मैनपुरीः युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या

 

मॉस्को में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, रूसी सरकारी मीडिया ने की पुष्टि

मैनपुरीः युवक ने फरसे से काटकर की पांच लोगों की हत्या, खुद की भी गोली मार कर ली जान

पुंछ के गुलपुर सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध हरकत, सेना ने की फायरिंग

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए

नए भारत में आत्मविश्वास लौट आया है, रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले मोदी

भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है, बोले PM मोदी

भारत से बाहर गईं 100 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं लौटाएगा US, रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले मोदी

गूगल का AI सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा, बोले पीएम मोदी

भारत-US की डील अंतरिक्ष में भी संभावनाओं के द्वार खोलेगी, बोले PM मोदी

'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा', रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले पीएम मोदी

अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी

'भारत में 10 अरब डॉलर निवेश करेगा गूगल,' पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले सुंदर पिचाई

'भारत में 15 बिलियन डॉलर निवेश करने का इरादा,' अमेजन के CEO का बयान

'भारत-अमेरिका के संबंधों में आया निर्णायक मोड़,' बोले उद्योगपति आनंद महिंद्रा

वाशिंगटन डीसी: PM मोदी ने अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी से मुलाकात की

वाशिंगटन में PM मोदी ने बोइंग के सीईओ से मुलाकात की

'मोदी की वैश्विक नेता के रूप में पहचान,' वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान

US में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे

MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की

पर्यावरण: अरावली के उजड़ने का नतीजा, भविष्य के लिए खतरा हैं राजस्थान में उठने वाले रेत के तूफान.

बॉम्बे हाईकोर्ट: तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता मांग सकती हैं मुस्लिम महिला, ससुराल के साथ महिला का था विवाद.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों ने महिला को लावारिस हाल में छोड़ा.

उदयपुर में एक दिन पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी मिशन में जयपुर के पिछड़ने के कारण गिनाते हुए अपनी ही कांग्रेस सरकार के मंत्री-विधायकों के विवाद से काम अटकने की बात कहकर बवाल खड़ा कर लिया। इसे लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि धारीवाल भाजपा की भाषा बोल रहे हैं, वे कांग्रेस को चुनाव हराना चाह रहे हैं।

रेड कारपेट पर भक्तों का स्वागत, प्रवेश द्वार पर पुष्पवर्षा, शिवभक्तों के लिए ऐसे तैयार हो रहा धाम. चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास में काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा, प्रवेश-निकास आदि पर विशेष नजर रखने की रणनीति बनाई जा रही है। हर वर्ष की तरह ही गोदौलिया, मैदागिन, दशाश्वमेध गंगा घाट से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने का मार्ग तय कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शुक्रवार रात एक युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की फरसे से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव का है. हत्या की इस वारदात से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी और पिता पर भी हमला किया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक के साथ-साथ उसकी पत्नी और पिता का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस के विशेष महानिदेशक (एसडीजी) प्रशांत कुमार ने खुद मैनपुरी एसपी से मामले की जानकारी ली. प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक का नाम सोहवीर यादव है. देर रात सोहवीर ने अपने अपने दो भाइयों, एक भाभी, एक बहनोई और एक अन्य युवक की फरसे से काटकर हत्या कर ली. वारदात के समय सभी लोग सो रहे थे. सोहवीर ने अपनी पत्नी और पिता पर भी हमला किया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. एसडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. मैनपुरी एसपी खुद घटनास्थल पर हैं. वह आरोपी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबकि, किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी सुभाष यादव का बेटा सोहवीर यादव नोएडा में रहता है. नोएडा में ही वह अपना कंप्यूटर सेंटर चलाता है. बीते गुरुवार को सुभाष यादव के छोटे बेटे सोनू की बारात जानी थी तो सोहवीर भी भाई की शादी में शरीक होने के लिए कुछ दिन पहले ही गांव आया था. शुक्रवार को बारात इटावा से लौटी थी. रात को घर में भोज कार्यक्रम होने के बाद करीब 11 बजे तक नाच-गाने का कार्यक्रम चलता रहा. इसके बाद सभी लोग सोने चले गए. सोनू और उसकी पत्नी घर की छत पर सो रहे थे, जबिक छोटा भाई भुल्लन और फिरोजाबाद का रहने वाला उसका दोस्त दीपक, बहनोई सौरभ नीचे सो रहे थे.रात करीब तीन बजे सोहवीर अपने बिस्तर से उठा और घर में रखा फरसा लिया. सबसे पहले वह घर की छत पर गया, जहां सोनू और उसकी पत्नी दोनों सो रहे थे. दोनों पर फरसे से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद वह नीचे आया और भाई भुल्लन, उसके दोस्त दीपक और बहनोई सौरभ पर फरसे से प्रहार किया. इन लोगों की चीख सुनकर सोहवीर की पत्नी और पिता सुभाष गए.सोहवीर ने इन पर भी फरसे से हमला किया, जिससे ये भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जब परिवार के अन्य सदस्यों ने सोहवीर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खुद को गोली मार ली. घर में चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर इक्ट्ठा हो गए. लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची थाने की पुलिस ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद खुद मैनपुरी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे.

दिल्ली जल बोर्ड का एक्शन: मीटर रीडर की नहीं चलेगी चालाकी, अपडेट होगा सिस्टम; मिलेगी यूनिक आईडी. दिल्ली में पानी मीटरों में रही परेशानी को देखते हुए जल बोर्ड अपना रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) अपडेट करने जा रहा है। पुराने मीटरों को ही स्मार्ट किया जाएगा। इससे मीटर गड़बड़ी को रोका जाएगा।

कनाडा: सरकार ने कहा- समाचारों के लिए पैसे दें गूगल-फेसबुक, मेटा का जवाब- देश के यूजर्स को नहीं देंगे खबरें. गूगल ने तर्क दिया है कि कनाडा का कानून ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में अधिनियमित कानूनों की तुलना में अधिक व्यापक है। यह खोज परिणामों में प्रदर्शित समाचार लिंक पर एक मूल्य लगाता है और उन आउटलेट्स पर लागू हो सकता है जो समाचार नहीं बनाते हैं।

कमरे के अंदर से बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये गायब, अचरज में पड़े लोग, जांच में जुटी पुलिस. सरफुद्दीन कमरे से कुछ दूरी पर खाना पका रहा था। उसके तीन साथी बाहर बैठे हुए थे। कुछ देर बाद जब सरफुद्दीन कमरे में गया तो बैग का सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने इस बाबत थाने में तहरीर दी है।

USA: भारत को हथियार बेचने के लिए अमेरिकी संसद में पेश हुआ विधेयक, सांसद बोले- साझेदारी के हितों की रक्षा होगी. प्रतिनिधि सभा और सीनेट में पेश विधेयक में शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के तहत अन्य देशों को सैन्य साजोसामान की बिक्री और निर्यात संबंधी समीक्षा एवं बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाकर भारत को अमेरिका के अन्य साझेदार तथा सहयोगी देशों के बराबर लाने का प्रावधान है।

तोतलेपन का इलाज कराने लाए बच्चे का कर दिया खतना, पिता बोले- बेटे को हिंदू से मुस्लिम बना दिया. बरेली के एम खान अस्पताल में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। संजय नगर के एक हिंदू दंपती अपने ढाई साल के बेटे को तोतलेपन का इलाज कराने के नाम पर सुबह के वक्त लाए थे। बच्चे के तालू का छोटा सा ऑपरेशन होना था, आरोप है कि इसकी बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया.

 पीएम मोदी से मिले गूगल-अमेजन और बोइंग CEO, जैस्सी बोले- भारत में नौकरियों के सृजन के लिए उत्साहित. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने उन्हें बताया कि भारत के डिजिटलीकरण कोष में गूगल 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है।

फाइलेरिया के खिलाफ जंग: आठ राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश, जब तक नहीं खा लेते दवा तब तक छोड़ें घर. फाइलेरिया एक मच्छर जनित रोग है, जिसे हाथीपांव भी कहा जाता है। इससे बचने के लिए तीन दवाओं का सेवन कम से कम दो से तीन साल तक करना होता है, ताकि संक्रमण का प्रसार हो सके, लेकिन दवा को बीच में ही छोड़ दिया जाए या फिर इसका सेवन किया जाए तो उसका असर नहीं दिखता है।

जीई-एचएएल के बीच करार, विशेषज्ञ बोले- जेट इंजन तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में सबसे अहम कदम. एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) में कार्यक्रम निदेशक आरआर रश्मि ने कहा कि जलवायु साझेदारी के संबंध में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बयान तेज और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण की सुविधा के लिए तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

विपक्ष के 17 दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने की खातिर शुक्रवार को पटना में मैराथन बैठक की। चार घंटे चली बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फैसला लिया गया है कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। सभी दल मतभेदों को भुलाकर साथ काम करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की बैठक को फोटो सेशन बताया और कहा कि मैं इन नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो, आपकी एकता कभी संभव नहीं है। हो भी गई तो जनता के सामने आइए...2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी का फिर पीएम बनना तय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद में अपने दूसरे संबोधन में भारत की विकास यात्रा को सराहा। मोदी ने कहा कि भारत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मोदी ने आतंकवाद को प्रायोजित करने और इसे फैलाने वाली सभी ताकतों से निपटने की बात कह इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा।

भारत और अमेरिका WTO में छह कारोबारी विवाद खत्म करने पर सहमत हुए हैं। इनमें तीन भारत ने शुरू किए थे और इतने ही अमेरिका ने। अमेरिका ने 2018 में इस्पात और एल्युमिनियम की चीजों पर ड्यूटी लगाई थी। जवाब में भारत ने 28 अमेरिकी चीजों पर कस्टम ड्यूटी लगाई थी। भारत वह ड्यूटी हटाएगा।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर अमेरिका में अडाणी समूह के निवेशकों को पूछताछ संबंधी नोटिस की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार को अडाणी इंटरप्राइजेज समेत इस समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयर लुढ़क गए। एक झटके में कंपनी को 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एक महीने में पहली बार अडाणी समूह की मार्केट कैपिटल 10 लाख करोड़ के स्तर से नीचे दर्ज की गई। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 5.83 %, अडाणी पॉवर 5.53 % टूटा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार को टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो गया। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। युवा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एंट्री हुई है। वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले 6 पहलवानों को IOA (इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन) ने एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में छूट दी है। इनमें साक्षी, बजरंग और विनेश भी शामिल हैं। इन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा। ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस छूट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक मीटिंग के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे। यहां बारिश हो रही थी, लिहाजा एक प्रोटोकॉल अफसर छाता लेकर खड़ी थीं। शाहबाज ने उनसे छाता लिया और उन्हें साथ लिए बगैर मीटिंग हॉल के लिए निकल गए। वहीं महिला अफसर को भीगते हुए आना पड़ा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाहबाज की जमकर आलोचना हो रही है।

मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर 24 जून को होने वाली बैठक में NCP चीफ शरद पवार शामिल नहीं होंगे। उन्होंने पार्टी की ओर से बैठक में भाग लेने के लिए दो नेताओं के नाम दिए हैं। मणिपुर में 3 मई के बाद से हिंसा जारी है। हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

गुजरात के जामनगर स्थित साधन कॉलोनी में शुक्रवार को एक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जामनगर के नगर आयुक्त डीएन मोदी ने बताया कि गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बिल्डिंग को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था। यहां रहने वाले लोगों की भी चेतावनी दी गई थी। बिल्डिंग के मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की गई है। ये बदलाव नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में किया गया है। इसमें छात्रों के लिए सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि पास होना भी अनिवार्य किया गया है। महापुरुषों में महात्मा गांधी, आजाद, सावरकर, आंबेडकर और कलाम जैसे प्रमुख नाम हैं।

बिजली मंत्रालय नए नियम लाने वाला है। इसके तहत दिन में बिजली 20% तक सस्ती मिलेगी। पीक आवर जैसे सुबह 6 से 9, शाम में 6 से 9 बजे तक और रात में बिजली 20% तक महंगी मिलेगी। अगले साल अप्रैल से बिजली पर ये नए नियम लागू होने की उम्मीद है।

बिहार में 1.7 लाख से ज्यादा पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा अगस्त में होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शिक्षक पदों के लिए होने वाली यह परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त, 2023 को कराई जाएगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ के कुछ हिस्से, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। ।पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पूरे देश से लू की स्थिति समाप्त हो गई है।अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, तटीय कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर बाकी देश में हल्की बारिश संभव है।



Mumbai: Man talks about 'hijacking' over phone on board flight before take-off, arrested

Cong seeking support since it can't defeat PM Modi alone: BJP on Opposition meet in Patna

Indians are brilliant in every field, not just in Spelling Bee: PM Modi

There can be 'no ifs or buts' in dealing with terrorism, says PM Modi in US Congress address

Pujara, Umesh dropped; Jaiswal, Gaikwad get Test call-ups for WI tour; ODI squad also announced

Mukesh Ambani, Google CEO Sunder Pichai among guests at State Dinner hosted for PM Modi

Cannot let Gandhi's India become Godse's country: Mehbooba after Opposition meeting in Patna

Sort out Delhi ordinance issue over tea, biscuits: Mamata to AAP, Cong

No decision on PM candidate at Patna meeting but parties resolved to consolidate against BJP, says TN CM Stalin

AAP claims Cong refused to publicly denounce Delhi services ordinance, says will be difficult to attend future Oppn meets

Successful G20 meet proved peace prevails in Kashmir: Amit Shah

There will be no polls in future if this 'dictatorial' govt returns: Mamata Banerjee at Oppn meet

Patna meet: 17 oppn parties decide to fight unitedly against BJP in 2024 LS polls, to set aside their differences

We are going to defeat BJP together: Rahul Gandhi ahead of Opposition meeting

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर