पुरी में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

 

अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी

झारखंड: चाईबासा के जंगल से पांच IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को जगन्नाथ रथयात्रा की दी शुभकामनाएं.

पुरी में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

शिवसेना बगावत मामले पर NCP आज मनाएगी गद्दार दिवस

फ्रांस ने हमले की आशंका के बीच ईरान विरोधी रैली पर लगाया बैन

तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज हल्की बारिश के आसार

रूस, यूक्रेन युद्ध से अफ्रीकी देश सर्वाधिक प्रभावित:PM रामफोसा

चावल की सप्लाई रोकने के खिलाफ कांग्रेस का कर्नाटक में प्रदर्शन

फ्रांस ने हमले की आशंका के बीच ईरान विरोधी रैली पर लगाया बैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए। वह 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम पहले आधिकारिक दौरे के प्रथम चरण में अमेरिका जाएंगे। अमेरिका के दौरे में अहम एजेंडा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग रहेगा। पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत करेंगे।

यूएनएससी को भारत जैसे प्रतिनिधियों की जरूरत', यूएनजीए प्रमुख कोरोसी का बड़ा बयान. भारत को संभावित महाशक्ति देश बताते हुए यूएनजीए प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने किये भगवान जगन्नाथ के दर्शन, दोपहर में निकलेगी रथयात्रा, पुरी में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. पुलिस ने कहा कि सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए शहर को अलग-अलग जोन और सेक्शन में बांटा गया है। समुद्र तट पर गश्त के लिए एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। ट्रैफिक एडवायजरी जारी. रथयात्रा हौज खास गांव से शुरू होकर अरबिंदो मार्ग से गुजरेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस परिस्थितियों को देखते हुए ट्रैफिक को परिवर्तित बंद कर सकती है। ऐसे में पुलिस ने कई मार्गों से बचने की सलाह दी है। अमित शाह ने 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर की 'मंगला आरती', कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जमालपुर क्षेत्र में 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर की 'मंगला आरती' में हिस्सा लिया।

यौन शोषण मामला: 10 से 50 लाख रुपये देकर बयान बदलवाना चाहता था अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता. मेरठ के हाईप्रोफाइल मामले में पोक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा नाबालिग किशोरी के यौन शोषण मामले में मेरठ पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

डेंगू के हाटस्पॉट बने सरकारी कबाड़खाने और पुलिस थाने, फॉगिंग में रही है यह मुसीबत. ऊंची-ऊंची चारदीवारी के दूसरी तरफ गुप्त रूप से बनाए गए कबाड़खानों में खुले आसमान के नीचे सालों से कबाड़ जमा है। बारिश होने पर इस कबाड़खाने में पानी जमा हो रहा है और मच्छरों की ब्रीडिंग हो रही है। यहां एमसीडी के डीबीसी कर्मचारियों को फॉगिंग करने के लिए एंट्री भी नहीं मिलती।

घुटने के बल विकास भवन पहुंचीं पिंकी, एक साल से नहीं मिल रही दिव्यांग पेंशन. चलने में असमर्थ युवती जमीन पर हथेली रखकर घुटनों के बल किसी तरह विकास भवन के अंदर पहुंची। पूछने पर बताया कि वह बचपन से दिव्यांग है, चल फिर नहीं पाती है। उसे दिव्यांग पेंशन मिलती थी लेकिन, एक साल से बंद हो गई। क्यों बंद हो गई विभाग को भी पता नहीं है।

हैरतअंगेज कारनामा: कुत्ते के काटने से मासूम ने तोड़ा दम, पोस्टमॉर्टम में डॉक्टर ने लिखा पानी में डूबी बच्ची. आगरा में डॉक्टरों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला है। यहां खेलते समय कुत्ते के काटने से एक मासूम की मौत हो गई। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने लिखा कि उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है।

पर्यावरण: अरावली के उजड़ने का नतीजा, भविष्य के लिए खतरा हैं राजस्थान में उठने वाले रेत के तूफान. अरावली की पहाड़ियों के गायब होने से राजस्थान में रेत के तूफान में वृद्धि हुई है, जो भविष्य के लिए खतरनाक है।

भारत के लिए राहत: विदेश में छिपकर बैठे आतंकियों का सफाया, किसी की रहस्यमय मौत, तो कोई अज्ञात बदमाशों ने मारा. कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का सरगना हरदीप सिंह निज्जर मारा गया है। यह पहला मौका नहीं है कि भारत में वांछित कई आतंकी विदेशी धरती पर गोलियों का निशाना बने हैं।

अब किसानों को मालामाल करेगा मलाबार नीम, जहरीली हवा के दुष्प्रभाव को भी करेगा कम. जारी शोध के बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि किसान सफेदा पॉपुलर जैसे पौधों के बजाय अब मलाबार नीम के पौधे लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे।

आईटी मंत्री बोले- 2025-26 तक जीडीपी में 25 फीसदी तक होगा प्रौद्योगिकी क्षेत्र का हिस्सा. आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वैश्विक भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवर संघ के सम्मेलन में भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों से कहा, 2025-26 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 5 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।

बिना सुनवाई खातों को फर्जी घोषित करने की बैंकों को अनुमति नहीं, अगली सुनवाई सितंबर में. बॉम्बे हाईकोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उस सर्कुलर पर अंतरिम रोक लगा दी है, जो बैंकों को बिना सुनवाई के ही किसी भी खाते को फर्जी घोषित करने की अनुमति देता है।

गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने के ऐलान के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक किताब का फोटो ट्वीट कर कहा, ‘यह फैसला असल में एक उपहास है और सावरकर-गोडसे को पुरस्कार देने जैसा है।वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि सनातन संस्कृति का विरोध कांग्रेस का इतिहास रहा है। धर्मनिरपेक्षता का झंडा ढोने का नाटक करने वाली कांग्रेस एक खास वर्ग के तुष्टिकरण के अलावा तो कुछ सोचती है ही कुछ करती है। बीजेपी नेता ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति ने कांग्रेस को इस तरह अंधा बना दिया है कि उसे भारत के इतिहास, संस्कृति से कोई मतलब नहीं रह गया है। भारत का गौरवगान पच नहीं रहा।

गीता प्रेस के बोर्ड ऑफ ट्रस्ट ने फैसला किया है कि वह गांधी शांति पुरस्कार को स्वीकार करेगा लेकिन सम्मान के रूप में मिलने वाली एक करोड़ रुपये की राशि लेने से इनकार किया है। प्रेस के मैनेजर लालमणि त्रिपाठी ने कहा, ‘किसी भी तरह का दान स्वीकार नहीं करना हमारा सिद्धांत है, इसलिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इस बारे में संस्कृति मंत्रालय को बता भी दिया गया है।वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाना गीता प्रेस के भगीरथ कार्यों का सम्मान है।

उत्तर प्रदेश में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के मुताबिक, ये मौतें लू से हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इनका कारण लू को मानने के लिए तैयार नहीं है। महज चार जिलों में ही बीते 15 दिनों में 426 मौतों की बात सामने रही है। इन चार जिलों में देवरिया, बलिया, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं। बलिया के जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर तक बीते चौबीस घंटों में और 14 की मौत हो गई है। बलिया में मरने वालों का आंकड़ा बीते 15 दिनों में 128 तक पहुंच गया है। सोमवार को भी करीब 100 मरीज भर्ती हुए, जिनमें सबसे ज्यादा उल्टी-दस्त और तेज बुखार के मरीज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तुरंत इलाज हो। बिना वजह बिजली कटौती हो।

बिपरजॉय से रुकी मॉनसून एक्सप्रेस अब आगे बढ़ेगी। IMD के मुताबिक, मॉनसून बंगाल, झारखंड और बिहार को कवर कर सकता है। उधर, बारिश से चेन्नै में हाल बेहाल है। सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। जलभराव से ट्रैफिक पर असर पड़ा। चेन्नै आने वाली 10 फ्लाइट को बेंगलुरु में उतारना पड़ा।

इंडिगो एयरलाइन ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने एयरबस को छोटे आकार के 500 प्लेन का ऑर्डर दिया है। यह किसी भी एयरलाइन की तरफ से एयरबस को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है। फिलहाल इंडिगो के 300 से ज्यादा विमान उड़ान भर रहे हैं। इंडिगो के मुताबिक, उसके ऑर्डर में A320 NEO, A321 NEO और A321 XLR जैसे प्लेन शामिल हैं। इन विमानों की डिलिवरी 2035 के पहले किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि ऑर्डर की कुल वैल्यू 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है।

फिल्मआदिपुरुषके कुछ डॉयलॉग और सीन को लेकर सोमवार को भी देश के कई हिस्सों में इसका विरोध किया गया। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश तक आक्रोश देखा गया। मुंबई, लखनऊ, वाराणसी शहरों में कुछ मॉल में प्रदर्शन के दौरान वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले गए। इस बीच, फिल्म ने तीन दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये की कमाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘किसी को भी दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है।वहीं, फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर नेपाल के काठमांडू और पोखरा में सभी हिंदी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली में इस साल सितंबर से स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। यह मीटर बताएगा कि बिजली आने में कितना समय लगेगा। BSES 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैयार है। 2024-25 तक पूरे BSES क्षेत्र में ये मीटर लगा दिए जाएंगे। इन स्मार्ट मीटर को कस्टमर अपने मोबाइल एप्लिकेशनों से जोड़ सकते हैं। इसके जरिए वह अपनी बिजली की खपत और बिल जैसी चीजों को बेहतर तरीक से मैनेज कर पाएंगे। बिजली बिल भरना आसान हो जाएगा। स्मार्ट मीटर में प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों विकल्प होंगे। कस्टमर सुविधा के अनुसार मीटर चुन सकेंगे।

साउथ कैंपस थाना इलाके में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर डीयू के SOL के छात्र निखिल चौहान (19) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कम से कम दो और आरोपी अभी पकड़े जाने हैं। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद नहीं किया जा सका है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के DCP मनोज सी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल और हारून हैं। 19 साल का राहुल बिंदापुर का रहने वाला है जो बीए फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है। हारून जनकपुरी का रहने वाला है। यह राहुल का दोस्त है और स्कूल ड्रॉपआउट है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी राहुल ने निखिल की एक महिला दोस्त से बदसलूकी की थी। निखिल ने इसका विरोध किया तो राहुल ने धमकी दी थी।

आर. के. पुरम में दो बहनों के मर्डर के केस में सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन पहले ही पकड़े जा चुके हैं। तफ्तीश में पता लगा है कि गोली एक पिस्तौल से नहीं, बल्कि दो से चलाई गई थी। इनकी बरामदगी करने की कोशिश की जा रही है।

चीन के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। बैठक के बाद शी ने कहा कि कुछ खास मामलों पर समझौते हुए। चीन ने अपना रुख साफ कर दिया है कि सरकारों के बीच बातचीत हमेशा आपसी सम्मान और ईमानदारी पर आधारित होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि इस यात्रा के जरिए ब्लिंकन चीन और अमेरिका के संबंधों को स्थिर बनाने में योगदान दे सकेंगे। वहीं, चीन के विदेश मामलों के डायरेक्टर वांग यी ने मांग की है कि अमेरिका चीन से खतरे के सिद्धांत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना बंद करे, एकतरफा बैन हटाए, आंतरिक मामलों में दखल देने से बचे। चीनी विदेश मंत्री संग ब्लिंकन की बैठक 6 घंटे से ज्यादा तक चली।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की निर्ममता से पिटाई किए जाने का विडियो वायरल हो गया। उसके गले में पट्टा डालकर पीटा गया। राज्य सरकार ने आरोपियों पर नैशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाने का फैसला किया है। पुलिस स्टेशन इनचार्ज को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है। आरोपियों से जुड़े गैर-कानूनी कब्जे वाले ढांचों को गिराने का आदेश भी दिया गया है।

सीनियर IPS ऑफिसर और पड़ोसी देशों के मामलों के एक्सपर्ट रवि सिन्हा को सोमवार को खुफिया एजेंसी RAW का चीफ बनाया गया। वह सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल का कार्यकाल 30 जून को पूरा होने वाला है। छत्तीसगढ़ काडर के 1988 बैच के IPS रवि सिन्हा अभी RAW में 'सेकंड इन कमांड' हैं। सिन्हा की नियुक्ति दो साल के लिए की जा रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट के साथ ही कई देशों में भी काम किया है।

आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर का शव गुरुद्वारे की पार्किंग में एक कार में मिला। उसके शरीर में गोलियां लगी हुई थीं। वह इस गुरुद्वारे का प्रमुख भी था। दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मारी। निज्जर भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में था। उस पर 10 लाख का इनाम था।

तलवारबाज सी. . भवानी देवी ने एशियाई फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इस चैंपियनशिप में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बन गईं। सेमीफाइनल में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ 14-15 से हार का सामना करना पड़ा। भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल में 2022 की वर्ल्ड चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से मात दी थी।

अमृतसर के दरबार साहिब से अब गुरबाणी का फ्री टेलिकास्ट होगा। इसके लिए पंजाब कैबिनेट ने सिख गुरुद्वारा एक्ट, 1925 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंगलवार को संशोधन विधेयक आएगा। अभी इसका प्रसारण निजी चैनल करता है जो शिरोमणि अकाली दल से जुड़ा है।

 पश्चिम बंगाल में हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इसके खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। सुनवाई मंगलवार को होगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम की 8वीं सीरीज सोमवार से निवेश के लिए खुल गई। इस बार के लिए सोने की कीमत 5,926 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। 23 जून तक इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश किया जा सकेगा। बॉण्ड पर 2.50% सालाना ब्याज भी मिलता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम के पश्चिमी भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण पूर्व राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हुई। पूर्वोत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, पूर्वोत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।राजस्थान के पश्चिमी भागों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक और उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चली।अगले 24 घंटों के दौरान, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Hardeep Singh Nijjar, wanted in India, Khalistan Tiger Force chief shot dead in Canada

Panchayat polls: SC to hear Tuesday plea against HC order directing deployment of central forces in West Bengal

Tamil Nadu: Heavy rains lash city and its suburbs; holiday declared for schools

Fight against outsiders who want to win polls by using central forces: Abhishek tells TMC workers

Army soldier injured in unprovoked firing in Manipur

Law and order situation in Delhi needs immediate action: DCW chief after recent killings

IPS officer Ravi Sinha appointed RAW chief

Every passing day of neglect confirms belief that BJP interested in prolonging conflict: Cong on Manipur violence

Closer defence ties top agenda for PM's US visit

Gita Press doing wonderful job of selflessly taking holy books to masses: Amit Shah

Bihar: Manjhi's HAM announces withdrawal of support to Nitish govt

ED moves SC against HC order allowing TN min Senthil Balaji to be shifted to private hospital

Protests against 'Adipurush' in parts of UP, Ayodhya seers seek ban on its screening

Nobody has right to hurt sentiments of others, Union minister Thakur on 'Adipurush' row.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या