मनी लॉन्ड्रिंग केस, हिरासत में तमिलनाडु के बिजली मंत्री.

 

सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु CM स्टालिन ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

ED की हिरासत में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु: महाबलिपुरम में W20 समिट की शुरुआत, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

तमिलनाडु: मंत्री सेंथिल बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया

अमेरिका: गोपनीय दस्तावेज मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को अदालत में बताया निर्दोष

दिल्ली: खड्डा कॉलोनी में दो लोगों को चाकू मारने के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

दिल्ली: नरेला रोड पर घेवरा गांव में गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 12 दमकल पहुंचीं

अमेरिका: गोपनीय दस्तावेजों के मामले में पेश होने के लिए मियामी की संघीय अदालत पहुंचे ट्रंप.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात के कच्छ, देवभूमी द्वारका और जाम नगर जिले को पहुंचा सकता है। इस तूफान के दौरान इन तीनों जिलों में हवा और बारिश का कहर सबसे अधिक रहेगा। थोड़ी राहत की बात यह है कि तट से टकराने से पहले बिपरजॉय थोड़ा कमजोर हो गया है। इस बीच 21,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जिस समय यह तट से टकराएगा, हवाओं की गति 125 से 150 किलोमीटर/घंटे की हो सकती है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिपरजॉय तूफान से निपटने के उपायों को लेकर एक मीटिंग ली। इस मीटिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने तूफान से निपटने की तैयारियों को व्यापक करने को कहा। उधर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 12-12 दलों को प्रभावित हो सकने वाले जिलों में तैनात किया गया है।

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार को राजकोट जिले में तेज हवाओं के चलते नैशनल हाइवे पर एक मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे में उनके पति घायल हो गए हैं। उधर मुंबई के जुहू में जो चार लोग सोमवार को समुद्र में डूब गए थे, उनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए।

मनी लॉन्ड्रिंग केस हिरासत में तमिलनाडु के बिजली मंत्री. पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने नौकरी के लिए नकदी घोटाले में पुलिस और ईडी को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ जांच की अनुमति दी थी।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. चेन्नई स्थित सेंथिल बालाजी के आवास पर मंगलवार देर रात तक चली छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब उन्हें चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया तो वहां सेंथिल बालाजी टूट गए और रोने लगे. अस्पताल में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन और राज्य के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन  ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उधयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है और हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरेंगे.वहीं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)सांसद और सेंथिल बालाजी के वकील एनआर एलंगो ने कहा कि उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब कोई व्यक्ति कहता है कि उसके साथ मारपीट की गई है तो डॉक्टरों को सभी चोटों को नोट करने की जरूरत है. डीएमके सांसद एनआर एलंगो ने कहा कि हमें रिपोर्ट देखने के बाद ही चोट बारे में पता चलेगा. इसके साथ ही एनआर एलंगो ने कहा कि ईडी ने आधिकारिक तौर पर हमें सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि, सेंथिल बालाजी को निशाना बनाया गया और प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि ईडी उनसे 24 घंटे लगातार पूछताछ करती रही. यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ हैतमिलनाडु के कानून मंत्री ने कहा कि उन्हें (ED) लोगों और अदालत को जवाब देना होगा.बता दें कि तमिलनाडु में हुए नौकरी के लिए नकदी घोटाले के मामले में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंत्री के आवास की तलाशी ली गई. इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने सेंथिल बालाजी के करीबियों के आवास पर छापेमारी की थी. वहीं ईडी की जांच के दौरान मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा कि वह जांच एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, 'हम देखेंगे कि वह किस इरादे से यहां छापेमारी के लिए आए हैं और क्या ढूंढ रहे हैं. इसे खत्म होने देते हैं.' तब सेंथिल बालाजी ने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. बालाजी ने कहा कि दस्तावेजों के आधार पर अधिकारी जो भी मांगेंगे उन्हें वह दिया जाएगा. बिजली मंत्री बालाजी ने बताया कि जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. तभी उन्हें रेड की सूचना मिली और उसके बाद वह टैक्सी लेकर वापस अपने घर गए.

केंद्र सरकार ने ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान अकाउंट और पोस्ट पर रोक लगाने के आदेश का पालन होने पर ट्विटर को बंद करने की चेतावनी दी थी। उधर डोर्सी के आरोपों के बाद कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने कहा, फिर साबित हो गया कि सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, जैक डोर्सी के समय ट्विटर को भारतीय कानून को स्वीकार करने में दिक्कत होती थी।

हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में उग्रवादियों तथा ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच सोमवार देर रात गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि गांव के स्वयंसेवकों ने उग्रवादियों के बनाए अस्थायी बंकर और एक वॉच-टॉवर में आग लगा दी थी जिसके बाद टकराव हुआ। हिंसा रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का परिवार प्रधानमंत्री मोदी के लिए 21 जून को एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी की योजना बना रहा है। इसके एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में राजकीय डिनर होगा। राष्ट्रपति बाइडन ने मोदी को आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, 22 जून को साउथ लॉन्स में स्वागत समारोह होगा।

वाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका की भारत के साथ अहम रक्षा साझेदारी है और क्वॉड में बेहतरीन सहयोग है। क्वॉड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। वाइट हाउस की ओर से कहा गया, हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले कहा कि आर्थिक संबंध भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का केंद्र हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि उनका रास्ता 'रेट कार्ड' है, जबकि हम युवाओं के भविष्य को 'सेफ गार्ड' करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड युवाओं के सपनों को तोड़ देता है।

सूरजमुखी पर MSP की मांग को लेकर किसानों ने जम्मू-दिल्ली नैशनल हाइवे पर जाम लगाते हुए टेंट लगा लिए। किसानों ने सोमवार की रात हाइवे पर ही गुजारी और कहा हमारी दो मांगें हैं, किसानों की रिहाई, सूरजमुखी पर MSP देर रात BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा, प्रशासन के उचित दाम दिलाने के आश्वासन पर आंदोलन खत्म हुआ।

विपक्ष शासित राज्यों में ओबीसी के अधिकार में कटौती का आरोप लगाकर बीजेपी अब इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में ओबीसी वर्ग के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। कुछ विपक्षी दल खुद को दलितों-पिछड़ों का हितैषी बताकर जाति आधारित जनगणना की पैरोकारी कर रहे हैं, लेकिन अपने-अपने राज्य में ओबीसी कोटे के आरक्षण में सेंध लगा रहे हैं।

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले झटका लगा है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और सरकार में मंत्री संतोष सुमन मांझी ने इस्तीफा दे दिया। वह हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के नेता हैं जो महागठबंधन की सहयोगी है। सूत्रों के अनुसार जीतन मांझी की पार्टी राज्य में बीजेपी के साथ जा सकती है।

देश की सबसे बड़ी परीक्षा मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-US का रिजल्ट मंगलवार शाम जारी कर दिया गया। तमिलनाडु के प्रभंजन जे टॉपर बने हैं, जिन्होंने 720 मार्क्स (99.9999019 पर्सेंटाइल स्कोर) हासिल किए हैं। दिल्ली के हर्षित अग्रवाल 13वें नंबर पर हैं। क्वॉलिफाई करने में लड़कियों ने बाजी मारी है। 6,55,599 लड़कियों ने यह एग्जाम क्लियर किया है।

मुंबई की एक अदालत ने 2002 के गुजरात दंगे के दौरान हुए बेस्ट बेकरी कांड के दो आरोपियों को मंगलवार को बरी कर दिया। बेस्ट बेकरी में भीड़ के हमले में 14 लोग मारे गए थे। बेस्ट बेकरी मामले में पहले चरण की सुनवाई के दौरान चश्मदीद गवाहों ने कुछ आरोपियों द्वारा निभाई गई भूमिका की गवाही दी थी। उसी के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2004 में पुलिस से दोबारा जांच और गुजरात के बजाय महाराष्ट्र की अदालत में नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया था।

महिला दोस्त को कॉकपिट में बुलाने के आरोप में एयर इंडिया ने दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। घटना तीन जून की बताई जा रही है। फ्लाइट दिल्ली से लेह जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस महिला को कॉकपिट में बुलाया गया वह इंडियन एयर फोर्स में पायलट है। लेकिन नियमों के मुताबिक क्रू मेंबर के अलावा और किसी को भी कॉकपिट में जाने की इजाजत नहीं होती है। अधिकारियों का कहना है कि महिला को कॉकपिट में तब बुलाया गया जब फ्लाइट ऊंचाई वाले हवाई क्षेत्र में थी। ऐसे में पायलट को ज्यादा सावधान रहना चाहिए।

आधार को फ्री में अपडेट कराने की सविधा का आज आखिरी दिन है। यह सुविधा 15 मार्च 2023 से शुरू की गई थी। फ्री में आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से अपडेट करा सकते हैं। आधार को 10 साल पहले अपडेट किया गया था और इसके अलावा अपडेट नहीं किया गया है तो आईडी और एड्रेस प्रूफ को ऑनलाइन अपडेट करना चाहिए

शेयर बाजार में मंगलवार को MRF के शेयर में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई बाजार खुलते ही NSE पर MRF का शेयर बढ़त के साथ खुला और ये स्टॉक 1,00,050 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में MRF पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके शेयर ने एक लाख रुपये का भाव पार कर लिया। कंपनी का शेयर 1,00,300 रुपये के भाव पर पहुंचने के बाद 99,950.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार दोपहर को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए।

गुड़गांव के पटौदी एरिया के दरापुर गांव में जोहड़ की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 7 महिला मजदूर दब गईं। सभी को निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गांव के सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पीएम मोदी तक पहुंचा पुरोला से समुदाय विशेष के पलायन का मामला, आयोग ने लिखा पत्र उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने पुरोला की घटना को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिख गया है कि समुदाय विशेष के लोग डर खौफ में हैं। कहा पुरोला से समुदाय विशेष के लोगों को पलायन करने से रोका जाए। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

EFPO का अफसर 12 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, खुद को निर्दोष सिद्ध कर सकेंगे भारतीय छात्र. राज ने मामला निपटाने के लिए जुर्माने की 20 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में देने के लिए कहा और बातचीत के बाद 12 लाख रुपये तय हुए। जाल बिछाकर 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय आरोपी को पकड़ लिया गया।

 नींद खुली तो पति-पत्नी के साथ तीन बेटियां मरी मिलीं; मर्डर या सुसाइड जांचने पहुंची खगड़िया पुलिस.तीन बेटियों के साथ पति-पत्नी की लाश मिली है। मर्डर है तो पूरे परिवार की हत्या क्यों हुई? सुसाइड है तो यह नौबत क्यों आई? पहली स्थिति पुलिस के लिए सवाल है और दूसरी स्थिति शासन-प्रशासन पर चोट। मर्डर या सुसाइड, अभी कुछ कहना असंभव है।

Uttarkashi Love Jihad: महापंचायत पर सरकार सख्त, हिंदुवादी संगठनों ने खोला मोर्चा, विहिप-बजरंग दल का नया एलान.पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत पर पुलिस के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर गया है। लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठन खुलकर सामने गए हैं।

वितरकों के बिना डायरेक्ट प्लान में देनी होगी निवेश की सुविधा, सेबी सितंबर 2023 से लागू करेगा नया ढांचा. सेबी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान स्कीम में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। यह स्कीम रेगुलर प्लान की तुलना में सस्ती है क्योंकि वितरकों को कमीशन नहीं मिलता है। Gorakhpur News: इलाज करने के साथ रोजगार का रास्ता भी बताएगा एम्स. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में युवाओं को इलाज के साथ रोजगार का रास्ता भी बताया जाएगा।

Kerala: तनूर नौका हादसे में बंदरगाह के दो अधिकारी गिरफ्तार, 15 बच्चों सहित 22 लोगों की हुई थी मौत.एसआईटी ने बेपोर बंदरगाह (Beypore Port) के प्रभारी वरिष्ठ संरक्षक वीवी प्रसाद और अलपुझा पोर्ट (Alappuzha Port) के मुख्य सर्वेक्षक सेबेस्टियन जोसेफ को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया, दोनों अधिकारियों को ड्यूटी में चूक के कारण गिरफ्तार किया गया।

 Roorkee Encounter: देर रात मुठभेड़...पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल, मंगलौर में की थी लूट. सहारनपुर की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने रहे हैं। बदमाशों के आने की सूचना 112 नंबर पर भी दी गई। जिसके बाद जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गई और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाशों में फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। और पढ़ें

जलवायु परिवर्तन: प्रदूषण में दिल्ली से आगे न्यूयॉर्क, खत्म हो रहा विकासशील और विकसित दुनिया के बीच का फर्क कनाडा के जंगल की आग का धुआं अमेरिका में आने से न्यूयॉर्क शहर की हवा की गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई है और वहां प्रदूषण का स्तर नई दिल्ली को पीछे छोड़ रहा है। यानी विकासशील दुनिया और विकसित दुनिया के बीच का फर्क खत्म हो रहा है।

Russia Ukraine War: रूस का जेलेंस्की के गृहनगर पर मिसाइलों से हमला, 11 की मौत, कई लोग घायलक्रिवीवी रिह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का गृहनगर है। रूस ने रणनीतिक रूप से यहां रात भर हमले किए, जिससे क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ।

असम में गुप्त हत्याकांड : पूर्व सीएम प्रफुल्ल को क्लीन चिट, कोर्ट ने कहा- छवि खराब करने की कोशिशहाईकोर्ट ने कहा, पूर्व सीएम के खिलाफ आरोप उनकी छवि को खराब करने की साजिश का हिस्सा था। हाईकोर्ट ने अपने दावों के समर्थन में पर्याप्त सबूत पेश करने में विफल रहने के लिए असम के राज्यसभा सांसद, अजीत भुइयां और अनंत कलिता की भी खिंचाई की।

सुस्ती के बावजूद भारतीय कंपनियों की रैंकिंग में सुधार, फोर्ब्स ने जारी की 2000 कंपनियों की सूची. फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 सूची के मुताबिक, भारतीय कंपनियों में रिलायंस शीर्ष पर है। इसके बाद देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अब 77वें स्थान पर है जो पिछले साल 105वें स्थान पर था।

बंगाल में भाषायी क्षेत्रवाद: पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार की बंगाली क्षेत्रीयता की भावना उभारने की कोशिश. पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार बंगाली क्षेत्रीयता की भावना उभारना चाहती है, लेकिन उसके मंसूबे पूरे होते नहीं दिखते।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर बिहार और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और झारखंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लक्षद्वीप के 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चली।अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी।12 से 15 जून के बीच गुजरात तट पर आंधी-तूफान वाली हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।गुजरात के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।झारखंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Reports of breach of data from CoWIN without any basis: Health Ministry

Centre rebuts Jack Dorsey's claims of Twitter facing pressure during Indian farmers' protest; terms it "outright lie"

MSP demand: Delhi-Chandigarh national highway remains blocked, farmers to hold meeting to decide action plan

ED raids TN electricity minister V Senthil Balaji in money laundering probe

PM Modi distributes 70,000 appointment letters, says 'Rozgar Mela' becoming new identity of BJP govt

Cyclone Biparjoy may cause extensive damage; Gujarat's Kutch, Jamnagar likely to be most impacted: IMD

Jitan Manjhi's son resigns from Nitish cabinet

Protest over 'corruption', cops use water cannon to disperse BJP workers in Jaipur

Rahul undertakes another truck ride, this time in US

Sena ad claims Shinde more preferred as CM over Fadnavis; it's now ‘Modi-Shah's Shiv Sena, says Raut

19 injured in steam leak in Tata Steel's Meramundali steel plant

Bengal: Bombs hurled as violence continues over nomination filing for panchayat polls

Cyclone Biparjoy: Guj shifts 21,000 people from coastal districts to temporary shelters; ICG evacuates 50 personnel from oil rig

4 dead, three injured as chemical-laden tanker explodes on Pune-Mumbai Expressway; road cleared

Priyanka Gandhi a 'seasonal' Hindu: Rajnath

Biden family to host intimate dinner for Modi on June 21; hot ticket state dinner on June 22

5.4 magnitude quake hits J-K's Doda, tremors felt in parts of north India

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या