23वी ऑल इंडिया जेके टायर एडवेंचर कप

 नैनीताल,




23वी ऑल इंडिया जेके टायर एडवेंचर कप का पहला मैच नैनीताल के जिले सात ताल में खेला गया रेड स्टार स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी दिल्ली व रॉयल क्रिकेट एकेडमी हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ जिसमें रेड स्टार स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।



    बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य गुप्ता ने एक शानदार 52 रन की पारी खेली एवं राहुल ने 50 रन के सहयोग से टीम ने 20 ओवर में 145 रन का लक्ष्य रखा विपक्षी टीम के खिलाफ जिसमें रॉयल क्रिकेट अकादमी की खराब शुरुआत हुई 4 ओवर में 2 विकेट खोकर शुभांशु सिन्हा 40 रन चेतन 35 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका।

जिसमें शानदार बॉलिंग मोहम्मद अरबाज ने की वह लक्ष गुप्ता ने 52 रन व 2 विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच  चुने गए टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण तांबे जी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी