भारत G20 की 100वीं बैठक
हरियाणा : करनाल में
राइस मिल
की 3 मंजिला
इमारत गिरी,
कई मजदूरों
के दबे
होने की
आशंका
पुणे के पिंपरी
चिंचवड़ में
बड़ा हादसा,
होर्डिंग गिरने
से 5 लोगों
की मौत
G-20 की 100 मीटिंग्स में
111 देशों के 12 हजार से ज्यादा
प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
पंजाबः BKU ने किया
प्रदर्शन का
ऐलान, आज
दोपहर 12 से
शाम 4 बजे
तक जाम
करेंगे रेलवे
ट्रैक
गुजरात के सीएम
भूपेंद्र पटेल
बोले- कर्नाटक
में अमूल
के बहिष्कार
की जरूरत
नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना
पॉजिटिव, आज
उनका भोपाल
दौरा रद्द
यूपीः प्रयागराज के
बाद कौशांबी
में भी
इंटरनेट सेवाएं
शुरू की
गईं
UN ने कहा- सूडान
में संघर्ष
में 180 से
अधिक लोग
मारे गए.
कई राज्यों में
हीट वेव
की चेतावनी
जारी, पश्चिम
बंगाल-आंध्र
प्रदेश में
ऑरेंज अलर्ट,
दिल्ली में
कब होगी
बारिश
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस
उम्मीदवार
का दावा-भाजपा के
अन्नामलाई के हेलिकॉप्टर में नकदी
से भरा
बैग लाया
गया
दिल्ली में एक
हजार से
अधिक मामले,
ईद से
पहले बढ़ते
कोरोना केस
से चिंता
गहराई.
मणिपुर भाजपा विधायकों
का दिल्ली
में डेरा,
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के
लिए खड़ी
कर दी
बड़ी मुसीबत
.
कट्टर संघी और
भाजपाई जगदीश
शेट्टार को
कांग्रेस ने
तोड़ा.
न्यूयॉर्क में खुफिया
चीनी पुलिस
चौकी का
खुलासा, 2 व्यक्ति गिरफ्तार
भ्रष्टाचार समाज के
लिए गंभीर
खतरा, इससे
सख्ती से
निपटना चाहिए
: सुप्रीम कोर्ट
राष्ट्रपति मुर्मू आज
से हिमाचल
के चार
दिवसीय दौरे
पर.
अंबानी, टाटा से
मिले एप्पल
के सीईओ
कुक, माधुरी
दीक्षित के
साथ खाया
वड़ापाव
कुल्लू में तीन
मंजिला मकान
में लगी
आग, मौके
पर पहुंची
पुलिस और
दमकल विभाग
की टीम
राजस्थान में 12 देसी
पिस्तौल सहित
बड़े पैमाने
पर हथियार
बरामद, दो
युवक गिरफ्तार
संघ सम्पूर्ण समाज
को अपना
मानता है:
बुरहानपुर में मोहन भागवत बोले
समलैंगिक शादियों को
मान्यता देने
की गुहार
वाली याचिका
पर सुप्रीम
कोर्ट की
संवैधानिक बेंच आज से सुनवाई
करेगी। केंद्र
सरकार ने
याचिका का
विरोध करते
हुए समलैंगिक
शादियों के
खिलाफ रुख
अपनाया है।
केंद्र ने
सुप्रीम कोर्ट
में अपने
दूसरे हलफनामे
में कहा
कि समलैंगिक
शादी, अर्बन
इलिटिस्ट यानी
शहरी संभ्रांत
लोगों की
सोच है।
ज्यादातर लोग
विपरीत लिंग
के लोगों
के बीच
शादियों को
ही मान्यता
देते हैं।
केंद्र ने
फिर गुहार
लगाई कि
याचिका को
खारिज किया
जाए।
दिल्ली की अदालत
ने आप
नेता मनीष
सिसोदिया की
शराब नीति
से जुड़े
कथित भ्रष्टाचार
मामले में
न्यायिक हिरासत
27 अप्रैल तक के लिए बढ़ा
दी। सीबीआई
की एफआईआर
के आधार
पर दर्ज
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
भी पूर्व
उपमुख्यमंत्री की हिरासत 29 अप्रैल के
लिए बढ़ा
दी गई
है। उन्हें
सीबीआई ने
26 फरवरी को
गिरफ्तार किया
था।
आम आदमी पार्टी
के राष्ट्रीय
संयुक्त सचिव
गोपाल इटालिया
को सूरत
क्राइम ब्रांच
ने सोमवार
को गिरफ्तार
कर लिया।
उन पर
गुजरात में
विधानसभा चुनाव
के दौरान
एक जनसभा
में विवादित
बयानबाजी करने
का आरोप
है। हालांकि
बाद में
उन्हें कोर्ट
से बेल
मिल गई।
26 अप्रैल को होने
वाले दिल्ली
के मेयर
और डिप्टी
मेयर चुनाव
के लिए
आज नामांकन
की आखिरी
तारीख है।
सोमवार को
आम आदमी
पार्टी ने
अपने प्रत्याशियों
के नाम
घोषित किए।
मेयर पद
के लिए
शैली ओबराय
और डिप्टी
मेयर के
लिए आले
मोहम्मद इकबाल
को प्रत्याशी
बनाया गया
है। उधर
बीजेपी ने
अभी तक
मेयर चुनाव
के लिए
अपने प्रत्याशियों
के नामों
की घोषणा
नहीं की
है। पार्टी
अपने उम्मीदवार
उतारने पर
आज कोई
फैसला ले
सकती है।
रिटेल महंगाई दर
के बाद
थोक महंगाई
दर में
भी जोरदार
गिरावट आई
है। सरकार
के आंकड़ों
के मुताबिक
मार्च में
थोक महंगाई
घटकर 29 माह
के निचले
स्तर 1.34% पर आ गई। गिरावट
मैन्युफैक्चर्ड सामानों, फ्यूल आदि सस्ते
होने के
कारण आई
है। लगातार
10वां महीना
है जब
थोक महंगाई
दर में
गिरावट आई
है। फरवरी
में थोक
महंगाई 3.85% थी।
बीजेपी के नेता
और कर्नाटक
के पूर्व
सीएम जगदीश
शेट्टार ने
सोमवार को
कांग्रेस का
हाथ थाम
लिया। छह
बार के
विधायक शेट्टार
टिकट कटने
से बीजेपी
से नाराज
चल रहे
थे। हाल
ही उन्होंने
बीजेपी छोड़ी
थी। उन्होंने
आरोप लगाया
कि बीजेपी
राज्य में
ताश के
पत्तों की
तरह बिखर
रही है।
बिहार के सीएम
नीतीश कुमार
ने अपने
पहले के
बयान से
पलटते हुए
कहा कि
प्रदेश में
एक अप्रैल
2016 यानी शराबबंदी लागू होने के
बाद से
जिन लोगों
की मौत
जहरीली शराब
पीने से
हुई है,
उनके आश्रितों
को मुख्यमंत्री
राहत कोष
से चार-चार लाख
रुपये मुआवजे
के तौर
पर दिए
जायेंगे। हालांकि,
मुख्यमंत्री ने इसके लिए कुछ
शर्त भी
रखी हैं।
प्रयागराज में माफिया
अतीक अहमद
और उसके
भाई अशरफ
की गोली
मारकर हत्या
किए जाने
के मामले
की जांच
के लिए
यूपी पुलिस
ने सोमवार
को तीन
सदस्यीय विशेष
जांच दल
(SIT) बना दिया। एडीजी (लॉ एंड
ऑर्डर) प्रशांत
कुमार ने
सोमवार को
कहा, प्रयागराज
के पुलिस
आयुक्त रमित
शर्मा के
निर्देश पर
SIT बनाई गई
है। उधर
यूपी पुलिस
के महानिदेशक
आर के
विश्वकर्मा ने कहा कि सही
तरीके से
समयबद्ध जांच
सुनिश्चित करने के लिए तीन
सदस्यीय निगरानी
टीम का
भी गठन
किया गया
है।
अतीक, अशरफ को
मारने वाले
तीनों हत्यारों
को सुरक्षा
कारणों के
चलते प्रयागराज
की नैनी
जेल से
प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया
गया। तीनों
नैनी जेल
में थे।
अतीक का
बेटा अली
भी यहीं
हैं। अली
को तीनों
के नैनी
जेल आने
की भनक
लगी तो
उसने जमकर
हंगामा किया।
अतीक के
करीबी लोग
भी नैनी
जेल में
हैं जिनसे
इन तीनों
की जान
को खतरा
था इसलिए
इनकी जेल
बदली गई।
सुप्रीम कोर्ट में
एक याचिका
दायर करके
गुहार लगाई
गई है
कि अतीक
अहमद और अशरफ
की हत्या
की जांच
के लिए
सुप्रीम कोर्ट
के रिटायर्ड
जज की
अध्यक्षता में एक समिति बनाई
जाए। याचिकाकर्ता
ने 2017 के
बाद से
यूपी में
हुई 183 मुठभेड़ों
की भी
जांच की
मांग की
है। बता
दें कि
अतीक अहमद
और अशरफ
को शनिवार
रात तीन
हमलावरों ने
गोली मार
दी थी।
गुरुग्राम में लुटेरों
ने फैक्टरी
के कर्मचारी
की हत्या
कीगुरुग्राम में अज्ञात लोगों द्वारा
लूटपाट किये
जाने से
पहले फैक्टरी
के एक
कर्मचारी पर
कथित तौर
पर पत्थरों
से हमला
किया गया
और उसकी
हत्या कर
दी गई।
पुलिस ने
सोमवार को
यह जानकारी
दी। पुलिस
ने बताया
कि बिहार
के नालंदा
निवासी जिंदर
सिंह (36) रविवार को सेक्टर 37 में
एक गोदाम
के पास
खून से
लथपथ पड़ा
पाया गया
था। मृतक
की पत्नी
मोनी कुमारी
द्वारा दर्ज
कराई गई
शिकायत के
अनुसार, उसका
पति सेक्टर
37 में एक
कपड़ा फैक्टरी
में काम
करता था।
वह शनिवार
रात बाजार
गया था,
लेकिन फिर
वापस नहीं
आया।
न्यूयॉर्क शहर में
चीन सरकार
द्वारा एक
खुफिया पुलिस
चौकी स्थापित
करने में
मदद करने
के आरोप
में दो
लोगों को
गिरफ्तार किया
गया है।
साथ ही,
चीन के
राष्ट्रीय पुलिस बल के तीन
दर्जन से
अधिक अधिकारियों
पर अमेरिका
में लोगों
को परेशान
करने के
लिए सोशल
मीडिया का
इस्तेमाल करने
का आरोप
लगाया गया
है। न्याय
विभाग ने
सोमवार को
यह जानकारी
दी। यह
मामला चीनी
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की एक
स्थानीय शाखा
से संबंधित
है, जो
एफबीआई जांच
के बीच
मैनहट्टन के
चाइनाटाउन में एक कार्यालय की
इमारत के
अंदर संचालित
होता था।
नेपाल में माउंट
अन्नपूर्णा से 34 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही
सोमवार को
लापता हो
गया। अभियान
आयोजक के
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
ट्रेकिंग अभियान
का संचालन
करने वाले
‘सेवन समिट
ट्रेक्स’ के
अध्यक्ष मिंगमा
शेरपा ने
‘पीटीआई-भाषा’
को बताया
कि राजस्थान
के किशनगढ़
निवासी अनुराग
मालू माउंट
अन्नपूर्णा के तीसरे शिविर से
उतरते समय
लापता हो
गए और
सोमवार सुबह
से लापता
हैं।
फिरोजाबाद नगर में
रहने वाले
विद्युत विभाग
के एक
अधिशासी अभियंता
ने सोमवार
देर रात
अपने घर
में कथित
तौर पर
फंदे से
लटककर ख़ुदकुशी
कर ली।
पुलिस के
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
घटनास्थल का
मौका मुआयना
करने के
बाद पुलिस
अधीक्षक (नगर)
सर्वेश कुमार
मिश्रा ने
बताया कि
मऊ जिला
निवासी पारीख
राम (57) फिरोजाबाद
में पिछले
कुछ माह
से बतौर
अधिशासी अभियंता
तैनात थे।
वह अपनी
पत्नी के
साथ थाना
दक्षिण के
सुहाग नगर
सेक्टर तीन
स्थित घर
में रहते
थे।
कर्नाटक में ‘नंदिनी
बनाम अमूल’
की लड़ाई
के बीच
गुजरात के
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार
को कहा
कि दक्षिणी
राज्य में
अमूल के
बहिष्कार की
कोई जरूरत
नहीं है।
दोनों सहकारी
दुग्ध उत्पादक
संघों - नंदिनी
और अमूल
के बीच
विवाद हाल
में शुरू
हुआ, जब
अमूल ने
घोषणा की
कि वह
बेंगलुरु में
अपने दुग्ध
उत्पादों की
आपूर्ति करेगा।
पटेल ने
कहा, ‘मेरे
विचार से
अमूल का
बहिष्कार करने
की कोई
जरूरत नहीं
है। आप
जो करना
चाहते हैं,
करते रहें।
अगर अमूल
कुछ छीन
रहा हो,
तो यह
विरोध का
विषय है।
भारत G20 की अपनी
अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
हासिल करते
हुए सोमवार
को इस
समूह की
100वीं बैठक
की मेजबानी
कर रहा
है। विदेश
मंत्रालय ने
सोमवार को
यह जानकारी
दी।मंत्रालय के बयान के अनुसार,
अब तक,
28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के
41 शहरों में
G20 की 100 बैठकें आयोजित की जा
चुकी हैं।
विदेश मंत्रालय
ने कहा
कि भारत
की G20 अध्यक्षता
में समूह
के नेताओं
का शिखर
सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई
दिल्ली में
आयोजित किया
जाएगा।बयान के अनुसार, इस शिखर
बैठक से
पहले की
तैयारियों को लेकर भारत द्वारा
संचालित विभिन्न
गतिविधियों के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी,
कार्य-उन्मुख
और निर्णायक
एजेंडे के
लिए G20 सदस्य
राष्ट्रों तथा अतिथि देशों से
इसे व्यापक
समर्थन प्राप्त
हुआ है।
भारत ने
पिछले वर्ष
एक दिसंबर
को G20 समूह
की अध्यक्षता
ग्रहण की
थी और
सोमवार को
इस समूह
की वाराणसी
में मुख्य
कृषि वैज्ञानिकों
की बैठक
आयोजित हुई।
यह भारत
की अध्यक्षता
में समूह
की 100वीं
बैठक है।इसमें
कहा गया
है कि
सोमवार को
ही गोवा
में दूसरे
स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक,
हैदराबाद में
डिजिटल अर्थव्यवस्था
पर दूसरे
कार्य समूह
की बैठक
और शिलांग
में अंतरिक्ष
अर्थव्यवस्था पर नेताओं की बैठक
आयोजित की
जा रही
है। मंत्रालय
ने बताया
कि 16 नवंबर,
2022 को G20 बाली शिखर सम्मेलन में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को G20 की
अध्यक्षता सौंपी गई थी। अध्यक्षता
सौंपे जाने
के बाद,
भारत की
साल भर
चलने वाली
G20 अध्यक्षता 1 दिसंबर, 2022 को शुरू हुई
और यह
30 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी।G20 समूह
में 19 देश
और यूरोपीय
संघ शामिल
है। इस
समूह के
19 देशों में
अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन,
फ्रांस, जर्मनी,
भारत, इटली,
इंडोनिशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको,
रूस, सऊदी
अरब, दक्षिण
अफ्रीका, तुर्किये,
ब्रिटेन और
अमेरिका शामिल
हैं। G20 समूह
वैश्विक सकल
घरेलू उत्पाद
(GDP) का करीब
85 प्रतिशत और वैश्विक कारोबार का
75 प्रतिशत से अधिक हिस्से का
प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह
में दुनिया
की दो
तिहाई आबादी
आती है।विदेश
मंत्रालय के
अनुसार, भारत
की G20 अध्यक्षता
के दौरान
व्यक्तिगत रूप से भागीदारी अब
तक की
सबसे बड़ी
भागीदारी में
से एक
है ।
इसमें अब
तक 110 से
अधिक राष्ट्रीयता
वाले 12,300 से अधिक प्रतिनिधियों ने
G20 से संबंधित
बैठकों में
भाग लिया
है। इसमें
G20 सदस्यों, 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय
संगठनों की
भागीदारी शामिल
है।बयान के
अनुसार, भारत
की अध्यक्षता
के दौरान,
देश भर
में लगभग
60 शहरों में
G20 से संबंधित
200 से अधिक
बैठकों के
लिए विदेशी
प्रतिनिधियों की मेजबानी की जाएगी।
मंत्रालय ने
बताया कि
सभी 13 शेरपा
निगरानी कार्य
समूह, 8 वित्तीय
कार्य समूह,
11 सम्पर्क समूहों आदि ने ठोस
बातचीत शुरू
की है।विदेश
मंत्रालय ने
कहा कि
हमारी G20 अध्यक्षता के दौरान आपदा
जोखिम न्यूनीकरण
(DRR) पर एक
नया कार्य
समूह, एक
नया सम्पर्क
समूह ‘स्टार्टअप
20’ और एक
नई पहल
के रूप
में मुख्य
विज्ञान सलाहकार
गोलमेज सम्मेलन
(CSAR) का संचालन किया गया है।बयान
के अनुसार,
G20 समूह की
अब तक
तीन मंत्रिस्तरीय
बैठकें हो
चुकी हैं।
वित्त मंत्रियों
और केंद्रीय
बैंक के
गवर्नरों की
पहली बैठक
24-25 फरवरी को बेंगलूरु में आयोजित
की गई
और G20 विदेश
मंत्रियों की बैठक 1-2 मार्च को
नई दिल्ली
में आयोजित
की गई।
वित्त मंत्रियों
और केंद्रीय
बैंक के
गवर्नरों की
दूसरी बैठक
12-13 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में
आयोजित की
गई। दो
शेरपा बैठकें
उदयपुर (4-7 दिसंबर 2022) और कुमारकोम (30 मार्च
– 2 अप्रैल 2023) में आयोजित
की गई
हैं। प्रधानमंत्री
की अध्यक्षता
में जनवरी
2023 को आयोजित
‘वॉयस ऑफ
ग्लोबल साउथ’
शिखर सम्मेलन
में 125 देशों
ने भाग
लिया, जिसमें
18 देश / सरकार
के प्रमुख
और अन्य
मंत्री स्तर
के प्रतिनिधि
शामिल थे।
भारत की
G20 की अध्यक्षता
का ध्येय
वाक्य – ‘वसुधैव
कुटुम्बकम’ है। G20 लोगो को भारत
के राष्ट्रीय
ध्वज के
रंगों में
डिजाइन किया
गया।
आईपीएल में सोमवार
को चेन्नई
सुपर किंग्स
(सीएसके) और
रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर (आरसीबी)
के बीच
खेला गया
टूर्नामेंट का 24वां मैच बहुत
रोमांचक रहा.डेवन कॉनवे,
अजिंक्य रहाणे,
शिवम दुबे,
फाफ डुप्लेसी,
ग्लेन मैक्सवेल,
दिनेश कार्तिक
की तूफ़ानी
पारी देखने
को मिली.
इतना सब
कुछ हुआ
और नतीजा
धोनी की
चेन्नई सुपर
किंग्स की
टीम के
पक्ष में
आया, जो
226 का एक
बड़ा स्कोर
खड़ा करने
के बावजूद
केवल 8 रनों
से जीतने
में कायमाब
हुई.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
और कश्मीर,
सिक्किम, असम
के कुछ
हिस्सों और
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई है।मध्य
महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा के कुछ
हिस्सों, उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की बारिश
और गरज
के साथ
छींटे पड़े।उत्तर
पश्चिम भारत,
मध्य और
पूर्वी भारत
के कई
हिस्सों में
अधिकतम तापमान
40 और 42 डिग्री
के दायरे
में रहा।गंगीय
पश्चिम बंगाल,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
बिहार के
अलग-अलग
इलाकों में
लू की
स्थिति बनी
हुई है।अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय पर
कम से
कम अगले
2 से 3 दिनों
तक हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ने की
संभावना है।
जम्मू और
कश्मीर हिमाचल
प्रदेश लद्दाख
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
भी भारी
बारिश हो
सकती है।18
से 20 अप्रैल
के बीच
पंजाब, हरियाणा
और उत्तरी
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
तेज हवाओं
के साथ
गरज के
साथ बौछारें
पड़ सकती
हैं।सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।मध्य प्रदेश
और महाराष्ट्र
में हल्की
बारिश और
आंधी आ
सकती है।
19 से 20 अप्रैल
के बीच
दिल्ली और
एनसीआर में
बारिश और
आंधी आ
सकती है।
Sibal raises questions on Atiq killing, says 'art of
elimination'
Bengal school jobs scam: TMC MLA Jiban Krishna Saha arrested
by CBI
Cultural security is equally important as other aspects of
security to keep our identity intact: Rajnath
SC bench recuses from hearing plea challenging appointment
of Arun Goel as EC
Caste census will be beneficial for all sections of society:
Nitish
Atiq killing: 3 assailants shifted to Pratapgarh District
Jail from Prayagraj
India-Russia relationship among the 'steadiest' of major
global relations: Jaishankar
WPI inflation eases to 29-month low of 1.34 pc in March
Pleas seeking legal validation of same-sex marriage reflect
'urban elitist' views: Centre to SC
AAP to repeat Shelly Oberoi, Aaley Mohammad Iqbal for April
26 MCD mayoral polls
Army jawan arrested in connection with killing of 4 soldiers
at Bathinda military station: Police
Former Karnataka Chief Minister Jagadish Shettar joins
Congress
I understand trickery used by PM Modi in his speeches:
Rajasthan CM Ashok Gehlot
UP Police forms SIT to probe killing of Atiq Ahmad, brother
Asraf
SC penalises Mumbai Metro for felling of trees beyond
permission
BJP, RSS attacking democracy, spreading hatred &
violence: Rahul Gandhi in poll-bound Karnataka
Hate speeches: SC seeks Delhi police's reply on Brinda
Karat's plea for FIR against BJP's Anurag Thakur and Parvesh Verma
Amit Shah has no right to say TMC govt won't survive beyond
2025: Mamata
Active Covid cases in country climb to 60,313
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें