2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा

 

दिल्ली: मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर हुआ बड़ा हादसा, 30 से 40 फीट धंसी सड़क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अन्य जिलों में जारी है एनआईए की छापेमारी

हिरोशिमा में बोले पीएम मोदी- हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए

पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया

यूपी में 12 DG/ADG और 8 SP रैंक के IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

G7 समिट: जापान पहुंचे PM मोदी, हिरोशिमा में PM फुमियो किशिदा से की मुलाकात

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपये के नोट बंद करने के RBI के फैसले का स्वागत किया

कर्नाटक के भावी सीएम सिद्धारमैया दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे

अमेरिका के प्रतिबंधों से भड़का रूस, बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों के प्रवेश पर लगाई रोक

दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी IRS अधिकारी को किया गिरफ्तार

'PM मोदी तानाशाह हैं, उन्होंने फिर साबित किया', केंद्र के अध्यादेश पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह

जयपुर: योजना भवन स्थित IT कार्यालय से 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद

अमेरिका के प्रतिबंधों से रूस भड़क गया है और जवाबी कार्रवाई करते हुए बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा कर दी। हालांकि ये 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इन नोटों को बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर तक जमा कराया जा सकता है या बदला जा सकता है। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जमा करने और उन्हें बदलने की सुविधा ग्राहकों को देने को कहा है। केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ने यह कदम ऊंचे मूल्य वाले नोट का इस्तेमाल काला धन जमा करने में किए जाने संबंधी चिंताओं के बीच उठाया है।30 सितंबर के बाद बैंक में दो हजार रुपये के नोट जमा नहीं होंगे लेकिन आरबीआई नोट को लीगल टेंडर होने के चलते अपने यहां जमा करना जारी रखेगा। हालांकि जमा कराने वालो को सफाई देनी पड़ सकती है कि अभी तक उसने ये नोट बैंक में क्यों नहीं जमा कराए। इस पर डिपॉजिटर को जवाब देना पड़ेगा। आरबीआई उसके जवाब से संतुष्ट हुआ, तभी वह उसे जमा करेगा और एक्सचेंज करेगा। हालांकि यह आरबीआई पर निर्भर करेगा कि क्या वह एक्सचेंज की तारीख को आगे बढ़ाएगा कि नहीं।बैंकों को सलाह दी गई है कि दो हजार के नोट देना बंद करें। एटीएम या कैश विड्रॉल में बैंक ये नोट नहीं देंगे। RBI ने बैंकों से ATM में भी बदलाव करने को कहा। बैंको को आदेश दिया गया कि ग्रामीण इलाकों में जहां बैंक नहीं हैं, वहां जरूरत पड़ने पर मोबाइल वैन के सहारे नोट बदलवाने में मदद कर सकते हैं। 2000 के नोट वापस होंगे, यह चर्चा 2020 से जारी थी। आरबीआई ने 2018-19 के दौरान एक भी 2000 का नोट नहीं छापा।

कांग्रेस ने 2,000 के नोट को वापस लेने की घोषणा किए जाने के बाद कहा कि नोटबंदी वालाजिन्नफिर से लोगों को परेशान करने के लिए बाहर गया है। सरकार को ऐसे कदम के मकसद के बारे में बताना चाहिए। सरकार अपनाजन विरोधी और गरीब विरोधी अजेंडाजारी रखे हुए है।

दिल्ली में आला अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग अब दिल्ली सरकार नहीं कर सकेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र ने देर रात जारी अध्यादेश के जरिए अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए सिविल सर्विस अथॉरिटी बनाने का फैसला किया है। राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी। दिल्ली के CM अथॉरिटी के चेयरमैन होंगे। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी सदस्य होंगे। दिल्ली के गृह सचिव इसके सदस्य सचिव बनाए गए हैं। अध्यादेश में यह साफ किया गया है कि अथॉरिटी में फैसले बहुमत के आधार पर होंगे। देर रात अध्यादेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि अगर उपराज्यपाल इस अथॉरिटी के फैसले से सहमत नहीं होते तो वे इन फैसलों को पुनर्विचार के लिए दोबारा अथॉरिटी को भेज सकेंगे। लेकिन अगर अथॉरिटी दूसरी बार भी उपराज्यपाल को वही प्रस्ताव भेजती है तो उन्हें उसकी मंजूरी देनी होगी। कहा गया है कि दिल्ली के LG, अन्य राज्यपालों की तरह नहीं हैं। वे दिल्ली के प्रशासक भी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा है कि एलजी दिल्ली सरकार के मंत्रीपरिषद की सलाह पर काम करेंगे और निर्देश दिया है कि अध्यक्ष की नियुक्ति दो हफ्ते में की जाए। एलजी द्वारा इस मामले में दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को महीनों से पेंडिंग करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि एलजी इस तरह से सरकार को निरर्थक नहीं कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा कि उसने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव को DERC के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था। एलजी ने मंजूरी नहीं दी है।

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनाए गए सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक कर दी गई। पैनल ने कहा कि अडाणी ग्रुप के शेयरों के भाव में हेराफेरी का उसे कोई सबूत नहीं मिला है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में नियमों के उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में 'कुछ नहीं मिला' है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता कि अडाणी ग्रुप के शेयरों में हुई तेजी के पीछे सेबी की नाकामी थी। पैनल के इस निष्कर्ष को गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि समिति ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले अडाणी समूह के शेयरों में शॉर्ट पोजिशन (भाव गिरने पर मुनाफा कमाना) बनाने का सबूत मिला है। समिति ने कहा कि ईडी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट से ठीक पहले खास पक्षों द्वारा नियमों के संभावित उल्लंघन की खुफिया जानकारी मिली थी।

रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका भाषण लिखने वालों को उनकीझूठ मशीनको बनाए रखने के लिए अब कुछ और विचित्र करना होगा। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, राहुल गांधी का एक और अभियान विफल हो गया।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने NCB मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी समीर वानखेडे को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत दी है। साथ ही वानखेडे को शनिवार सुबह 11 बजे CBI ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे को टाल दिया है। हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे (कार्बन डेटिंग) का आदेश दिया था जिससे यह पता लगाया जा सके कि शिवलिंग कितना पुराना है। इस आदेश को ज्ञानवापी मस्जिद मैनेजमेंट कमिटी ने चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक हाई कोर्ट के आदेश पर अमल टालने के लिए कहा है। मस्जिद कमिटी ने कहा कि ASI ने रिपोर्ट 11 मई को कोर्ट को सौंपी थी लेकिन पक्ष सुने बिना ही हाई कोर्ट ने आदेश दिया।

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हम सामान्य संबंध चाहते हैं, लेकिन यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे आतंकवाद और दुश्मनी से मुक्त माहौल बनाएं। इस पर जरूरी कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। प्रधानमंत्री जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन और क्वॉड की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंचे। जापानी प्रकाशन निक्की एशिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी मुल्कों के साथ सामान्य रिश्तों के लिए सीमा पर शांति की जरूरत पर जोर दिया।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर मोदी ने कहा कि इस मामले में भारत का रुख स्पष्ट और अटल है। भारत शांति के पक्ष में खड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जी-7 से इतर मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है। मोदी- जेलेंस्की मिले ते यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उनकी जगह पार्टी नेता काकोली घोष कार्यक्रम में भाग लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह आज बेंगलुरु में होगा। ममता को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने आमंत्रित किया था। उनकी मौजूदगी को विपक्षी दलों की एकता के लिए अहम माना जा रहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा है कि वह DM की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काटने वाले आनंद मोहन की सजा में छूट से संबंधित तमाम रिकॉर्ड पेश करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में अब आगे तारीख नहीं टाली जाएगी। अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। आनंद मोहन को 24 अप्रैल को 14 साल जेल काटने के बाद रिहा कर दिया गया था।

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा मामले में उन्हें शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी। इमरान को दो जून तक गिरफ्तारी से राहत देते हुए जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। इमरान ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी पार्टी को राजनीति से हटाना चाहती है।

किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला लिया। रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाकर यहां लाया गया है। विज्ञान मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने अपने पूर्व मंत्रालय संबंधी सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह नए मंत्रालय में काम करने को उत्सुक हैं।

सरकार ने अरहर और उड़द की दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए आयात किए गए इन दालों के स्टॉक को 30 दिन से ज्यादा होल्ड ना करने के आदेश दिए हैं। आयातकों को दालों का आयात करने के बाद 30 दिनों के भीतर मार्केट में लाना होगा।

अब आपकी बिना हॉलमार्किंग वाली पुरानी जूलरी के दाम जूलर्स को सही देने होंगे। सरकार द्वारा जारी नए नियम के मुताबिक, अगर आप पुराना सोना बेचना चाहते हैं तो ग्राहक को उसपर हॉलमार्क करवाने की जरूरत नहीं। यह काम जूलर का है, जिसे आप अपना गहना बेच रहे हैं।

RBI बोर्ड ने केंद्र को फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए 87,416 करोड़ रुपये डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी। RBI ने बीते फाइनेंशियल ईयर 2022 में सरकार को 30,307 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हरियाणा में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली।पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।

Death follows hugs: Boy shoots girl, kills self at GreNo varsity

Sameer Wankhede moves HC to seek quashing of CBI FIR against him

SC gets two new judges: CJI administers oath of office to Justice Mishra, senior advocate Viswanathan

Rijiju takes charge of Earth Sciences Ministry

Presence in G7 summit particularly meaningful as India holding G20 presidency: PM Modi

Bihar asked to produce original records on remission granted to ex MP Anand Mohan in murder case

In letter from jail, Manish Sisodia stresses on 'transformative power of education'

Value of defence production crosses Rs 1 lakh crore mark in FY 2022-23

Not possible to conclude if there was regulatory failure on stock price manipulation allegations: SC panel on Adani

Siddararamaiah, Shivakumar in Delhi to discuss Cabinet formation, allocation of portfolios

Modi, Zelenskyy may hold bilateral meeting in Hiroshima

SC defers scientific survey to determine age of 'Shivling' found at Gyanvapi mosque

CBI calls TMC's Abhishek Banerjee as part of school jobs' scam probe

Is Centre 'conspiring' to overturn SC order on services matters, asks Kejriwal

Prime Minister Narendra Modi arrives in Hiroshima for G7 and Quad summits

RBI to withdraw Rs 2,000 notes from circulation; notes can be exchanged, deposited till September 30





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या