एक देश का आर्थिक दबदबा खत्म करने की शपथ -G7

 

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज केरल के दौरे पर होंगे

क्वाड ने संयुक्त बयान में पीएम मोदी की 'युद्ध का युग नहीं' टिप्पणी का समर्थन किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बहाल करने में भारत हिस्सा लेगा।

जापान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं।

CBI ने आज भी भ्रष्टाचार और रंगदारी मामले में एनसीबी के जोन डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की

जापान: PM मोदी ने किया हिरोशिमा में पीस मेमोरियल म्यूजियम का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे, जापान-ऑस्ट्रेलिया के PM साथ में मौजूद

विश्वास करें कि भारत नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बहाल करने में भाग लेगा: जेलेंस्की

पूर्व PM वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी की शिकायत पर उनके पति समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जी7 के फैसलों का उद्देश्य रूस, चीन को 'नियंत्रित' करना है: रूसी विदेश मंत्री

पंजाब: पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को BSF जवानों ने मार गिराया

G7 ने साझा स्टेटमेंट में चीन को दी सख्त चेतावनी। चीन का नाम लिए बिना दुनिया से किसी एक देश का आर्थिक दबदबा खत्म करने की शपथ ली। जापान के हिरोशिमा शहर में संगठन की मीटिंग के दूसरे दिन साझा बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि G7 और उसके साथी देशों के आर्थिक हालातों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया तो परिणाम भुगतना होगा। किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। G7 देशों ने चीन से अपील की है कि वो यूक्रेन से जंग खत्म करने के लिए रूस पर दबाव बनाए।क्वाड देशों के नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है.क्वाड इस इलाके में जोर-जबरदस्ती से यथास्थिति को एकतरफा बदलने के ख़िलाफ़ है. क्वाड नेताओं ने ये बयान जारी कर इशारों में चीन को संदेश दिया है.इन नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के विवादित इलाकों में बढ़ते सैन्यीकरण पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा करके कई देशों के सामने बाधाएं खड़ी की जा रही है. इन नेताओं ने वहां समुद्री संसाधन की तलाश को लेकर भी चिंता जताई.चीन लगातार दक्षिण चीन सागर के विवादित इलाकों पर अपना दावा जताता रहा है.उसने यहां अपने कृत्रिम द्वीप बना लिए हैं. विश्लेषकों का कहना है कि ये सैन्य चौकियां जैसी लग रही हैं.अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के संगठन क्वाड की बैठक अमेरिकी कर्ज संकट की वजह से आख़िरी वक़्त में टालनी पड़ी थी.लेकिन अब इन देशों के नेताओं ने हिरोशिमा में ही अपनी बैठक कर ली.जापान के हिरोशिमा शहर में चल रहे जी-7 देशों के सम्मेलन के आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की से मिलेंगे.जेलेंस्की शनिवार को यहां पहुंचे थे. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि जी-7 यूक्रेन के लोगों के साथ मजबूती से साथ खड़ा है.

यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शनिवार को मुलाकात हुई। जी-7 समिट से इतर यह बैठक हुई। जेलेंस्की से मोदी ने कहा कि संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए भारत पूरी कोशिश करेगा। यूक्रेन युद्ध पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। मैं इसे राजनीतिक या आर्थिक मुद्दे के रूप में नहीं देखता, यह मानवता का मुद्दा है। युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह आप जानते हैं। ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘हमने आगे का रास्ता खोजने के लिए बातचीत के अपने समर्थन से अवगत कराया।

दिल्ली में सर्विसेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने पुनर्विचार अर्जी दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि केंद्र ने इस मामले में जो तथ्य रखे हैं उन पर विचार नहीं हुआ है। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि दिल्ली में एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज दिल्ली सरकार के कंट्रोल में होंगी। LG सरकार की सलाह मानने को बाध्य हैं। वहीं, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके लोकतांत्रिक अधिकार को छीनने का काम किया है। हम लोगों के बीच जाएंगे।

वायुसेना ने अपने 50 मिग-21 लड़ाकू विमानों के बेड़े को अस्थायी रूप से सेवा से हटा दिया है। दो हफ्ते पहले ही राजस्थान में एक मिग-21 जेट क्रैश हो गया था। ये तकनीकी जांच के दौर से गुजर रहे हैं। जांच टीम की मंजूरी के बाद ही उन्हें उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी। 1960 के दशक की शुरुआत में इन्हें लाया गया था। इसके बाद से अब तक लगभग 400 विमान क्रैश हो चुके हैं।

कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह दूसरी बार CM बने। डी. के. शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। सिद्धारमैया समेत 10 नेताओं को शपथ दिलाई गई। कई विपक्षी नेताओं ने समारोह में शिरकत की। कांग्रेस ने इसके जरिए विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया। पहली कैबिनेट बैठक में ही पांचगारंटीको लागू करने को मंजूरी दी गई।

गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायतकर्ता हरेश मेहता के वकील ने अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में सबूत पेश किए। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी। सबूतों की जांच के बाद कोर्ट तेजस्वी यादव को समन भेजने या भेजने का फैसला करेगी।

असम सरकार के स्कूलों में टीचर्स अब जींस,टी-शर्ट, लैगिंग नहीं पहन सकेंगे। सरकार ने स्कूल टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने पुरुष और महिला टीचर्स को ड्रेस कोड फॉलो करने को कहा है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक टीचर से अपनी ड्यूटी करते हुए सभी प्रकार की शालीनता का उदाहरण बनने की अपेक्षा की जाती है। इसलिए एक ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक है।

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी से CBI ने शनिवार को 9 घंटे पूछताछ की। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि अभिषेक बनर्जी कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाले हैं। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में ED और CBI को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दी थी।

CUET- UG एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। इस बार यह तीन शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30 तक, दूसरी दोपहर 12 से 2 तक और तीसरी 3.30 से 6.30 तक होगी। एग्जाम सेंटर पर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। अपना फोटो आई कार्ड जैसे- आधार, वोटर आईडी और एक्स्ट्रा फोटो लेकर जाना होगा।

चंडीगढ़ पुलिस में जल्द 700 कांस्टेबल भर्ती होंगे। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में आज पुलिस विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल्स के तहत की जाएगी। जिसमें 223 पोस्ट महिलाओं के लिए रखी गई हैं। ज्यादा जानकारी चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in/ पर जाकर ली जा सकती है।

चेन्नै सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश किया। CSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी। लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से हरा दिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।पूरे देश में लू का प्रकोप नहीं देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, हमें पश्चिमी हिमालय, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में किसी भी महत्वपूर्ण गतिविधि की उम्मीद नहीं है। दो दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग धूल भरी आंधी देखी जा सकती है, 24 मई से तीव्रता बढ़ रही है।23 मई के आसपास दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश और गरज के साथ छींटे बढ़ेंगे।अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।



RBI to withdraw Rs 2,000 notes from circulation; notes can be exchanged, deposited till September 30

Withdrawal of Rs 2,000 notes will have no perceptible effect on economy: Panagariya

India, South Korea review strategic partnership, agree to deepen cooperation in trade, defence, cutting-edge technologies

Services row: Lt Governor means 'administrator', empowered to take decisions on Delhi govt's proposals

Govt promulgated ordinance to say it will have final say even if SC comes in the way, says Sibal

TMC leader Abhishek appears before CBI amidst heavy security deployment

India stands for respecting sovereignty, adherence to international law: PM on China's maritime assertiveness

Services row: Centre's ordinance 'unconstitutional', attempt to snatch power from Delhi govt, says AAP

Centre's agency-raj makes our task challenging: Mamata

Is 'second demonetisation' cover-up of wrong decision made earlier, asks Kharge

Siddaramaiah sworn in CM of Karnataka, several national opposition leaders attend

Five 'guarantees' will become a law after 1st Cabinet meeting today: Rahul Gandhi

PM Modi meets Ukranian President Zelenskyy in Hiroshima

Centre's ordinance 'unconstitutional', will challenge it in Supreme Court: Kejriwal

CBI questions Sameer Wankhede for more than 5 hours in cruise drug bust bribery case

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी