सीरिया पर रूस का हमला 13 की मौत
दिल्ली के लोगों
को बड़ा
झटका, 10 फीसदी
तक बढ़े
बिजली के
दाम
J-K: पुलवामा जिले के
दो गांवों
सेथरगुंड और
रत्नीपोरा में एनआईए की छापेमारी
मुंबई: घाटकोपर में
बिल्डिंग के
मलबे में
दबे दोनों
लोगों की
मौत, शव
निकाले गए
सीरिया के इदलिब
में रूसी
हवाई हमले
में 9 लोगों
की मौत,
दर्जनों घायल
रूस के घटनाक्रमों
पर बाइडेन
ने की
जेलेंस्की से बात, अमेरिका ने
की पुष्टि
तिरुवनंतपुरम: BJP अध्यक्ष जेपी
नड्डा आज
लोकसभा चुनाव
प्रचार का
आगाज करेंगे
केन्या में दो
गांवों में
सशस्त्र हमलावरों
ने अटैक
किया, पांच
लोग मारे
गए
रूस ने सीरिया
पर किया
हवाई हमला,
दो बच्चों
समेत 13 लोगों
की मौत
उत्तराखंड में दो
महीने में
149 चारधाम तीर्थयात्रियों की मौत
हिमाचल प्रदेश: भारी
बारिश के
बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय
राजमार्ग बंद
J-K: रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह आज
जम्मू में
सुरक्षा सम्मेलन
को संबोधित
करेंगे
PM मोदी का पालम
एयरपोर्ट पर
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली
के सांसदों
ने किया
स्वागत
दिल्ली: 6 दिन के
दौरे के
बाद भारत
लौटे पीएम
माेदी
'अमेरिका और भारत
में पहले
से ज्यादा
मजबूत दोस्ती,'
राष्ट्रपति जो बाइडन का ट्वीट
UP में 31 जुलाई तक
पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द
पीएम मोदी का
दिल्ली एयरपोर्ट
पर स्वागत
करेंगे BJP अध्यक्ष नड्डा और पार्टी
नेता.
ओडिशा के गंजम
में भीषण
बस दुर्घटना;
10 लोगों की
मौत, आठ
अन्य घायल.
ओडिशा के
गंजम जिले
में बीती
रात एक
भीषण बस
दुर्घटना हुई।
इसमें 10 लोगों
की मौत
होने की
खबर है
और आठ
अन्य घायल
बताए जा
रहे हैं।
घायलों को
बरहमपुर के
MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
गया।
सावन में जन्मे
लोगों पर
होती है
शिव जी
कृपा, जीवन
में करते
हैं खूब
तरक्की.इस
साल सावन
की शुरुआत
4 जुलाई से
हो रही
है। हिंदू
धर्म में
सावन के
महीने को
बहुत पवित्र
माना जाता
है। इस
माह में
देवों के
देव महादेव
की पूजा
की जाती
है। सावन का
महीना 4 जुलाई,
मंगलवार से
आरंभ हो
रहा है।
19 साल बाद
सावन में
दुर्लभ संयोग
बना है।
इस बार
स्वयं का
महीना 59 दिन
का होगा।
सावन का
महीना भगवान
भोलेनाथ को
समर्पित है।
कोल इंडिया के
अधिकारियों ने वेतन विवाद पर
हड़ताल की
दी चेतावनी,
AIACE ने चेयरमैन
को लिखा
पत्र. ऑल इंडिया
एसोसिएशन ऑफ
कोल एक्जीक्यूटिव्स
(एआईएसीई) के महासचिव पीके सिंह
राठौड़ ने
कोल इंडिया
के चेयरमैन
को लिखे
पत्र में
कहा, गैर-कार्यकारी कर्मचारियों
के लिए
नए वेतन
समझौते के
चलते कार्यकारी
अधिकारियों के साथ वेतन विवाद
होगा।
‘बृजभूषण के खिलाफ
अब सड़कों
पर नहीं
कोर्ट में
लड़ेंगे
पहलवानों ने कहा- संघर्ष करते
रहेंगे. सोशल
मीडिया पर
शनिवार को
विनेश, साक्षी
और बजरंग
एक साथ
लाइव आए।
इस दौरान
उन्होंने एशियाई
खेलों के
ट्रायल से
छूट देने
के आईओए
एड-हॉट
पैनल के
फैसले पर
सवाल करने
के लिए
पूर्व पहलवान
और भाजपा
नेता योगेश्वर
दत्त पर
निशाना साधा
था।
लंदन में तमिलनाडु
BJP अध्यक्ष बोले- भारत के डीएनए
में लोकतंत्र,
पश्चिमी नजरिये
से मूल्यांकन
करना गलत
. ब्रिटेन-भारत सप्ताह के तहत
यंग लीडर्स
फोरम को
संबोधित करते
हुए उन्होंने
कहा, भारत
की राजनीति,
भारतीय तरीके
से चलती
है, पश्चिमी
नजरिये से
इसका मूल्यांकन
स्वाभाविक रूप से विफल होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को मिस्र
के सर्वोच्च
राजकीय सम्मान
‘ऑर्डर ऑफ
नाइल’ से
सम्मानित किया
गया है।
इससे पहले
मोदी ने
राजधानी काहिरा
में 11वीं
सदी की
अल-हाकिम
मस्जिद का
दौरा किया।
इसे भारत
के बोहरा
समुदाय की
सहायता से
दोबारा बनाया
गया है।
मोदी इजिप्ट
के प्रधानमंत्री
के साथ
पिरामिड देखने
भी गए।
ये पिरामिड
दुनिया के
सात अजूबों
में शामिल
हैं। करीब
आधे घंटे
तक मोदी
ने इन
पिरामिड्स के बारे में जानकारी
ली। मोदी
और सीसी
ने कुछ
MoUs भी साइन
किए। इनमें
दोनों देशों
के बीच
स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप शुरू करने का
जिक्र है।
रूस ने सीरिया पर किया हवाई हमला,
दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत. गृह युद्ध
से जूझ
रहे सीरिया
में रविवार
को आसमान
से आफत
बरसी। यहां
रूस की
सेना ने
उत्तर पश्चिमी
इलाके में
एयरस्ट्राइक की, जिसमें दो बच्चों
समेत 13 लोगों
की मौत
हो गई।
जानकारी के
अनुसार, रूस
ने यह
हमला ड्रोन
से किया।
यह हमला
इतना घातक
था कि
आसपास का
पूरा इलाका
बर्बाद हो
गया। समाचार
एजेंसी AFP के अनुसार, रूस ने
विद्रोहियों के कब्जे वाले इदबिल
प्रांत के
एक शहर
पर यह
हमला किया।हमले
में स्थानीय
बाजार हुआ
बर्बाद .AFP के अनुसार, इस हमले
से शहर
का एक
फल और
सब्जी बाजार
बुरी तरह
से प्रभावित
हुआ है।
इस बाजार
में स्थानीय
किसान अपनी
उपज बेचा
करते थे,
इस हमले
ने बाजार
को पूरी
तरह से
बर्बाद कर
दिया है।
हमले के
समय बाजार
में भीड़
भी थी।
इस हमले
में 30 से
ज्यादा आम
नागरिक घायल
भी हुए
हैं। जिनमें
से कई
की हालत
नाजुक बनी
हुई है।.
गृह युद्ध
में मारे
जा चुके
हैं 5 लाख
से अधिक
लोग .बता
दें कि
सीरिया पिछले
काफी समय
से गृह
युद्ध का
दंश झेल
रहा है।
इस युद्ध
की वजह
से अब
तक 5 लाख
से अधिक
लोग मारे
जा चुके
हैं और
देश की
युद्ध-पूर्व
की लगभग
आधी आबादी
अन्य देशों
में पलायन
कर चुकी
है। हालात
अभी भी
सुधरने का
नाम नहीं
ले रहे
हैं। वहीं
रूस के
इस हमले
के बाद
विद्रोही गुट
और भी
तेजी से
हमले कर
सकता है।
अमेरिकी अखबार न्यू
यॉर्क टाइम्स
ने सूत्रों
के हवाले
से दावा
किया है
कि अमेरिकी
खुफिया एजेंसियों
को पहले
से शक
था कि
वैगनर प्रमुख
येवेनी प्रिगोजिन
अपने सैनिकों
के साथ
रूसी सरकार
के खिलाफ
बड़ा उठाने
कदम की
योजना बना
रहे हैं।
नाम न
छापने की
शर्त पर
अमेरिकी अधिकारियों
ने बताया
कि अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन
और मिलिट्री
कमांडरों को
बुधवार को
ही वैगनर
की ऐसी
तैयारियों की जानकारी दे दी
गई थी।
पाकिस्तान के पूर्व
प्रधानमंत्री लंदन से मुल्क लौटकर
न सिर्फ
चुनाव लड़
सकेंगे, बल्कि
जीतने पर
फिर प्रधानमंत्री
भी बन
सकेंगे। इसके
लिए पाकिस्तानी
संसद ने
कानून में
बदलाव किया
है। नए
कानून के
तहत किसी
भी सांसद
को 5 साल
से ज्यादा
के लिए
अयोग्य करार
नहीं दिया
जा सकेगा।
संसद ने
‘लाइफटाइम डिस्क्वॉलिफिकेशन को रद्द कर
दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण
ने रविवार
को अमेरिका
के पूर्व
राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना
साधा। निर्मला
ने कहा
कि ओबामा
के राष्ट्रपति
रहने के
दौरान अमेरिका
ने 6 मुस्लिम
बहुल देशों
पर बम
गिराए थे।
इन देशों
पर 26 हजार
से ज्यादा
बम गिराए
गए थे।
ओबामा ने
कहा था
कि अगर
अमेरिकी राष्ट्रपति
PM मोदी से
मिलते हैं
तो उन्हें
भारत में
मुस्लिम अल्पसंख्यकों
की सुरक्षा
पर बात
करनी चाहिए।
उनके इस
बयान पर
पलटवार करते
हुए निर्मला
सीतारमण ने
यह जवाब
दिया।
आम आदमी पार्टी
के बयान
पर कांग्रेस
ने पलटवार
किया है।
दरअसल, केजरीवाल
की पार्टी
ने राहुल
गांधी से
बड़ा दिल
दिखाने को
कहा है।
दिल्ली के
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने
रविवार को
कहा- राहुल
को विपक्षी
दलों को
भी प्यार
देना चाहिए।
अगर विपक्षी
दल आपके
(राहुल के)
पास प्यार
मांगने आए
हैं और
आप कहते
हैं कि
आपके पास
यह नहीं
है, तो
यह आपके
मोहब्बत की
दुकान पर
सवाल खड़ा
करता है।
AAP के बयान
पर कांग्रेस
ने पलटवार
किया है।
कांग्रेस नेता
अजय माकन
ने कहा-
दिल्ली के
CM अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से समर्थन
मांग रहे
हैं। दूसरी
तरफ वे
पार्टी के
खिलाफ बोल
रहे हैं।
ऐसा करके
वे क्या
चाहते हैं,
क्या वे
हमारा समर्थन
लेना चाहते
हैं या
पार्टी से
दूरी बनाना
चाहते हैं।
बात बिल्कुल
साफ है
कि अरविंद
केजरीवाल जेल
नहीं जाना
चाहते इसलिए
वो BJP के
साथ हैं।
पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट
कॉस्ट) के माध्यम से दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाया गया है. दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी
दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्रों, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वालों
को इस बढ़ोतरी से झटका लगा है. बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत लगभग 10% तक महंगी
हो जाएगी. मध्य जून से दिल्लीवासियों
के बिजली
के बिल
में 2 से
6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई
है. दरअसल
बिजली नियामक
दिल्ली विद्युत
नियामक आयोग
(डीईआरसी) ने वितरण कंपनियों (डिस्कॉम)
को कोयले
और गैस
की कीमतों
में वृद्धि
और अल्पकालिक
बिजली खरीद
पर बढ़ती
निर्भरता की
भरपाई के
लिए उपभोक्ताओं
से अतिरिक्त
बिजली खरीद
समायोजन लागत
(पीपीएसी) वसूलने की अनुमति दे
दी है.
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी.अगले महीने
बिल में
जुड़कर आएगी
बढ़ी हुई
कीमत. सरचार्ज
में वृद्धि
इस साल
10 जून से
लागू हो
गई है
और जुलाई
में उपभोक्ताओं को मिलने वाले
बिलों में
बढ़ी हुई
कीमतें जुड़कर
आएंगी. अतिरिक्त
पीपीएसी (4%) इस साल 31 अगस्त तक
या अगले
आदेश तक
प्रभावी रहेगा.
डीईआरसी ने
10 जून को
जारी अपने
आदेश में
यह बात
कही. पीपीएसी
में हुई
बढ़ोतरी के
बाद उपभोक्ताओं
के बिजली
बिल में
2 से 6 प्रतिशत
की वृद्धि
हो सकती
है. बता
दें कि
पीपीएसी बाजार
संचालित ईंधन
लागत में
भिन्नता के
लिए डिस्कॉम
को क्षतिपूर्ति
करने
के लिए एक अधिबार है.
अधिकारियों ने कहा कि यह
कुल ऊर्जा
लागत और
बिजली बिल
के फिक्स्ड
चार्ज घटक
पर अधिभार
के रूप
में लागू
होता है.कोयला, गैस
महंगा होने
से बढ़ाया
गया बिजली
बिल. अधिकारियों
ने कहा
कि 25 से
अधिक राज्यों
व केंद्र
शासित प्रदेशों
में ईंधन
अधिभार समायोजन
फॉर्मूला लागू
किया है.
उन्होंने कहा
कि PPAC विद्युत
अधिनियम, डीईआरसी
के अपने
टैरिफ आदेशों
और विद्युत
अपीलीय न्यायाधिकरण
के आदेशों
के तहत
एक आवश्यकता
है. उन्होंने
कहा कि
पीपीएसी ईंधन
की कीमतों
में वृद्धि
के बोझ
को कम
करने के
लिए लगाया
जाता है.
वर्तमान में
कोयले और
गैस की
कीमतों में
भारी वृद्धि
हुई है,
बढ़ती कीमतों
का बोझ
सीधे कंपनियों
पर न
पड़े इसके
लिए पीपीएसी
में वृद्धि
की गई
है.
62 साल बाद दिल्ली
और मुंबई
में मॉनसून
ने एकसाथ
दस्तक दी।
इससे पहले
21 जून 1961 को मॉनसून इन दोनों
शहरों में
एक साथ
पहुंचा था।
तब पहली
बार ऐसा
हुआ था।
मौसम विभाग
ने बताया
कि दिल्ली
में मॉनसून
पहुंचने की
तारीख 27 जून
है। मुंबई
में यह
करीब दो
हफ्ते लेट
रहा है।
रविवार को
मॉनसून ने
महाराष्ट्र के बचे हिस्सों, एमपी,
यूपी, दिल्ली,
गुजरात, राजस्थान,
हरियाणा, उत्तराखंड
के ज्यादातर
हिस्सों, हिमाचल
प्रदेश, J&K और लद्दाख के कुछ
हिस्सों में
दस्तक दे
दी।
पाकिस्तान के पेशावर
में बंदूकधारियों
ने एक
सिख हकीम
की गोली
मारकर हत्या
कर दी।
पुलिस ने
बताया कि
मनमोहन सिंह
(35) को उस
समय गोली
मारी गई,
जब वह
पेशावर से
कहीं जा
रहे थे।
सिंह पेशे
से ‘हकीम’
(यूनानी दवा
कारोबारी) थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक
समुदायों के
खिलाफ टारगेट
किलिंग का
यह नया
मामला है।
दो दिन
में सिख
समुदाय को
निशाना बनाने
की यह
दूसरी घटना
है। इससे
पहले शुक्रवार
को पेशावर
के ही
राशिद गढ़ी
इलाके में
सिख दुकानदार
पर गोलियां
चलाई गई
थीं। उन्हें
भी बाइक
सवार हमलावरों
ने उनकी
दुकान में
गोली मारी।
तरलोक की
टांग पर
गोली लगी
थी, जिससे
उनकी जान
बच गई।
इसकी जिम्मेदारी
ISKP ने ली
है।
बिहार के वैशाली
जिले में
एक डेयरी
फैक्ट्री में
अमोनिया गैस
के रिसाव
से एक
की मौत
हो गई
और 30 से
ज्यादा लोगों
को अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है। एक
न्यूज एजेंसी
के मुताबिक,
गैस लीक
शनिवार रात
हुई। उस
वक्त फैक्ट्री
के कर्मचारी
बिल्डिंग में
काम कर
रहे थे।
दम घुटने
पर बिल्डिंग
के बाहर
भागने लगे।
फैक्ट्री मैनेजर
ने बताया
कि भगदड़
के दौरान
एक मजदूर
गिर गया
और उसकी
जान चली
गई। टूटे
हुए पाइप
की भी
मरम्मत कर
दी गई
है। बाकी
सभी खतरे
से बाहर
हैं।
गुवाहाटी हाई कोर्ट
ने रविवार
को भारतीय
कुश्ती महासंघ
(WFI) के चुनाव
पर स्टे
लगा दिया।
यह चुनाव
11 जुलाई को
होना था।
असम कुश्ती
संघ ने
WFI, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक
कमिटी और
खेल मंत्रालय
के खिलाफ
याचिका दायर
की थी।
याचिका में
WFI से मान्यता
नहीं मिलने
तक चुनाव
में रोक
लगाने की
मांग की
थी।
जम्मू-कश्मीर की
पूर्व सीएम
महबूबा मुफ्ती
ने आरोप
लगाया है
कि 50 राष्ट्रीय
राइफल्स बटैलियन
के जवानों
ने पुलवामा
की एक
मस्जिद में
घुसकर मुस्लिम
समुदाय के
लोगों से
जबरन ‘जय
श्री राम’
के नारे
लगवाए। मैं
यह खबर
सुनकर स्तब्ध
हूं। महबूबा
ने चिनार
कोर के
कमांडर से
इस मामले
की जांच
करने की
अपील भी
की है।
राजस्थान लोक सेवा
आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज
शिक्षा में
असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर
भर्ती के
लिए केंडिडेट्स
26 जून से
अप्लाई कर
सकते हैं।
आवेदन ऑनलाइन
करना होगा
जिसकी लास्ट
डेट 25 जुलाई
है। एग्जाम
अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री
मनोहर लाल
ने रविवार
को पलवल
में ऐलान
किया कि
बल्लभगढ़ से
पलवल को
मेट्रो से
जोड़ा जाएगा।
आगे पलवल
से जेवर
एयरपोर्ट को
जोड़ेंगे। इस मेट्रो प्रोजेक्ट को
मंजूरी दिलाने
के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल
मंत्री अश्विनी
वैष्णव से
बात करेंगे।
लोकसभा चुनाव
से पहले
मेट्रो को
हरी झंडी
मिल सकती
है। फिलहाल
मेट्रो दिल्ली
से लेकर
फरीदाबाद के
बल्लभगढ़ तक
आती है।
मुख्यमंत्री ने यहां से आगे
पलवल में
KMP-KGP एक्सप्रेसवे तक पहुंचाने
की बात
कही है।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट में
भी नरमी।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में गिरावट
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान तटीय
कर्नाटक, कोंकण,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
और उत्तर
प्रदेश के
कुछ इलाकों
में भारी
से बहुत
भारी बारिश
देखी गई.राजस्थान, अरुणाचल
प्रदेश, तटीय
आंध्र प्रदेश,
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों
के साथ-साथ तेलंगाना
के कुछ
क्षेत्रों में मध्यम से भारी
बारिश देखी
गई।झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
तट, ओडिशा,
झारखंड, उत्तर
पश्चिम भारत,
मध्य प्रदेश,
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा
होने की
उम्मीद है।पूर्वोत्तर
भारत में
भी कुछ
तीव्र बारिश
देखने को
मिल सकती
है। पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
के साथ-साथ उत्तर
पश्चिम भारत
में भी
कुछ अच्छी
बारिश होने
की संभावना
है।तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, केरल, बिहार,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश में
बारिश और
तूफान की
आशंका है।
Assam floods: Shah speaks to CM Sarma; assures help
Govt kept same rules for Indian, foreign firms while
procuring Covid vaccines: Mandaviya
Manipur: Stand-off in Imphal's Itham ends as Army leaves
with seized weapons
Mumbai receives heavy rains as monsoon advances over city;
IMD predicts more showers
Girder falls on tracks, railway traffic on Haryana's
Hisar-Jakhal section hit
Coming together of Indian talent and US technology
guarantees brighter future: PM Modi at meet of top CEOs
Dark days of Emergency remain unforgettable period in our
history: PM Modi
Monsoon covers Delhi, Mumbai together
Do or die for the opposition
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें