मन की बात' का आज 100वां एपिसोड,UN में सीधा प्रसारण
PM मोदी के मन
की बात
कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आज,
सरकार जारी
करेगी 100 का सिक्का
'बरसात के पहले
खाली कराएं
जर्जर इमारतें',
भिवंडी हादसे
के बाद
महाराष्ट्र के CM शिंदे का निर्देश
भिवंडी हादसाः हॉस्पिटल
पहुंचे महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे,
जाना घायलों
का हाल.
गया के मगरा
क्षेत्र में
तीन बच्चों
के साथ
महिला ने
किया सुसाइड,
पति गिरफ्तार
IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत, दिल्ली
को हराया.
सनराइजर्स ने 9 रन से
दी मात.
दिल्लीः सातवें दिन
भी जंतर-मंतर पर
जमे रहे
पहलवान, धरना
जारी.
‘मन की बात’ के शतक का साक्षी बनेगा संयुक्त
राष्ट्र मुख्यालय, सीधा प्रसारण होगा
प्रवर्तन निदेशालय ने
शनिवार को
एडुटेक कंपनी
बायजूज़ के
सीईओ रवींद्रन
बायजू के
बेंगलुरु स्थित
कार्यालयों और आवासीय परिसर पर
छापेमारी की
है.
रामनवमी के मौके
पर बिहार
के रोहतास
जिले में
सांप्रदायिक हिंसा के मामले में
बीजेपी के
पूर्व विधायक
जवाहर प्रसाद
को 28 अप्रैल
की रात
को गिरफ्तार
किया गया
है.
दिल्ली पुलिस ने
कहा है
कि बृजभूषण
शरण सिंह
के मामले
में कुश्ती
खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराई
जाएगी. दिल्ली
पुलिस ने
कहा है
कि पीड़ितों
के बयान
जल्द ही
दर्ज की
जाएगी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव
के प्रचार
अभियान को
तेज़ करते
हुए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने कांग्रेस
पर बार
बार गाली
देने का
आरोप लगाया
है.
महिला कुश्ती खिलाड़ी
साक्षी मलिक
ने कहा
है कि
हम खिलाड़ी
हैं और
हम किसी
राजनीतिक पार्टी
का समर्थन
नहीं करते
हैं.
अमेरिका के टेक्सस
में एक
बंदूकधारी ने आठ साल के
बच्चे समेत
पांच लोगों
की हत्या
कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 100वां एपिसोड है। इसका संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय
में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार
ने रूपरेखा तैयार की है। इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के
सुनने का रेकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम
का सबसे पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था। तब से ये रेडियो कार्यक्रम हर महीने के
आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। मन की बात का पहला
प्रसारण 2014 में 3 अक्टूबर को हुआ
था. अब
तक किए
गए प्रसारण
में Selfie With Daughter, घरेलू खिलौनों
को प्रोत्साहन
और कोविड
के समय
की गई
प्रधानमंत्री की अपील बेहद सफल
साबित हुई
है.आईआईएम
रोहतक की
ओर से
किए गए
एक सर्वे
के मुताबिक
पीएम की
ओर से
मन की
बात में
उठाए गए
सबसे लोकप्रिय
विषयों में
भारत की
वैज्ञानिक उपलब्धि, आम नागरिकों के
किस्से, सशस्त्र
बलों की
वीरता, युवा
संबंधित मुद्दे
और पर्यावरण
और प्राकृतिक
संसाधन से
जुड़े मुद्दे
शामिल हैं.
इस सर्वे
के मुताबिक,
हर 'मन
की बात'
कार्यक्रम में श्रोताओं की संख्या
बढ़ती ही
गई है.
सर्वे में
बताया गयाा
है कि
अब तक
100 करोड़ लोग इस प्रसारण को
कम से
कम एक
बार जरूर
सुन चुके
हैं जबकि
23 करोड़ लोग
इसे नियमित
तौर पर
सुनते हैं.
माफिया मुख्तार अंसारी और उसके
भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को शनिवार को बड़ा झटका लगा। गाजीपुर के स्पेशल जज
(एमपी-एमएलए कोर्ट) दुर्गेश कुमार की अदालत ने 16 साल पुराने गैंगस्टर मामले में दोषी
करार देते हुए मुख्तार को दस साल और अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई। मुख्तार
पर दस लाख और अफजाल पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया। चार साल की सजा सुनाए जाने से
अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाना तय है।
गलवान घाटी में
2020 में हुई
झड़प में
शहीद हुए
नायक दीपक
सिंह की
पत्नी रेखा
सिंह सेना
में बतौर
लेफ्टिनेंट शामिल हुई हैं। उन्हें
पूर्वी लद्दाख
में LAC पर
तैनात किया
गया है।
उन्होंने चेन्नै
में ऑफिसर्स
ट्रेनिंग अकेडमी
में एक
साल का
प्रशिक्षण पूरा किया है।
गोपालगंज के तत्कालीन
डीएम जी.
कृष्णैया की
हत्या में
उम्रकैद की
सजा पाए
पूर्व सांसद
आनंद मोहन
की रिहाई
के खिलाफ
कृष्णैया की
पत्नी सुप्रीम
कोर्ट पहुंची
हैं। गुरुवार
को आनंद
मोहन को
सहरसा जेल
से रिहा
कर दिया
गया था।
इससे पहले
बिहार सरकार
ने जेल
मैनुअल में
बदलाव किया
था जिसके
बाद आनंद
मोहन को
15 साल जेल
काटने के
बाद रिहा
किया गया
था।
एनटीए ने इंजीनियरिंग कोर्सेज
में दाखिले के लिए हुए जेईई मेन 2023 के पेपर 1 (बीई-बीटेक) का रिजल्ट जारी कर दिया
है। पहले और दूसरे सत्र की परीक्षा के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है। जेईई
मेन में इस बार 43 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल का परफेक्ट स्कोर मिला है। इस बार
दिल्ली से दो छात्र आस्तीक नारायण और अमोघ जालान ने 100 एनटीए स्कोर पाया है। महिलाओं
में कर्नाटक की रिद्धि कमलेश कुमार माहेश्वरी ने टॉप स्कोर किया है। एनटीए ने 15 उम्मीदवारों
के स्कोर अभी रोक लिए हैं क्योंकि वो जांच के दायरे में हैं. इस महीने की शुरुआत में
यह परीक्षा हुई थी.
पहलवानों का समर्थन करने शनिवार
को अरविंद केजरीवाल और प्रियंका गांधी जंतर मंतर पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि हमारी
बहनों के साथ गलत हुआ है, ऐसे शख्स को फांसी पर लटका देना चाहिए। जिन लड़कियों ने भारत
का नाम रोशन किया है, उनके साथ किसी ने गलत किया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने
के लिए लड़कियों को बैठना पड़ रहा है। वहीं प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार
एक बाहुबली के सामने नतमस्तक है।
दिल्ली के सीएम आवास के रेनोवेशन
के मामले में एलजी ने संज्ञान लिया है और सभी कागजात सुरक्षित करके 15 दिनों में रिपोर्ट
पेश करने का निर्देश दिया है। एलजी के प्रधान सचिव ने इस मुद्दे को लेकर ब्यौरा संबंधित
डिपार्टमेंट से मांगा है। उधर AAP ने कहा है कि बीजेपी जिस सीएम आवास को मुद्दा बना
रही है, वह केजरीवाल का निजी नहीं, बल्कि सरकारी मुख्यमंत्री आवास है।
दिल्ली में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर
आयोजित सम्मेलन में शिरकत के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी को प्रसव
पीड़ा हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। पूनम
(24) बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित
किए गए लोगों में शामिल थीं। पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम के एक एपिसोड में उनके
काम का जिक्र किया था।
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी
काबुल में
कुछ महिलाओं
ने मार्च
निकाला. उन्होंने
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की
है कि
वे तालिबान
सरकार को
मान्यता न
दें.क़रीब
25 महिलाओं ने इस मार्च में
हिस्सा लिया.अफ़ग़ानिस्तान में
इस तरह
के मार्च
पर रोक
है. अगले
सप्ताह दोहा
में संयुक्त
राष्ट्र (यूनाइटेड
नेशन्स) की
बैठक है
और ऐसी
ख़बरें आई
हैं कि
इस समूह
को मान्यता
देने के
संबंध में
बातचीत हो
सकती है.अफ़ग़ानिस्तान में
2021 में तालिबान
के सत्ता
पर कब्ज़ा
करने के
बाद से
महिलाओं की
स्थिति ख़राब
हुई है.
उनके उच्च
शिक्षा हासिल
करने पर
रोक लगा
दी गई
और कई
नौकरियों में
उन्हें प्रतिबंधित
कर दिया
गया है.अब तक
किसी भी
देश ने
तालिबान सरकार
को मान्यता
नहीं दी
है. यूनाइटेड
नेशन ने
तालिबान सरकार
के किसी
प्रतिनिधि को इस बैठक में
नहीं बुलाया
है.
ईरान के राष्ट्रपति
इब्राहिम रईसी
ने मिडिल
ईस्ट में
अमेरिका की
मौजूदगी की
कड़े शब्दों
में निंदा
की है.इराक़ के
राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ़ राशिद के
साथ एक
ज्वाइंट न्यूज़
कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि
अमेरिका 'इस
क्षेत्र की
स्थिरता में
बाधा डालता
है.''अमेरिका
का पांचवां
बेड़ा बहरीन
में है
और क़रीब
900 अमेरिकी सैनिक सीरिया में हैं.अमेरिका और
उसके सहयोगी
ईरान पर
सीरिया और
यमन में
विद्रोही मिलिशिया
समूहों को
हथियार मुहैया
कराने का
आरोप लगाते
हैं.इसी
बीच ईरान
के पड़ोसी
देश तुर्कमेनिस्तान
की राजधानी
अश्काबाद में
इसराइल अपना
दूतावास खोलने
जा रहा
है. ये
शहर ईरानी
सीमा से
महज 20 किलोमीटर
दूर स्थित
है.ईरान
के पड़ोसी
मुल्कों के
साथ इसराइल
अपने संबंध
मजबूत करने
की कोशिश
कर रहा
है.अज़रबैजान
के साथ
भी इसराइल
अपने संबंध
सुधारने की
कवायद कर
रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी की
मानहानि मामले
में गुजरात
हाई कोर्ट
में दाखिल
याचिका पर
शनिवार को
सुनवाई हुई.
राहुल गांधी
ने सूरत
की कोर्ट
के फ़ैसले
को हाई
कोर्ट में
चुनौती दी
है. सूरत
कोर्ट ने
राहुल गांधी
को दो
साल की
सज़ा सुनाई
है.राहुल
गांधी के
वकील ने
2019 मानहानि मामले में मिली सजा
पर रोक
की अपील
की और
कहा कि
जिस बात
के लिए
राहुल गांधी
को दो
साल की
अधिकतम सजा
हुई है
वो मामला
न तो
'गंभीर' है
और न
ही 'समुदाय
की भावना
या स्वीकृत
मानक का
गंभीर उल्लंघन'
है.राहुल
गांधी के
वकील अभिषेक
सिंघवी ने
कहा, '' अगर
वायनाड में
उप चुनाव
के बाद
राहुल गांधी
यह केस
जीत भी
जाएं तो
चुनाव के
नतीजे तो
नहीं बदलेंगे.''उन्होंने ये
भी सवाल
किया कि
शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने सजा
पर रोक
के लिए
राहुल गांधी
की याचिका
को सत्र
अदालत में
चुनौती क्यों
नहीं दी
लेकिन दोषी
ठहराए जाने
पर रोक
की उनकी
याचिका को
चुनौती दी.
उन्होंने यह
भी कहा
कि राहुल
गांधी ने
13 अप्रैल, 2019 के भाषण में पूर्णेश
मोदी का
नाम नहीं
लिया था.
उन्होंने तर्क
दिया, '' भारतीय
दंड संहिता
की धारा
499 के तहत
शिकायतकर्ता को पीड़ित होना चाहिए
लेकिन यहां
वह बात
भी नहीं
है.'' लोकसभा
की सदस्यतता
रद्द होने
से पहले
राहुल गांधी
वायनाड से
सांसद थे.
अब इस
मामले की
सुनवाई दो
मई को
होगी क्योंकि
शिकायतकर्ता और भाजपा विधायक पूर्णेश
मोदी के
वकील निरुपम
नानावती ने
इस पर
जवाब देने
के लिए
कोर्ट से
समय मांगा.
सपा नेता आज़म
ख़ान ने
स्थानीय निकाय
के चुनाव
अभियान के
दौरान आयोजित
एक जनसभा
में अपने
समर्थकों से
निज़ाम-ए-हिंद और
क़ानून को
बचाने की
अपील की
है.उन्होंने
सरकार पर
तंज़ कसते
हुए कहा,
"आप मुझसे,
मेरी बीवी-बच्चों और
मेरे चाहने
वालों से,
क्या चाहते
हो, ये
चाहते हो
कि कोई
आए और
मेरी कनपटी
पर गोली
चलाकर चला
जाए बस
इतना ही
तो रह
गया है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान उत्तराखंड,
जम्मू, कश्मीर,
लद्दाख, गिलगित,
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम
बंगाल, असम,
मेघालय, हरियाणा,
चंडीगढ़ और
दिल्ली में
कहीं-कहीं
बारिश देखने
को मिली
है। छत्तीसगढ़,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, ओडिशा,
सिक्किम, अरुणाचल
प्रदेश, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
तेलंगाना, तमिलनाडु में भी कुछ
स्थानों पर
बारिश की
गतिविधियां दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों
में कच्छ,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र,
बिहार, उत्तर
आंतरिक कर्नाटक
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में छिटपुट
बारिश हुई
है। पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश राजस्थान, मध्य
प्रदेश, मराठवाड़ा
और विदर्भ
में कई
स्थानों पर
ओलावृष्टि हुई है। अगले 24 घंटों
के दौरान
मध्य भारत
में मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक और
तेज हवाओं
के छिटपुट
वर्षा हो
सकती है।
29 से 30 अप्रैल
के बीच
विदर्भ में
ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की
गई है।
दक्षिण भारत
में अगले
5 दिनों के
दौरान तटीय
आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना, कराईकल, केरल और माहे
में कहीं-कहीं ओलावृष्टि
की संभावना
है।
बीते 24 घंटों में देश के
अधिकांश हिस्सों
में अधिकतम
तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे
रहा। साथ
ही देश
के अधिकांश
हिस्सों में
अधिकतम तापमान
भी सामान्य
से कम
रहा है।
Mann ki Baat: Live broadcast at UN, special screenings for
PM Modi's 100th show
Congress leader priyanka Gandhi Vadra meeting with women
wresters at Delhi's Jantar Mantar.
Joint candidates in 500 seats is mantra of proposed oppn
front in 2024 polls
Bihar chief minister Nitish Kumar with West Bengal
counterpart Mamata Banerjee in Howrah on April
Texas US Shooting: Law enforcement search for the suspect a
few miles from the scene where five people, including an 8-year-old child, were
killed after a shooting inside a home
Indian-origin ‘toxic’ gang leader in UK jailed for smuggling
cocaine, ketamine
The NCA caught the Singh and Iqbal after intercepting their
messages to buy and supply Class A drugs and guns.
King Charles Coronation: A view of souvenirs designed for
the Coronation of Britain's King Charles in Windsor, Britain.
Homi Adajania says Saas Bahu Aur Flamingo explores family
politics, manipulation
INTERVIEWDimple Kapadia, Angira Dhar and Isha Talwar star in
Saas Bahu Aur Flamingo
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें