चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
भोपाल में आज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7वें धर्म-धम्म सम्मेलन
का करेंगी
उद्घाटन.मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान
ने कहा
है कि
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च
को भोपाल
में आरंभ
हो रहे
7वें अंतर्राष्ट्रीय
धर्म-धम्म
सम्मेलन का
शुभारंभ करेंगी।
सम्मेलन में
16 देशों के
प्रतिनिधि और 6 देशों के संस्कृति
मंत्री शामिल
होंगे। अतिथि
देवो भव:
की परम्परा
के अनुसार
पूर्ण गरिमा
और आत्मीयता
के साथ
सम्मेलन का
आयोजन किया
जाये। अंतर्राष्ट्रीय
स्तर के
सम्मेलन की
व्यवस्थाएँ ऐसी हों जिसमें मध्यप्रदेश
की समृद्ध
सांस्कृतिक धरोहर प्रभावी रूप से
परिलक्षित हो। विभिन्न देशों से
आए प्रतिनिधि
मध्यप्रदेश की सुखद स्मृतियाँ लेकर
अपने देशों
में लौटे
और मध्यप्रदेश
की सकारात्मक
छवि वैश्विक
स्तर पर
निर्मित हो।
प्रवासी भारतीय
सम्मेलन के
समान ही
इस आयोजन
की तैयारियाँ
की जाये।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु
की आगामी
भोपाल यात्रा
केलिए जारी
तैयारियों की समीक्षा कर रहे
थे। जानकारी
दी गई
कि 7वें
अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से
5 मार्च 2023 तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार
में होगा।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की
गरिमामय उपस्थिति
में 3 मार्च
को दोपहर
12.15 बजे से शुरू होने वाले
शुभारंभ-सत्र
में राज्यपाल
श्री मंगुभाई
पटेल और
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
सम्मिलित होंगे।
शुभारंभ-सत्र
में श्रीराम
जन्म-भूमि
तीर्थ क्षेत्र
ट्रस्ट के
स्वामी श्री
गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन
भी होगा।
अतिथियों द्वारा
"द पेनारोमा
ऑफ इंडियन
फिलोसपर्स एंड थिंकर्स" पुस्तक का
विमोचन किया
जाएगा। प्रथम
दिवस के
दूसरे-सत्र
में इंडिया
फाउंडेशन की
गवर्निंग कॉउंसिल
के सदस्य
श्री राम
माधव की
अध्यक्षता में मिनिस्टर-सत्र में
भूटान, श्रीलंका,
नेपाल और
इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने
विचार रखेंगे।सम्मेलन
में देश
के विभिन्न
राज्यों, विश्वविद्यालय
के साथ
ही अमेरिका,
साउथ कोरिया,
थाईलेंड, स्पेन,
वियतनाम, मॉरीशस,
रशिया, भूटान,
श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस
आदि देशों
से आए
विद्वान तथा
शोधार्थी भाग
लेंगे।
कांग्रेस नेता पवन
खेड़ा मामले
में सुप्रीम
कोर्ट में
आज हो
सकती है
सुनवाई
मेघालय: कोनराड संगमा
आज सुबह
11:30 बजे राज्यपाल के सामने सरकार
बनाने का
करेंगे दावा
कर्नाटक में अमित
शाह दो
'विजय संकल्प'
यात्रा को
दिखाएंगे हरी
झंडी
नई दिल्ली में
आज क्वाड
विदेश मंत्रियों
की होगी
बैठक, एस
जयशंकर करेंगे
अध्यक्षता
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक
कमेटी ने
आज अमृतसर
में बुलाई
विशेष बैठक
अमेरिका ने ताइवान
को F-16 फाइटर
जेट युद्ध
सामग्री मूल्य
$619 मिलियन प्रदान किया
सुप्रीम कोर्ट एक
पैनल बनाता
है और
अडानी विवाद
पर एक
रिपोर्ट का
अनुरोध करता
है।
शादियों के सीजन
से मांग
के चलते
फरवरी में
बाइक की
बिक्री बढ़ी,
जिससे चिप
की कमी
कम हुई।
शुरुआती कारोबार में
सेंसेक्स और
निफ्टी में
गिरावट, विश्व
बाजार कमजोर
निवेशकों को भ्रमित
करने और
YouTube फुटेज का उपयोग करके स्टॉक
में हेरफेर
करने के
लिए सेबी
द्वारा प्रतिबंधित
46 संगठन
पॉलीगॉन Web3 के साथ
प्रमाणीकरण सत्यापन को अपग्रेड करता
है, तृतीय
पक्षों से
जानकारी की
सुरक्षा करता
है
तेलंगाना में COVID प्रवेश
की बढ़ती
दर
दिल्ली के अस्पतालों
का दावा
है कि
वे कोरोनावायरस
के प्रकोप
के परिणामस्वरूप
किसी भी
स्थिति से
निपटने के
लिए पूरी
तरह से
तैयार हैं।
आईएमडी के ग्रीष्म
2023 के पूर्वानुमान
के अनुसार
गर्म दिन
और रातें,
उत्तर, मध्य
और पूर्वी
भारत को
झुलसाने के
लिए कई
हीटवेव
भारत ने 122 वर्षों
में अपने
“सबसे गर्म”
फरवरी का
अनुभव किया,
और 2023 की
गर्मी और
भी अधिक
होने की
उम्मीद है।
रविचंद्रन अश्विन ने
भारत बनाम
ऑस्ट्रेलिया मैच में एक बड़ी
उपलब्धि के
लिए कपिल
देव को
पीछे छोड़
दिया।
मुंबई: शाहरुख खान
के घर
में घुसे
गुजरात के
दो युवक,
पुलिस ने
किया गिरफ्तार
वाराणसी: LBS एयरपोर्ट पर
हमला का
धमकी भरा
मिला लेटर,
केस दर्ज.
कर्नाटक बोर्ड परीक्षा में हिजाब
बैन, शिक्षा मंत्री बोले- 'नियमों से समझौता नहीं करेंगे'
लुफ्थांसा की फ्लाइट में टर्बुलेंस,
1000 फीट गिरा विमान, 7 पैसेंजर पहुंचे अस्पताल
अमेरिका में ब्याज दरें फिर बढ़ने
की आशंका, क्या RBI भी लेगा यही फैसला.
नगालैंड में राकांपा
व आरपीआई
ने जीतीं
सीट. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा
कि उसने
नगालैंड में
सात सीट
पर जीत
हासिल कर
राज्य में
अपनी स्थिति
को मजबूत
किया है।
पार्टी ने
राज्य की
12 सीट पर
उम्मीदवार खड़े किए थे। राकांपा
ने एक
बयान में
कहा, “नगालैंड
में बृहस्पतिवार
को इतिहास
लिखा गया...
पार्टी इस
जीत को
नगालैंड की
जनता को
समर्पित करती
है।” केंद्रीय
मंत्री रामदास
आठवले ने
कहा कि
उनकी रिपब्लिकन
पार्टी ऑफ
इंडिया (आरपीआई)
के दो
उम्मीदवारों ने भी नगालैंड में
जीत हासिल
की है।
उनकी पार्टी
ने आठ
सीट पर
चुनाव लड़ा
था।
कस्बा पेठ उपचुनाव
में हार
का आत्मनिरीक्षण
करेंगे: फडणवीस,
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और
भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा)
के नेता
देवेंद्र फडणवीस
ने बृहस्पतिवार
को कहा
कि उनकी
पार्टी इस
बात का
आत्मनिरीक्षण करेगी कि वह पुणे
जिले की
कस्बा पेठ
सीट पर
हुआ विधानसभा
उपचुनाव क्यों
हार गई।
फडणवीस ने
कहा कि
कांग्रेस उम्मीदवार
रवींद्र धंगेकर
अपनी राजनीतिक
क्षमता की
वजह से
इस सीट
से उपचुनाव
जीते हैं।
पूर्वोत्तर के दल
केंद्र में
जिसकी सरकार
होती है,
उसके साथ
जाते हैं:
खरगेकांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
ने बृहस्पतिवार
को कहा
कि ‘छोटे
राज्य’ उस
दल के
साथ जाते
हैं जिसकी
केंद्र में
सरकार होती
है। पूर्वोत्तर
भारत के
तीन राज्यों
में पिछले
महीने हुए
विधानसभा चुनावों
के नतीजे
बृहस्पतिवार को घोषित किए गए
और इनमें
कांग्रेस का
प्रदर्शन निराशाजनक
रहा है।
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के
चुनाव परिणामों
को लेकर
पूछे गए
सवाल पर
खरगे ने
यहां कहा
कि उनकी
पार्टी ने
कम सीट
पर चुनाव
लड़ा था
और पार्टी
ने सोचा
था कि
गठबंधन करने
पर अधिक
सीट जीती
जा सकती
हैं।
बिहार विधानसभा में
भाजपा ने
किया हंगामा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
के सदस्यों
ने भाकपा
(माले)-एल
के एक
विधायक से
बृहस्पतिवार को विधानसभा में माफी
मांगने की
मांग की
जिसे स्वीकार
नहीं करने
पर विपक्षी
दल के
सदस्यों ने
सदन में
हंगामा किया
और बहिर्गमन
किया। भाकपा
(माले)-एल
के विधायकों
ने जोर
देकर कहा
कि वाम
दल के
विधायक दल
के नेता
महबूब आलम
के खिलाफ
बुधवार को
अपमानजनक और
धमकाने वाली
भाषा का
इस्तेमाल करने
के लिए
भाजपा विधायक
संजय सरावगी
को सदन
में माफी
मांगनी चाहिए।
पाकिस्तानी विदेश विभागपाकिस्तान
ने बृहस्पतिवार
को कहा
कि भारत-पाकिस्तान के
बीच पर्दे
के पीछे
से कोई
बातचीत नहीं
हो रही
है। पाकिस्तान
के विदेश
विभाग की
प्रवक्ता मुमताज
जाहरा बलूच
ने साप्ताहिक
संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल
के जवाब
में कहा,
‘इस स्तर
पर पाकिस्तान
और भारत
के बीच,
पर्दे के
पीछे से
कोई बातचीत
नहीं हो
रही है।’भारत लगातार
कहता रहा
है कि
वह पाकिस्तान
के साथ
सामान्य पड़ोसियों
वाला संबंध
चाहता है,
लेकिन ऐसे
संबंधों के
लिए इस्लामाबाद
पहले आतंकवाद
और अशांति
मुक्त वातावरण
तैयार करे।
पूर्वोत्तर के तीन
राज्यों - त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय
में हुए
विधानसभा चुनावों
के नतीजे
गुरुवार को
सामने आए।
त्रिपुरा में
बीजेपी ने
फिर से
बहुमत का
जादूई आंकड़ा
पार किया
है। नगालैंड
में भी
सहयोगी दल
NDPP के साथ
वह सरकार
बनाने जा
रही है।
मेघालय में
NPP सबसे बड़े
दल के
रूप में
उभरी है।
बहुमत के
लिए 4 सीटें
चाहिए। बीजेपी
नेता और
असम के
सीएम हिमंत
बिस्व सरमा
ने कहा
कि संगमा
ने बीजेपी
का समर्थन
मांगा है।
पूर्वोत्तर में जीत के बाद
मोदी ने
कहा कि
हमारी जीत
से घबराए
कुछ कट्टर
विरोधी कहते
हैं कि
मर जा
मोदी, लेकिन
मेरे देशवासी
कहते हैं
मत जा
मोदी।
नगालैंड विधानसभा चुनाव
में पहली
बार कोई
महिला उम्मीदवार
जीती। दीमापुर-तृतीय से
हेकानी जखालू
ने जीत
दर्ज कर
इतिहास रचा।
NDPP उम्मीदवार हेकानी ने LJP (रामविलास) के
अजेतो जिमोमी
को 1536 वोटों
से मात
दी। वह
अमेरिका में
पढ़ी हैं
और एनजीओ
चलाती हैं।
हेकानी की
ही पार्टी
की सालहुटुआनो
क्रूस पश्चिम
अंगामी सीट
से जीतीं।
5 राज्यों की 6 विधानसभा
सीटों पर
उपचुनाव भी
हुए। महाराष्ट्र
की कस्बापेठ
सीट पर
28 साल से
काबिज बीजेपी
को कांग्रेस
ने हराया।
साल 1995 से
बीजेपी के
पास रही
इस सीट
पर कांग्रेस
के रवींद्र
धंगेकर ने
जीत हासिल
की। चिंचवाड़
बीजेपी को
मिली। बंगाल
की सागरदीघी
से कांग्रेस
जीती। झारखंड
के रामगढ़
में AJSU जीती
है।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत सभी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर ऐतिहासिक फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने एकमत से कहा कि चुनाव आयुक्तों को प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता विपक्ष और चीफ जस्टिस की कमिटी की सलाह पर चुना जाएगा। संवैधानिक बेंच ने कहा कि जब तक संसद इसके लिए कानून नहीं बनाती है, तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। पहले सिर्फ केंद्र सरकार ही चुनाव आयुक्तों को नियुक्त करती थी. इस फैसले के तहत अब मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) और चुनाव आयुक्त(EC) की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश की एक समिति की सलाह पर की जाएगी।न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने एक सर्वसम्मत फैसले में कहा कि यह नियम तब तक कायम रहेगा जब तक कि इस मुद्दे पर संसद द्वारा कानून नहीं बना दिया जाता।शीर्ष अदालत (Supreme Court) ने कहा कि अगर लोकसभा में विपक्ष का नेता नहीं है, तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए समिति में होगा। पीठ ने चुनाव आयुक्तों और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम जैसी प्रणाली की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया।न्यायाधीश के एम जोसेफ ने कहा कि लोकतंत्र पर भरोसा बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने की जरूरत है नहीं तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता के वोट देश में सबसे अधिक सुप्रीम हैं इसलिए चुनाव आयोग (Election Commission) का स्वतंत्र होना जरूरी है।फिलहाल मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति केंद्र सरकार के हाथ में है। वर्तमान में जो प्रक्रिया है उसमें सचिव स्तर के मौजूदा या सेवानिवृत हो चुके अधिकारियों की एक सूची तैयार की जाती है। इनमें से तीन अधिकारियों का एक पैनल बनाया जाता है। इन तीनों अधिकारियों का चुनाव राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करते हैं। अब इस पैनल के अधिकारी प्रधानमंत्री को मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त के नामों की सिफारिश भेजते हैं फिर प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रपति के पास भेजते हैं और अंतिम निर्णय राष्ट्रपति लेते हैं।
G20 देशों के विदेश
मंत्रियों की गुरुवार को हुई
बैठक रूस-यूक्रेन संकट
के साये
में ही
रही। भारत
ने बैठक
में सदस्य
देशों से
अपील की
कि वैश्विक
चुनौतियों के प्रति जिम्मेदारी का
अहसास करते
हुए एक
मंच पर
आएं। बैठकसे
पहले अमेरिकी
विदेश मंत्री
ने कहा
था कि
वह रूस
और चीन
के विदेश
मंत्रियों को ओर देखेंगे भी
नहीं, लेकिन
वह और
रूसी विदेश
मंत्री की
बैठक से
इतर 10 मिनट
की मुलाकात
हुई। रूस-यूक्रेन जंग
शुरू होने
के बाद
यह पहला
मौका था
जब अमेरिका
और रूस
के विदेश
मंत्री मिले।
बैठक में
साझा बयान
जारी नहीं
हो सका,
लेकिन आउटकम
डॉक्युमेंट जारी हुआ। इसमें कहा
गया कि
ज्यादातर मुद्दों
पर तमाम
देश एक
मंच पर
जरूर आए
हैं। जयशंकर
ने कहा
कि आम
सहमति न
बन पाने
से विकासशील
देशों पर
असर पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने इटली
की प्रधानमंत्री
जॉर्जिया मेलोनी
के साथ
बातचीत में
कहा कि
यूक्रेन संघर्ष
की शुरुआत
से ही
भारत ने
स्पष्ट किया
है कि
इस विवाद
को सिर्फ
बातचीत और
कूटनीति के
जरिये ही
सुलझाया जा
सकता है।
भारत किसी
भी शांति
प्रक्रिया में योगदान देने के
लिए पूरी
तरह तैयार
है।
भारत-चीन सीमा
विवाद के
बीच विदेश
मंत्री एस.
जयशंकर की
गुरुवार को
चीन के
विदेश मंत्री
किन गांग
से द्विपक्षीय
मुलाकात हुई।
बैठक में
जयशंकर ने
चीन के
विदेश मंत्री
से कहा
कि हमारे
संबंध असामान्य
हैं। दोनो
देशों के
बीच गंभीर
मुद्दे है,
जिन्हें हल
करने की
जरूरत है।
दोनों नेताओं
के बीच
यह पहली
मुलाकात थी।
इसके बाद
जयशंकर ने
कहा कि
LAC पर हालात
असामान्य हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने
अडाणी समूह
की कंपनियों
के शेयरों
में गिरावट
समेत शेयर
मार्केट के
रेगुलेटरी ढांचे की समीक्षा के
लिए गुरुवार
को एक्सपर्ट
कमिटी बना
दी। रिटायर्ड
जस्टिस ए.एम. सप्रे
की अगुआई
में यह
कमिटी बनी
है, जो
शेयर मार्केट
के रेगुलेटरी
ढांचे की
समीक्षा के
साथ निवेशकों
की सुरक्षा
के लिए
सुझाव देगी।
कोर्ट ने
यह भी
कहा कि
शेयर मार्केट
की नियामक
सेबी अपनी
जांच जारी
रखे। यह
कमिटी बाधा
खड़ी नहीं
करेगी।
साल 2020 में हाथरस
में दलित
लड़की से
गैंगरेप और
मर्डर के
मामले में
कोर्ट ने
चार आरोपियों
में से
एक को
उम्रकैद की
सजा सुनाई।
कोर्ट ने
तीन अन्य
को बरी
कर दिया।
संदीप ठाकुर
को गैर
इरादतन हत्या
और SC/ST एक्ट
में दोषी
मानते हुए
सजा सुनाई
गई है।
उस पर
50 हजार रुपये
का जुर्माना
भी लगा।
कोर्ट ने
माना कि
पीड़िता के
साथ गैंगरेप
नहीं हुआ
था और
तीन आरोपियों
लवकुश, रामू
और रवि
को बरी
कर दिया।
JNU प्रशासन ने अपने
नए नियम
गुरुवार को
वापस ले
लिए। इन
नियमों में
धरना या
प्रदर्शन पर
स्टूडेंट्स पर जुर्माना और हिंसक
गतिविधियों पर निकालने जैसे प्रावधान
थे। स्टूडेंट्स
ने नए
नियमों को
विरोध किया
था। गुरुवार
देर शाम
JNU प्रशासन ने इन्हें वापस ले
लिया।
दिल्ली से लखनऊ
जा रही
तेजस एक्सप्रेस
में विदेशी
महिला से
छेड़छाड़ के
आरोप में
RPF के सिपाही
जितेंद्र सिंह
को गिरफ्तार
किया गया
है। विदेशी
महिला की
शिकायत पर
कानपुर सेंट्रल
स्टेशन में
सिपाही को
गिरफ्तार किया
गया। महिला
अगरतला जा
रही थीं।
कनाडा सरकार ने
ऐलान किया
है कि
जो विजिटर
के रूप
में उनके
देश आते
हैं, वे
नौकरी हासिल
कर सकते
हैं। इसके
लिए वे
देश छोड़े
बिना ही
वर्क परमिट
के लिए
आवेदन कर
सकेंगे। पहले
की नीति
के तहत
लोगों को
कनाडा आने
से पहले
आवेदन करना
था।
NIA ने पाकिस्तानी जमीन
पर सक्रिय
आतंकवादी संगठल
अल उमर
मुजाहिदीन के चीफ कमांडर मुश्ताक
जरगर उर्फ
लटराम की
श्रीनगर की
प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है।
कंधार विमान
हाईजैक के
बाद जरगर
को जैश-ए-मोहम्मद
के प्रमुख
मसूद अजहर
के साथ
1999 में रिहा
किया गया
था। जरगर
का नाम
सईद की
बेटी रूबैया
के अपहरण
में आया
था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
हुआ।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, सिक्किम
और पूर्वी
असम में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।पंजाब
और उत्तराखंड
में कई
स्थानों पर,
पश्चिम उत्तर
प्रदेश में
कुछ स्थानों
पर और
बिहार में
एक या
दो स्थानों
पर अधिकतम
तापमान सामान्य
से 5 डिग्री
या अधिक
अधिक रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान पश्चिमी
हिमालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
संभव है
और उसके
बाद इसमें
कमी आएगी।पूर्वी
असम, सिक्किम,
अरुणाचल प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश संभव
है।राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिणी
जिलों में
एक-दो
स्थानों पर
गरज के
साथ हल्की
बारिश हो
सकती है।अगले
2 से 3 दिनों
में राजस्थान,
पश्चिम मध्य
प्रदेश, गुजरात,
उत्तरी मध्य
महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश के
साथ छिटपुट
बारिश हो
सकती है।
Lyon devours Indian batting line-up, Australia sniff rare
win
Delhi excise policy case: ED arrests liquor businessman on
money laundering charges
Adani-Hindenburg: SC orders setting up of panel headed by
ex-judge AM Sapre to probe recent share crash
NDPP-BJP wins 15 seats in Nagaland, leading in 21
Delhi LG Saxena recommends names of Atishi, Bharadwaj to
Prez for appointment as ministers
President to appoint CEC, ECs on advise of committee
comprising PM, LoP & CJI: SC
PM Modi calls for consensus at G20 foreign ministers'
meeting
Ready to accept all demands of Tipra Motha, except Greater
Tipraland: BJP
G20 must provide direction to world: EAM Jaishankar
Fully prepared to contribute to Ukraine peace process: PM
Modi
Tripura: BJP-IPFT alliance gets majority in 60-member
assembly, returns to power
Not very satisfied with present performance of fast track
special courts: Rijiju
Don't threaten, leave my court: CJI DY Chandrachud to SCBA
prez Vikas Singh
Hathras rape-murder case: UP court acquits 3, convicts 1
Jaishankar meets Chinese counterpart Qin; focus on border
situation
Meghalaya polls: NPP wins 20 seats, ahead in five; UDP bags
11 constituencies
G20 foreign ministers' meet could not agree on joint
communique
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें