लालची विज्ञापनों के खिलाफ निगरानी जरूरी,परोसा जा रहा धीमा जहर
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
से पहले व्हाइट हाउस के बाहर लहराया तिरंगा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
आज आधिकारिक दौरे पर दिल्ली आएंगे
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी
ईडी की हिरासत में भेजे गए
कनाडा और अमेरिका में इंडियन
हाई कमीशन पर हुए हमले की जांच करेगी NIA
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
आज जाएंगे कच्छ, आपदा प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा
पंजाब: AAP विधायक के पायलट वाहन की मोटरसाइकिल से हुई टक्कर, दो की मौत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई
जज का भतीजा अजय गिरफ्तार, चार दिन की ईडी रिमांड पर. पंचकूला जिला कोर्ट ने पैसे व
दस्तावेज की रिकवरी के लिए अजय को चार दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है।
चिंताजनक: विज्ञापनों के सहारे नौनिहालों को धीमा जहर परोस रहीं कंपनियां, 700 से ज्यादा उत्पादों की हुई पहचान. शोधकर्ताओं का कहना है कि मां का दूध शिशु पोषण का अहम स्रोत है, लेकिन जिन माताओं को कम या लंबे समय के लिए स्वास्थ्य जोखिम रहते हैं उनके शिशुओं को फार्मूला आधारित उत्पादों का सेवन कराने की सलाह दी जाती है, लेकिन बाजार में बिक रहे उत्पादों में अधिकांश के दावे वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं है। 20 देशों के वैज्ञानिकों ने भारत सहित दुनिया के 15 देशों में वैश्विक स्तर की कंपनियों के 700 से ज्यादा ऐसे उत्पादों की पहचान की है, जो विज्ञापनों के सहारे नौनिहालों को धीमा जहर परोस रही हैं। इन कंपनियों ने शिशु पोषण के रूप में तरह-तरह का दावा कर बाजार में अपनी पहचान बनाई। किसी ने इम्यूनिटी बूस्ट तो किसी ने मस्तिष्क विकास में सहायक औषधियों से निर्मित उत्पाद होने का दावा किया है। ऑस्ट्रेलिया में औसतन एक और अमेरिका में कम से कम चार तरह के दावे एक ही उत्पाद को लेकर किए जा रहे हैं। मेडिकल जर्नल बीएमजे में प्रकाशित अध्ययन में बताया कि सालाना करोड़ों रुपये की कमाई करने वाली इन कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है, जहां पहले से ही इनके उत्पाद मौजूद हैं।शोधकर्ताओं के अनुसार, मां का दूध शिशु पोषण का अहम स्रोत है, लेकिन जिन माताओं को कम या लंबे समय के लिए स्वास्थ्य जोखिम रहते हैं उनके शिशुओं को फार्मूला आधारित उत्पादों का सेवन कराने की सलाह दी जाती है, लेकिन बाजार में बिक रहे उत्पादों में अधिकांश के दावे वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं है। अप्रैल 2020 से जुलाई 2022 के बीच हुए इस अध्ययन के दौरान विश्लेषण में पता चला कि 757 उत्पादों में कम से कम दो दावे किए गए। इन दावों की सच्चाई पता करने के लिए शोधकर्ताओं ने जब उत्पादों को बनाने में इस्तेमाल सामग्री पर जानकारी जुटाना शुरू किया तो पाया कि 307 सामग्री और दावों के बीच कोई संबंध नहीं है.इन सामग्रियों को लेकर क्लीनिकल ट्रायल और अन्य वैज्ञानिक अध्ययनों की तलाश की गई, जिनमें अधिकांश का कोई डाटा नहीं मिला।इन उत्पादों की सच्चाई जानने के लिए शोधकर्ताओं ने 15 देश ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, नाइजीरिया, नॉर्वे, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में बिक रहे 757 उत्पादों का चयन किया। नई दिल्ली स्थित बाल रोग विशेषज्ञ व पोषण वकालत करने वाली संस्था एनएपीआई के सदस्य डॉ. अरुण गुप्ता का कहना है कि अरबों रुपये की कमाई करने वाली कंपनियों के लालची फॉर्मूला हमेशा स्तनपान को कमजोर करते हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) ने हाल ही में एक बहुराष्ट्रीय शोध के जरिए इस बात पर जोर दिया है कि कैसे शिशु फार्मूला का विपणन व्यापक, व्यक्तिगत और शक्तिशाली हो सकता है? आंकड़े बताते हैं कि देश में 6 से 23 माह की आयु के मात्र 10% बच्चों को ही पर्याप्त आहार मिल पाता है जबकि 0-5 वर्ष की आयु के 35.7% बच्चे अल्प-भार वाले हैं। वहीं, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, भारत में केवल 55% बच्चों को ही जन्म के छह माह तक स्तनपान कराया जाता है। यानी हर साल 40 फीसदी नौनिहालों को पर्याप्त आहार के लिए या तो इन उत्पादों पर रहना पड़ता है या फिर इन्हें आहार नहीं मिल पाता है।
लखनऊ और नोएडा के स्मारक और पार्कों
में प्रवेश महंगा, अब लगेगा 20 रुपये का टिकट. अब यहां 20 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश
टिकट लगेगा। सुबह की सैर करने वालों को मासिक पास के लिए 200 रुपये के बजाय 400 रुपये
चुकाने होंगे। वहीं, इन पार्कों व स्मारकों में शादी-समारोह, फिल्म शूट जैसे गैर राजनीतिक
कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे। नई दरें एक अक्तूबर से लागू होंगी।
पेंटागन पेपर्स लीक मामले डेनियल
एल्सबर्ग का निधन, फरवरी में कैंसर का चला था पता. पेंटागन पेपर्स लीक करने वाले डेनियल
एल्सबर्ग का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके परविार द्वारा दी गई जाकारी उन्होंने
92 वर्ष में अपनी अंतिम सांसे ली।
शराब की दुकान पर चली गोली, एक
आदमी की मौत और दूसरा घायल. गुरुग्राम में एक शराब की दुकान पर हुई गोलीबारी में एक
व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
बहुजन समाज
पार्टी प्रमुख
मायावती के
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री
रहते, उनके
रिश्तेदारों को दिल्ली से सटे
नोएडा में
कम क़ीमत
में 261 फ्लैट
आवंटित किए
गए. द
इंडियन एक्सप्रेस
में छपी
एक ख़बर
के अनुसार,
आधिकारिक दस्तावेज़ों
की जांच
से पता
चला है
कि नोएडा
में रीयल
एस्टेट कंपनी
लॉजिक्स इन्फ्राटेक
प्राइवेट लिमिटेड
जो कॉम्पलेक्स
बना रही
थी, उसमें
मायावती के
भाई और
उनकी भाभी
को कम
से कम
261 फ्लैट जिस तरह आवंटित किए
गए थे
वो 'ग़लत
तरीके से',
'धोखाधड़ी' के ज़रिए और बेहद
'कम क़ीमत'
पर थे.मई 2023 की
एक ऑडिट
रिपोर्ट में
कंपनी के
अस्तित्व में
आने से
लेकर उसके
दिवालिया होने
की कगार
तक पहुंचने
के 12 सालों
का लेखाजोखा
सामने आया
है. इसमें
इस मामले
में हुई
अनियमिताओं के बारे में भी
जानकारी मिलती
है. 2007 में
बसपा ने
उत्तर प्रदेश
में चुनाव
जीता और
मई में
मायावती मुख्यमंत्री
बनीं. तीन
साल बाद
मई 2010 में
लॉजिक्स इन्फ्राटेक
प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी बनी.
सीबीगंज में एक और बच्ची पर कुत्तों
का हमला, 20 मीटर तक घसीटा, बुरी तरह नोंचा. बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में आवारा कुत्तों
का आतंक थम नहीं रहा। एक सप्ताह में तीसरी घटना हुई है। शुक्रवार को नौ साल की बच्ची
पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
सरकारी के मुकाबले दोगुना
NPA और बट्टे खाते में गए निजी
बैंकों के कर्ज, SBI ने दिया 5740 करोड़ का लाभांश. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की
रिपोर्ट के अनुसार, निजी बैंकों के कर्ज के एनपीए बनने और बट्टा खाते वाले ऋणों का
अनुपात 44 फीसदी हो गया। सरकारी बैंकों में यह अनुपात सिर्फ 23 फीसदी है।
दुधवा में बाघों की मौत: कारणों
की जांच के साथ बदलते हालात का भी अध्ययन जरूरी; वन्यजीव विशेषज्ञों का सुझाव. न्यजीव
विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल की बदलती आबोहवा के साथ बाघों के स्वभाव में भी बदलाव
आ रहा है। जांच के साथ इस पर व्यापक अध्ययन करने की भी जरूरत है।
महीने में चार दिन निशुल्क होंगे गर्भवती के अल्ट्रासाउंड, इस जिले में 20 केंद्रों पर मिलेगी सुविधा. Pilibhitगर्भवती महिलाओं के लिए राहत की खबर है। अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उन्हें रुपये खर्च नहीं करने पड़ेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीलीभीत में 20 केंद्रों का चयन किया गया, जिन पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
सस्ते हो सकते हैं टीवी, कंप्यूटर
और स्मार्टफोन, कलपुर्जों के दाम 80 प्रतिशत तक घटे. भारत में टीवी, मोबाइल फोन के
कैमरे, चिप जैसे उत्पादों की मांग पिछले साल की दिवाली के बाद से कम हो गई है, क्योंकि
ग्राहकों ने ज्यादा महंगाई, ब्याज दरों में वृद्धि और तकनीकी क्षेत्र में नौकरी के
नुकसान के कारण खर्च कम कर दिया है।
बिलावल बोले- एससीओ सम्मेलन में
भागीदारी के तरीके तलाश रहा था पाक, भारत ने आभासी बैठक की घोषणा कर दी. बिलावल ने
कहा कि पाकिस्तान एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन), संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय संगठनों
के माध्यम से भारत के साथ बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Himachal: निदेशालय में डटे
12 प्रिंसिपलों को स्कूलों में लौटने के निर्देश, सरकार ने खत्म की प्रतिनियुक्ति.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा सचिव को प्रतिनियुक्तियां रद्द करने के निर्देश
जारी किए थे।
गुजरात में चक्रवाती
तूफान बिपरजॉय
से भारी
नुकसान हुआ
है। इसका
असर सौराष्ट्र-कच्छ समेत
8 जिलों में
देखने को
मिला है।
इसने 5,120 बिजली के खंभों को
नुकसान पहुंचाया।
करीब एक
हजार गांव
बिजली से
वंचित हो
गए हैं।
एनडीआरएफ महानिदेशक
ने कहा
कि बिपरजॉय
के आने
के बाद
किसी की
जान नहीं
गई है।
हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में
लोग घायल
हो गए
हैं। अब
तक 94 हजार
लोगों को
सुरक्षित स्थानों
पर शिफ्ट
किया गया
है।
भारत सरकार ने
राजधानी दिल्ली
के तीन
मूर्ति भवन
परिसर स्थित
नेहरू स्मारक
संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी (NMML) का
नाम बदलकर
'प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय सोसायटी'
कर दिया।
सरकार के
इस कदम
पर सियासत
गरम हो
गई है।
कांग्रेस ने
इस कदम
की तीखी
आलोचना की
है तो
वहीं बीजेपी
की ओर
से पलटवार
किया गया
है। तीन
मूर्ति भवन
देश के
पहले प्रधानमंत्री
जवाहरलाल नेहरू
का आधिकारिक
आवास था।
संस्कृति मंत्रालय
ने शुक्रवार
(16 जून) को
कहा कि
एनएमएमएल की
एक विशेष
बैठक में
इसका नाम
बदलने का
फैसला किया
गया। सोसायटी
के उपाध्यक्ष
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने इस
बैठक की
अध्यक्षता की।
कर्नाटक की सिद्दारमैया
कैबिनेट ने
दो अहम
फैसले लिए।
पहला सिलेबस
से राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक
केशव बलिराम
हेडगेवार और
हिंदुत्व विचारक
वी डी
सावरकर पर
केंद्रित चैप्टरों
को हटाने
का निर्णय
है। वहीं
दूसरा धर्मांतरण
रोधी कानून
को निरस्त
करने का
फैसला है।
इसे बीजेपी
ने एक
बड़ा मुद्दा
बनाया है।
महाराष्ट्र में भी राजनीतिक बयानबाजी
तेज हो
गई है।
बीजेपी नेता
और डिप्टी
सीएम देवेंद्र
फडणवीस ने
पूर्व मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
से पूछा
कि अब
वो क्यों
नहीं बोल
रहे?
पश्चिम बंगाल पंचायत
चुनाव के
दौरान हुई
झड़पों को
लेकर विपक्ष
के आरोपों
के बीच
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
और टीएमसी
की अध्यक्ष
ममता बनर्जी
ने अहम
बयान दिया।
दक्षिण 24 परगना में सीएम ने
कहा कि
आज जो
लोग बोल
रहे हैं
कि बंगाल
में शांति
नहीं है,
मैं उनसे
पूछती हूं
कि CPI(M) के राज में कौन
सी शांति
थी। उन्होंने
कहा, 'कांग्रेस
तो बहुत
राज्यों में
रही है,
वे संसद
में हमारा
सहयोग चाहते
हैं और
पार्टी हम
पर हमला
करती है।
हम बीजेपी
के खिलाफ
उनका साथ
देने को
तैयार हैं
लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के
बाद आप
बंगाल में
हमसे सहयोग
मांगने न
आएं।
तमिलनाडु की स्टालिन
सरकार के
मंत्री वी
सेंथिल बालाजी
को ईडी
की ओर
से गिरफ्तार
किए जाने
के बाद
से केंद्र
सरकार और
डीएमके के
बीच जुबानी
जंग जारी।
तमिलनाडु के
मंत्री के
पोनुमुडी ने
राज्यपाल आरएन
रवि को
निशाना पर
लिया। डीएमके
सरकार की
ओर से
तमिलनाडु के
राज्यपाल आरएन
रवि को
सेंथिल बालाजी
के मंत्रालयों
का प्रभार
किसी अन्य
को देने
के लिए
फाइल भेजी
गई थी।
जिसे उन्होंने
लौटा दिया
था। स्टालिन
सरकार के
मंत्री पोनुमुडी
ने राज्यपाल
आरएन रवि
पर हमला
करते हुए
उनसे बीजेपी
के एजेंट
की तरह
व्यवहार न
करने को
कहा।
मणिपुर में 3 मई
से कुकी
और मैतेई
समुदाय के
बीच आरक्षण
को लेकर
भड़की जातीय
हिंसा थमने
का नाम
नहीं ले
रही है।
राज्य में
अब तक
100 से ज्यादा
लोगों की
मौत हो
चुकी है।
केंद्रीय विदेश
और शिक्षा
राज्य मंत्री
डॉ. राजकुमार
रंजन सिंह
के आवास
पर भीड़
ने हमला
कर दिया।
भीड़ ने
मंत्री के
इंफाल के
कोंगबा स्थित
आवास पर
तोड़फोड़ की
और आगजनी
को अंजाम
दिया। हमले
के वक्त
मंत्री अपने
आवास पर
मौजूद नहीं
थे। उन्होंने
इस घटना
को लेकर
अपनी प्रतिक्रिया
दी है।
राज्य मंत्री
ने कहा
है कि
मौजूदा राज्य
सरकार शांति
व्यवस्था बनाने
में विफल
रही है।
केंद्र सरकार ने
राशन कार्ड
के साथ
आधार को
लिंक करने
की डेडलाइन
30 सितंबर 2023 तक बढ़ाई। पहले 30 जून
2023 आखिरी तारीख थी। डिपार्टमेंट ऑफ
फूड और
पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन
ने इस
आदेश को
लेकर गजेट
नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सरकार एक
से अधिक
राशन कार्ड
रखने पर
रोक लगाने
के मकसद
से राशन
कार्ड के
साथ आधार
को लिंक
करने पर
जोर दे
रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
20 से 25 जून
तक अमेरिका
और मिस्र
की यात्रा
करेंगे। भारतीय
प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
और प्रथम
महिला जिल
बाइडेन के
निमंत्रण पर
21 से 24 जून
तक अमेरिका
की यात्रा
पर जाने
वाले हैं।
पीएम मोदी
21 जून को
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय
में अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस
समारोह की
अगुवाई करेंगे।
स्वदेश लौटने
से पहले
पीएम मोदी
मिस्र भी
जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के
कुपवाड़ा में
शुक्रवार को
सेना और
आतंकियों के
बीच हुए
एनकाउंटर में
5 विदेशी दहशतगर्द
मार गिराए
गए। जम्मू-कश्मीर के
ADGP विजय कुमार ने बताया कि
इलाके में
सर्च ऑपरेशन
जारी है।
कुपवाड़ा सेक्टर
में इस
साल घुसपैठ
की यह
पहली बड़ी
कोशिश है।
पुलिस के
मुताबिक, कुपवाड़ा
जिले के
LOC से लगे
जुमागुंड एरिया
में पुलिस
को आतंकियों
के घुसपैठ
का इनपुट
मिला था।
इसके बाद
सेना और
पुलिस की
संयुक्त टीम
ने सर्च
ऑपरेशन में
इन पांचों
आतंकियों को
ढेर कर
दिया। सर्च
ऑपरेशन अब
भी जारी
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सौराष्ट्र
और कच्छ,
उत्तर पूर्व
भारत और
सिक्किम में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।गुजरात क्षेत्र, केरल, उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
और ओडिशा
के उत्तरी
तट पर
एक या
दो मध्यम
बारिश के
साथ हल्की
बारिश हुई।जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, उत्तरी
पंजाब, राजस्थान,
कोंकण और
गाओ, तटीय
कर्नाटक और
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश और
गंगीय पश्चिम
बंगाल में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत, गुजरात
के कच्छ
क्षेत्र और
दक्षिण राजस्थान
में मध्यम
से भारी
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश हो
सकती है।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तटीय कर्नाटक
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र,
कोंकण और
गोवा और
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, तटीय
आंध्र प्रदेश
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।पंजाब,
हरियाणा और
उत्तरी राजस्थान
में हल्की
बारिश और
धूल भरी
आंधी चल
सकती है।
India, not China, better suited for resolving Ukraine
crisis: US Congressman Bera
Manipur: Union minister R K Ranjan Singh's house vandalised
by mob, mob clashes with forces
PM Modi hopes yoga gains more popularity globally
Giani Raghbir Singh appointed as new Akal Takht Jathedar;
replaces Giani Harpreet Singh
PM Modi calls for deliberations on global food security at
ongoing G20 Agri Ministers conference
Cyclone Biparjoy aftermath: 1,000 villages in Gujarat
without power; trees uprooted, houses damaged
TN Minister Senthil Balaji undergoing further tests, bypass
surgery wil be planned based on assessment: Kauvery Hospital
Jitan Ram Manjhi was "spying" on Mahagathbandhan
allies: Nitish Kumar
Senior TN IPS officer convicted in sexual harassment of
subordinate, granted bail for appeal
India's defence industry is fulfilling security needs of
friendly countries: Rajnath Singh
No lives lost after Biparjoy landfall in Gujarat: NDRF DG
NCERT fully justified in carrying out rationalisation of its
textbooks' contents: UGC chief
Bengal panchayat poll nomination process peaceful, asserts
Mamata
BJP may go for early polls worried over opposition unity
gaining momentum: Nitish
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें