नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद
मुख्तार अंसारी से जुड़े एक गैंगस्टर
एक्ट के केस में गाजीपुर कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
आज से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
आज कर्नाटक के उडुपी जाएंगे राहुल
गांधी
बीजेपी के 50 लाख कार्यकर्ताओं
को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधित
पंजाब: प्रकाश सिंह बादल का शरीर
उनके पैतृक स्थान लंबी लाया गया, अंतिम संस्कार आज
पीएम मोदी ने
'वन अर्थ,
वन हेल्थ'
समिट का
वर्चुअली उद्घाटन
किया
NCPCR ने हेल्थ ड्रिंक
'बॉर्नविटा' बनाने वाली कंपनी को
नोटिस भेजा
Operation Sheesh Mahal में
उलझे केजरीवाल.
सिर पर टोपी, बदन पर साधारण
सी कमीज
और पैरों
में चप्पल...यह है
दिल्ली के
मौजूदा मुख्यमंत्री
अरविंद केजरावाल
की सादगी
वाली पर्सनैलिटी
का पूरा
ब्यौरा। आम
आदमी पार्टी
(आप) के
संयोजक ने
कभी सीना
ठोंक कर
कहा था
कि वह
बहुत छोटे
से आदमी
हैं और
उतनी ही
छोटी उनकी
औकात है,
मगर 25 अप्रैल
और 26 अप्रैल
को दो
हिस्सों में
'ऑपरेशन शीशमहल'
के सामने
आने के
बाद समूचे
देश को
उनकी कथनी
और करनी
में फर्क
देखने को
मिल गया।
कोविड काल
के दौरान
सीएम अरविंद केजरीवाल के
सरकारी बंगले
के रेनोवेशन
पर 45 करोड़
रुपये खर्च
हुए। चैनल
के 'ऑपरेशन
शीशमहल' में
इसका खुलासा
हुआ। सिविल
लाइंस स्थित
सीएम बंगले
के रेनोवेशन/सौंदर्यीकरण पर
44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए।
2021-22 में आठ पर्दे लगवाए गए
जिन पर
45 लाख खर्च
हुए, जबकि
दूसरे चरण
में 15 पर्दे
का ऑर्डर
दिया गया
और इसकी
कीमत 51 लाख
रुपये थी।
कुल मिलाकर
23 पर्दों का बजट करीब एक
करोड़ रुपये
. ऑपरेशन शीशमहल'
से कई
सवाल उठे
हैं जिनके
जवाब देना
केजरीवाल और
आप के
लिए आसान
नहीं होगा।
ऑपरेशन कावेरी के
तहत भारत
सरकार युद्धग्रस्त
देश सूडान
से अपने
नागरिकों बाहर
निकाल रही
है। सूडान
भूमि से
निकाले गए
लोगों को
लेकर आने
वाली पहली
उड़ान देश
की राजधानी
दिल्ली पहुंच
गई है।
इससे पहले
केंद्रीय विदेश
राज्य मंत्री
वी मुरलीधरन
ने बुधवार
को कहा
कि 'ऑपरेशन
कावेरी' जारी
रहने के
कारण 360 भारतीय
जेद्दा एयरपोर्ट
से नई
दिल्ली के
लिए रवाना
हुए और
जल्द ही
अपने परिवारों
से मिल
सकेंगे।सूडान क्यों जाते हैं इंडियंसरिपोर्ट में
कहा गया है कि देश में रहकर एक जगह से दूसरी जगह माइग्रेशन करने वाले भारतीयों की इनकम
में 40 फीसदी की वृद्धि होती है, जबकि, विदेश में 120 प्रतिशत का इजाफा आय में होता
है। इसमें सबसे ज्यादा इनकम अमेरिका में बढ़ती है, यहां 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती
है। अफ्रीकी देश सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच सत्ता हासिल करने के लिए
भीषण संघर्ष जारी। पिछले 12 दिनों से जारी लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी
है। इस बीच भारत में सूडान के राजदूत अब्दुल्ला ओमर बशीर एलहुसैन ने कहा कि सूडान में
चल रहे संकट का अफ्रीकी देश और भारत के बीच संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने युद्धग्रस्त देश से अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए भारत की सराहना
भी की।
गृह मंत्री अमित
शाह ने
बुधवार को
कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन
की बात'
आकाशवाणी को
युवा पीढ़ी
तक ले
गई और
इस कार्यक्रम
की खूबी
यह है
कि प्रधानमंत्री
ने इसकी
99 कड़ियों में एक भी राजनीतिक
मुद्दे का
जिक्र नहीं
किया।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा
में नक्सली
हमले में
10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये
जवान डिस्ट्रिक्ट
रिजर्व गार्ड
(DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा
इनकी गाड़ी
के ड्राइवर
की भी
हमले में
मौत हो
गई। इनकी
टीम बारिश
में फंसे
सुरक्षा बलों
को रेस्क्यू
करने जा
रही थी।
इसी दौरान
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों
का वाहन
उड़ा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
50 किलो विस्फोटक
से ब्लास्ट
किया गया।
हमला दंतेवाड़ा
जिले के
अरनपुर थाना
क्षेत्र में
अरनपुर-समेली
के बीच
हुआ।PM मोदी
ने दी
श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा
में छत्तीसगढ़
पुलिस पर
हुए हमले
की कड़ी
निंदा करता
हूं। हम
हमले में
शहीद हुए
बहादुर जवानों
को अपनी
श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके
बलिदान को
हमेशा याद
रखा जाएगा।
शोक संतप्त
परिवारों के
प्रति मेरी
संवेदनाएं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश
बघेल ने
भी हमले
पर दुख
जताया। नक्सलियों
को बख्शा
नहीं जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह
ने छत्तीसगढ़
के मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल
को हर
संभव सहायता
देने की
बात कही
है।
विदेश मंत्री एस
जयशंकर ने
एक बार
फिर पाकिस्तान
को आतंक
की राह
छोड़ने की
नसीहत दी।
उन्होंने पाकिस्तान
पर निशाना
साधते हुए
कहा कि
भारत के
लिए ऐसे
पड़ोसी के
साथ संबंधों
को बेहतर
करना बहुत
मुश्किल है,
जो हमारे
खिलाफ सीमा
पार आतंकवाद
का अभ्यास
करता है।
उनका यह
बयान तब
आया है,
जब मई
में भारत
में एससीओ
के विदेश
मंत्रियों की बैठक होनी है।
उसमें पाकिस्तान
के विदेश
मंत्री बिलावल
भुट्टो भी
हिस्सा लेंगे।
भाभा परमाणु अनुसंधान
केंद्र (बीएआरसी)
ने 4 हजार
374 पदों पर
वैकेंसी निकाली
है। इसके
तहत स्ट्राइपेंडरी
ट्रेनी, टेक्निकल
ऑफिसर, साइंटिफिक
असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों
पर भर्तियां
की जाएंगी।
BARC की आधिकारिक
वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर
22 मई तक
ऑनलाइन आवेदन
किया जा
सकता है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
ने डिप्टी
रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार जैसे
पदों पर
भर्ती निकाली
है। इच्छुक
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट
bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते
हैं। इन
पदों के
लिए 3 मई
तक आवेदन
कर सकते
हैं।
एक चक्रवाती परिसंचरण
के रूप
में एक
पश्चिमी विक्षोभ
पाकिस्तान और उससे सटे ईरान
के निचले
स्तरों पर
बना हुआ
है। एक ट्रफ
रेखा (कम
दबाव का
क्षेत्र) विदर्भ
से दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
तक फैला
हुआ है।पिछले
24 घंटे के
दौरान केरल,
माहे, विदर्भ
सहित ओडिशा
में कई
स्थानों पर
वर्षा/गरज
के साथ
छींटे देखे
गए। तमिलनाडु,
पुडुचेरी, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड,
अरुणाचल प्रदेश,
असम, मेघालय,
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में कई
स्थानों पर
बारिश की
गतिविधियां दर्ज की गई है।
जम्मू और
कश्मीर, उत्तराखंड,
झारखंड, ओडिशा,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और तेलंगाना में
ओलावृष्टि देखी गई है। अगले
24 घंटे के
दौरान मध्य
भारत में
गरज/बिजली/तेज हवाओं
के साथ
हल्की/मध्यम
वर्षा की
संभावना है।
अगले 5 दिनों
के दौरान
मध्य प्रदेश,
विदर्भ, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश
के स्थानों
पर ओलावृष्टि
की संभावना
है।दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी,
केरल और
माहे में
अगले 5 दिनों
के दौरान
गरज/बिजली/तेज हवाओं
के साथ
हल्की वर्षा
होने की
संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश,
असम और
मेघालय में
अलग-अलग
स्थानों पर
भारी बारिश
की संभावना
व्यक्त की
गई है।
अगले 5 दिनों
के दौरान
गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और
गरज चमक
के साथ
हल्की
से छिटपुट
बारिश की
संभावना है।
27-29 अप्रैल, 2023 के दौरान
राजस्थान के
अलग-अलग
स्थानों पर
धूल भरी
आंधी चल
सकती है।
अगले 24 घंटों
के दौरान
अधिकतम तापमान
में कोई
महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि
2-3 दिनों के बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस
तक तापमान
बढ़ सकता
है।
Singapore executes Indian-origin cannabis trafficker
CM's house saw three incidents of roof collapse, BJP
diverting attention from real issues: AAP
Preliminary probe needed before FIR on sexual harassment
allegations of wrestlers: Delhi Police to SC
BJP slams Kejriwal for Rs 45 crore renovation on residence,
calls him 'maharaj'
PM Modi appreciates welcome of Vande Bharat at Thrissur
station, calls it terrific
Operation Kaveri: 530 Indians evacuated from Sudan so far
School in Delhi receives bomb threat, police say no
suspicious object found yet
AAP's Shelly Oberoi becomes mayor of Delhi, BJP's Shikha Rai
withdraws nomination
India has the courage to do something, even in most
difficult circumstances: PM Modi
People throng SAD office to pay homage to Parkash Singh
Badal; PM pays floral tributes
'Brazenly intimidatory statement': Jairam Ramesh slams
Shah's remarks on Karnataka polls
Yogi Adityanath slams Cong over 'anti-constitutional'
religion-based reservation in poll-bound Karnataka
Consider leaving questions raised in same sex marriage pleas
to Parliament: Centre to SC
'Very difficult' to engage with a neighbour who practises
cross-border terrorism': EAM Jaishankar on Pak
Ten police personnel, driver killed in blast carried out by
Naxalites in Chhattisgarh's Dantewada
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें