी
को गिरफ्तार
कर लिया।
वह युवती
का रिश्तेदार
है। हत्या
में इस्तेमाल
लोहे की
रॉड भी
बरामद कर
ली गई
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने विदेशी
कंपनियों को
भारत में
सेमीकंडक्टर का प्लांट लगाने के
लिए आमंत्रित
करते हुए
कहा कि
इसके लिए
50 प्रतिशत वित्तीय मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात
के गांधीनगर
में शुक्रवार
को 'सेमीकॉन
इंडिया 2023' सम्मेलन की शुरुआत करने
के बाद
कहा, हमने
भारत में
निवेश लाने
के लिए
कंपनियों के
सामने रेड
कारपेट बिछाया
है।
डीजीसीए ने ऑपरेशंस,
ट्रेनिंग और
इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों
में खामियों
के लिए
एयरलाइन इंडिगो
पर 30 लाख
रुपये का
जुर्माना लगाया
है। इंडिगो
के कुछ
विमानों में
इस साल
छह महीने
के भीतर
‘टेल स्ट्राइक
की चार
घटनाएं हुईं।
विमान का
‘टेल’ यानी
पिछला हिस्सा
जब उड़ान
भरने या
उतरने के
समय हवाईपट्टी
को छूने
लगता है
तो उसे
‘टेल स्ट्राइक
कहते
हैं।
दिल्ली रेरा (रियल
इस्टेट रेगुलेट्री
अथॉरिटी) ने
साफ किया
है कि
रियल इस्टेट
एजेंट रिहायशी
जगहों पर
अपना ऑफिस
नहीं चला
सकते। उनके
लिए जरूरी
है कि
वे अपना
ऑफिस कमर्शल
जगह पर
चलाएं और
उसी के
हिसाब से
प्रॉपर्टी टैक्स भी भरें। ऐसा
न करने
वाले एजेंट्स
पर रेरा
कार्रवाई भी
करेगा।
बॉम्बे हाई कोर्ट
ने कहा
है कि
आधार कार्ड
उम्र का
सबूत नहीं
है। कोर्ट
ने यूनिक
आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी (यूआईए) से मिली
जानकारी के
बाद यह
टिप्पणी की।
कोर्ट ने
कहा कि
आधार केवल
पते और
पहचान का
दस्तावेज है।
जन्म तारीख
के लिए
बर्थ सर्टिफिकेट
और दूसरे
दस्तावेजों का सहारा लिया जा
सकता है।
अमेरिकी इमीग्रेशन एजेंसी
ने कहा
कि वित्त
वर्ष 2024 के लिए एच-1बी
वीजा के
लिए लॉटरी
से चयन
का दूसरा
दौर जल्द
शुरू होगा।
निर्धारित संख्या तक पहुंचने के
लिए और
रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। बता
दें कि
इस फैसले
से भारतीय
पेशेवरों को
फायदा हो
सकता है।
आईटी कंपनियां
भारत और
चीन जैसे
देशों से
हर साल
हजारों कर्मचारियों
को नियुक्त
करने के
लिए इसी
वीजा पर
निर्भर हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने
सड़क सुरक्षा
से संबंधित
एक ऐसी
ही याचिका
को खारिज
कर दिया।
याचिका में
दावा किया
गया कि
राज्य, मोटर
वाहन एक्ट
के प्रावधानों
को सही
तरीके से
लागू नहीं
कर रहे
हैं। इस
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
ने यह
कहते हुए
सुनवाई से
इनकार कर
दिया। कोर्ट
ने कहा
कि कया
हम एक
परिवहन विभाग
खोले और
निगरानी करे
कि यातायात
को कैसे
नियंत्रित किया जाना है, कैमरे
कैसे लगाए
जाएं।
सुप्रीम कोर्ट ने
शुक्रवार को
दो साल
के एक
बच्चे की
मानव अंगों
की तस्करी
पर अर्जी
को खारिज
कर दिया।
कोर्ट ने
कहा कि
सभी समस्याओं
का समाधान
सुप्रीम कोर्ट
नहीं है।
कोर्ट ने
सवाल किया
कि क्या
दो साल
के बच्चे
को याचिकाकर्ता
बनाकर लोगों
द्वारा मुखौटे
के तौर
पर उसका
इस्तेमाल तो
नहीं किया
जा रहा?
सर्दियों के शुरू
होने से
पहले ही
एक बार
फिर GRAP को
रिवाइज किया
गया है।
इससे पहले
जुलाई 2022 में भी इसे रिवाइज
किया गया
था। इस
बार ग्रैप
1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
ग्रैप को
अधिक प्रभावी
बनाने के
लिए यह
बदलाव किए
गए हैं।
इससे सर्दियों
के दौरान
प्रदूषण को
कम रखने
में मदद
मिलेगी। GRAP ऐसा सिस्टम है जिसमें
प्रदूषण बढ़ने
के साथ
इससे जुड़े
पहले से
तय तमाम
प्रतिबंध अपने
आप लागू
हो जाते
हैंं।
1997 में यूनियन लीडर
दत्ता सामंत
की हत्या
के मामले
में माफिया
छोटा राजन
को मुंबई
की विशेष
अदालत ने
बरी कर
दिया है।
कोर्ट ने
कहा कि
छोटा राजन,
सामंत की
हत्या से
जुड़ी साजिश
में शामिल
था, इसके
सबूत नहीं
दिख रहे
हैं। बता
दें कि
इस केस
से बरी
होने के
बावजूद राजन
को अभी
भी जेल
में ही
रहना होगा,
क्योंकि उसके
खिलाफ दर्जनों
मामलों को
लेकर ट्रायल
चल रहा
है।
दिल्ली की एक
अदालत ने
महिला पहलवानों
के यौन
शोषण मामले
में डब्ल्यूएफआई
के पूर्व
अध्यक्ष बृजभूषण
शरण सिंंह
को शुक्रवार
को दिनभर
के लिए
व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे
दी। बृजभूषण
के वकील
ने अदालत
को बताया
कि आरोपी
पेश होने
में असमर्थ
हैं। दूसरी
ओर डब्ल्यूएफआई
के निलंबित
चल रहे
सहायक सचिव
विनोद तोमर
अदालत में
पेश हुए।
मणिपुर में लगातार
होती हिंसा
के बीच
गलत जानकारियां
तेज़ी से
फैल रही
हैं.इंटरनेट
पर पाबंदी
लगाकर इन्हें
कंट्रोल करने
की कोशिशों
के बावजूद
ऐसा हो
रहा है.दो कुकी
महिलाओं को
नग्न कर
उनके साथ
मैतेई पुरुषों
द्वारा यौन
हिंसा का
वीडियो सामने
आने के
बाद दुनिया
भर की
नज़रें मणिपुर
पर गईं.मई महीने
से ही,
जब से
हिंसा शुरू
हुई है,
महिलाओं पर
हिंसा को
लेकर गलत
और भ्रामक
जानकारियां फैलाई जा रही हैं.3
मई को
जैसे ही
दोनों गुटों
के बीच
हिंसा की
शुरुआत हुई,
अधिकारियों ने इंटरनेट सर्विस बंद
कर दी
ताकि "सोशल मीडिया के ज़रिए
गलत जानकारियों
और अफवाहों"
को फैलने
से रोका
जाए.एक
दिन के
बाद पूरे
मणिपुर में
इंटरनेट पर
बैन लगा
दिया गया.
लेकिन इस
समय तक
एक महिला
के शव
का फ़ोटो
वायरल हो
चुका था.फ़ोटो में
शव एक
प्लास्टिक बैग में लपेटा हुआ
था और
इसके साथ
झूठे दावे
किए गए
महिला एक
मैतेई नर्स
थी जिसकी
कुकी पुरुषों
ने रेप
कर हत्या
कर दी.
इसे उसी
चुराचंदपुर ज़िले में व्हाट्सऐप पर
शेयर किया
गया, जहां
तीन मई
को हिंसा
फैली.इस
तस्वीर के
साथ किए
गए दावे
गलत हैं.
ये आयुषी
चौधरी की
फ़ोटो है.
वे 21 साल
की एक
महिला थीं
जिनकी पिछले
साल नवंबर
में दिल्ली
में हत्या
कर दी
गई थी.
इसी तरह
पांच मई
को सोशल
मीडिया पर
एक और
गलत दावा
किया गया.
कहा गया
कि मणिपुर
की राजधानी
इंफाल के
शीजा अस्पताल
में 37 मैतेई
महिलाओं और
एक सात
साल के
बच्चे का
शव पोस्टमॉर्टम
किए जाने
का इंतज़ार
कर रहे
हैं. दावे
में ये
भी कहा
गया कि
इन मैतेई
महिलाओं की
बलात्कार के
बाद हत्या
कर दी
गई थी.
ट्विटर पर
इस दावे
को बार-बार पोस्ट
किया गया,
सभी में
लगभग एक
ही जैसे
शब्द इस्तेमाल
किए गए
थे.मणिपुरी
भाषा में
भी ऐसे
ही मेसेज
शेयर किए
गए. इन
मैसेजों में
भी उसी
तरह से
शब्द चुने
गए.मणिपुर
के पत्रकारों
ने बताया
कि इंटरनेट
बंद होने
के बावजूद
टेक्स्ट मैसेज
के ज़रिए
संदेश फैलाए
जा रहे
थे.इसके
अलावा भी
गलत और
भ्रामक जानकारियां
फैलाने के
कई उदाहरण
हैं.इनमें
कई विचलित
करने वाला
वीडियो भी
शामिल हैं
जिसमें एक
महिला के
साथ सड़क
पर दुष्कर्म
कर हत्या
करने का
वीडियो शामिल
है.दावा
किया गया
कि ये
मणिपुर का
वीडियो है.
ये वीडियो
#Manipur के साथ शेयर किया जाने
लगा, इसे
हज़ारों लोगों
ने देखा.कई लोगों
ने दावा
किया कि
ये हथियारबंद
पुरुषों द्वारा
कुकी महिला
की हत्या
का वीडियो
है. बताया
गया कि
पुरुष मैतेई
समुदाय का
है.एक
हफ़्ते पहले
ये वीडियो
फिर से
आया जिसमें
दावा किया
गया कि
ये घटना
मणिपुर में
हुई है.
ये वीडियो
मणिपुर का
नहीं था
और पीड़िता
कुकी महिला
नहीं थी.ये वीडियो
पड़ोसी देश
म्यांमार का
था जहां
जून 2022 में
ये घटना
हुई थी.
कई फ़ेक
न्यूज़ पकड़ने
वाली वेबसाइटों
ने इसके
बारे में
बताया.ये
वीडियो कितना
शेयर किया
गया, ये
कहना मुश्किल
है, लेकिन
मणिपुर में
इसे फैलाया
गया.पुलिस
ने चेतावनी
दी थी
कि इसे
शेयर करने
वालों के
ख़िलाफ़ कार्रवाई
की जाएगी.
19 जुलाई को
मणिपुर में
हुई हिंसा
दुनिया भर
में सुर्खियां
बनीं - जब
दो कुकी
महिलाओं के
नग्न परेड
का वीडियो
सामने आया.इसके अगले
ही दिन
एक ख़बर
फैली कि
एक मुस्लिम
व्यक्ति को
घटना में
शामिल होने
के आरोप
में गिरफ़्तार
किया गया.बग्गा के
ट्वीट को
10 लाख से
ज्यादा लोगों
ने देखा,
हज़ारो लोगों
ने रीट्वीट
किया.इसमें
उस व्यक्ति
को "मणिपुर
केस का
मुख्य अभियुक्त"
बताया गया.
'मणिपुर केस'
से समझा
गया कि
वो उन
महिलाओं के
वीडियो वाले
मामले की
बात कर
रहे थे.ये भ्रामक
था, हालांकि
उसी दिन
एक अलग
मामले में
एक मुस्लिम
व्यक्ति को
गिरफ़्तार किया गया था.मणिपुर
पुलिस ने
साफ़ किया
कि गिरफ़्तारी
दूसरी जगह
पर हुई
है, और
उन्होंने उस
मुस्लिम व्यक्ति
को किसी
और जगह
पर गिरफ़्तार
किया गया
था. पुलिस
ने कहा
था कि
उसका महिलाओं
के परेड
कराने की
घटना से
कोई ताल्लुक
नहीं था.समाचार एजेंसी
एएनआई ने
भी गलत
रिपोर्टिंग की और गिरफ़्तारी को
महिलाओं की
घटना से
जुड़ा बताया.
हालांकि उन्होंने
माफ़ी मांगी
और कहा
कि गलती
"पुलिस के ट्वीट को गलत
समझने" से हुई.
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हुई। उत्तरी पंजाब, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दिल्ली, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तर पूर्व भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभव है।ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।
Prime Minister Narendra Modi is set to inaugurate the 'Akhil
Bharatiya Shiksha Samagam' at the Bharat Mandapam in Pragati Maidan, Delhi, on
Saturday, as announced by his office. The 'samagam' is held in conjunction with
the third anniversary of the National Education Policy (NEP) 2020. According to
a statement issued by the Prime Minister's Office, PM Modi will release the
first installment of funds under the PM SHRI Scheme during the event.The
inauguration, scheduled for 29 July at 10 am, aims to foster schools that
prepare students to be engaged, productive, and contributing citizens, in line
with the NEP's vision of building an equitable, inclusive, and plural society,
the statement said. Furthermore, the prime minister will unveil education and
skill curriculum books that have been translated into 12 Indian languages, it
said. The NEP 2020 seeks to prepare the youth to lead the country in the 'Amrit
Kaal,' or era of possibilities, guided by PM Modi's vision. It aims to provide
them with the skills they will need to face future challenges while instilling
strong core human values in them, the statement said. Over the course of three
years, the NEP has resulted in significant changes in school, higher, and skill
education, it added. The two-day 'Akhil Bharatiya Shiksha Samagam,' which will
take place on July 29 and 30, will provide a forum for academics, experts,
policymakers, industry representatives, teachers, and students to share their
insights, success stories, and best practises in implementing the NEP 2020.
Participants will work together to develop strategies to advance the policy.According
to the statement, the programme will include sixteen sessions, with discussions
focusing on topics such as Access to Quality Education and Governance,
Equitable and Inclusive Education, Socio-Economically Disadvantaged Groups'
Issues, National Institute Ranking Framework, Indian Knowledge System, and
Internationalisation of Education, among others.
Justice Dhiraj Singh Thakur Takes Oath As Chief Justice Of
Andhra Pradesh High Court.Justice Dhiraj Singh Thakur succeeded Justice
Prashant Kumar Mishra, who was elevated as a judge of the Supreme Court.
Rains Continue To Batter Telangana, UP, Maha, Gujarat As
Himachal Alerted For Landslides, Flash Floods Several areas in Telangana, Uttar
Pradesh, Maharashtra, Rajasthan, and Gujarat are witnessing rain-induced
flooding and waterlogging as heavy downpours continue.
Kim Jong Un Shows Off North Korea's Latest Nukes, Drones At
Parade With Russian Minister In Attendance: WATCHRussian Defence Minister
Sergei Shoigu and the Chinese delegation were seen with North Korea's Kim Jong
Un reviewing his newest nuclear-capable missiles and attack drone at a military
parade in the capital.
Woman Dances To Tamannaah Bhatia's 'Kaavaala', Takes
Internet By Storm.Many people enjoyed Kaavaala's upbeat tunes, and many have
attempted to imitate Tamannaah Bhatia's hook step in the song, but one video
really stood out among the others. Read More
Sidharth Malhotra Sets Off For Vacation With Kiara Advani,
Asks Paps To Wish Her As Her Birthday Is Near. Sidharth and Kiara were clicked
by the paps at the Mumbai airport on Thursday night as they set for their trip.
Kiara was all in smiles, and Sidharth appeared to be at ease as they approached
the gate
World University Games Begins In China Amid Indian Wushu
Team's Withdrawal In Protest Against Stapled VisasThe World University Games
will run from July 28 to August 8 in Chengdu (China).
Belgian Grand Prix 2023 Live Streaming, Teams, Date, Schedule
- All You Need To KnowBelgian GP 2023 Live Streaming: There is only one way to
watch F1 currently in India.
Pakistani Drama 'Mere Paas Tum Ho' Starring Humayun Saeed
And Ayeza Khan Set To Air On Zindagi Channel In AugustPopular Pakistani
television show "Mere Paas Tum Ho" will air on Zindagi channel's DTH
services on August 2.
Under Lens For Security Risk, China's BYD Likely To Pull The
Plug On $1 Bn EV Investment In India: ReportChina's BYD, in partnership with
Hyderabad's Megha Engineering and Infrastructures, had earlier submitted a
proposal to jointly manufacture electric cars in India in April.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें