मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे आरोप गंभीर-कोर्ट
दिल्ली और आसपास
के इलाकों
में आज
भी बारिश
का अलर्ट
पीएम मोदी आज
जाएंगे अजमेर,
जनसभा को
करेंगे संबोधित
आज से 3 जून
तक भारत
दौरे पर
रहेंगे नेपाल
के पीएम
प्रचंड
अमेरिकी राष्ट्रपति के
साथ बातचीत
के लिए
अगले हफ्ते
वाशिंगटन जाएंगे
ऋषि सुनक
रूस में शरणार्थियों
के आश्रय
स्थल पर
हमला, एक
की मौत,
दो घायल
यूपी: देवरिया स्टेशन
से सोने
के 17 बिस्कुट
के साथ
दो तस्कर
गिरफ्तार
ओडिशा: गंजाम जिले
के भंजनगर
के पास
बिजली गिरने
से 19 गायों
की मौत.
हरियाणा के मंत्री
के काफिले
की कार
से टकरायी
बसजींद में
मंगलवार को
एक बस
की हरियाणा
के मंत्री
बनवारी लाल
के काफिले
की एक
पायलट कार
से टक्कर
हो गयी।
पुलिस ने
यह जानकारी
दी। पुलिस
ने बताया
कि जिले
के किला
जफरगढ़ और
बुढ़ा खेड़ा
के बीच
हुई इस
दुर्घटना में
किसी को
चोट नहीं
आयी है।
बस चालक
के खिलाफ
मामला दर्ज
कर लिया
गया है
और जांच
शुरू कर
दी गयी
है। पुलिस
के अनुसार,
बनवारी लाल
का काफिला
राजमार्ग 152डी पर जा रहा
था तभी
यह टक्कर
हुई जिससे
कार का
अगला शीशा
टूट गया।
पुलिस ने
बताया कि
यह राजस्थान
की एक
निजी बस
थी।
कांग्रेस नेता शशि
थरूर ने
मंगलवार को
कहा कि
राजनीतिक वर्ग
मीडिया में
अपनी आलोचना
को लेकर
असहिष्णु हो
गया है
और दोनों
के बीच
संबंधों के
स्तर में
धीरे-धीरे
गिरावट आयी
है। तीन
बार के
सांसद और
लोकमत मीडिया
समूह के
संपादकीय मंडल
के अध्यक्ष
विजय दर्डा
की किताब
‘रिंगसाइड : अप, क्लोज एंड पर्सनल
ऑन इंडिया
एंड बियॉन्ड’
के विमोचन
पर थरूर
ने यह
भी कहा
कि मीडिया
को भी
‘खुद को
आईना दिखाना’चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ने मंगलवार
को राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू
से मुलाकात
की। राष्ट्रपति
भवन की
ओर से
यह जानकारी
दी गयी
है। बहरहाल,
बैठक के
बारे में
अभी कोई
जानकारी नहीं
मिल सकी
है। राष्ट्रपति
भवन ने
दोनों नेताओं
की तस्वीर
के साथ
ट्वीट किया,
‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू
से राष्ट्रपति
भवन में
मुलाकात की।’
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी अमेरिका
के तीन
शहरों की
यात्रा के
लिए मंगलवार
को यहां
पहुंचे। इस
दौरान वह
भारतीय समुदाय
के लोगों
और अमेरिकी
सांसदों से
मुलाकात करेंगे।
पार्टी के
सूत्रों ने
बताया कि
हवाई अड्डे
पर राहुल
गांधी का
स्वागत इंडियन
ओवरसीज कांग्रेस
के अध्यक्ष
सैम पित्रोदा
और संगठन
के अन्य
सदस्यों ने
किया। राहुल
को आव्रजन
मंजूरी के
लिए हवाई
अड्डे पर
दो घंटे
तक इंतजार
करना पड़ा।
राहुल गांधी
के कतार
में इंतजार
करने के
दौरान उसी
उड़ान में
उनके साथ
यात्रा कर
रहे कई
लोगों ने
उनके साथ
सेल्फी ली।
गंगा दशहरा के
पर्व पर
मंगलवार को
यहां करीब
20 लाख श्रद्धालुओं
ने गंगा
नदी में
आस्था की
डुबकी लगाई।
गंगा दशहरा
पर स्नान
के लिए
सोमवार देर
शाम से
ही श्रद्धालुओं
का यहां
पहुंचने का
सिलसिला शुरू
हो गया
था। मंगलवार
सुबह से
ही मुख्य
स्नान घाट
‘हर की
पौड़ी’ पर
श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए
जुटने लगे
थे और
दिन चढ़ने
के साथ
श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता रहा।पुलिस
के आंकड़ों
के अनुसार,
देर शाम
तक हर
की पौड़ी
समेत बिभिन्न
घाटों पर
करीब 20 लाख
श्रद्धांलु गंगा स्नान कर चुके
थे। देर
शाम होने
वाली गंगा
आरती मे
भी भारी
भीड़ मौजूद
थी।
हिंसाग्रस्त मणिपुर में
मंगलवार को
गृह मंत्री
अमित शाह
ने पुलिस,
CAPF, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के
साथ सुरक्षा
स्थिति की
समीक्षा की।
शाह ने
ट्वीट कर
कहा, ‘मणिपुर
की शांति
और समृद्धि
हमारी सर्वोच्च
प्राथमिकता है, सुरक्षा बलों को
शांति भंग
करने वाली
किसी भी
गतिविधि से
कड़ाई से
निपटने का
निर्देश दिया।’
इस बीच,
मणिपुर के
कई खिलाड़ियों
ने कहा
कि अगर
राज्य की
क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किया
जाता है
तो वे
सरकार की
ओर से
दिए गए
पुरस्कार लौटा
देंगे। इनमें
एल. अनीता
चानू, एन
कुंजारानी देवी (पद्म श्री), एल
सरिता देवी,
संध्यारानी देवी और मीराबाई चानू
भी शामिल
हैं। वहीं,
शाह ने
सभी दलों
के साथ
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के
आवास पर
बैठक की।
इसके अलावा
उन्होंने शांति
बहाल करने
के लिए
तमाम नागरिक
संगठनों के
नेताओं से
बातचीत भी
की। वहीं,
केंद्र सरकार
ने घोषणा
की है
कि मणिपुर
में जातीय
संघर्ष के
दौरान मरने
वालों को
10 लाख रुपये
का मुआवजा
दिया जाएगा।
दंगे में
मारे गए
व्यक्ति के
परिवार के
एक सदस्य
को नौकरी
भी दी
जाएगी। मुआवजे
की राशि
का खर्च
केंद्र और
राज्य सरकार
बराबर-बराबर
उठाएंगी। मणिपुर
करीब एक
महीने से
जातीय हिंसा
से प्रभावित
है। जानकारी
के मुताबिक,
कुछ हफ्ते
की खामोशी
के बाद
रविवार को
सुरक्षा बलों
और उग्रवादियों
के बीच
गोलीबारी भी
हुई। बताया
जा रहा
है कि
संघर्ष में
मरने वालों
की संख्या
बढ़कर 80 हो
गई है।
वहीं, चीफ
ऑफ डिफेंस
स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने
मंगलवार को
कहा कि
मणिपुर में
चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं।अशांति
के केंद्र
में राज्य
के मैतेई
और कुकी
समुदाय हैं।
मैतेई यहां
बहुसंख्यक हैं और ST का दर्जा
मांग रहे
हैं। इस
पर रैली
हुई तो
छिड़ी थी
हिंसा। 3 मई
को दोनों
समुदायों में
हिंसक झड़पें
शुरू हुईं।
कई घर
जला दिए
गए, लोगों
को दूसरे
राज्यों में
जाना पड़ा।
दंगाइयों ने
सेना के
हथियार तक
लूट लिए,
अब तक
80 मौतें हुई
हैं। जायजा
लेने खुद
गृह मंत्री
पहुंचे हैं।
मणिपुर के मसले
पर मंगलवार
को कांग्रेस
नेताओं ने
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात
की। कांग्रेस
नेताओं ने
राष्ट्रपति से अपील की है
कि सबसे
पहले तो
प्रदेश में
हिंसा रोकने
और शांति
का माहौल
बनाने के
लिए ठोस
प्रयास किए
जाएं। सुप्रीम
कोर्ट के
किसी जज
की निगरानी
में एक
हाई लेवल
जांच आयोग
बनाया जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने केंद्र
में उनकी
सरकार के
नौ साल
पूरे होने
पर मंगलवार
को कहा
कि लोगों
के जीवन
को बेहतर
करने की
उनकी इच्छा
उनके हर
फैसले का
कारण रही
है। नौ
साल पूरे
होने पर
मोदी बुधवार
को राजस्थान
के अजमेर
जिले में
एक महीने
के अभियान
की शुरुआत
करेंगे। वहीं,
मोदी ने
ट्वीट किया,
‘हम राष्ट्र
की सेवा
में नौ
वर्ष पूरे
कर रहे
हैं। मैं
कृतज्ञ और
आभारी हूं।
हम एक
विकसित भारत
के निर्माण
के लिए
और भी
मेहनत से
काम करते
रहेंगे।’ केंद्र
की योजनाओं
के डेटा
शेयर करते
हुए मोदी
ने कहा,
‘पिछले 9 वर्षों
में हमने
भारत के
सबसे गरीब
लोगों की
गरिमा को
बरकरार रखने
और उनकी
आजीविका बढ़ाने
का प्रयास
किया है।
कई पहल
के माध्यम
से हमने
लाखों लोगों
का जीवन
बदल दिया
है।’
साक्षी मलिक, विनेश
फोगाट और
बजरंग पूनिया
समेत कई
पहलवान मंगलवार
को गंगा
में अपने
मेडल बहाने
‘हर की
पौड़ी’ पहुंचे।
वहां पहुंचे
भारतीय किसान
यूनियन के
अध्यक्ष नरेश
टिकैत ने
पहलवानों के
मेडल ले
लिए। उन्होंने
उनसे 5 दिन
का समय
मांगा। वहीं,
दिल्ली पुलिस
ने कहा
कि वे
इंडिया गेट
पर प्रदर्शन
के लिए
इजाजत नहीं
देंगे। पहलवान
रेसलिंग फेडरेशन
के पूर्व
अध्यक्ष बृजभूषण
सिंह पर
यौन उत्पीड़न
के आरोपों
को लेकर
ऐक्शन की
मांग कर
रहे हैं।
सरकारी सूत्रों
का कहना
है कि
समय-समय
पर बात
की गई
है।
दिल्ली में अधिकारों
को लेकर
केंद्र के
अध्यादेश के
खिलाफ समर्थन
जुटाने के
लिए सीएम
अरविंद केजरीवाल
ने CPM महासचिव
सीताराम येचुरी
से मंगलवार
को मुलाकात
की। येचुरी
ने उन्हें
समर्थन देने
की घोषणा
की और
कहा कि
दूसरे विपक्षी
दल भी
इस पर
साथ दें।
कांग्रेस के
साथ आने
पर संशय
के बीच
केजरीवाल ने
कहा, ‘मैं
कांग्रेस से
यही कहना
चाहता हूं
कि आप
केजरीवाल को
छोड़ दीजिए,
मेरा समर्थन
मत कीजिए,
लेकिन केंद्र
सरकार ने
दिल्ली के
लोगों का
अपमान किया
है। आप
दिल्ली की
जनता के
साथ खड़े
हों। आज
सरकार ने
दिल्ली के
साथ यह
किया है,
कल को
अगर ये
राजस्थान में
इस तरह
का अध्यादेश
लाते हैं
तो हम
राजस्थान के
साथ खड़े
होंगे। तब
हम यह
नहीं कहेंगे
कि यह
BJP-कांग्रेस का मामला है। यह
देश का
मामला है
तो हमें
देश के
साथ खड़े
रहना है।
कांग्रेस को
तय करना
है कि
वह किसका
साथ देगी।’
दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े केस में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर किस्म के हैं। वह प्रभावशाली शख्स हैं, गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका से इनकार नहीं कर सकते।दिल्ली हाई कोर्ट ने शहर की आबकारी नीति से जुड़े उस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि आरोप गंभीर हैं। इस मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने ‘आप' के नेता को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि उनके खिलाफ लगे आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं। सिसोदिया को मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने 18 विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है और गवाहों के प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा, दलीलों के मद्देनजर आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं कि आबकारी नीति ‘साउथ ग्रुप' के इशारे पर उन्हें अनुचित लाभ देने के लिए गलत इरादे से बनाई गई थी। इस तरह के कृत्य याचिकाकर्ता के कदाचार की ओर इशारा करते हैं जो वास्तव में एक लोक सेवक था और बेहद उच्च पद पर आसीन था। अदालत ने कहा कि वर्तमान सुनवाई में न तो आबकारी नीति की जांच की गई और न ही आर्थिक नीति बनाने के संबंध में सरकार के अधिकार की। अदालत ने सरकार के प्रशासनिक फैसलों की भी जांच नहीं की है। उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘ चूंकि सिसोदिया के खिलाफ कदाचार के गंभीर आरोप हैं... वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं तथा 18 विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं और गवाह ज्यादातर लोक सेवक हैं, इसलिए गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश ने कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के अनुरूप इस अदालत का मानना है कि याचिकाकर्ता जमानत का हकदार नहीं है। सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने अदालत में निचली अदालत के 31 मार्च के आदेश को चुनौती दी थी। अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने तथा अपने सहयोगियों के लिए करीब 90-100 करोड़ रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में ‘‘सबसे महत्वपूर्ण व प्रमुख भूमिका'' निभाई।सिसोदिया अभी इस नीति के धन शोधन से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। मामले में उनकी जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था, जिसे उन्होंने हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी है। उस पर सुनवाई लंबित है।
दिल्ली मेट्रो की
एयरपोर्ट एक्सप्रेस
लाइन पर
अब वट्सऐप
से टिकट
खरीद सकेंगे।
DMRC के मुताबिक,
इसके लिए
एक डेडिकेटिड
चैटबॉट तैयार
किया गया
है। फोन
पर 9650855800 नंबर सेव कर ‘HI’ का
मेसेज भेंजे।
इसके बाद
टिकट खरीदने
का ऑप्शन
मिलेगा। इससे
टिकट जनरेट
कर सकेंगे,
पेमेंट ऑनलाइन
होगी। इसके
बाद फोन
पर ही
टिकट का
QR कोड जनरेट
होगा। इसे
AFC गेटों पर स्कैन कर एंट्री-एग्जिट कर
सकेंगे। आने
वाले समय
में DMRC पूरे
मेट्रो नेटवर्क
में इस
सुविधा को
शुरू कर
सकती है।
जम्मू जिले में
मंगलवार को
वैष्णो देवी
जा रही
एक बस
के पुल
की रेलिंग
से टकराने
के बाद
खाई में
गिर गई।
हादसे में
10 तीर्थयात्रियों की मौत
हो गई
और 57 लोग
घायल हो
गए। बस
अमृतसर से
कटरा जा
रही थी।
CRPF के जवानों
ने घायलों
को बस
से निकाला।
ज्यादातर यात्री
बिहार के
लखीसराय से
थे। वह
बच्चे का
मुंडन कराने
के लिए
वैष्णो देवी
जा रहे
थे। ये
सभी लोग
आपस में
रिश्तेदार हैं।
दो सीटों वाले
ट्रेनी एयरक्राफ्ट
को मंगलवार
को कर्नाटक
के बेलगावी
में सांबरा
एयरपोर्ट के
पास इमरजेंसी
लैंडिंग करनी
पड़ी। तकनीकी
खराबी के
चलते लैंडिंग
कराई गई।
दोनों पायलटों
को मामूली
चोटें आई
हैं। उन्हें
मेडिकल के
लिए वायुसेना
अस्पताल ले
जाया गया
है।
ऑफ डिफेंस स्टाफ
(CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार
को कहा
कि उत्तरी
सीमाओं पर
चीनी सेना
की लगातार
तैनाती चुनौती
है। यह
दिन-ब-दिन नहीं
बढ़ रही
है। यह
1920 के स्तर
पर ही
है। सेना
सभी तरह
के कदम
उठा रही
है। हम
डेमचोक और
डेपसांग, इन
दो जगहों
को छोड़कर
सभी जगहों
पर वापस
जाने में
सक्षम हैं,
बातचीत जारी
है। सीमा
पर चौकसी
बढ़ाने की
जरूरत है।
लश्कर-ए-तैयबा
के आतंकी
अब्दुल सलाम
भुट्टावी की
पाकिस्तान की जेल में हार्ट
अटैक से
मौत हो
गई। वह
पाकिस्तान के पंजाब की शेखपुरा
जेल में
टेरर फंडिंग
के मामले
में सजा
काट रहा
था। भुट्टावी
ने ही
26/11 में शामिल आतंकियों को हमले
के लिए
तैयार किया
था।
गोवा से दिल्ली
आ रही
एयर इंडिया
की एक
फ्लाइट में
यात्री ने
जमकर हंगामा
किया। केबिन
क्रू के
एक सदस्य
से मारपीट
भी की।
यह घटना
सोमवार को
हुई। एयरलाइन
ने मंगलवार
को बताया
कि यात्री
को दिल्ली
एयरपोर्ट पर
सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया
गया है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय, पंजाब,
हरियाणा, गुजरात,
तेलंगाना के
विदर्भ भागों,
आंध्र प्रदेश,
कर्नाटक, पश्चिम
राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई
है।राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़
ओडिशा, पश्चिम
बंगाल, दिल्ली,
निकोबार द्वीप
समूह, तमिलनाडु
और असम
के एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।पंजाब के कुछ हिस्सों में
ओलावृष्टि हुई.गुजरात के ऊपर
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी
चली।अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान,
दक्षिण कर्नाटक,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
पश्चिमी हिमालय
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव हैपश्चिमी
हिमालय के
ऊपरी इलाकों
में छिटपुट
हिमपात संभव
है |राजस्थान,
पंजाब, हरियाणा
और दिल्ली
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हो सकती
है |मध्य
प्रदेश, सिक्किम,
उत्तर पूर्व
भारत और
लक्षद्वीप के पश्चिमी हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
CSK win fifth IPL title as mentor Dhoni has last laugh in
protege Hardik's territory
India's growth momentum likely to be sustained in 2023-24:
RBI
Challenges in Manipur will take some time to settle: CDS
HC denies bail to Manish Sisodia in Delhi excise policy
scam; says allegations serious in nature
10 Vaishno Devi pilgrims dead, 57 injured as bus falls down
from bridge in Jammu; most were from Bihar
Filled with humility and gratitude; will keep working
harder: PM Modi on govt's 9 years
Cong projected unity but 'core issues' between Ashok Gehlot,
Sachin Pilot stay unresolved: Sources
Protesting wrestlers say they will "throw their
medals" into Ganges, sit on hunger strike at India Gate
Shahbad Dairy Murder: Initial probe reveals break-up drove
Sahil to kill girl, say police
CPI(M) supports AAP in opposing ordinance on services in
Delhi; appeals to Cong for support
Cong alleges 2 offshore Adani-linked funds appeared to be on
IT dept radar; reiterates JPC demand
22 MLAs and 9 MPs from Shinde-led Shiv Sena feeling
suffocated, could quit party, claims rival Shiv Sena (UBT)
Such 'poaching' not designed to strengthen Oppn unity,
serves BJP: Cong slams TMC as WB MLA crosses over
National monument not demonstration site, wrestlers will not
be allowed to protest at India Gate: Police sources
Balu Dhanorkar, Cong's lone Lok Sabha member from
Maharashtra, dead
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें