QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024

 

रूस ने यूक्रेन के क्रामातोर्स्क इलाके में किया मिसाइल हमला, बच्चे समेत चार लोगों की मौत

सुरक्षा एजेंसियों की विफलता के कारण अमेरिका के कैपिटल हिल में हुआ था हमला: सीनेट

भारत-पाक बॉर्डर पर अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाला पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रामातोर्स्क शहर पर दागी मिसाइल, बच्चे समेत चार की मौत

बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से जुड़े मानहानि मामले में अहमदबाद कोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली: जंगपुरा एक्सटेंशन में एक घरेलू नौकर की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के स्कूलों में स्पेशल ड्राइव, 226 में मिला मच्छरों का लार्वा

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद NCP की आज अहम बैठक

PAK: इमरान की पार्टी PTI के अल्पसंख्यक मोर्चा चीफ के घर पर चला शहबाज सरकार का बुलडोजर

यूपी में बरेली समेत 11 जिला जेलों के अधीक्षकों का ट्रांसफर

UCC को लेकर AIMPLB की बैठक में फैसला, अपना ड्राफ्ट लॉ कमीशन को सौंपेगा बोर्ड

पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष 500 की सूची में शुमार हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, वीआईटी की रैंकिंग में सुधार आया है। अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत पहली बार दुनिया के टॉप सर्वश्रेष्ठ 150 की सूची में शुमार हो गया है। क्यूएस [ क्वाक्वेरेली साइमंड्स ] वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे को वीं149 रैंक मिली है। इसमें आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में 23 पायदान का सुधार हुआ है। खास बात है कि पिछले साल तक भारत के शीर्ष संस्थान आईआईएससी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) को 225 वीं रैंक मिली है, जबकि पिछले साल तक 155वीं रैंक के साथ देश में शीर्ष पर था। इसी तरह आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग में भी बड़ी गिरावट हुई है। इस बार 197वीं रैंक मिली है। लंदन में बुधवार आधी रात क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की गई है। एमआईटी ने इस बार भी दुनिया के शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बनाई है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज दूसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड तीसरे, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी पांचवें तो इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन छठें स्थान पर हैं।अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। शीर्ष 200 की सूची में इस बार एक संस्थान कम हो गया है। इस बार शीर्ष 200 में दो , 300 में छह और 500 की सूची में 11 विश्वविद्यालय शामिल हैं। भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली दुनिया में सातवें सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाले और एशिया में तीसरे स्थान पर है, जो केवल जापान और चीन से पीछे है। इस बार 13 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले में गिरावट आई है, जबकि 15 संस्थानों की रैंकिंग में सुधार और 22 विवि ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 2024 की रैंकिंग में तीन नए इंडीकेटर में बदलाव किया है। इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात, शैक्षणिक प्रतिष्ठा संकेतक आदि शामिल हैं। पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष 500 की सूची में शुमार हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, आईआईटी भुवनेश्वर,पंजाब यूनिवर्सिटी, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, वीआईटी की रैंकिंग में सुधार आया है। जबकि आईआईएसी बंगलूरू,आईआईटी दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर,मद्रास, इंदौर,हैदराबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुने,जादवपुर यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल,जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंक में गिरावट आई है।पहली बार दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय समेत 4 नए भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई है। इसमें पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हैं।रैंकिंग में यह मिला स्थान, संस्थान रैंकिंग 2024 2023 रैंक,आईआईटी बॉम्बे 149 172,आईआईटी दिल्ली 197 174,आईआईएससी 225 155,आईआईटी खड़गपुर 271 270,आईआईटी कानपुर 278 264,आईआईटी मद्रास 285 250,आईआईटी गुवाहाटी 364 384,आईआईटी रुड़की 369 369,दिल्ली विश्वविद्यालय 407 521,जेएनयू 601 601 रिसर्च की गुणवत्ता से आईआईटी बॉम्बे की रैंक सुधरी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे भारतीय उच्च शिक्षा के लिए नए पथप्रदर्शक के रूप में उभरा है। पिछले पांच सालों में अनुसंधान की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा में लगातार सुधार के कारण टॉप 150 की सूची में शुमार हुआ है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, नैचुरल साइंस के अनुसंधान में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अनुसंधान गुणवत्ता के कारण इसका 30 फीसदी आउटपुट प्रभाव से शीर्ष 10 फीसदी अकादमिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होता है। यह वैश्विक औसत 6 फीसदी और भारतीय संस्थानों के औसत से 15 फीसदी अधिक है।क्यूएस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड बेन सोटर ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जो वर्ष 2028 तक जापान और जर्मनी को पछाड़कर तीसरे पायदान पर जाएगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, भारत 5.9% की विकास दर हासिल कर लेगा। वहीं, गोल्डमैन सैशे ने 6.3% का अनुमान जताया था जो मई में हासिल हो चुकी है। तेज आर्थिक विकास के बाद भी युवाओं को नौकरियों के मौके देना चुनौती होगी। दरअसल, भारत में 53% आबादी 30 वर्ष से कम उम्र की है जो दिखाती है कि युवा देश है। एनईपी 2020 में मल्टी डिसिपिलिनरी शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान और नवाचार पर फोकस है। इसमें 2035 तक उच्च शिक्षा में 50 फीसदी नामांकन, शिक्षकों की भर्ती आदि पर काम हो रहा है।देश में उच्च शिक्षा बाजार का आकार 2023-2028 के दौरान 9.9 फीसदी की वृद्धि दर (सीएजीआर) प्रदर्शित करने की उम्मीद है। भारत उन शीर्ष पांच देशों में है जहां विवि जाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है,जबकि सौ में से 42 युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही या उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। नतीजतन 73 मिलियन युवा आबादी बेरोजगार है। वर्तमान में रोजगार की तलाश करने वालों में हर महीने एक लाख लोग बढ़ रहे हैं। उधर, एचएसबीसी में चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी ने उम्मीद जताई थी कि भारत अगले एक दशक में 70 लाख नए रोजगार अवसर पैदा करेगा। अनुमान है कि केवल 24 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि 46 लाख को कोई काम नहीं मिल सकेगा। इसलिए हमारा यह मानना है कि बढ़ती आबादी, युवाओं को रोजगार, जॉब के कम मौके, शिक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और नौकरियों में शिक्षा की गुणवत्ता जैसे विषय भारत में प्रमुखता से उभर रहे हैं। इन सभी मुद्दों से निपटने के लिए एनईपी का प्रभावपूर्ण तरीके से लागू होना जरूरी है।

मोदी ने कहा, दो कानून से घर नहीं चलता, तो देश कैसे चलेगा, अगले साल लोकसभा चुनावों में बीजेपी का अजेंडा क्या होगा, इसका संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से दे दिया। देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन में पीएम ने कहा कि आज-कल यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर दो कानून से नहीं चल सकता तो देश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। अगर ये इस्लाम का जरूरी अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश में क्यों नहीं है। इसकी वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं।

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को मुंबई में जारी हुआ। देश के 10 शहरों को वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है। इसमें टीम इंडिया के मैच 9 शहरों में हैं। सिर्फ हैदराबाद में भारत का कोई मैच नहीं है। इस दौरान भारत को 35 दिन में तकरीबन 9000 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के रेनोवेशन में कथित गड़बड़ियों की भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) से स्पेशल ऑडिट कराने की सिफारिश की गई है। लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) के दफ्तर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद एलजी वी. के. सक्सेना ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी, जिसके आधार पर मंत्रालय ने इस मामले में CAG जांच की सिफारिश की है।

ED (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के चेयरमैन और मालिक आर. के. अरोड़ा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सुपरटेक के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस ने कई FIR दर्ज की हुई हैं। इन्हीं मामलों के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े PMLA कानून के तहत जांच शुरू की थी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच नेआदिपुरुषके निर्माताओं को फिल्म के डायलॉग्स पर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हिंदू सहनशील हैं तो उनकी परीक्षा ली जाती है। वे सभ्य हैं तो क्या उन्हें दबाना सही है? कोर्ट ने डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी पक्ष बनाने का निर्देश दिया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विद्रोह के बाद पहली बार सोमवार रात को सामने आए। कुछ मिनटों के संबोधन में पूतिन ने कहा कि पश्चिमी देश चाहते थे कि रूसी लोग एक-दूसरे से लड़ें। इसके जरिए वे यूक्रेन जंग में मिल रही लगातार हार का बदला लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारा देश हर हाल में एकजुट है। वैगनर के लड़ाके सच्चे देशभक्त हैं। उन्हें गुमराह किया गया।

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में बंदूक की नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और दो बाइक भी मिली हैं, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट हैं। क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र यादव ने बताया कि चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलिवरी एजेंट से यह लूट हुई थी।

हाड़गंज की तरफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में करंट से महिला की मौत का NHRC (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने नोटिस लिया है। आयोग ने इस मामले में रेलवे बोर्ड के प्रमुख, दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। स्टेशन परिसर में एक खंभा छूने पर करंट लगने से रविवार सुबह 34

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश में 5 नई वंदेभारत ट्रेनों की शुरुआत की। ये ट्रेनें रानी कमलापति-जबलपुर, खजुराहो-भोपाल-इंदौर, मडगांव-मुंबई, धारवाड़-बेंगलुरु और हटिया-पटना के बीच चलेंगी। गोवा, बिहार, झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है।

अरहर की दाल की कीमतों में लगाम के लिए केंद्र सरकार अपने बफर स्टॉक से खुले मार्केट में यह दाल उतारेगी। अरहर की दाल अभी 130 से 150 रुपये/किलो है। वहीं, केंद्र ने टमाटर की कीमतों में आई तेजी पर मंगलवार को कहा कि यह मौसम के कारण है। इसके दाम जल्द नीचे आएंगे। टमाटर अभी 100 रुपये किलो है।

देश के कई राज्यों में पांच दिनों तक बारिश की संभावना, वैगनर प्रमुख ने बेलारूस में ली शरण. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, असम सहित भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है।

रैपिडेक्स की राह की आखिरी बाधा दूर, रेल मंत्रालय और सीएमआरएस ने दी हरी झंडी. कई चरण की जांच के बाद रेल मंत्रालय और मेट्रो रल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने रैपिडेक्स सेवा के परिचालन को स्वीकृति दी है। साहिबाबाद से दुहाई तक के प्राथमिकता वाले 17 किलोमीटर लंबे खंड पर रैपिडेक्स ट्रेनों का संचालन जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है।

120 रुपये किलो टमाटर’: कीमतों के उतार-चढ़ाव से निपटेगी सरकार, उपभोक्ता मंत्रालय ने शुरू किया ग्रैंड चैलेंज. व्यापारियों के मुताबिक, मई में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 3-5 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 10-20 रुपये किलो थीं। लेकिन जून में यह अचानक बढ़ गई और अब 100 रुपये के पार है। पिछले हफ्ते में टमाटर की कीमतें तीन गुना बढ़ी हैं।

अर्थव्यवस्था: सुरक्षित शहर के निर्माण में भागीदारी का सवाल और श्रमबल से महिलाओं को जोड़ने वाली सड़कें. एक सुरक्षित शहर बनाना महिलाओं की श्रमबल में भागीदारी बढ़ाने में मदद कर सकता है, जो अधिक से अधिक महिलाओं को घर से बाहर निकलकर काम करने में सक्षम बनाएगा। इससे अर्थव्यवस्था भी ऊपर उठेगी।

उत्तराखंड में सबसे अधिक सात बाघों की मौत टाइगर रिजर्व के बाहर कुमाऊं रीजन में हुई है, जबकि पांच बाघों की मौत कार्बेट टाइगर रिजर्व और दो बाघों की मौत राजाजी टाइगर रिजर्व में हुई है।

भोजीपुरा थाने के दरोगा पर गिरी गाज, SSP प्रभाकर चौधरी ने किया निलंबित; यह है मामला. भोजीपुर क्षेत्र में गोकशी को रोकने और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम दरोगा प्रमोद कुमार सिसौदिया पर गाज गिरी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

3 करोड़ युवा बेरोजगार : वजह नौकरी की कमी नहीं, स्किल की कमी, डिजिटल स्किलिंग बदल सकता है हालात, जानें कैसे. अब आपको ऐसे किसी भी जॉब में सालों फंसे रहने की जरूरत नहीं है। आज के समय में 16 लाख करोड़ का बन चुका डिजिटल सेक्टर युवाओं को लाखों का पैकेज मुहैया करा रहा है।

अब आप जो चाहेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम पर वही देखेंगे आपके बच्चे, जानिए कैसे इस्तेमाल करें पेरेंटल टूल. मेटा में युवाओं और परिवारों के लिए उत्पाद परिवर्तनों की देखरेख करने वाली डायना विलियम्स ने कहा कि  हम ऐसे टूल तैयार करने पर जोर दे रहे हैं, जिससे बच्चे सुरक्षित तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकें और माता-पिता के पास पर्याप्त निगरानी क्षमता हो।

बरेली में दूसरे दिन एक और सॉल्वर गिरफ्तार, पहले दिन सरगना समेत 11 पकड़े गए. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दूसरे दिन भी सेंधमारी की गई है। बरेली के भमोरा में एसटीएफ ने एक और सॉल्वर को पकड़ा है। पहले दिन 11 आरोपी पकड़े गए थे।

आठ सालों में 325 डॉलर को होगा ऑनलाइन खुदरा बाजार, टियर- दो और तीन शहरों में तेजी से बढ़त. अगले दशक में यह ऑफलाइन खुदरा कारोबार से 2.5 गुना आगे निकल जाएगा। कुल -कॉमर्स ऑर्डर के मामले में टियर-दो और टियर-तीन शहरों के बाजार महानगरों (टियर-एक) से आगे निकल गए हैं।

इथियोपिया में भूख से 700 से ज्यादा की मौत, चीन ने नेतन्याहू को राजकीय दौरे पर किया आमंत्रित. लोगों के लिए दान किए गए गेहूं को चुराने के मामले सामने आने पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने टाइग्रे में मार्च में खाद्य सहायता को बंद कर दिया था। जून की शुरुआत में इथियोपिया के बाकी हिस्सों में भी खाद्य सहायता को धीरे-धीरे कम कर दिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, उत्तरी कोंकण और गोवा और मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान के दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक तमिलनाडु, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है।पूर्वोत्तर बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उत्तर पूर्व भारत, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



Pak protests US' joint statement with India on cross-border terrorism

5-Months of Hindenburg Report: Adani says confident of governance, disclosure stds

Delhi EV capital of India, says CM Kejriwal

Himachal flash floods: Chandigarh-Manali highway reopens after nearly 24 hours

5 arrested in Pragati Maidan robbery case

Congress protests against power tariff hike in Delhi

Full-blown criminal investigation needed: Ajay Maken on Kejriwal's house renovation

Owaisi slams Modi on triple talaq, asks why

Congress blames PM Modi's 'wrong policies' for rising tomato prices

PM Modi makes strong pitch for uniform civil code; asks how can country function with two laws

CAG audit into 'irregularities' in 'reconstruction' of Delhi CM residence: Raj Niwas officials

Assam: Bandh against draft delimitation proposal affects normal life in Barak Valley; over 300 protestors held

MP: PM Modi flags off 5 Vande Bharat trains

Ahmedabad to host marquee India-Pakistan game and WC final, Mumbai and Kolkata get semifinals

BJP at Centre for 6 more months, Lok Sabha polls in Feb-Mar 2024: Mamata

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर