WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दो FIR
PM नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक
के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.
PM मोदी आज वाराणसी में काशी
तेलुगु संगमम कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे
सूडान में फंसे
135 भारतीयों को लेकर वायुसेना का
C-130J विमान जेद्दा के लिए रवाना.
श्रद्धा हत्याकांड में
आरोपी आफताब
पूनावाला के
खिलाफ कोर्ट
आज सुनाएगा
फैसला.
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह आज
कर्नाटक में
जनसभाओं को
संबोधित करेंगे.
मानहानि मामले में
राहुल गांधी
की अपील
पर गुजरात
हाई कोर्ट
आज सुनवाई
करेगा
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक
संघ (LUTA) के नए पदाधिकारियों के
चुनाव के
लिए 29 अप्रैल
को मतदान
होगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
आज धरनास्थल
पर पहलवानों
से मिलेंगे
और बातचीत
करेंगे.
मोदी सरनेम केस में सूरत की दो
अदालतों द्वारा राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी दायर
की है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ
इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण
सिंह के
खिलाफ पुलिस
ने दर्ज
की दो
FIR। एक
FIR नाबालिग की ओर से लगाए
आरोपों पर
पॉक्सो एक्ट
के तहत
दर्ज हुई
है। दूसरी
FIR अन्य वयस्क
शिकायतकर्ताओं के आरोपों पर है।
बृजभूषण शरण
सिंह के
खिलाफ FIR दर्ज करने के फैसले
को प्रदर्शन
कर रहे
पहलवानों ने
जीत की
ओर पहला
कदम करार
दिया। उन्होंने
यह भी
कहा कि
बृजभूषण को
सभी पदों
से हटाए
जाने और
उनकी गिरफ्तारी
तक विरोध
जारी रहेगा।
विनेश फोगाट
ने कहा
कि FIR दर्ज
करने में
6 दिन लगे।
हमें जांच
एजेंसी पर
भरोसा नहीं
है। बजरंग
पूनिया ने
कहा, ‘अगर
किसी महासंघ
के अध्यक्ष
पर ऐसे
आरोप हों
तो खिलाड़ी
कहां जाएगा।’
पहलवानों की याचिका
पर सुप्रीम
कोर्ट के
आदेश के
बाद बृजभूषण
ने कहा-
कोर्ट ने
आज जो
भी फैसला
किया है,
मैं उसका
स्वागत करता
हूं। उन्होंने
कहा कि
मुझे सुप्रीम
कोर्ट के
फैसले और
पुलिस की
जांच प्रक्रिया
पर भरोसा
है। जहां
भी मेरे
सहयोग की
जरूरत होगी,
मैं साथ
दूंगा। मैं
कानून का
पालन करूंगा,
मैं यह
करता रहा
हूं। मैं
भाग नहीं
रहा हूं।
मैं अपने
आवास पर
ही हूं।
सुप्रीम कोर्ट ने
शुक्रवार को
निर्देश दिया
कि भले
ही कोई
शिकायत दर्ज
नहीं की
गई हो
फिर भी
राज्य हेट
स्पीच के
मामले में
केस दर्ज
करें। यह
भी चेतावनी
दी कि
हेट स्पीच
के मामलों
को दर्ज
करने में
देरी को
अदालत की
अवमानना माना
जाएगा। सुप्रीम
कोर्ट ने
21 अक्टूबर 2022 को जो आदेश दिया
था उसके
दायरे को
बढ़ा दिया
है। जस्टिस
के. एम.
जोसेफ और
जस्टिस बी.
वी. नागरत्ना
की बेंच
ने हेट
स्पीच को
एक गंभीर
अपराध करार
देते हुए
कहा कि
यह देश
के धर्मनिरपेक्ष
ताने-बाने
पर असर
डाल सकती
है।
अतीक और अशरफ
हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने
UP सरकार से
जवाब मांगा
है। अदालत
ने सरकार
से पूछा
है कि
बताइए कि
उस दिन
क्या हुआ
और जांच
में अब
तक क्या-क्या हुआ?
इसके अलावा
कोर्ट ने
24 फरवरी को
हुए उमेश
पाल मर्डर
केस के
आरोपियों के
एनकाउंटर की
रिपोर्ट भी
मांगी है।
मामले में
अगली सुनवाई
3 हफ्ते बाद
होगी।
रूस ने यूक्रेन
के अलग-अलग शहरों
में शुक्रवार
को 23 मिसाइलें
दागीं। हमले
में 3 बच्चों
समेत 16 लोगों
की मौत
हुई है।
उमान शहर
में 13 लोगों
की मौत
हुई, जबकि
9 लोग घायल
हैं। रूस
की ओर
से पिछले
2 महीनों में
ये सबसे
बड़ा अटैक
है।
CBI जम्मू-कश्मीर में
कथित बीमा
घोटाले की
जांच के
सिलसिले में
पूर्व राज्यपाल
सत्यपाल मलिक
से पूछताछ
करने के
लिए उनके
घर गई।
उनके दावे
पर स्पष्टीकरण
लेने के
लिए टीम
गई थी।
सुबह पहुंची
टीम शाम
करीब 4.45 बजे लौट गई।
कर्नाटक से BJP विधायक
बसनगौड़ा पाटिल
यतनाल ने
सोनिया गांधी
को ‘विषकन्या’
बताकर विवादित
बयान दिया।
कांग्रेस ने
उन्हें पार्टी
से निकालने
की मांग
की। इससे
पहले पीएम
नरेंद्र मोदी पर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जहरीले सांप वाली टिप्पणी
पर दिया है।
शंघाई सहयोग संगठन
(एससीओ) के
रक्षा मंत्रियों
की बैठक
के दौरान
भारत ने
चीन और
पाक को
संदेश देने
की कोशिश
की। रक्षा
मंत्री राजनाथ
सिंह ने
कहा कि
आतंकवाद के
सभी रूप
को खत्म
करने और
उसका साथ
देने वालों
की जवाबदेही
तय की
जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने
उस याचिका
को खारिज
कर दिया
जिसमें कहा
गया था
कि सीनियर
सिटीजन को
रेल यात्रा
में मिलने
वाली छूट
को दोबारा
से शुरू
किया जाए।
कोर्ट ने
कहा कि
यह ठीक
नहीं होगा
कि कोर्ट
इसमें दखल
दे। यह
सरकार को
देखना होगा।
CBI की स्पेशल कोर्ट
ने एक्ट्रेस
जिया खान
सुसाइड केस
के आरोपी
सूरज पंचोली
को बरी
कर दिया।
फैसले के
वक्त सूरज
कोर्ट रूम
में मौजूद
थे। अदालत
ने कहा
कि सूरज
के खिलाफ
सबूत काफी
नहीं होने
की वजह
से उन्हें
बरी किया
जाता है।
जिया ने
3 जून 2013 को मुंबई के अपने
फ्लैट में
सुसाइड किया
था। सूरज
पर एक्ट्रेस
को आत्महत्या
के लिए
उकसाने का
आरोप था।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस
बल (सीआरपीएफ)
ने ग्रुप
बी और
ग्रुप सी
के कई
पदों पर
भर्ती निकाली
है। भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेडियो ऑपरेटर,
क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों
में सब-इंस्पेक्टर के
पद भरे
जाने हैं।
आवेदन की
आखिरी तारीख
21 मई 2023 है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 27 अप्रैल, 2023 को सीटेट जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई, 2023 है।
माफिया मुख्तार अंसारी
आज उसके
गुनाहों का
फैसला होना
है। गाजीपुर
की एमपी-एमएलए कोर्ट
2007 में उसके
खिलाफ दर्ज
गैंगेस्टर एक्ट मामले में आज
सजा का
ऐलान करेगी।
इस मामले
में सुनवाई
पूरी हो
चुकी है।
बता दें,
पहले इस
केस में
15 अप्रैल को फैसला आना था,
लेकिन तब
पीठासीन अधिकारी
के अनुपस्थित
होने के
कारण फैसले
की तारीख
29 अप्रैल मुकम्मल की गई थी।माफिया
मुख्तार पर
चर्चा इसलिए
भी जरूरी
है, क्योंकि
अतीक की
तरह ही
उसके गुनाहों
की लिस्ट
काफी लंबी
है। कहा
जाता है
कि एक
समय मुख्तार
का खौफ
इतना ज्यादा
था कि
वह जिस
सड़क पर
अपनी जीप
पर सवार
होकर निकलता,
लोग रास्ता
बदल देते।
एक समय
योगी आदित्यनाथ
पर हमला
करवाने में
भी उसका
नाम सामने
आया था।
हैरानी की
बात तो
यह है
कि जहां
मुख्तार की
अपराधों की
लिस्ट इतनी
लंबी है,
तो वहीं
उसका पारिवारिक
बैंकग्राउंड उतना ही मजबूत है।
मुख्तार के
पुरखे कांग्रेस
अध्यक्ष से
लेकर उपराष्ट्रपति
और सेना
में ब्रिगेडियर
तक लोग
रह चुके
हैं। मुख्तार
अंसारी और
उसके भाई
अफजाल अंसारी
के खिलाफ
2007 में गैंगेस्टर
एक्ट के
तहत मामला
दर्ज किया
गया था।
इसी मामले
में आज
गाजीपुर की
विशेष अदालत
अपना फैसला
सुनाने वाली
है। इस
केस में
2005 में कृष्णानंद
राय हत्याकांडड
और नंद
किशोर रूंगटा
अपहरण मामले
को आधार
बनाया गया
था। मामले
में सुनवाई
पूरी हो
चुकी है।
बता दें,
मुख्तार अंसारी
और अफजाल
अंसादी कृष्णानंद
राय हत्याकांड
और नंद
किशोर रूंगटा
केस में
बरी हो
चुके हैं,
लेकिन दोनों
के खिलाफ
गैंगेस्टर एक्ट में सजा सुनाई
जानी है।मुख्तार
अंसारी के
दादा डॉ.
मुख्तार अहमद
अंसारी का
जन्म 1880 में गाजीपुर में ही
हुआ था।
उन्होंने मद्रास
से डॉक्टरी
की ओर
इसके बाद
यूके से
एमएस और
एमडी की
डिग्री ली।
महात्मा गांधी
से प्रभावित
होकर वह
कांग्रेस में
शामिल हुए
और उनका
प्रभाव इतना
ज्यादा था
कि 1926-27 में कांग्रेस अध्यक्ष थी
रहे। मुख्तार
के दादा
जामिया विश्वविद्यालय
के फाउंडिंग
मेंबर भी
रहे हैं।
माफिया मुख्तार
के नाना
मोहम्मद उस्मान
भारतीय सेना
में ब्रिगेडियर
थे। वह
तीन juलाई
1948 को पाकिस्तार
के खिलाफ
जंग लड़ते
हुए कश्मीर
के नौशेरा
में शहीद
हो गए
थे। उन्हें
मरणोपरांत महावीर चक्र से भी
नवाजा गया
था। वहीं
मुख्तार अंसारी
के पिता
सुभानउल्ला अंसारी भी स्थानीय राजनीति
में सक्रिय
रहे, वह
एक साफ-सुथरी छवि
के नेता
थे। देश
के सबसे
लंबे समय
तक उपराष्ट्रपति
रहने वाले
हामिद अंसारी
भी मुख्तार
अंसारी के
चाचा लगते
हैं। हामित
अंसारी विवादों
में भी
रहे। इसके
अलावा मुख्तार
के परिवार
में उसका
सांसद भाई
अफजाल अंसारी
और सिबकतुल्लाह
अंसारी है,
वह विधायक
रह चुके
हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
ने कर्नाटक
के धारवाड़
के नवलगुंद
में जनसभा
को संबोधित
किया। शाह
ने अपने
भाषण में
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी
पर दिए
बयान को
लेकर निशाना
साधा। शाह
ने कहा-
कांग्रेस अध्यक्ष
खड़गे मोदी
जी की
तुलना काले
सांप से
करते हैं।
कभी ये
कांग्रेस वाले
कहते हैं
कि मोदी
तेरी कब्र
खुदेगी। कभी
सोनिया गांधी
मोदी जी
को मौत
का सौदागर
कहती हैं।
कांग्रेस वालों
की मति
मारी गई
है। मोदी
जी को
आप जितनी
गाली दोगे,
कमल उतना
खिलेगा।
कांग्रेस के पूर्व
अध्यक्ष राहुल
गांधी ने
को कर्नाटक
के जेवरगी
में बारिश
में जनसभा
को संबोधित
किया। उन्होंने
कहा कि
राज्य की
बीजेपी सरकार
को 40% वाली
सरकार कहना
चाहिए। बीजेपी
सरकार 40% की चोरी करती है,
लेकिन कांग्रेस
की सरकार
गरीबों की,
छोटे व्यापारियों
की और
गरीबों की
सरकार होगी।
साथ ही
अपील की
कि आप
बीजेपी को
इस बार
सिर्फ 40 सीटें
ही दीजिए,
क्योंकि उसे
40 नंबर बहुत
पसंद है।
दिल्ली के पूर्व
डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया
को फिर
लगा झटका।
राउज एवेन्यू
कोर्ट से
ने शराब
नीति घोटाले
से जुड़े
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
नहीं दी
जमानत। फैसला
स्पेशल जज
एमके नागपाल
ने सुनाया।
हालांकि सिसोदिया
के वकील
दयान कृष्णन
ने कहा
है कि
इस फैसले
के खिलाफ
हाईकोर्ट में
अपील करेंगे।
वहीं सिसोदिया
के साथ
आरोपी बनाए
गए राजेश
जोशी और
गौतम मल्होत्रा
की जमानत
याचिकाओं पर
आदेश को
6 मई तक
के लिए
टाल दिया
है।
सुप्रीम कोर्ट ने
कलकत्ता हाईकोर्ट
को पश्चिम
बंगाल स्कूल
भर्ती घोटाले
की सुनवाई
से जस्टिस
गंगोपाध्याय को हटाने का निर्देश
दिया। कोर्ट
ने एक्टिंग
CJ से कहा
है कि
वे सुनवाई
किसी और
जज को
सौंप दें।
CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा
कि ये
फैसला जस्टिस
अभिजीत गंगोपाध्याय
के न्यूज
चैनल को
दिए इंटरव्यू
की ट्रांस
स्क्रिप्ट के कारण लिया गया
है। हालांकि,
जस्टिस गंगोपाध्याय
ने सुप्रीम
कोर्ट के
इस फैसले
पर नाराजगी
जताई है।
यूनाइटेड किंगडम का
नेशनल ब्रॉडकास्टर
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग
कॉर्पोरेशन यानी BBC के चेयरमैन रिचर्ड
शार्प ने
इस्तीफा दे
दिया है।
ब्रिटेन के
तत्कालीन प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन
को 2020 में
मिले लोन
से जुड़े
केस के
कारण उन्होंने
इस्तीफा दिया
है। यूके
के संडे
टाइम्स ने
इसे लेकर
एक रिपोर्ट
पब्लिश की
थी, जिसके
बाद शार्प
पर इस्तीफे
का दबाव
बढ़ने लगा
था।
फेसबुक की मूल
कंपनी मेटा
के पहली
तिमाही के
नतीजे जारी।
नतीजों के
बाद कंपनी
के शेयरों
में बढ़ोतरी।
कंपनी के
लाभ और
राजस्व दोनों
के परिणाम
वॉल स्ट्रीट
के अनुमानों
से मामूली
रूप से
पार कर
गए हैं।
मेटा ने
यह भी
बताया कि
उसके प्रमुख
प्लेटफॉर्म फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ता
3 बिलियन के
करीब पहुंच
गए हैं।
अयोध्या में राम
मंदिर में
प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को
की जाएगी।
उत्तर प्रदेश
के मंत्री
सुरेश कुमार
खन्ना ने
ट्वीट कर
इस बात
की जानकारी
दी। मंदिर
निर्माण तीन
चरणों में
पूरा होगा।
पहला चरण
अगस्त 2023 तक पूरा होगा। दूसरा
चरण दिसंबर
2024 में, जबकि 2025 तक मंदिर आकार
ले चुका
होगा। जनवरी
2024 में मंदिर
में दर्शन-पूजन शुरू
हो सकेगा।
मंदिर निर्माण
में करीब
800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके
हैं। कुल
खर्च का
अनुमान करीब
1800 करोड़ रुपये लगाया गया है।
जनता दल यूनाइटेड
के पूर्व
प्रवक्ता अजय
आलोक शुक्रवार
को बीजेपी
में शामिल
हो गए।
रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव
ने दिल्ली
पार्टी कार्यालय
में आलोक
को पार्टी
की सदस्यता
दिलाई। अजय
आलोक ने
कहा कि
बीजेपी में
आकर मुझे
ऐसा लग
रहा है
कि मैं
अपने परिवार
में ही
आया हूं
जिसके मुखिया
मोदी जी
हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी
तट और
दक्षिण ओडिशा
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा,
छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों,
तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
कुछ स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश और
दक्षिण हरियाणा
और पूर्वोत्तर
राजस्थान में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।गंगीय
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा के
शेष हिस्सों,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, गुजरात
के कच्छ
क्षेत्र और
केरल के
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, दक्षिण
छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
गंगीय पश्चिम
बंगाल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।उत्तर प्रदेश,
बिहार, झारखंड,
तमिलनाडु और
केरल में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
तेज बारिश
संभव है।सिक्किम,
ओडिशा और
रायलसीमा में
एक या
दो मध्यम
बारिश हो
सकती है।उत्तरी
छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, आंतरिक
कर्नाटक, मराठवाड़ा,
उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश संभव
है।
Excise 'scam': Delhi court denies bail to AAP leader Manish
Sisodia in money laundering case
Sexual harassment allegations against WFI chief: Delhi
Police tells SC FIR will be registered today
Rajnath chairs SCO defence ministers' meeting
PM inaugurates 91 FM radio transmitters, to benefit border,
aspirational districts
'It hurts me...' Neeraj Chopra extends support to protesting
wrestlers
SC quashes criminal case against Parkash Singh Badal, his
son; says summons issued was 'abuse of process of law'
CBI team at ex-JK guv Satya Pal Malik's Delhi residence
Prohibitory order clamped, mobile internet services
suspended in Manipur's Churachandpur
SC directs activist Gautam Navlakha to pay Rs 8 lakh as
expense for police protection during house arrest
Jiah Khan suicide case: Court acquits actor Sooraj Pancholi
from abetment charge citing lack of evidence
SC directs UP govt to submit status report on steps taken
post killing of Atiq Ahmad, his brother
SC asks Calcutta HC acting chief justice to reassign WB
school jobs 'scam' case to other bench
DCW to issue notice to police, DMRC after video of man
masturbating in metro goes viral
Need to root out terrorism collectively and fix
accountability on its supporters: Rajnath at SCO def ministers' meet
Amit Shah attacks Cong over Kharge's 'venomous snake' barb
at PM, says party & its leaders have lost their mind
Have agreed to CBI probe into Palghar lynching case,
Maharashtra tells SC
SC directs states to register cases against those making
hate speeches even in absence of complaint
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें