योगष्चित्तवृत्ति निरोध:
आज दुनियाभर में मनाया जा रहा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका
में पीएम मोदी से की मुलाकात
पीएम मोदी आज UN में अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग
वाली याचिका पर 30 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
ममता बनर्जी 22 जून को लालू यादव
से करेंगी मुलाकात
पाकिस्तान में 9 मई की हिंसा
मामले में इमरान खान के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
न्यूयॉर्क के होटल के भीतर और
बाहर भारतीयों से मिले पीएम मोदी.
2023: ये रहे योग दिवस के ट्रेंडी
वॉलपेपर, प्रियजन को भेजकर करें योग के लिए प्रेरित.
आज दुनिया में 9वां विश्व योग
दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग
का नेतृत्व करेंगे, इसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। देश में
सबसे मुख्य कार्यक्रम एमपी के जबलपुर में होगा, जिसका नेतृत्व उप राष्ट्रपति जगदीप
धनखड़ करेंगे और करीब 15 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। ओशन रिंग ऑफ योग जैसी अनूठी
विशेषता देखने को मिलेगी, जहां भारतीय नौसेना और मर्चेंट जहाज विभिन्न महासागरों में
मित्र देशों के बंदरगाहों/जहाजों पर सीवाईपी (सामान्य योग प्रोटोकॉल) का आयोजन करेंगे।सूर्य
नमस्कार आसन
के लिए
रोज जरूर
निकालें समय,
स्वस्थ रहेंगे
और कार्यशैली
भी निखरेगी.
योग से
संबंधित व्यायाम
में क्रिया,
आसन, मुद्रा
और प्राणायाम
आते हैं।
इनसे शरीर
रोगमुक्त होता
है। इससे
चेहरे में
लालिमा आएगी।
विचार शुद्धि
होगी। खानपान,
निद्रा, विचार,
कामकाज आदि
सबकुछ नियमित
हो जाएगा।
योग (संस्कृत: योगः
) एक आध्यात्मिक
प्रक्रिया है जिसमें शरीर और
आत्मा ( ध्यान
) को एकरूप
करना ही
योग कहलाता
है। मन
को शब्दों
से मुक्त
करके अपने
आपको शांति
और रिक्तता
से जोडने
का एक
तरीका है
योग। योग
समझने से
ज्यादा करने
की विधि
है।योग शब्द
का शाब्दिक
अर्थ जोड़ना
या मिलन
कराना है।
योग शब्द
के इस
अर्थ का
भारतीय संस्कृति
में बहुत
अधिक प्रयोग
किया गया
है ।
जैसे गणित
शास्त्र में
दो या
दो से
अधिक संख्याओं
के जोड़
का योग
कहते है
। चिकित्सा
शास्त्र में
विभिन्न औषधियों
के मिश्रण
को योग
कहते है,
ज्योतिष शास्त्र
में ग्रहों
की विभिन्न
स्थितियों को योग कहते है।योग
दर्शन में
कहा है
– ‘‘तंद्रा द्रश्टु: स्वरूपेऽवस्थानम्
। जब
चित का
क्लिष्ट और
अक्लिश्ट उभय
प्रकार की
वृतियों का
अभाव या
निरोध हो
जाता है
तब दृश्टा-आत्मा का
स्व स्वरूप
यानि ब्रह्मस्वरुप
में स्थित
हो जाता
है ।
योग शब्द
को संस्कृत
व्याकरण के
‘युज धातु
से उत्पन्न
हुआ मानते
है।
योगष्चित्तवृत्ति निरोध: अर्थात्
चित्त की
वृत्तियों का निरोध ही योग
है। चित्त
का तात्पर्य,
अन्त:करण
से है।
बाह्मकरण ज्ञानेन्द्रियां
जब विषयों
का ग्रहण
करती है,
मन उस
ज्ञान को
आत्मा तक
पहुँचाता है।
आत्मा साक्षी
भाव से
देखता है।
बुद्धि व
अहंकार विषय
का निश्चय
करके उसमें
कर्तव्य भाव
लाते है।
इस सम्पूर्ण
क्रिया से
चित्त में
जो प्रतिबिम्ब
बनता है,
वही वृत्ति
कहलाता है।
सांख्य दर्शन
के अनुसार- पुरुशप्रकृत्योर्वियोगेपि
योगइत्यमिधीयते। अर्थात् पुरुष एवं प्रकृति
के पार्थक्य
को स्थापित
कर पुरुष
का स्व
स्वरूप में
अवस्थित होना
ही योग
है।महर्षि याज्ञवल्क्य – ‘संयोग योग इत्युक्तो
जीवात्मपरमात्मनो।’ अर्थात जीवात्मा
व परमात्मा
के संयोग
की अवस्था
का नाम
ही योग
है।कठोशनिषद् में योग के विषय
में कहा
गया है-‘यदा पंचावतिश्ठनते
ज्ञानानि मनसा
सह।बुद्धिष्च न विचेश्टति तामाहु: परमां
गतिम्।।तां योगमिति मन्यन्ते स्थिरामिन्द्रियधारणाम्।अप्रमत्तस्तदा भवति योगो
हि प्रभावाप्ययौ।।
पीएम मोदी का
न्यूयॉर्क में हुआ जोरदार स्वागत,
आज यूएन
में योग
दिवस समारोह
का करेंगे
नेतृत्व. न्यूयॉर्क
के जॉन
एफ केनेडी
एयरपोर्ट पर
पहुंचे प्रवासी
भारतीयों ने
पीएम मोदी
का भव्य
स्वागत किया।
बड़ी संख्या
में एयरपोर्ट
के बाहर
खड़े प्रवासी
भारतीयों से
पीएम मोदी
ने हाथ
मिलाया और
उनसे बातचीत
की। इस
दौरान प्रवासी
भारतीयों ने
भारत माता
की जय
के जयकारे
लगाए।
जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के
लिए राष्ट्रपति ने कहा धन्यवाद, बोलीं- सभी लोगों की शुक्रगुजार. उपराष्ट्रपति जगदीप
धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं सहित आम आदमियों
ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई प्रेषित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने मंगलवार
को कहा
कि भारत
और अमेरिका
के बीच
संबंध पहले
से अधिक
मजबूत और
गहरे हैं।
हालांकि चीन
के साथ
सामान्य संबंधों
के लिए
उन्होंने बॉर्डर
एरिया में
शांति और
स्थिरता को
जरूरी बताया।
प्रधानमंत्री ने अमेरिका दौरे से
पहले एक
इंटरव्यू में
कहा कि
चीन के
साथ सामान्य
संबंधों के
लिए सीमा
पर शांति
और स्थिरता
जरूरी है।
भारत अपनी
संप्रभुता और गरिमा की रक्षा
के लिए
पूरी तरह
तैयार है।
मोदी ने
कहा कि
विश्व स्तर
पर भारत
ज्यादा बड़े
और अहम
रोल का
हकदार है।
भारत किसी
देश की
जगह नहीं
लेना चाहता
लेकिन हमें
विश्व स्तर
पर सही
पोजिशन चाहिए।
प्रधानमंत्री के अमेरिका
दौरे पर
दो बड़ी
डिफेंस डील
के ऐलान
पर सबकी
नजरें हैं।
इंडियन आर्म्ड
फोर्सेस को
अमेरिका से
आर्म्ड एमक्यू-9
रीपर यूएवी
मिल सकते
हैं। एयरफोर्स
के लिए
बन रहे
लाइट कॉम्बैट
एयरक्राफ्ट के लिए जीई-414 जेट
इंजन की
डील का
ऐलान भी
हो सकता
है। रक्षा
मंत्रालय की
रक्षा अधिग्रहण
समिति एमक्यू-9
रीपर ड्रोन
की खरीद
के लिए
मंजूरी दे
चुकी है।
अमेरिका से
एमक्यू-9 ड्रोन
की डील
काफी वक्त
से पेंडिंग
है। ये
ड्रोन ऊंचाई
वाले इलाकों
में लंबे
वक्त तक
हवा में
चक्कर लगा
सकते हैं।
पटना में 23 जून
को होने
जा रही
विपक्षी दलों
की बैठक
में दिल्ली
को लेकर
केंद्र सरकार
के अध्यादेश
का मुद्दा
भी उठेगा।
इस बैठक
में अरविंद
केजरीवाल के
अलावा कई
पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
मंगलवार को
सीएम अरविंद
केजरीवाल ने
कहा कि
इस बैठक
में कांग्रेस
से अध्यादेश
पर अपना
रुख साफ
करने के
लिए कहा
जाएगा। केंद्र
के अध्यादेश
और लोकसभा
चुनाव को
लेकर चर्चा
कर रणनीति
बनाई जाएगी।
आदिपुरुष फिल्म के
डॉयलॉग और
वीएफएक्स को
लेकर बढ़ते
विवाद के
बीच इसकी
कमाई में
चौथे दिन
गिरावट आई।
फिल्म ने
महज 35 करोड़
रुपये कमाए।
पहले दिन
इसकी कमाई
140 करोड़, दूसरे और तीसरे दिन
100-100 करोड़ रही थी। प्रोडक्शन कंपनी
टी-सीरीज
ने मंगलवार
को दावा
किया कि
अब तक
इसका टोटल
कलेक्शन 375 करोड़ है।
एयर इंडिया ने
मंगलवार को
470 विमान खरीदने के लिए एयरबस
और बोइंग
के साथ
करार किया।
इनका अनुमानित
मूल्य 70 अरब
डॉलर होगा।
एयर इंडिया
ने कहा
कि हमने
इस खरीद
की घोषणा
इस साल
फरवरी में
की थी,
जिस पर
हम आगे
बढ़ रहे
हैं। एयरबस
A350 इस साल
के अंत
में नए
विमानों की
डिलिवरी देगा।
एयर इंडिया
ने पहले
ही अपने
बेड़े में
विस्तार के
लिए विमानों
की डिलिवरी
लेना शुरू
कर दिया
है।
मणिपुर हाई कोर्ट
ने अपने
27 मार्च के
आदेश पर
फिर से
विचार करने
की याचिका
मंजूर कर
ली है।
इस आदेश
में राज्य
सरकार को
मैतेई समुदाय
को ST में
शामिल करने
की सिफारिश
करने का
निर्देश दिया
गया था।
उधर मणिपुर
में कुकी
जनजाति को
आर्मी प्रोटेक्शन
दिए जाने
के अनुरोध
वाली याचिका
पर तत्काल
सुनवाई से
सुप्रीम कोर्ट
ने इनकार
कर दिया।
जिन राज्यों में
लू का
असर है
और हीट
स्ट्रोक की
घटनाएं हो
रही हैं,
वहां प्रशासन
को सहयोग
देने के
लिए केंद्र
सरकार की
टीमों को
भेजा जाएगा।
इसके अलावा,
केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्री ने
ICMR को निर्देश
दिए हैं
कि भविष्य
में लू
और हीट
स्ट्रोक से
मौतें न
हो, इसके
लिए प्लानिंग
करें। स्वास्थ्य
मंत्री की
अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें
कई अहम
फैसले लिए
गए। स्वास्थ्य
मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय आपदा
प्रबंधन प्राधिकरण
के विशेषज्ञों
की टीमों
को यूपी
और बिहार
भेजा जाएगा।
चुनाव आयोग ने
असम में
विधानसभा सीटों
की संख्या
126, लोकसभा सीटों की संख्या 14 बरकरार
रखने का
प्रस्ताव दिया।
SC के लिए
आरक्षित विधानसभा
सीटों को
बढ़ाकर नौ
और ST सीटों
को 16 से
बढ़ाकर 19 करने को कहा है।
एसटी के
लिए 19 विधानसभा
और दो
संसदीय सीटें,
एससी के
लिए नौ
विधानसभा, एक संसदीय सीट आरक्षित
करने का
प्रस्ताव है।
एक संसदीय
सीट का
नाम काजीरंगा
रखने का
प्रस्ताव है।
अटलांटिक महासागर में
डूबे टाइटैनिक
जहाज के
मलबे को
देखने के
लिए निकली
टूरिस्ट पनडुब्बी
'टाइटन' दक्षिण-पूर्वी कनाडा
के तट
से अचानक
गायब हो
गई। इसमें
एक पायलट
और चार
यात्री सवार
थे। पर्यटक
पनडुब्बी में
कुछ ही
घंटे की
ऑक्सिजन बची
है। ऐसे
में इसे
ढूंढना और
लोगों को
बचाना बेहद
चुनौतीपूर्ण हो गया है। पनडुब्बी
को ढूंढने
के लिए
अमेरिका और
कनाडा के
जहाजों को
लगाया गया
है।
पश्चिम बंगाल पंचायत
चुनाव में
केंद्रीय बलों
की तैनाती
के हाई
कोर्ट के
आदेश के
खिलाफ दाखिल
याचिकाओं को
सुप्रीम कोर्ट
ने खारिज
कर दिया।
कोलकाता हाई
कोर्ट ने
पश्चिम बंगाल
में राज्य
चुनाव आयोग
को पंचायत
चुनाव में
तैनाती के
लिए केंद्रीय
बलों की
मांग और
तैनाती का
आदेश दिया
है। इस
फैसले को
राज्य चुनाव
आयोग और
अन्य की
ओर से
सुप्रीम कोर्ट
में चुनौती
दी गई
थी।
देश में बने
कफ सीरप
से कथित
मौतों पर
चिंता के
बाद स्वास्थ्य
मंत्री मनसुख
मांडविया ने
कहा कि
भारत नकली
दवाओं के
मामले में
‘कतई बर्दाश्त
नहीं करने’
की नीति
का पालन
करता है।
इस मामले
में 71 कंपनियों
को कारण
बताओ नोटिस
जारी किया
गया है
और 18 को
बंद करने
को कहा
गया। सरकार
हमेशा यह
सुनिश्चित करने के लिए सतर्क
है कि
नकली दवाओं
के कारण
किसी की
मौत न
हो। पिछले
साल भारत
में बने
कफ सीरप
से गाम्बिया,
उज्बेकिस्तान में कई बच्चों की
मौत होने
के आरोप
लगे थे।
भारत और अमेरिका
द्वारा संयुक्त
राष्ट्र में
लश्कर-ए-तैयबा के
आतंकवादी साजिद
मीर को
वैश्विक आतंकवादी
घोषित करने
के प्रस्ताव
पर चीन
ने अड़ंगा
लगा दिया।
पाकिस्तान में मौजूद मीर 26/11 के
मुंबई आतंकवादी
हमलों में
शामिल होने
के कारण
वांछित है।
चीन ने
वैश्विक आतंकवादी
के रूप
में मीर
को काली
सूची में
डालने, उसकी
संपत्ति जब्त
करने, यात्रा
प्रतिबंध और
हथियार प्रतिबंध
लगाने के
लिए अमेरिका
द्वारा पेश
और भारत
द्वारा सह-नामित प्रस्ताव
पर अड़ंगा
लगा दिया।
गीता प्रेस: एक सदी लंबी विरासत,
विज्ञापन न छापने का संकल्प और दान लेने की मनाही. गीता प्रेस ट्रस्ट के संविधान में
कोई विज्ञापन न छापने के संकल्प के साथ ही किसी तरह का दान-अनुग्रह लेने की भी मनाही
है।
विदेश मंत्री की दो टूक- अमेरिका
की नीति के कारण रूस के करीब हुआ भारत, संबंध में नहीं आएगा कोई बदलाव. जयशंकर ने कहा
कि सामरिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करने के लिए साठ के दशक में भारत विकल्पहीन
था। जयशंकर ने कहा कि अमेरिका ने साल 1965 में भारत को हथियार नहीं बेचने का फैसला
किया।
भारत में पिक्सल स्मार्टफोन का
उत्पादन करेगी गूगल, लावा इंटरनेशनल और Bharat FIH से चल रही है बातचीत. दुनिया की
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत को एक विनिर्माण केंद्र के रूप में देख रही हैं।
सख्त पाबंदियों से उत्पादन प्रभावित होने के कारण वैश्विक कंपनियां चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग
का विकल्प तलाश रही हैं और भारत का रुख कर रही
राजा शंकरगढ़ के रिश्तेदार की
गोली मारकर हत्या, यूपी-एमपी की सीमा चाकघाट में हुई वारदात से सनसनीभूमि विवाद में
मंगलवार की देर रात राजा शंकरगढ़ के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात
यूपी और एमपी के बार्डर पर चाकघाट के पास हुई। वारदात को उनके गांव के ही प्रधान ने
अंजाम दिया। उससे जमीन को लेकर विवाद चल रहा .
क्रेडिट कार्ड से विदेश में खर्च
की बैंक को देनी होगी सूचना, RBI व अन्य हितधारकों से बात कर रहा आयकर विभाग. दरअसल,
विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिये किए जाने वाले खर्च पर एक जुलाई, 2023 से टीसीएस
शुल्क लगाने का प्रावधान लागू होने वाला है। इसके तहत, खर्च 7 लाख रुपये से अधिक होने
पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा।
योग दिवस आज: हिमाचल में
4.19 लाख प्रशिक्षित प्रतिभागी करेंगे क्रियाएं. सिरमौर के नाहन में राज्य स्तरीय योग
दिवस मनाया जाएगा। आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
स्कूल में एक भी विद्यार्थी नहीं,
पढ़ाने के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेज दिए दो प्रवक्ता. जिस समय स्कूल में विद्यार्थी
थे, उस समय सरकार और शिक्षा विभाग को स्कूल की याद नहीं आई। जब बड़ी कक्षाओं के सभी
विद्यार्थी पलायन कर गए तो विभाग ने वहां दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश
जारी कर दिए।
हमीरपुर: प्रश्नपत्र खरीदने वाले
अभ्यर्थी ही बन गए दलाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर-जेओए मामले में हो रहे नित नए खुलासे.
मुख्य आरोपी उमा आजाद की पड़ोसी नीतू डोगरा ने पहले अपने भाई गोपाल पठानिया के लिए
जेओए आईटी का प्रश्नपत्र खरीदा और बाद में राज्य बिजली बोर्ड में लाइनमैन भर्ती परीक्षा
का प्रश्नपत्र अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाया।
सीयू प्रशासन प्रोसेसिंग फीस
जमा करवाए तो आगे बढ़ेगा जदरांगल में कैंपस का काम. सीयू प्रशासन को प्रोसेसिंग फीस
वन मंत्रालय के पास जमा करवानी होगी। यह फीस कितनी होगी, इसकी जानकारी के लिए उन्हें
वन विभाग के संबंधित सर्किल से संपर्क करना होगा।
अमेरिका की अपनी
यात्रा के
दौरान प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेता,
अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी,
शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के लगभग
24 लोगों से
मुलाकात करेंगे।
इसमें टेस्ला
के सह-संस्थापक इलॉन
मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट
नील डेग्रसे
टायसन, ग्रैमी
पुरस्कार विजेता
भारतीय-अमेरिकी
गायक फाल्गुनी
शाह, पॉल
रोमर, निकोलस
नसीम तालेब,
रे डालियो,
जेफ स्मिथ,
माइकल फ्रोमैन
डैनियल रसेल,
एलब्रिज कोल्बी,
डॉ पीटर
आग्रे, डॉ
स्टीफन क्लास्को
और चंद्रिका
टंडन शामिल
हैं।
अमेरिका जाने से
पहले पीएम
नरेंद्र मोदी
ने अमेरिकी
अखबार ‘द
वॉल स्ट्रीट
जर्नल’ को
इंटरव्यू दिया।
इसमें उन्होंने
वैश्विक हालातों
खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध
पर बात
की और
भारत की
रणनीति का
भी जिक्र
किया। पीएम
मोदी ने
कहा कि
रूस-यूक्रेन
युद्ध पर
भारत के
रुख को
दुनिया अच्छी
तरह जानती
और समझती
है। दुनिया
को पूरा
भरोसा है
कि भारत
की सर्वोच्च
प्राथमिकता शांति है। कुछ लोग
कहते हैं
कि हम
तटस्थ हैं,
लेकिन हम
तटस्थ नहीं
हैं। हम
शांति के
पक्ष में
हैं। वहीं
अमेरिका से
रिश्तों पर
उन्होंने कहा
कि दोनों
देशों के
रिश्ते पहले
से अधिक
मजबूत और
गहरे हुए
हैं क्योंकि
भारत भू-राजनीतिक उथल-पुथल के
दौर में
वैश्विक मंच
पर अपनी
सही जगह
सुरक्षित करने
के लिए
आगे बढ़
रहा है।
कर्नाटक और केंद्र
सरकार में
चावल को
लेकर विवाद
छिड़ गया
है। राज्य
के सीएम
सिद्धारमैया ने कहा कि भारतीय
खाद्य निगम
ने राज्य
को खाद्यान्न
आपूर्ति करने
पर सहमति
जताई थी।
13 जून को
उपभोक्ता मंत्रालय
ने FCI को
खाद्यान्न की आपूर्ति रोकने के
लिए पत्र
लिखा और
14 जून को
FCI ने हमें
बताया कि
वे खाद्यान्न
की आपूर्ति
नहीं कर
सकते, इसका
मतलब क्या
है? अगर
स्टॉक नहीं
है तो
FCI पहले हमें
खाद्यान्न देने के लिए क्यों
राजी हुआ।
उन्होंने मुझे
व्यक्तिगत रूप से कहा है
कि उनके
पास 7 लाख
मीट्रिक टन
चावल उपलब्ध
है।
खाद्यान्न आपूर्ति पर
केंद्रीय मंत्री
प्रह्लाद जोशी
ने कहा
कि 80 करोड़
देशवासियों को हम 5 किलो मुफ्त
चावल दे
रहे हैं
इसलिए बाकी
60 करोड़ लोगों
के लिए
संतुलन बनाए
रखने के
लिए हम
व्यवस्था कर
रहे हैं।
यह सिर्फ
कर्नाटक के
लिए नहीं
है, भाजपा
शासित राज्यों
में जो
5 किलो से
चावल दिया
जा रहा
है उसकी
व्यवस्था राज्य
सरकार ही
कर रही
है। कर्नाटक
सरकार भी
व्यवस्था करे
और दे
दे।
बंगाल में पंचायत
चुनाव पर
सुप्रीम कोर्ट
ने बड़ा
फैसला दिया
है। कोर्ट
ने केंद्रीय
बलों की
तैनाती से
जुड़ी कलकत्ता
हाई कोर्ट
के आदेश
को चुनौती
देने वाली
याचिका खारिज
कर दी
है। साथ
ही, किसी
भी हस्तक्षेप
से इंकार
कर दिया
है। बता
दें कि
कलकत्ता हाई
कोर्ट ने
सभी जिलों
में केंद्रीय
सुरक्षा बलों
की तैनाती
का आदेश
दिया था।
इसके खिलाफ
राज्य सरकार
और राज्य
चुनाव आयोग
ने सुप्रीम
कोर्ट में
याचिका दायर
की थी।
गीता प्रेस को
गांधी शांति
पुरस्कार दिए
जाने की
घोषणा पर
कांग्रेस ने
अपना विरोध
जताया था।
अब इस
पर केंद्रीय
मंत्री अनुराग
ठाकुर ने
पार्टी पर
निशाना साधा
है। उन्होंने
कहा, शायद
ही ऐसा
कोई हिन्दू
घर होगा
जहां गीता
प्रेस में
छपी कोई
पुस्तक, ग्रंथ
या महाकाव्य
न हो।
कांग्रेस हमेशा
से हिन्दू
विरोधी रही
है। समय-समय पर
कांग्रेस के
नेताओं ने
खुद उजागर
किया है
कि कांग्रेस
के थिंक
टैंक पर
वैचारिक आतंकियों
का कब्ज़ा
हो चुका
है जो
अपने तुष्टिकरण
के लिए
हिन्दू धर्म,
हिन्दू आस्था
के केंद्रों
और हिन्दू
ग्रंथों का
उपहास उड़ाते
हैं।
भोपाल में युवक
के गले
में पट्टा
डालने के
आरोपी सभी
युवकों को
गिरफ्तार कर
लिया गया
है। उनके
खिलाफ राष्ट्रीय
सुरक्षा कानून
यानी NSA के
तहत मुकदमा
दर्ज किया
गया है।
मध्य प्रदेश
के गृह
मंत्री नरोत्तम
मिश्रा ने
मीडिया से
बातचीत में
बताया कि
6 घंटे के
भीतर पुलिस
ने मारपीट
करने वाले
इन आरोपियों
की पहचान
कर उन्हें
गिरफ्तार कर
लिया है।
मामले में
एक थाना
प्रभारी को
भी लाइन
हाजिर किया
गया है।
बता दें,
यह घटना
भोपाल के
टीलाजमालपुर इलाके में कुछ दिन
पहले हुई
थी। यहां
कुछ लोग
एक युवक
के गले
में पट्टा
बांधकर उसे
घसीटते हैं।
और, घुटनों
के बल
कुत्ते की
तरह चलने
और भौंकने
को कहते
हैं।
भगवान जगन्नाथ की
146वीं रथयात्रा
अहमदाबाद के
जगन्नाथ मंदिर
से कड़ी
सुरक्षा के
बीच शुरू
हो गई
है। यात्रा
शुरू होने
से पहले
रथ पर
भगवान जगन्नाथ,
बलभद्र और
सुभद्रा की
मूर्तियां स्थापित की गईं। रथयात्रा
शुरू होने
से पहले
केंद्रीय गृह
मंत्री अमित
शाह ने
सुबह मंदिर
में 'मंगल
आरती' की।
गुजरात के
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने
की झाड़ू
से रथ
का मार्ग
साफ करने
की प्रतीकात्मक
रस्म के
रूप में
‘पाहिंद विधि’
में भाग
लिया। सुरक्षा
के मद्देनजर
गुजरात पुलिस
ने पहली
बार रथयात्रा
में पूरे
मार्ग पर
निगरानी के
लिए 3डी
मैपिंग तकनीक
का इस्तेमाल
किया है
और किसी
भी अवैध
ड्रोन को
आने से
रोकने के
लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी
का भी
उपयोग किया
जा रहा
है।
असम में बाढ़
से हालात
बेहद खराब
हैं। राज्य
के 10 जिलों
के 31 हजार
लोग प्राकृतिक
आपदा झेल
रहे हैं।
अब मौसम
विभाग की
भविष्यवाणी ने उनकी चिंता को
और बढ़ा
दिया है।
बता दें
कि मौसम
विभाग ने
असम में
अगले पांच
दिनों तक
कई जिलों
में भारी
बारिश का
अलर्ट जारी
किया है।
असम में
कई नदियां
खतरे के
निशान से
ऊपर बह
रही हैं,
ऐसे में
भारी बारिश
के अलर्ट
ने चिंता
को और
बढ़ा दिया
है।
चीन के साथ
जारी लगातार
तनाव के
बीच भारत
का अहम
ऐलान। भारतीय
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने वियतनाम
के रक्षा
मंत्री जनरल
फान वान
जियांग से
बातचीत की
और ऐलान
किया कि
भारत वियतनाम
की नौसेना
को स्वदेश
निर्मित मिसाइल
युद्धपोत आईएनएस
कृपाण गिफ्ट
के तौर
पर देगा।
जियांग दो
दिन की
भारत यात्रा
पर आए
हैं। रक्षा
मंत्रालय ने
एक बयान
में ये
जानकारी दी।
चीन के
बढ़ते प्रभाव
के बीच
दोनों देशों
के बीच
रिश्तों में
मजबूती को
काफी अहम
माना जा
रहा है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूर्वी
राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों, असम
और तमिलनाडु
के उत्तरी
तट पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।उत्तर
पूर्व भारत,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
झारखंड, तटीय
आंध्र प्रदेश,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, लक्षद्वीप,
मध्य प्रदेश,
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, पंजाब
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।दिल्ली
और एनसीआर,
बिहार, पश्चिम
बंगाल, केरल,
तटीय कर्नाटक,
मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों और
गुजरात और
मध्य प्रदेश
के शेष
हिस्सों में
1 या 2 स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।ओडिशा,
झारखंड, तेलंगाना,
तटीय आंध्र
प्रदेश, पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, बिहार,
छत्तीसगढ़ और विदर्भ में लू
की स्थिति
बनी हुई
है।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर
राजस्थान, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश
के पश्चिमी
भागों, असम,
मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।शेष
उत्तर पूर्व
भारत, केरल,
तमिलनाडु और
उत्तर पूर्व
बिहार में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम और
मध्य उत्तर
प्रदेश, बिहार
के कुछ
हिस्सों, झारखंड,
दक्षिण ओडिशा,
तटीय आंध्र
प्रदेश, रायलसीमा,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश संभव
है।दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान
में छत्तीसगढ़,
विदर्भ और
जम्मू कश्मीर
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।विदर्भ,
ओडिशा, झारखंड,
बिहार, छत्तीसगढ़
और उत्तर
प्रदेश के
अलग-अलग
इलाकों में
लू चलने
की संभावना
है।
PM Modi to meet over two dozen thought leaders in New York
Another landmark in civil aviation sector: Scindia on
IndiGo's order with Airbus for 500 planes
CBI questions accused Sam D'Souza in Cordelia drug bust case
Kejriwal proposes Delhi Cabinet meeting with LG over spurt
in crimes
PM leaves for US, says 'together we stand stronger in
meeting shared global challenges'
Gujarat couple seeking to enter US illegally held captive in
Iran by Pak agent: Police
Thousands of devotees arrive in Puri for Lord Jagannath's
'Rath Yatra'
PM Modi's interview to WSJ: 'Unprecedented trust' between
leaders of US, India
Maha: Raut writes to UN, urges it to declare June 20 as ‘World
Traitors Day'
SC dismisses pleas challenging Calcutta HC order on
deployment of central forces in West Bengal
Senthil Balaji to undergo open-heart surgery on June 21: TN
Health Minister Subramanian
Manipur violence: SC refuses urgent hearing on plea seeking
Army protection for Kuki tribals
Governor organises West Bengal ‘foundation day' event
despite objections from Mamata
Zero tolerance on spurious medicines, 71 firms issued
notices: Mandaviya on cough syrup row
PM supplied vaccine to 160 countries; Uddhav Thackeray
stayed at home during pandemic: Anurag Thakur
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें