विमेन्स प्रीमियर लीग (WPL), महिलाओं के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री
उमेश पाल हत्याकांड: पहली गोली
मारने वाले विजय उर्फ उस्मान का एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान: इमरान खान का भाषण
टेलीविजन पर प्रसारित करने पर लगी रोक
वाराणसी: सड़क पार कर रहे चार
लोगों को कार ने कुचला, तीन की मौत
नई दिल्ली: राजनाथ सिंह आज आईएनएस
विक्रांत पर नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
डब्ल्यूपीएल में आज मुंबई इंडियंस
और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होगा मैच
अमेरिकी सरकारी एजेंसियों को
चीनी ऐप टिकटॉक को हटाने के लिए मिला 30 दिन का समय
बांग्लादेश में शरणार्थी शिविर
में लगी भीषण आग, 3000 से ज्यादा टेंट जलकर राख
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार
आज पेश होगी बजट
नई दिल्ली: पूर्व डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड आज हो रही पूरी
शिलांग: मेघालय में आज नवनिर्वाचित
विधायक लेंगे शपथ, 2 मार्च को घोषित हुए थे चुनाव परिणाम
नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर आज
से हो जाएगा शुरू, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज
लंदन के सांसदों और लॉर्ड्स को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: कांग्रेस आज से अडानी
के मुद्दे पर देशभर में करेगी प्रदर्शन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी आज पोस्ट बजट सेमिनार को करेंगे संबोधित.
ममता बनर्जी के
खिलाफ बोलते
हुए बंगाल
कांग्रेस के
प्रवक्ता को
हिरासत में
ले लिया
गया।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल
की यूक्रेन
की अप्रत्याशित
यात्रा
हांगकांग में, एक
विशाल आग
एक गगनचुंबी
इमारत को
अपनी चपेट
में लेती
है जो
अभी भी
बन रही
है।
जर्मनी के चांसलर
से मुलाकात
कर जो
बिडेन ने
हथियारों की
बिक्री को
लेकर रूस
की चेतावनी
की अवहेलना
की
$1.88 बिलियन के GQG निवेश
के बाद
अदाणी समूह
के शेयर
उच्च स्तर
पर बंद
हुए
Apple क्लाउड सर्विसेज के
प्रमुख माइकल
एबॉट एक
महीने में
अपना पद
छोड़ देंगे।
फेसबुक पैरेंट मेटा
वीआईपी संदेशों
की क्रॉस-चेक सुविधा
को बदल
देगा।
कफ सिरप मामला,
कंपनी के
मालिक फरार.भारत
में निर्मित
कफ सिरप
के सेवन
से उज्बेकिस्तान
में कथित
रूप से
18 बच्चों की मौत के मामले
में औषधि
विभाग ने
नोएडा स्थित
कंपनी के
लाइसेंस को
रद्द करने
की प्रक्रिया
शुरू कर
दी है।
वहीं इस
मामले में
फरार कंपनी
के मालिक
की गिरफ्तारी
के लिए
जिला पुलिस
ने उनके
ठिकानों पर
छापेमारी की
है। मध्य
नोएडा के
सहायक पुलिस
आयुक्त (एसीपी)
अमित कुमार
ने बताया
कि कंपनी
के निदेशक
सचिन जैन
और जया
जैन भारत
में हैं
या विदेश
में हैं,
इस बारे
में कुछ
भी नहीं
कहा जा
सकता।
सोसायटी की लिफ्ट
में सिगरेट
पीने पर
युवक गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध
नगर जिले
के बिसरख
में स्थित
एक हाउसिंग
सोसायटी की
लिफ्ट में
सिगरेट पीते
हुए सात
युवकों का
एक वीडियो
सोशल मीडिया
पर वायरल
हुआ है।
पुलिस ने
इस मामले
में कार्रवाई
करते हुए
एक युवक
को गिरफ्तार
किया है।
नोएडा पुलिस
आयुक्त के
मीडिया प्रभारी
ने बताया,
‘रविवार को
सोशल मीडिया
पर वायरल
हुए एक
वीडियो के
माध्यम से
हमारे संज्ञान
में आया
है कि
ग्रेटर नोएडा
वेस्ट स्थित
एससिटी सोसाइटी
की लिफ्ट
में सात
युवकों का
एक समूह
हाथ में
शराब का
गिलास है,
शराब की
बोतल लिए
हुए है।
उनमंे से
कुछ सिगरेट
भी पी
रहे हैं।’
सोरेन के प्रधान
सचिव का
तबादला. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
के प्रधान
सचिव राजीव
अरुण एक्का
पर भ्रष्टाचार
के आरोप
लगने के
बाद उनका
तबादला करके
उन्हें पंचायती
राज विभाग
में भेज
दिया गया
है। गौरतलब
है कि
राज्य में
मुख्य विपक्षी
दल भाजपा
ने एक्का
पर भ्रष्टाचार
के आरोप
लगाते हुए
उनके खिलाफ
कार्रवाई की
मांग की
थी। मुख्यमंत्री
कार्यालय से
आज रात
जारी अधिसूचना
के अनुसार,
‘मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, 1994 बैच
के भारतीय
प्राशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव
अरुण एक्का
को स्थानांतरित
करते हुए
उन्हें प्रधान
सचिव, पंचायती
राज बनाया
जाता है।’
इमरान खान के
भाषणों के
प्रसारण पर
रोक. पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की
निगरानी की
जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था ने
रविवार को
पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान
के लाइव
(सीधा प्रसारण)
और रिकॉर्ड
किए गए
भाषणों के
टीवी चैनलों
पर प्रसारण
पर तत्काल
प्रभाव से
प्रतिबंध लगा
दिया है।
इससे कुछ
घंटे पहले
ही खान
पर तोशाखाना
मामले में
गिरफ्तारी की तलवार लटक रही
थी हालांकि
सात मार्च
को अदालत
में पेश
होने का
हवाला देकर
वह इससे
बच गए
थे। उन्होंने
इसके बाद
'सरकारी संस्थानों
के खिलाफ
भड़काऊ भाषण’
दिए थे।
आम आदमी पार्टी
(AAP) ने रविवार
को दावा
किया कि
सीबीआई मनीष
सिसोदिया को
मानसिक रूप
से प्रताड़ित
कर रही
है। AAP ने
यह भी
कहा कि
सिसोदिया पर
झूठे आरोपों
वाले कबूलनामे
पर साइन
करने का
दबाव बनाया
जा रहा
है। उधर,
देश के
नौ विपक्षी
दलों के
नेताओं ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र
लिखकर विपक्षी
सदस्यों के
खिलाफ केंद्रीय
एजेंसियों के ‘गलत इस्तेमाल’ का
आरोप लगाया
है। विपक्ष
के इस
पत्र से
कांग्रेस, DMK और लेफ्ट पार्टियों ने
दूरी बनाई
है। बीजेपी
ने कहा
कि विपक्षी
नेता मानते
हैं कि
सत्ता में
रहते हुए
भ्रष्टाचार करना उनका अधिकार है।
लंदन के दौरे
पर गए
राहुल गांधी
ने कहा
कि भारत
के लोकतंत्र,
मीडिया, न्यायपालिका,
संसद सभी
पर हमले
हो रहे
हैं। BBC के
IT सर्वे का
जिक्र करते
हुए राहुल
ने कहा
कि पत्रकारों
को डराया
जाता है।
वहीं, कानून
मंत्री किरेन
रिजिजू ने
कहा कि
देश के
अंदर-बाहर
दुनिया को
यह बताने
के लिए
सोचे-समझे
प्रयास किए
जा रहे
हैं कि
भारतीय न्यायपालिका
संकट में
है। दुनिया
को संदेश
दिया जा
रहा है
कि भारतीय
लोकतंत्र संकट
में है।
ऐसा जानबूझकर
हो रहा
है।
भारतीय नौसेना की
कमांडर्स कॉन्फ्रेंस
आज से
शुरू होगी।
इसका पहला
चरण समुद्र
में हो
रहा है।
पहली बार
यह कॉन्फ्रेंस
भारत के
स्वदेशी विमानवाहक
पोत INS विक्रांत
में होगी।
इस कॉन्फ्रेंस
में नौसेना
के कमांडर
सुरक्षा और
रणनीति से
जुड़े अहम
मुद्दों पर
चर्चा करते
हैं। चर्चा
में हिस्सा
लेते हुए
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
सोमवार को
नौसेना के
कमांडरों को
संबोधित भी
करेंगे। CDS और तीनों सेना प्रमुख
इसमें आएंगे।
दिल्ली विधानसभा का
बजट सत्र
17 मार्च से
शुरू होगा।
21 मार्च को
बजट पेश
किया जाएगा।
2015 में आम
आदमी पार्टी
के सत्ता
में आने
के बाद
से पहली
बार ऐसा
होगा जब
मनीष सिसोदिया
बजट पेश
नहीं करेंगे।
उनकी जगह
कैलाश गहलोत
बजट पेश
करेंगे। सिसोदिया
ने पिछले
हफ्ते गिरफ्तारी
के बाद
इस्तीफा दे
दिया था।
इस साल
सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर
डिवेलपमेंट को केंद्र में रखकर
बजट ला
सकती है।
पंजाब की जेल
में गैंगवार
के बाद
मना था
जश्न, जेल
सुपरिटेंडेंट समेत 7 अफसर सस्पेंड। 27 फरवरी
को मूसेवाला
के कातिलों
के बीच
हुई गैंगवार
के वीडियो
सामने आए
हैं। ये
वीडियो लॉरेंस
गैंग के
सचिन भिवानी
ने बनाए
हैं। इसमें
जग्गू भगवानपुरिया
के गुर्गों
तूफान और
मोहना की
लाश दिख
रही है।
वहीं, जेल
में बंद
गैंगस्टर्स दोनों को मारने का
जश्न मनाते
दिखे। वीडियो
वायरल होने
के बाद
पंजाब सरकार
ने जेल
सुपरिटेंडेंट सहित 7 अफसरों और कॉन्सटेबल
को सस्पेंड
कर दिया।
पाकिस्तान के पूर्व
PM इमरान खान
ने शाहबाज
सरकार, सेना
और नेताओं
पर निशाना
साधा। इमरान
ने पीएम
शाहबाज शरीफ
के बारे
में कहा
कि वह
16 अरब का
घोटाला करके
सजा पाने
वाले थे।
लेकिन, जनरल
बाजवा ने
उन्हें प्रधानमंत्री
बनवा दिया।
इमरान ने
कहा कि
होम मिनिस्टर
ने 8 कत्ल
किए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान
के गृह
मंत्री को
चोर बताया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए
इमरान खान
ने अपने
समर्थकों को
लाहौर के
अपने घर
जमान पार्क
के बाहर
जुटा लिया
है। यहां
उनके समर्थक
मौजूद हैं,
इनमें महिलाएं
भी शामिल
हैं।
अमेरिका के पूर्व
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा
है कि
वह सत्ता
में होते
तो रूस-यूक्रेन की
जंग नहीं
होती। ट्रंप
ने कहा
कि अगर
वह फिर
से सत्ता
में वापस
आते हैं
तो रूस-यूक्रेन जंग
को एक
दिन में
रुकवा देंगे।
उन्होंने यह
भी कहा
कि वह
जंग खत्म
कर तीसरे
विश्व युद्ध
को होने
से रोक
सकते हैं।
होली पर घर
जाने वालों
की भीड़
रेलवे स्टेशनों,
बस स्टैंट
पर दिखने
लगी है।
नई दिल्ली,
पुरानी दिल्ली,
आनंद विहार
स्टेशन पर
कन्फर्म टिकट
की मारामारी
है। दिल्ली
से पूर्वी
यूपी-बिहार
जाने वाली
लगभग सभी
ट्रेनें बुक
हैं। स्पेशल
ट्रेनों में
लंबी वेटिंग
है। प्राइवेट
बसों का
किराया डेढ़
से दोगुना
तक बढ़
गया है।
गुड़गांव से
गुजरने वाली
ट्रेनों में
स्लीपर का
जनरल बोगी
से भी
बुरा हाल
है। 72 की
क्षमता वाले
कोच में
120 से अधिक
लोग दिखे।
कई खड़े
होकर गए।
मध्यप्रदेश में आज
से मुख्यमंत्री
लाडली बहना
योजना की
शुरुआत हो
गई। मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह
चौहान ने
भोपाल के
जंबूरी मैदान
में रिमोट
के जरिए
योजना लॉन्च
की। रिमोट
से ही
योजना का
थीम सॉन्ग
भी लॉन्च
किया। इस
योजना के
तहत महिलाओं
को हर
महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। 25 मार्च
से 20 अप्रैल
तक फॉर्म
भरे जाएंगे।
रिंग रोड-डीएनडी
को कनेक्ट
करने के
लिए बना
आश्रम एक्सटेंशन
फ्लाईओवर आज
दोपहर से
शुरू होगा।
शाम 5 बजे
फ्लाईओवर आम
लोगों की
आवाजाही के
लिए खोल
दिया जाएगा।
इससे जाम
में फंसे
रहने से
लोगों को
राहत मिलेगी।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट में
भी तेजी।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
ब्रिटेन से राहुल
गांधी का
BJP पर पलटवार.
Rahul Gandhi) के ब्रिटेन दौरे
और वहां
दिए गए
बयानों को
लेकर बीजेपी
लगातार पलटवार
कर रही
है। बीजेपी
ने कांग्रेस
नेता पर
विदेशों में
भारत का
अपमान करने
का आरोप
लगाया था,
जिसे लेकर
अब राहुल
गांधी ने
पलटवार कर
दिया है।
उन्होंने इस
मामले में
पीएम मोदी
के बयानों
का ही
उदाहरण दिया
और कहा
कि वो
अपने देश
का अपमान
कभी कर
ही नहीं
सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने
रविवार को
अरब सागर
में ब्रह्मोस
सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र के पोत से
प्रक्षेपित किये जाने वाले संस्करण
का सफल
परीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि जिस
प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया
उसमें स्वदेशी
सीकर एंड
बूस्टर लगे
थे।
बढ़ती महंगाई के
इस दौर
में आम
जनता को
एक और
झटका सकता
है। अगले
महीने से
टोल टैक्स
में बढ़ोतरी
हो सकती
है। जिससे
हाईवे और
एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना महंगा
हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व
वाली सरकार
के 2014-15 में सत्ता में आने
के बाद
से वर्तमान
मूल्य पर
देश की
प्रति व्यक्ति
आय दोगुनी
होकर 1,72,000 रुपये पर पहुंच गई
है। राष्ट्रीय
सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक
मौजूदा कीमतों
पर प्रति
व्यक्ति वार्षिक
आय (शुद्ध
राष्ट्रीय आय) वित्त वर्ष 2022-23 में
1,72,000 रुपये रहने का अनुमान है
जो वर्ष
2014-15 के 86,647 रुपये से
करीब 99 फीसदी
अधिक है।
उत्तर प्रदेश के
वाराणसी में
काशी विश्वनाथ
धाम के
भीतर प्रसाद
के रूप
में खास
लड्डू मिलने
लगा है।
यह लड्डू
मोटे अनाज
से बना
है, जिसे
''श्री अन्न
प्रसादम'' कहा जा रहा है।
रविवार (पांच
मार्च, 2023) को जारी आधिकारिक बयान
में कहा
गया, ‘‘काशी
से निकली
बात समूचे
विश्व तक
पहुंचती है।
‘श्री काशी
विश्वनाथ धाम’
के पैगाम
को दुनिया
भर के
सनातनी मानते
हैं। ऐसे
में यूपी
के सीएम
योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व
वाली सरकार
की पहल
पर श्री
काशी विश्वनाथ
धाम में
अब मोटे
अनाज का
भोग लगा
लड्डू प्रसादम्
के रूप
में बिकने
लगा
अरहर दाल के
बढ़ते दाम
पर रोक
लगाने को
मोदी सरकार
ने उठाया
कदम. केंद्र सरकार ने साबुत अरहर
(तुअर) दाल
पर लगे
10 प्रतिशत सीमा शुल्क को हटा
दिया है।
सरकार ने
यह कदम
अरहर दाल
की बढ़ती
कीमतों पर
रोक लगाने
के लिए
उठाया है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष
कर एवं
सीमा शुल्क
बोर्ड (सीबीआईसी)
ने तीन
मार्च की
एक अधिसूचना
में कहा
है कि
तुअर (साबुत)
दाल पर
अब कोई
सीमा शुल्क
नहीं लगेगा।
यह आदेश
चार मार्च
से प्रभावी
हो गया
है। पढ़ें
पूरी खबर
मनीष का हुआ
'मेंटल टॉर्चर'-
AAP का आरोप.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी
सीएम और
आम आदमी
पार्टी (आप)
के सीनियर
नेता मनीष
सिसोदिया के
साथ मेंटल
टॉर्चर हुआ
है। यह
आरोप आप
ने लगाया
है, जबकि
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने
विश्वसनीय और नजदीकी सहयोगी मनीष
सिसोदिया की
तुलना साधु-संत और
महात्मा से
कराई है।
उन्होंने कहा
है कि
इस तरह
से व्यक्ति
को जेल
की सलाखों
के पीछे
डालने के
लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
को शर्म
आनी चाहिए।
पहली बार आयोजित
हो रहे
विमेन्स प्रीमियर
लीग (WPL) के सभी मैचों के
लिए BCCI ने
महिलाओं के
लिए स्टेडियम
में एंट्री
फ्री कर
दिया है.
BCCI की ओर
से महिला
दिवस से
पहले विमेन्स
प्रीमियर लीग
को लेकर
यह एक
बड़ी सौगात
है. इसके
अतिरिक्त पुरुष
फैन्स के
लिए भी
टिकट की
कीमत अधिक
नहीं रखी
गयी है.
पुरुषों के
लिए टिकट
की कीमत
₹100 और ₹400 रखी गई है.
विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल
चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रन से हराया। टॉस जीतर रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलूरू ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट
नुकसान पर 223 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में बेंगलुरु 163 रन ही बना सकी। दिल्ली
के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 84 और कप्तान मेग लेनिंग ने 72 रन बनाए।
एक दिन पहले
ही मुंबई
इंडियंस के
हाथों बहुत
ही बड़ी
हार झेलने
वाले गुजरात
जायंट्स के
खिलाफ यूपी
वॉरियर्ज ने
मुंबई के
डीवाई पाटिल
स्टेडियम में
धमाकेदार प्रदर्शन
करते हुए
गुजरात को
एक तय
जीत से
वंचित कर
दिया. जीत
के लिए
170 रनों का
पीछा कर
रहे यूपी
वॉरियर्ज की
शुरुआत खराब
रही और
19 रन बनने
तक कप्तान
हीली सहित
दोनों ओपनर
पवेलियन लौट
गए, लेकिन
ऐसे आडे़
समय में
किरन नवगिरे
(53 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने
एक उम्दा
पारी खेली,
लेकिन कप्तान
दीप्ति शर्मा
(11) सस्ते में लौटीं, तो उनके
बाद जमकर
खेल रहीं
करिन, सिमरन
शेख और
देविका वैद्य
देखते ही
देखते आउट
हो गयीं,
तो लगा
कि गुजरात
को जीत
की औपचारिकत
भर निभानी
है. लेकिन
एक छोर
पर नंबर
छह पर
खेलने उतरीं
ग्रेस हैरिस
(नाबाद 59 रन, 26 गेंद, 7 चौके, 3 छ्क्के)
ने गुजरात
के मुंह
से अपने
दम पर
निवाला छीन
लिया. और
जब उन्होंने
छक्का जड़ककर
यूपी को
हारा हुआ
मुकाबला जिताया,
तो एक
गेंद अभी
भी फेंकी
जानी बाकी
थी. इसी
के साथ
ही गुजरात
की पेसर
किम गार्थ
का "पंजा
(36 पर 5 विकेट)"
भी बेकार
चला गया.
यूपी वॉरियर्स
ने जीत
का लक्ष्य
19.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल
करते हुए
3 विकेट से
जीत हासिल
की. पहली
पाली में
गुजरात ने
पहले बल्लेबाजी
करते हुए
यूपी वॉरियर्ज
के सामने
जीत के
लिए 170 रनों
का लक्ष्य
रखा है.
गुजरात के
ओपनरों सब्बिनेही
मेघना (24) और सोफिया डंकले (13) ने
करीब चार
ओवरों में
तेजी से
34 रन जोड़
दिए थे,
लेकिन सोफिया
के आउट
होने के
बाद एक
छोर पर
नियमित अंतराल
पर विकेट
गिरते रहे.
एक छोर
पर हरलीन
देओल (46 रन,
32 गेंद 7 चौके) ने जरूर अच्छी
पारी खेली, लेकिन
मिड्ल ऑर्डर
में कोई
दूसरा बल्लेबाज
रन नहीं
निकाल सका.
हालांकि, निचले
क्रम में
एशलेघ गार्डनर
(25) और डायलान
हेमलता (21) ने कुछ अच्छे हाथ
दिखाए. और
इससे गुजरात
जायंट्स कोटे
के 20 ओवरों
में 6 विकेट
खोकर 169 का
आंकड़ा छूने
में कामयाब
रहे.
यूपी के लिए कप्तान दीप्ति,
एक्लेस्टॉन ने दो-दो और
अंजलि और
मैक्ग्रा ने
एक-एक
विकेट लिया.
इससे पहले
गुजरात ने
टॉस जीतकर
पहले बैटिंग
चुनी. इस
मैच में
नियमित कप्तान
मूनी की
जगह स्नेह
राणा कप्तानी
कर रही
हैं. मूनी
पिछले मैच
में चोटिल
हो गयी
थीं. और
वह बीच
बैटिंग से
वापस बाहर
लौट गयीं,
जिसके बाद
वह बैटिंग
के लिए
नहीं लौटीं
थीं गुजरात
जायंट्स: स्नेह
राणा (कप्तान),
सबभिनेनी मेघना,
हरलीन देओल,
एशले गार्डनर,
सोफिया डंकले, एनाबेल
सदरलैंड, किम
गार्थ, सुषमा
वर्मा (विकेटकीपर),
दयालन हेमलता,
तनुजा कंवर,
मानसी जोशी
. यूपी वॉरियर्ज:
लीसा हीली
(कप्तान और
विकेटकीपर), श्वेता सेहरावत, ताहिला मैकग्राथ,
दीप्ति शर्मा,
ग्रेस हैरिस,
सिमरन शेख,
किरण नवगिरे,
देविका वैद्य,
सोफी एकलेसटोन,
अंजलि सरवानी,
राजेश्वरी गायकवाड़
अमेरिकी खिलाड़ी ने
रचा इतिहास,
बनीं मैच
में पांच
विकेट झटकने
वाली पहली
गेंदबाज. विमेंस
प्रीमियर लीग
में खेल
रही एकलौती
अमेरिकी खिलाड़ी
तारा नॉरिस
ने पहले
ही मुकाबले
में अपना
नाम रिकॉर्ड
बुक्स में
दर्ज करा
लिया। नॉरिस
ने आरसीबी
के खिलाफ
4 ओवर में
29 रन दिए
और 5 विकेट
अपने नाम
किए। इसके
साथी ही
वो डब्लूपीएल
के इतिहास
में एक
मैच में
पांच विकेट
झटकने वाली
पहली गेंदबाज
बन गईं।
10 लाख रुपये
के बेस
प्राइज वाली
नॉरिस को
दिल्ली कैपिटल्स
ने 10 लाख
की कीमत
पर अपने
दल में
शामिल किया
था। ऐसे
में उन्होंने
दिल्ली के
टीम मैनेजमेंट
के भरोसे
पर खरा
उतरते हुए
अपने नाम
एक बड़ी
उपलब्धि भी
कर ली।
पिछले 24 घंटों के दौरान, कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और हिमपात हुआ। पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं।हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर और पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।\
Cong alleges govt granted 'monopolies' to Adani Group,
allowed it to 'fleece' consumers
Railways to start Vande Bharat train on Mumbai-Goa route:
Union minister Danve tells Maha legislators
Bill Gates praises India's progress in different sectors
We consider infra development as driving force of economy:
PM
Bribe case: No question of interference with Lokayukta, says
Yediyurappa
Frequent parole to Gurmeet Ram Rahim may create law and
order problems: Punjab govt
Kapil Sibal announces new platform to fight 'injustice' in
India
Excise scam case: CBI produces Sisodia before court
Court grants bail to TV actor Sheezan Khan in Tunisha Sharma
suicide case
Just because you are not bright does not mean India not a
'bright spot': BJP to Rahul
Excise policy scam: CBI gets 2 more days of Sisodia's
custody
Give AAP a chance for corruption-free govt: Kejriwal in
K'taka poll rally
Kasba bypoll result: Winds of change blowing across country
says Sharad Pawar
We are looking at regional solutions to regional problems:
Navy chief Admiral
Delhi LG approves with riders city govt's proposal to send
teachers to Finland for
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें