असम को 14,300 क परियोजनाओं की सौगात
हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव
अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. बाबा साहब का बचपन काफी संघर्षभरा था, लेकिन उन्होंने
हर परिस्थिति का डटकर सामना किया और अपनी शिक्षा को पूरा किया. ये बाबा साहब की काबिलियत
ही थी कि उन्होंने 32 डिग्रियां हासिल की. इतना ही नहीं, डॉक्टरेट की डिग्री उन्होंने
विदेश से ली. इसके बाद दलितों के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया.
देशभर में आज वैशाखी मनाई जा
रही है। वैशाखी को लेकर श्रद्धालुओं ने अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल के सरोवर में
पवित्र स्नान किया। वहीं, हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी
गई। दिल्ली में बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्रद्धालुओं ने अरदास
की। पंजाब में बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु बठिंडा में तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा
साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जबकि रूपनगर के आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा में बड़ी संख्या
में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री मोदी आज असम के
दौरे पर, एम्स गुवाहाटी का करेंगे उद्घाटन.
अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के
बीरभूम जिले में बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे
अतीक अहमद ने अपने बेटे असद को
बचाने के लिए अबू सलेम से मदद ली थी: सूत्र
गोवा पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति
को नुकसान पहुंचाने के मामले में अरविंद केजरीवाल को भेजा समन
महाराष्ट्र के पालघर जिले में
करंट लगने से 2 लोगों की मौत, 5 घायल
प्रयागराज: धूमनगंज थाने में
रातभर रहे अतीक और अशरफ अहमद, अभी दोनों थाने में ही हैं मौजूद
ओडिशा के बारीपदा में दर्ज किया
गया 43.5 डिग्री तापमान, इस महीने में है सबसे अधिक
दर्शन सोलंकी के पिता बोले- उनके
बेटे के साथ हुए जातिगत भेदभाव की जांच की जाए
आनंदपुर साहिब : अंदर बिना हथियार
और बाहर सादी वर्दी में भारी सुरक्षा बंदोबस्त की तैनाती
हैदराबाद: तेलंगाना के CM आज
डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण
उत्तर कोरिया ने नई मिसाइल
ICBM का किया परीक्षण
जब हम राजस्थान पर फैसला करेंगे
तो उसकी जानकारी दी जाएगी: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
मुंबई: नालासोपारा से नाइजीरियाई
ड्रग पेडलर अरेस्ट, 32 लाख की ड्रग्स जब्त
सचिन पायलट ने दिल्ली में कमलनाथ
के आवास पर केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को असम में रहेंगे। पूर्वोत्तर के इस राज्य को पीएम 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ और ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का यह असम दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य बसंत का अपना मशहूर 'रंगोली बिहू' उत्सव मना रहा है। पीएम शाम के समय बिहू उत्सव का अवलोकन भी करेंगे।
भारत और ब्रिटेन
के बीच
प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए)
को लेकर
अगले दौर
की वार्ता
इस महीने
के अंत
में होगी।
विदेश मंत्रालय
ने बृहस्पतिवार
को यह
जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
अरिंदम बागची
ने अपने
साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक
सवाल का
जवाब देते
हुए कहा
कि यह
वार्ता 24 से 28 अप्रैल के बीच
होगी। दरअसल,
दोनों पक्ष
एक महत्वाकांक्षी
मुक्त व्यापार
समझौते के
लिए बातचीत
कर रहे
हैं। यह
पूछे जाने
पर कि
क्या भारत
हाल ही
में लंदन
में भारतीय
उच्चायोग के
बाहर हुई
तोड़फोड़ और
हमले में
शामिल लोगों
के खिलाफ
ब्रिटिश अधिकारियों
की कार्रवाई
से संतुष्ट
है, अरिंदम
बागची ने
कहा कि
भारत जमीनी
स्तर पर
कार्रवाई देखना
चाहता है।
पीएम मोदी ने इग्लैंड के पीएम
ऋषि सुनक से लंदन में भारतीय डिप्लोमैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने और एंटी इंडिया तत्वों
के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सुनक ने भरोसा दिया कि भारतीय मिशन को पूरी सुरक्षा
मिलेगी। दोनों के बीच गुरुवार देर रात टेलिफोन पर बातचीत हुई। मोदी ने विजय माल्या
जैसे भगोड़ों का मुद्दा भी उठाया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल
मैक्रों ने अमेरिका की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे चीन दौरे पर दिए अपने बयान पर
कायम हैं। अमेरिका का सहयोगी होने का मतलब उनका जागीरदार होना नहीं है। मैक्रों ने
कहा कि ताइवान में यथास्थिति पर फ्रांस के समर्थन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम चीन
की वन चाइना पॉलिसी के साथ हैं और ताइवान मामले का हल शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
उमेश हत्याकांड में आरोपी अतीक
और अशरफ को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे
हैं लेकिन रसूख के चलते पुलिस को उसकी रिमांड कभी नहीं मिली थी। वह पांच बार विधायक
व एक बार सांसद रहा है। पुलिस ने दावा किया कि अतीक के संबंध ISI और लश्कर-ए-तैयबा
से हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान जब अतीक को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह कुछ देर
शांत हो गया, फिर उसका चेहरा गुस्से से भर गया। गुनाहों की लिस्ट जितनी बड़ी और लंबी
होती जाती है उतनी ही कम उम्र गुनहगार की होती है। 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज
में अतीक अहमद गैंग के शूटर्स ने वकील उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या की थी। उस हत्याकांड
में अतीक के शूटर के साथ साथ उसका बेटा असद अहमदभी शामिल था। करीब 49 दिन के बाद सिर्फ
49 सेकेंड में यूपी एसटीएफ ने उसे झांसी जिले में मार गिराया।
असद के एनकाउंटर
के बाद
विपक्ष भड़का,
अखिलेश-माया
ने मुठभेड़
की जांच
की मांग
की. अतीक
अहमद के
बेटे असद
और शूटर
गुलाम के
एनकाउंटर पर
विपक्षी दलों
का योगी
सरकार पर
हमला। समाजवादी
पार्टी के
प्रमुख अखिलेश
यादव ने
एनकाउंटर को
फेक बताया।
वहीं, ओवैसी
ने कहा
कि गोली
से इंसाफ
करेंगे तो
कोर्ट बंद
कर दो।
उधर बसपा
सुप्रीमो मायावती
ने इस
मामले की
उच्च स्तरीय
जांच की
मांग की।
उमेश पाल
हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी
एसटीएफ ने
जवाबी कार्रवाई
में असद
और शूटर
गुलाम को
गुरुवार को
झांसी में
मार गिराया।'मारना
आसान, मुकदमा चलाना कठिन', असद के एनकाउंटर पर कपिल सिब्बल का ट्वीट.
असद और गुलाम
का शव
लेने नहीं
पहुंचा कोई
रिश्तेदार. पुलिस मुठभेड़ में
मारे गए
असद अहमद
और गुलाम
के शव
को लेने
अभी तक
कोई रिश्तेदार
नहीं पहुंचा
है। पोस्टमार्टम
होने के
बाद असद
और गुलाम
का शव
अभी झांसी
मेडिकल कॉलेज
में ही
रखी गई
है। असद
के नाना
और मौसा
को झांसी
आना था,
लेकिन अभी
असद का
कोई रिश्तेदार
झांसी नही
पहुंचा है।
झांसी पुलिस
का कहना
है कि
परिवार के
लोगों का
इंतजार किया
जा रहा
है, अगर
9 बजे तक
परिवार नहीं
आता तो
प्रयागराज पुलिस को शव हैंडओवर
कर दिया
जाएगा।
पुलिसउत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल
भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) के एक नेता और तीन अन्य सदस्यों को आगरा में एक प्रतिद्वंद्वी
समूह को फंसाने के लिए गोहत्या का झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया
है। अधिकारी ने कहा कि चार लोगों एबीएचएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और सदस्यों
ब्रजेश भदौरिया, सौरव शर्मा और जितेंद्र कुशवाहा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। चारों
को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि चारों
के खिलाफ आगरा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले लंबित हैं।
जम्मू कश्मीर के
पुंछ जिले
में बृहस्पतिवार
को एक
मकान की
छत गिर
जाने से
कम से
कम 30 व्यक्ति
घायल हो
गये। अधिकारियों
ने यह
जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि यह
घटना खनेतर
इलाके में
हुई। उन्होंने
कहा कि
घायलों को
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों
में से
किसी की
भी हालत
गंभीर नहीं
है।
विदेश सचिव विनय
क्वात्रा ने
बृहस्पतिवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री
प्रविंद कुमार
जगन्नाथ से
मुलाकात की
और क्षमता
निर्माण, व्यापार
और निवेश
के क्षेत्रों
में द्विपक्षीय
सहयोग पर
चर्चा की।
क्वात्रा 12 से 14 अप्रैल तक मॉरीशस
की तीन
दिवसीय यात्रा
पर हैं।
पोर्ट लुइस
स्थित भारतीय
उच्चायोग ने
ट्वीट किया,
‘विदेश सचिव
विनय क्वात्रा
ने एक
प्रतिनिधिमंडल के साथ, (मॉरीशस के)
प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से
शिष्टाचार मुलाकात की। चर्चा विकास
सहयोग, क्षमता
निर्माण, व्यापार
और निवेश
सहित विभिन्न
क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस साझेदारी
पर केंद्रित
थी।’
शिमला में भूस्खलन
में दो
श्रमिकों की
मौतहिमाचल प्रदेश के शिमला जिले
के गुम्मा
क्षेत्र में
मंजू डाबरी
के पास
बुधवार रात
खनन के
दौरान हुए
भूस्खलन में
दो श्रमिक
मलबे में
दब गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश
राज्य आपात
अभियान केंद्र
द्वारा बृहस्पतिवार
रात साझा
किए गए
विवरण के
अनुसार, दोनों
मृतक श्रमिकों
की पहचान
नेपाल के
नागरिक गोपाल
(24) और चंबा
जिले के
विशाल (26) के रूप में हुई
है।हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले
के गुम्मा
क्षेत्र में
मंजू डाबरी
के पास
बुधवार रात
खनन के
दौरान हुए
भूस्खलन में
दो श्रमिक
मलबे में
दब गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश
राज्य आपात
अभियान केंद्र
द्वारा बृहस्पतिवार
रात साझा
किए गए
विवरण के
अनुसार, दोनों
मृतक श्रमिकों
की पहचान
नेपाल के
नागरिक गोपाल
(24) और चंबा
जिले के
विशाल (26) के रूप में हुई
है।
बिहार के सारण
जिले में
बृहस्पतिवार को हथियारबंद बदमाशों ने
एक सरकारी
बैंक की
शाखा में
तैनात दो
सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या
कर दी
और 13.28 लाख
रुपये लूट
लिये। यह
जानकारी पुलिस
ने दी।
मृतकों की
पहचान गणेश
शाह और
रामनरेश राय
के रूप
में की
गई है।
विपक्षी एकता की
कोशिश में
गुरुवार को
एनसीपी सुप्रीमो
शरद पवार
ने कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे और
राहुल गांधी
से मुलाकात
की। यह
मीटिंग ऐसे
समय में
हुई है
जब शरद
पवार ने
अडाणी के
मुद्दे पर
दूसरे विपक्षी
दलों के
इतर स्टैंड
लिया। साथ
ही उनकी
कांग्रेस से
कुछ मसलों
पर नाराजगी
भी सामने
आई। सूत्रों
के अनुसार
शरद पवार
ने राहुल
गांधी और
खरगे से
विपक्षी एकता
की दिशा
में आगे
के रोडमैप
पर चर्चा
की। उधर
नीतीश कुमार
ने गुरुवार
को लेफ्ट
नेताओं से
बातचीत की।
अगले कुछ
दिनों में
वह ममता
बनर्जी से
मिलेंगे।
ऑल इंडिया मुस्लिम
पर्सनल लॉ
बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष मौलाना राबे
हसनी नदवी
का गुरुवार
को लखनऊ
में निधन
हो गया।
वह 94 वर्ष
के थे।
वह पिछले
काफी समय
से बीमार
थे। गुरुवार
दोपहर साढ़े
तीन बजे
उन्होंने आखिरी
सांस ली।
वह पिछले
करीब 21 साल
से ऑल
इंडिया मुस्लिम
पर्सनल लॉ
बोर्ड के
अध्यक्ष थे।
मौसम विभाग ने
इस साल
देश के
ज्यादातर हिस्सों
में सामान्य
से अधिक
गर्मी पड़ने
का अनुमान
जताया। अगले
4 दिनों तक
कई राज्यों
में हीटवेव
(लू) की
चेतावनी जारी
की गई
है। नॉर्थ-ईस्ट इंडिया,
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, ओडिशा,
आंध्र प्रदेश,
केरल, महाराष्ट्र
और मध्यप्रदेश
में अधिकतम
तापमान सामान्य
से 3-5 डिग्री
ज्यादा रहेगा।
दिल्ली में
15 अप्रैल से लू चलने लगेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग
(IPL) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस
ने पंजाब
किंग्स को
6 विकेट से
हरा दिया।
शुभमन गिल
ने लगाई
फिफ्टी। टीम
को 2 गेंदों
में 4 रन
की जरूरत
थी, यहां
राहुल तेवतिया
ने चौका
लगाकर गुजरात
को जीत
दिला दी।
मोहाली के
IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस
हारकर पहले
बैटिंग करते
हुए पंजाब
ने 20 ओवर
में 8 विकेट
के नुकसान
पर 153 रन
बनाए। जवाब
में गुजरात
ने 19.5 ओवर
में 4 विकेट
खोकर टारगेट
हासिल कर
लिया।
मोदी सरनेम केस
में राहुल
गांधी की
2 साल की
सजा बरकरार
रहेगी या
रोक लगेगी,
इस पर
अब 20 अप्रैल
को फैसला
आएगा। सूरत
के सेशन
कोर्ट में
गुरुवार को
दोनों पक्षों
की दलीलें
सुनने के
बाद कोर्ट
ने फैसला
सुरक्षित रख
लिया। एडिशनल
सेशन कोर्ट
जज आरपी
मोगेरा ने
कहा कि
वह 20 अप्रैल
को फैसला
सुनाएंगे।
मुंबई में गुरुवार
को एंटी
नारकोटिक्स सेल यूनिट ने नाइजीरियाई
ड्रग तस्कर
को अरेस्ट
किया है।
नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली
थी कि
नाला सोपारा
इलाके में
एक तस्कर
के पास
काफी मात्रा
में ड्रग्स
हैं। मौके
पर पहुंची
टीम ने
तस्कर के
पास से
32 लाख रुपये
के ड्रग्स
बरामद किए
हैं।
बेंगलुरु शहर के
बाजार के
पास एक
ऑटो-रिक्शा
से लगभग
1 करोड़ रुपये
नकद जब्त
किए गए।
बेंगलुरु सेंट्रल
डीसीपी आर
श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि
एसजे पार्क
पुलिस मौके
पर पहुंची
और सुरेश
व प्रवीण
नाम के
दो लोगों
के पास
से नकदी
जब्त की।
उनके पास
पैसे से
जुड़े कोई
दस्तावेज नहीं
थे। दोनों
को हिरासत
में लिया
जा रहा
है और
पैसा आयकर
विभाग को
सौंप दिया
जाएगा।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के
मालिक ने
अपने 3 कर्मचारियों
की जमकर
पिटाई कर
दी। पिटाई
के बाद
एक कर्मचारी
की मौत
हो गई।
इस पूरे
घटना का
वीडियो सोशल
मीडिया पर
वायरल है।
शाहजहांपुर आईजी राकेश सिंह ने
कहा कि
4 लोगों को
गिरफ्तार कर
लिया गया
है और
बाकी आरोपियों
को जल्द
ही पकड़
लिया जाएगा।
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी
की ओर
से यूजीसी
नेट परीक्षा
दिसंबर का
रिजल्ट जारी
कर दिया
गया है।
वे उम्मीदवार
जो इस
परीक्षा में
शामिल हुए
थे, नतीजों
को आधिकारिक
साइट पर
अपना एप्लीकेशन
नंबर और
डेट ऑफ
बर्थ दर्ज
कर चेक
कर सकते
हैं। इस
बार इस
परीक्षा का
आयोजन 21 फरवरी
से लेकर
16 मार्च तक
किया गया
था। अभ्यर्थी
यूजीसी नेट
की आधिकारिक
साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर
अपना रिजल्ट
जांच सकते
हैं।
इग्नू जून टीईई
फाइनल डेटशीट
रिलीज हो
गई है।
इंदिरा गांधी
नेशनल ओपन
यूनिवर्सिटी ने जून टीईई 2023 की
लास्ट डेटशीट
ऑफिशियल वेबसाइट
http://ignou.ac.in पर रिलीज की
है। जो
उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल
होने वाले
हैं, वे
पोर्टल पर
जाकर शेड्यूल
को डाउनलोड
कर सकते
हैं।
देश के कई
राज्यों में
तापमान तेजी
से बढ़
रहा है।
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, तटीय
आंध्र प्रदेश
और बिहार
में लू
चलने की
संभावना है।
आज, द
रूरल इंडिया
के मौसम
अपडेट्स में
जानें- देशभर
में 14 अप्रैल
का मौसम
पूर्वानुमान . मौसम विभाग के अनुसार
पूर्वी विदर्भ
से उत्तर
तटीय कर्नाटक
राज्य के
ऊपर कम
दबाव का
क्षेत्र बना
हुआ है।
एक ट्रफ
रेखा उत्तरी
केरल से
उत्तरी मध्य
महाराष्ट्र तक फैली हुई है।15
अप्रैल, 2023 से एक नए पश्चिमी
विक्षोभ के
पश्चिमी हिमालय
क्षेत्र को
प्रभावित करने
की संभावना
है।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की गतिविधियां
[कल का
मौसम]पश्चिमी
भारत में
कोंकण और
गोवा, मध्य
में हल्की/मध्यम अलग-अलग जगहों
पर गरज/बिजली गिरने
की संभावना
है। अगले
5 दिनों के
दौरान महाराष्ट्र
और मराठवाड़ा
के कुछ
हिस्सों में
ओलावृष्टि की गतिविधि की संभावना
है। जम्मू
में गरज
चमक के
साथ व्यापक
स्तर पर
हल्की/मध्यम
बारिश होने
की संभावना
है। साथ
ही कश्मीर,
लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और
मुजफ्फराबाद में भी गरज चमक
के साथ
बिजली गिरने
और छिटपुट
बारिश हो
सकती है।
16 अप्रैल, 2023 को पश्चिम राजस्थान और
17 अप्रैल, 2023 को पंजाब में अलग-अलग जगहों
पर हल्की
वर्षा होने
का अनुमान
है। उत्तर
प्रदेश, दिल्ली,
हरियाणा में
गर्म हवाएं
(25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की
संभावना है।मध्य
और उत्तर
प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों
में अगले
5 दिनों के
दौरान अधिकतम
तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच
रह सकता
है। पश्चिमी
हिमालय क्षेत्र
और पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल के
कई हिस्सों
में तापमान
सामान्य से
3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता
है। सिक्किम,
ओडिशा, तटीय
आंध्र प्रदेश
और केरल,
माहे, पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल में
अधिकतम तापमान
सामान्य से
3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का
अनुमान है।देश
के बाकी
अधिकांश हिस्सों
में तापमान
सामान्य से
1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की
संभावना है।
Atiq Ahmad's son, accomplice killed in encounter: UP Police
Eknath Shinde had cried and said he will be jailed if he
didn't hop over to BJP: Aaditya Thackeray
Infosys Q4 net profit rises 7.8 pc to Rs 6,128 crore
Army soldier dies of gunshot wound at Bathinda military
station
SC collegium recommends 7 names for appointment as judges in
Madhya Pradesh HC
BJP denies tickets to 7 sitting MLAs in its second list of
23 candidates for Karnataka polls
K'taka polls: Denied ticket to contest, BJP MLA M P
Kumaraswamy quits party
ED files FEMA case against BBC India
Those ridiculing Mudra scheme have no understanding of
common man's capabilities: PM Modi
PM post for 2024 is not vacant:Union Minister Giriraj Singh
SC slams ex-IPL commissioner Lalit Modi, directs him to
tender unconditional apology
Umesh Pal murder case: UP court sends Atiq Ahmad, his
brother to 14-day judicial custody
Rajathan Police on the lookout for Amritpal in Hanumangarh, nearby
areas: State police chief
SP, BSP demand thorough probe into police encounter of Atiq
Ahmad's son
Surat court to pronounce order on April 20 on Rahul's plea
for stay to conviction in defamation case
India remains concerned about global economic outlook,
geopolitical environment: Sitharaman
India witnesses over 10,000 new Covid cases; 19 more deaths
recorded
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें