भ्रष्टाचारी बचाओ मंच-PM

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विश्व के मंच पर किसी का डंका बज रहा है तो वह भारत है। ऐसे में देश के अंदर और बाहर की भारत विरोधी शक्तियां एकजुट हो रही हैं। भारत को रोकने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर चोट की जा रही है, उनकी विश्वसनीयता खत्म करने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान के संदर्भ में पीएम का यह बयान अहम माना जा रहा है। पीएम ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में फंसे हैं, उन पर एक्शन होता है तो वे न्यायिक प्रणाली पर हमला करते हैं। कुछ लोगों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है। भ्रष्टाचार में लिप्त जितने चेहरे हैं, एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं। देश यह देख रहा है। नौ साल में बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया और भ्रष्टाचारियों की जड़ें हिलाकर रख दीं। इस सब पर कुछ लोग अपना गुस्सा भी निकालेंगे लेकिन इनके झूठे आरोपों से न देश झुकेगा, न भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई थमने वाली। पीएम ने कहा, 1984 में जो हुआ, देश उस काले पृष्ठ को भूल नहीं सकता। उसके बाद जो चुनाव हुआ, कांग्रेस को ऐतिहासिक बहुमत मिला। भावनाओं से भरे माहौल में हम पूरी तरह खत्म हो गए, लेकिन हमने किसी और में दोष ढूंढने की कोशिश नहीं की। जनता के बीच गए, जमीन पर काम किया, तब जाकर आज हम यहां पहुंचे हैं।

मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेता कभी कहा करते थे कि जनसंघ को उखाड़ फेंकेंगे। आज कांग्रेस कहती है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। जनसंघ को मिटाने की, बीजेपी को मिटाने की कई साजिशें हुई हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने मुझे भी जेल में डालने की साजिशें कीं। हम बचे हैं, तो देशवासियों के प्यार से। बीजेपी यूट्यूब चैनलों से पैदा नहीं हुई है, बीजेपी जमीन पर काम करके, गरीबों के साथ तपकर आगे बढ़ी है।प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को BJP संसदीय दल की बैठक में कहा कि सत्तारूढ़ दल चुनावों में जितनी जीत हासिल करता जाएगा, उतना ही विपक्ष उसे निशाना बनाएगा। पार्टी को और अधिक निचले स्तर के हमलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सांसदों से 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के बीच के समय को सामाजिक न्याय के लिए समर्पित करने को कहा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडी सावरकर की आलोचना से महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन में आए तनाव को कम करने के लिए शरद पवार सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंता कांग्रेस नेतृत्व को बताई है। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सोमवार शाम बुलाई गई विपक्ष की बैठक में पवार ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सावरकर को निशाना बनाना महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की मदद नहीं करेगा। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने सावरकर मुद्दे पर ऐहतियात बरतने का संकेत दिया है। मंगलवार को संजय राउत ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हें अपनी पार्टी के रुख के बारे में बताया। उधर वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने राहुल को चुनौती देते हुए वह दस्तावेज दिखाने को कहा जो साबित करे कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। BJP ने राहुल से ब्रिटेन में लोकतंत्र पर दिए बयान पर माफी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे। उद्धव ने कहा था कि उनकी पार्टी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस ने अगले एक महीने तक विरोध प्रदर्शन और घेराव करने की योजना बनाई है। कांग्रेस दिल्ली से लेकर देशभर में जिलों और ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जय भारत महा सत्याग्रह होगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई, जब मशाल शांति जुलूस निकाला गया।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने क्रूरता के साथ मारपीट के मामले में जमानत पर दुनिया भर के नजरिए का आकलन करने के लिए चैटजीपीटी की मदद ली। कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। भारत में किसी कोर्ट में शायद अपनी तरह का यह पहला उदाहरण है। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संदर्भ का मकसद केवल व्यापक तस्वीर पेश करना था। आदेश के मुताबिक, चैटजीपीटी से सवाल किया गया कि क्रूरता से हमला करने वालों की जमानत पर कानून क्या कहता है? चैटजीपीटी का जवाब था कि ऐसे मामलों के लिए जमानत विशेष परिस्थितियों और क्षेत्र के कानूनों पर निर्भर करेगा, जहां मामले घटित हुए।

ईपीएफओ के छह करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के लिए राहत की खबर है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.15 फीसदी होगी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यह दर 8.10 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ की दरें 40 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई थीं। यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत हुआ करती थी। उसके बाद से यह हमेशा 8.25 फीसदी से ऊपर ही रही। 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी। अब 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। अब निगाहें स्माल सेविंग स्कीम्स पर है। मार्च आखिर में अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें घोषित होंगी।

सरकार ने PAN को आधार से जोड़ने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दी है। पहले इसकी समयसीमा 31 मार्च थी। जो करदाता आधार-पैन लिंक नहीं कराएंगे, 1 जुलाई, 2023 से उनका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 51 करोड़ पैन को आधार से जोड़ा जा चुका है।

 सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए नफरती भाषण का त्याग करना मूलभूत जरूरत है। जस्टिस के. एम. जोसेफ और जस्टिस बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने नफरती भाषण के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सवाल किया कि ऐसे मामलों में FIR के मुताबिक क्या कार्रवाई की गई है, क्योंकि सिर्फ शिकायत दर्ज करने से इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। मेहता ने बताया कि नफरती भाषणों के संबंध में 18 FIR दर्ज की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल कहा था कि संविधान के मुताबिक भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) राष्ट्र है।

पंजाब सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट में दावा किया कि पुलिस अमृतपाल के बेहद करीब है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अदालत वकील ईमान सिंह द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में दावा किया गया कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है। कोर्ट ने कहा कि अगर अमृतपाल के पुलिस हिरासत में होने को लेकर कोई सबूत है तो दें। कोर्ट बिना किसी देरी के वॉरंट अफसर नियुक्त करेगी।

इंडियन नेवी के पहले बैच के अग्निवीर मंगलवार को आईएनएस चिलका से पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड पहली बार शाम के वक्त हुई। अभी तक जितनी भी पासिंग आउट परेड हुई हैं, वह सब सुबह होती थीं। 2600 अग्निवीरों का पहला बैच आईएनएस चिलका से पास आउट हुआ। इसमें 273 महिला अग्निवीर भी शामिल हैं। बता दें कि इंडियन नेवी ने पहली बार सेलर के रैंक में महिलाओं की भर्ती शुरू की है। अग्निवीरों को आईएनएस चिलका में 16 हफ्तों की ट्रेनिंग दी गई है। इस मौके पर नेवी चीफ ने ट्रेनी अग्निवीरों से कहा कि अपनी स्किल को और निखारें और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा नेवी की कोर वैल्यूज ड्यूटी, सम्मान और साहस को आगे रखें। नेवी चीफ ने मेधावी अग्निवीरों को मेडल और ट्रॉफी भी दी। अमलकांति और अजीथ पी. (एमआर) को चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी दी गई।

खुद को PMO का बड़ा अधिकारी बताने वाले किरन पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अहमदाबाद में वरिष्ठ नागरिक का बंगला हड़पने का कोशिश की है। मामले में 22 मार्च को दंपति के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से ही मालिनी पटेल फरार चल रहीं थीं।

यूपी पुलिस ने अटैच किया पूर्व BSP विधायक याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज का प्लॉट

भारत आज दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक की मेजबानी करेगा। एनएसए अजीत डोभाल एससीओ एनएसए-स्तरीय बैठक से पहले प्रारंभिक टिप्पणी करेंगे; चीन और पाकिस्तान के वस्तुतः बैठक में भाग लेने की संभावना है।

अतीक के भाई ने क्या बोला"दो हफ्ते में मुझे मार दिया जाएगा, अतीक अहमद के भाई अशरफ ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनका दर्द समझते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की अर्जी पर सुनवाई होगी। बता दें सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद से विपक्ष एकजुट होकर सत्ता पक्ष पर हमलावर होता नजर रहा है। अब लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली गई है। खबर है कांग्रेस सांसदों की बैठक में इससे जुड़ा प्रस्ताव रखा गया था। कांग्रेस इस संबंध में अन्य विपक्षी दलों से बात कर रही है। और विपक्षी दलों ने रणनीति बना ली है।

संसद सदस्यता जाने पर राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का भेजा गया नोटिस। आवास खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया। इसके जवबा में राहुल ने लोकसभा सचिवालय को भेजे गए एक पत्र में कहा, "पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादें हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम। पहले मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली, और संसद की सदस्यता चली गई। अब वीर सावरकर के पोते ने चेतावनी दी है कि अगर राहुल सावरकर पर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। रंजीत सावरकर ने कहा, राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई सबूत दिखाएं।

केंद्र ने मंगलवार को 11 कंपनियों को 39,600 मेगावाट क्षमता के घरेलू पीवी मोड्यूल सोलर पैनल का विनिर्माण करने की मंजूरी दी। इन कंपनियों पर प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम की दूसरी खेप के तहत 14,007 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। जिन कंपनियों को पीएलआई स्कीम का लाभ मिलेगा, उनमें इंडोसॉल, रिलायंस, फर्स्ड सोलर, जेएसडब्ल्यू और टाटा पावर सोलर शामिल हैं।

उत्तरी मैक्सिको में अमेरिकी सीमा के पास एक अप्रवासी केंद्र में लगी आग। देर रात टेक्सास के एल पासो के पार सिउदाद जुआरेज में एक अप्रवासी केंद्र में हुई घटना। अब तक 39 लोगों की मौत, 29 घायल। यह संख्या और बढ़ भी सकती है।

वारिस-पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को नेपाल ने अपनी सर्विलांस लिस्ट में रखा। पंजाब पुलिस उसे 10 दिनों से ढूंढ रही है, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं रहा है। हाल ही में उसके नेपाल में होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार को इस बारे में अलर्ट किया था। भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अपील की थी कि उसे तीसरे मुल्क भागने दिया जाए और अगर वह नकली पासपोर्ट की मदद से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद दोषी करार। उसे आजीवन कारावास की सजा मिली। अतीक के साथ 3 अन्य आरोपियों दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ को भी दोषी करार दिया गया है। अतीक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं, अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। अतीक, अशरफ और फरहान को मंगलवार को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था।

 मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर हिंदू रक्षक संगठन ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवता का अपमान करने का आरोप लगाया है। संगठन संयोजक एकलव्य गौड़ ने छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन में तापसी के खिलाफ शिकायत की भी है। बता दें कि तापसी पन्नू ने 14 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर एक फैशन शो का वीडियो डाला था। उन्होंने शो में खुले गले की ड्रेस पर देवी लक्ष्मी मां का लॉकेट गले में पहन रखा था। इसी बात पर हिन्दू संगठन ने आपत्ति दर्ज कराई है।

सऊदी अरब में हज यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घटना बस के पुल से टकराने के बाद उसमें आग लगने से हुई। मुस्लिम धर्म में मक्का मदीना बेहद पवित्र जगह है। यहां हर साल लाखों लोग जाते हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े।गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है।बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।29 मार्च से पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात शुरू होगा और उसके बाद बढ़ेगा।30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी।



Delhi govt's budget for FY 2023-24 has something for everyone: Arvind Kejriwal

EPFO fixes 8.15 pc interest rate on employees' provident fund for 2022-23

Palaniswami elevated as AIADMK general secretary

Petty politics of petty men: Sibal slams govt after Rahul asked to vacate bungalow

More BJP wins in elections, more protests it will face from opposition: PM Modi

Umesh Pal murder case: SC dismisses Atiq Ahmad's plea for protection in UP police custody

Will abide by eviction notice: Rahul

Atiq Ahmad, two others held guilty in 2006 Umesh Pal kidnapping case; given life sentences

Centre working to reduce logistics cost to GDP to 7.5% in 5 years: Amit Shah

Rajya Sabha adjourned for the day over opposition protest

Jamia Nagar violence case: HC partially sets aside discharge order, frames charges against Imam, Tanha, 9 others

Pawar steps in amid row over Rahul's Savarkar remark, asks Cong to tone down attack

Words he used were of Rahul, 'sanskar' of Sonia: Irani hits out at Cong over IYC chief's remarks

US watching Rahul Gandhi's case in Indian courts: Official

PAN, Aadhaar card linking deadline extended by three months

Controversy in Noida society over Namaz, police deployed in precaution

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या