UPI पेमेंट पर 1 अप्रैल से कोई चार्ज नहीं

 

दिल्ली में फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 300 नए केस आए सामने, संक्रमण दर में भी इजाफा.

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद आगजनी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शाम को लापता हुई 7 साल की बच्ची का शव बरामद

भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट

जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में विस्फोट, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

असम सरकार का AFSPA को लेकर बड़ा फैसला, आठ जिलों में अगले छह महीनों तक लागू रहेगा

कर्नाटक चुनाव: 'सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली', AAP ने जनता को दी 10 गारंटी

वैटिकन: लंग्स इंफेक्शन की वजह से पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती

एक्टर सलमान खान से जुड़ी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

पीएम मोदी के खिलाफ AAP आज पूरे देश में करेगी प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के कठुआ में ब्लास्ट के बाद सर्च ऑपरेशन, जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अलर्ट.

सलमान खान से जुड़ी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगी

कर्नाटर में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद आप ने दिल्ली और पंजाब की तरह 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है।

असम सरकार ने AFSPA को लेकर बड़ा फैसला किया है, आठ जिलों में अगले छह महीनों तक इसे लागू रखने का आदेश दिया गया है।

भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है।

सीरिया में 12 साल पहले गृहयुद्ध शुरू हुआ था. वहां और दूसरे देशों में रह रहे कई सीरियाई नागरिकों को अब तक इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे लेबनान में क़रीब 10 लाख सीरियाई शरणार्थी रहते हैं, जिन्हें पेट भरने के लिए कूड़ा बीनने का काम करना पड़ रहा है.

ब्रिटेन में बीते साल दिसंबर से ही लगभग पांच लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं.इनमें टीचर्स, सिविल सर्वेंट, जूनियर डॉक्टर, नर्स, ट्रेन और ट्यूब के ड्राइवर, रेल्वे और पोस्टल वर्कर्स शामिल हैं.ये लोग बेहतर वेतन और बेहतर माहौल की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की हड़ताल से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन पर क्या असर पड़ता है.

अफ़ग़ानिस्तान का ज़िक्र होते ही ज़िक्र होता है तालिबान का और तालिबान का ज़िक्र होते ही बात होती है महिलाओं और लड़कियों पर पाबंदियों की.वो पाबंदियां जिन्होंने बंद कर दिए हैं लड़कियों के लिए तालीम के रास्ते और उन लोगों की भी बढ़ रही हैं मुश्किलें, जो लड़कियों के हक़ में उठा रहे हैं आवाज़़.

फ़्रांस में बीते 11 दिनों से हड़ताल जारी है और हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया है.ये मुद्दा है विवादित पेंशन सुधार का जिसमें रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 साल कर दी गई है.फ़्रांस में विरोध प्रदर्शन आमतौर पर शांतिपूर्ण रहे हैं. लेकिन राजधानी पेरिस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं. कुछ अन्य शहरों में भी इसी तरह टकराव हुए हैं.

महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, पुलिस की गाड़ियों में भी लगाई आग

लहंगा पहन कैमरे के सामने आईं उर्फी जावेद, शाही अंदाज देखकर कोई भी हो जाएगा फिदा

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट, कई शहरों में कम हुई पेट्रोल-डीजल के दाम.

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक चरण में 10 मई को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी कर्नाटक के लिए चुनाव प्रचार 5 अप्रैल को कोलार से शुरू करेंगे। कोलार वही जगह है जहां राहुल गांधी ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी बयान के कारण उन्हें दो साल की सजा हुई और फिर सांसदी चली गई। आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है।

चुनाव आयोग पर नजर टिकी हुई थी कि क्या वह कर्नाटक चुनाव के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर देगा। राहुल गांधी के लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद यह सीट खाली हुई है। नियम के अनुसार कोई सीट खाली हो तो छह महीने के अंदर चुनाव कराना जरूरी होता है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वायनाड में उपचुनाव कराने की जल्दबाजी नहीं है क्योंकि अदालत ने राहुल गांधी को अपील के लिए एक महीने का समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि जब राजनीति और धर्म अलग हो जाएंगे और नेता राजनीति में धर्म का इस्तेमाल बंद कर देंगे, तो हेट स्पीच भी खत्म हो जाएगी। अदालत ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि राजनेता धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे देश में धर्म और राजनीति जुड़े हए हैं। यही कारण है कि हेट स्पीच की घटनाएं होती हैं। हमने अपने हालिया फैसले में कहा है कि राजनीति को धर्म से मिलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतसर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में नाकाबंदी करके इस इंतजार में रही कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है, लेकिन अमृतपाल ने एक नया विडियो जारी करके पंजाब पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। अमृतपाल ने एक विडियो जारी कर अकाल तख्त जत्थेदार से अपील की कि वैसाखी से अगले दिन सरबत खालसा बुलाएं। बता दें कि सरबत खालसा पंथक संकट को हल करने के लिए सिख संगठनों की बुलाई सभा होती है। इसे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार बुलाते हैं।

विडियो में अमृतपाल सिंह ने कहा कि जब मैं 18 मार्च को खालसा वहीर शुरू करने मालवा जा रहा था, तो हजारों पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। पुलिस की मंशा गिरफ्तार करने की नहीं थी, इसलिए मैं फरार हो गया। अमृतपाल ने कहा कि वाहेगुरु की कृपा से मैं चढ़दीकला में हूं। हुकूमत ने लोगों में मन में डर पैदा किया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बुधवार को बहाल कर दी गई। वह सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। फैजल की सदस्यता करीब 10 हफ्ते बाद बहाल की गई है। हत्या के प्रयास के एक मामले में 10 साल की सजा दिए जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया था। केरल हाई कोर्ट ने उनकी सजा निलंबित कर दी थी। फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी और अनुरोध किया कि लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता का आदेश वापस हो। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई।

मजिस्ट्रेट अदालत ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि राष्ट्रगान के प्रति कथित तौर पर असम्मान जाहिर करने पर ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत की जांच की जाए। बंबई हाई कोर्ट की ओर से इस शिकायत पर ममता बनर्जी को राहत नहीं दी गई थी। उसके बाद यह निर्देश आया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मामले की जांच करने और 28 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में अपने नेता चुनने की परंपरा तब से है जब पूरे विश्व में इसके कोई संकेत नहीं थे। महाभारत काल से भारत में लोकतंत्र की बुनियाद दिखती है। मौजूदा चुनौतियों के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी है जो साबित करता है कि यहां लोकतंत्र मजबूत है। मोदीसमिट फॉर डेमोक्रेसीको संबोधित कर रहे थे। इसकी सह-मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की।

कूनो नैशनल पार्क में एक मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है। यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी। बीते सितंबर में आठ चीते नामीबिया से भारत लाए गए थे। बताया जाता है कि लगभग 75 साल बाद भारतीय धरती पर चीते ने जन्म लिया है। दो खेप में 20 चीते नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे। हाल में नाबीबिया से आई मादा चीते साशा की मौत हो गई थी।

UPI Transaction Charges: NPCI ने बताया है कि कस्टमर्स को ऐसा कोई चार्ज नहीं देना है. UPI Transaction Charges: अगर आपने भी यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगने की खबरें पढ़ी हैं और हैरानी जता रहे हैं, तो निश्चिंत हो जाइए. यूपीआई पेमेंट पर 1 अप्रैल से आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की व्यवस्था देखने वाली संस्था NPCI (National Payement Corporation) ने बुधवार को साफ किया है कि यूपीआई यूजर्स को ट्रांजैक्शन पर कोई अलग से चार्ज नहीं देना है. ऐसी खबरें चल रही थीं कि यूपीआई पर 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर आपको सरचार्ज भरना है. अब NPCI ने बताया है कि कस्टमर्स को ऐसा कोई चार्ज नहीं देना है. हां, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी प्रीपेड वॉलेट के जरिए किए गए पेमेंट पर इंटरचेंज फीस लगेगी.NPCI ने कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है. 2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है. लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा. इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है. NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है. हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.UPI के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट को लिंक करके किया जाता है, ऐसे ट्रांजैक्शंस 99.9% हैं. ऐसे बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट वाले ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं. हालांकि, कुछ गाइडलाइंस के तहत PPI Wallets को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम में लाया गया है, जिसके बाद इनपर इंटरचेंज चार्ज लगेगा. ये चार्ज बस PPI मर्चेंट्स पर ही लगेगा, कस्टमर्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट बेस्ड यूपीआई पेमेंट फ्री बने रहेंगे. इससे कस्टमर्स के पास किसी भी बैंक अकाउंट, RuPay Crediy Card और प्रीपेड वॉलेट्स के जरिए यूपीआई ऐप्स पर फ्री ट्रांजैक्शन का ऑप्शन मिलता रहेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सहित जिले के अन्य हाईवे नैशनल हाईवे पर 31 मार्च की रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सोहना-गुड़गांव रोड पर घामडौज टोल प्लाजा और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टोल दरों में करीब 7 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। संशोधित टोल दरों की जानकारी टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूलने वाली कंपनियों को दे दी गई है।

त्रेतायुग जैसे संयोग में रामनवमी आज:700 साल बाद 9 शुभ योगों में मनेगा राम जन्मोत्सव, पूजा के लिए 2 मुहूर्त, पूजन की आसान विधि. आज रामनवमी है। इस बार ये त्योहार त्रेतायुग जैसे तिथि और नक्षत्र के संयोग में मनेगा। श्रीराम का जन्म दोपहर में हुआ था, इसलिए रामनवमी की पूजा दिन में ही होती है। इसके लिए दिन में 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस दिन 9 योग भी बनेंगे। जिससे पूजा और खरीदारी के लिए दिन शुभ रहेगा। रामनवमी पर बन रहे शुभ संयोग अगस्त्य संहिता और वाल्मीकि रामायण के हवाले से बताया कि श्रीराम का जन्म चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था। ऐसा ही संयोग इस बार 30 मार्च, गुरुवार को बन रहा है। इस दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, महालक्ष्मी, सिद्धि, केदार, सत्कीर्ति, हंस, गजकेसरी और रवियोग बन रहे हैं। इस तरह रामनवमी पर 9 शुभ योग रहेंगे। पिछले 700 सालों में ऐसा संयोग नहीं बना।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है।बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी।



ED, CBI have brought all corrupt people in one party: Kejriwal

India mother of democracy; home to idea of elected leaders much before rest of world: PM

NCLAT upholds Rs 1,337.76 cr fine imposed on Google by competition watchdog

Mohammad Faizal's Lok Sabha membership restored

Rahul Gandhi believes it's his birthright to rule country: BJP

Bhrashtachari bhagao abhiyan: Kharge hits back at PM over his corruption jibe at Opposition

Pro-Khalistan leader Amritpal again 'dodges' Punjab Police

Rajya Sabha proceedings adjourned till 2 pm amid opposition ruckus

Karnataka polls on May 10, results on May 13: EC

Pune MP Girish Bapat passes away

Election Commission 'not in hurry' for Wayanad bypoll

Disrespect of national anthem complaint: Bombay HC refuses to grant relief to Mamata Banerjee

Cheetah translocated to India from Namibia gives birth to four cubs: Environment Minister

'Everything fine', says Sanjay Raut after meeting Sonia, Rahul over Savarkar remark

Plea challenging Rahul Gandhi's conviction ready, to be moved soon: Sources

Moment politicians stop using religion in politics, hate speeches will go away: SC

Fugitive radical preacher Amritpal Singh's video surfaces on social media

Single-day rise of 2,151 fresh COVID-19 cases in India; highest in 5 months

No charge on normal UPI payment; interchange fee applicable for PPI merchant transactions: NPCI

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या