मणिपुर मामले की जांच करेगी सीबीआई

 

बिहार लाठीचार्ज मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सिद्धारमैया को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा

शराब घोटाले मामले में आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सीरिया में विस्फोट में 6 की मौत, 20 से अधिक घायल

मणिपुर जातीय हिंसा मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तमिलनाडु और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आज संसद के कक्ष बैठक करेंगे विपक्षी दलों के नेता

गुजरात: PM मोदी आज गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया इवेंट' का उद्घाटन करेंगे

दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम जुलूस से पहले जामा मस्जिद इलाके में किया गश्त

महाराष्ट्र: हिंगोली जिले में बारिश से हालात बिगड़े, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया

दिल्ली में महिला को गोली मारने वाले आरोपी ने किया सुसाइड.

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करने के मामले की जांच सीबीआई करेगी. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को ये फैसला किया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी गई है कि मामले की जांच सीबीआई करेगी. केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है और कहा कि सरकार का रुख ‘‘महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त करने का है।गृह मंत्रालय ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के जरिए दाखिल हलफनामे में शीर्ष न्यायालय से इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया।मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें घुमाए जाने की घटना के पता 19 जुलाई को सामने आए एक वीडियो के जरिए चला। शीर्ष न्यायालय ने 20 जुलाई को घटना पर संज्ञान लिया था और कहा था कि वह वीडियो से ‘‘बहुत व्यथित’’ है और हिंसा को अंजाम देने के हथियार के रूप में महिलाओं का इस्तेमाल ‘‘किसी भी संवैधानिक लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र तथा मणिपुर सरकार को तत्काल उपचारात्मक तथा एहतियाती कदम उठाने तथा उठाए गए कदमों की जानकारी उसे देने का निर्देश दिया था।केंद्र ने अपना जवाब देते हुए कहा, ‘‘मणिपुर सरकार ने 26 जुलाई 2023 को लिखे एक पत्र में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी जिसकी गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को लिखे पत्र द्वारा सचिव को अनुशंसा कर दी है। अत: जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।’’

मिशन 2024: तमिलनाडु में आज शाह करेंगे 'मेरा देशमेरे लोगपदयात्रा का शुभारंभछह माह चलेगीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम रामेश्वरम में भाजपा की पदयात्रा 'मेरा देशमेरे लोगलॉन्च करेंगे और अगले दिन यात्रा रवाना होगी यात्रा के दौरान भाजपा बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के लिए जनता से निर्णायक जनादेश की अपील करेगी।

मणिपुर हिंसा पर गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों के सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के रुख पर विरोध जताने के लिए गुरुवार को काले कपड़े पहुंचकर संसद पहुंचे। विपक्षी गठबंधन ने मणिपुर के हालात देखने की योजना बनाई है। शनिवार, रविवार को गठबंधन के 20 प्रतिनिधि मणिपुर जा रहे हैं। उधर गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी।

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में गुरुवार को दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर फौबाकचाओ इखाई में हुई गोलीबारी के दौरान एक घर को भी जला दिया गया। दो पक्षों के बीच गोलीबारी में शामिल भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को दखल देना पड़ा। हमले के दौरान तेरा खोंगसांगबी के पास एक घर में आग लगा दी गई। बुधवार को भी राज्य में हिंसा की खबरें आई थीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथितलाल डायरीके हवाले से राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे कांग्रेस की 'लूट की दुकान' का सबसे नया प्रॉडक्ट बताया। प्रधानमंत्री ने सीकर की रैली में कहा, कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है। सबसे ताजा प्रॉडक्ट है, 'लाल डायरी' इसमें कांग्रेस सरकार के काले कारनामे हैं। ये डायरी चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। बता दें कि गुढ़ा ने दावा किया था कि डायरी में 'दो नंबर का लेनदेन' दर्ज है।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी डायरेक्टर एस.के. मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। कोर्ट ने कहा कि अब कार्यकाल बढ़ाने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। केंद्र ने ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा का टर्म 31 जुलाई तक तय किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि क्या यह दिखाने की कोशिश नहीं हो रही है कि डिपार्टमेंट में एक ही व्यक्ति सक्षम है? विभाग बिना इनके काम नहीं कर सकता?

चीन ने अरुणाचल के कुछ खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी किया, जिस पर भारत ने आपत्ति जाहिर की है। भारत ने विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेने चीन गई भारतीय वुशु टीम को रोक दिया। भारत ने चीन द्वारा स्टेपल वीजा जारी किए जाने को अस्वीकार्य बताया और कहा कि वह ऐसे कदमों का जवाब देने का अधिकार रखता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमने चीनी पक्ष के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भारतीय पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था में भेदभाव नहीं होना चाहिए।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। कोर्ट अब 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा। तब तक हाई कोर्ट ने सर्वे पर लगी हुई रोक को बरकरार रखा है। बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे, जिसे मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सिसोदिया के वकील ने कहा था कि सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं, ऐसे में उन्हें अंतरिम जमानत मिलनी चाहिए।

एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को 27 दिन हो चुके हैं। अब तक 3.69 लाख श्रद्वालु अमरनाथ के दर्शन कर चुके। इसी के साथ पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया। साल 2022 में पूरे सीजन कुल 3.65 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस साल ये आंकड़ा 369,288 पहुंच गया। जबकि यात्रा में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है। 62 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा 31 अगस्त को खत्म होगी।

महाराष्ट्र के किसान ने 23 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखी। किसान पर 20 लाख रुपए का कर्ज है। इस चिट्ठी में किसान ने लिखा है कि मेरी फसल खराब हुई जिसके लिए मुझे मुआवजा दिया जाए। अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों की मैटरनिटी और पैटरनिटी लीव बढ़ाने का फैसला लिया। अब सिक्किम में महिलाओं को एक साल और पुरुषों को एक महीने की लीव मिलेगी। सीएम ने कहा, हम सर्विस नियमों में बदलाव करेंगे। इससे कर्मियों के परिवार की बेहतर देखभाल होगी।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

ISRO: 20 निजी कंपनियों ने इसरो के लिए रॉकेट बनाने में दिखाई रुचि, दो हफ्ते पहले कंपनियों को दी थी सूचना. इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने बताया कि दो हफ्ते में 20 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। उन्होंने कंपनियों के नाम नहीं बताए। आवेदन के लिए कंपनियों के पास पांच वर्ष का विनिर्माण अनुभव और सालाना 400 करोड़ रुपये मूल्य का टर्नओवर होना अनिवार्य है।

दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर कर राहुल गांधी ने किया कानून का उल्लंघन NCPCR ने कोर्ट को बताया. बाल अधिकार निकाय ने पीड़िता के माता-पिता के साथ एक तस्वीर प्रकाशित करने के लिए गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर हलफनामा दायर कर अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा।

WHO: अब कैंसर, हृदय और संक्रामक रोगों की दवाएं आवश्यक सूची में, डब्ल्यूएचओ ने किया संशोधन. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. अरविंद बताते हैं कि मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) तंत्रिका तंत्र की एक पुरानी और दुर्बल करने वाली बीमारी है।

काले कपड़ों में संसद पहुंचे विपक्षी नेता, मंत्री बोले- इनका वर्तमान, भूत, भविष्य सब कुछ काला.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद में बोलकर और बाहर राजनीतिक भाषण दे रहे हैं। इससे लोकतंत्र कलंकित हो रहा है। देश ने संसद के इतिहास में इससे बुरा दौर नहीं देखा है। खरगे ने कहा, मणिपुर के प्रति उदासीनता केंद्र सरकार के लिए मानवता पर धब्बा है।

पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने फर्जी खबरों के 1,276 मामलों का भंडाफोड़ किया, भारत वित्त वर्ष 2023-24 में 1,750 अरब यूनिट बिजली की जरूरत का 75.66 प्रतिशत ताप विद्युत संयंत्रों से पूरा करेगा। केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा में बताया, वर्ष 2023-2024 के लिए बिजली उत्पादन कार्यक्रम 1,750 बीयू निर्धारित किया गया है।

स्कूली शिक्षा में अब 10+2 होगी खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू. नई शिक्षा नीति के तहत 10+2 के फार्मेट का खत्म कर 5 3 3 4 के फार्मेट में बदला जाएगा। इसका मतलब है कि स्कूल के पहले पांच साल में प्री प्राइमरी के तीन साल और पहली-दूसरी कक्षा सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे।

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस से नाराज गठबंधन के कई दल, सोनिया गांधी को संभालना पड़ा मोर्चा. तृणमूल की सलाह पर मंगलवार की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति बनी। हालांकि, बुधवार को दूसरे दलों को साथ लिए बगैर गौरव गोगोई ने अकेले नोटिस दे दिया। नाराज सहयोगियों का कहना था कि एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए नोटिस देने के लिए सभी दलों को एक साथ जाना चाहिए था।

आठ महीने के बेटे को बेचकर खरीदा आईफोन, दंपती को रील बनाते देख खुली पोल, मां गिरफ्तार. West Bengal पुलिस ने बताया कि बच्चे को बेचे जाने की खबर मिलते ही मां को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उसके पति की तलाश कर रही है।

लोकसभा चुनाव: यूपी में किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, सोनिया को लेकर सस्पेंस बरकरार. लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी यूपी की किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। कांग्रेस की प्रदेश ईकाई इसको लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है।

यूपी में महंगी होगी बिजली: 1 रुपए यूनिट तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, लगेगा अतिरिक्त ईधन अधिभार. यूपी में बिजली के दाम प्रति यूनिट 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाए जा सकते हैं। नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है।

शिवपाल के निजी सचिव को थाने में बैठाया, देर रात थाने पहुंचकर अंकुश को लेकर निकले शिवपाल यादव. निजी सचिव को थाने में बैठाने की जानकारी होते ही शिवपाल यादव अपने घर से निकले। उनके पीछे सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ता भी पहुंच गये। बाहर समर्थक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। करीब दस मिनट बाद अंकुश को साथ लेकर शिवपाल यादव बाहर निकले। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पहुंचे।

IT: शीर्ष-6 आईटी कंपनियों में 21,327 लोगों की छंटनी, वैश्विक चुनौतियों के बीच खर्च घटाने पर कंपनियों का जोर. टेक महिंद्रा, विप्रो और एलटीआई माइंडट्री ने पिछली तीन तिमाहियों में एक भी नई भर्ती नहीं की है। नैस्कॉम के अनुसार, देश का आईटी सेक्टर 54 लाख कर्मचारियों के साथ सर्वाधिक रोजगार देता है। कंपनियों का कहना है कि उन्होंने 2022 में अच्छे समय में ज्यादा भर्तियां की थीं।

केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा- चीन तीन दशक में जो नहीं कर सका, भारत 10 साल में हासिल करेगा. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक सेमीकंडक्टर परिवेश में ऐसा कोई नहीं है, जो भारत को निवेश और नवाचार के लिए एक बहुत विश्वसनीय, व्यवहार्य और तेजी से उभरते गंतव्य के रूप में नहीं देखता है।

आरबीआई ने कहा- स्टार अंकित नोट पूरी तरह वैध, केंद्रीय बैंक ने सवालों पर जारी किया स्पष्टीकरणकेंद्रीय बैंक ने यह स्पष्टीकरण नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर उनकी वैधता को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आशंकाएं जाहिर किए जाने के बाद दिया है। आरबीआई ने कहा, गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, विदर्भ और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।. कोंकण और गोवा, जम्मू और कश्मीर, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।



Eight months after Bali, Govt confirms: Modi and Xi spoke on need to stabilise relations

“At the end of last year, President Xi Jinping and Prime Minister Modi reached an important consensus on stabilising China-India relations in Bali,” the Chinese Foreign Ministry statement said.

G20 police drill: CP cautions, need to be invisible, not ‘overwhelming’

‘Bills after Bills...’: Oppn says against propriety while no-trust motion pending

CBI to probe sexual assault video, Centre will seek trial outside Manipur: Amit Shah

On Pak TV show, Shehbaz aide admits drones are dropping drugs in Punjab

India pulls out of games in China over stapled visas for Arunachal athletes

Gaur Gopal Das: ‘Should any individual or ideology define what’s progressive and what’s not?’

‘Can’t allow not having a discussion in Parliament… If PM doesn’t come, I’ll say PM has run away’: Owaisi



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर