विधायकों की सैलरी 66% बढ़ाई

 

CBI के पूर्व डायरेक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री विजयराम राव का 85 साल की उम्र में निधन

कनाडा में पैदल चल रहे 2 लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत, 9 घायल

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन

फ्रांस के पूर्व पीएम एडवर्ड फिलिप 14-17 मार्च तक भारत दौरे पर आएंगे

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज भोपाल में रैली को संबोधित करेंगे

मैरिटल रेप को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

तमिलनाडु: CM स्टालिन ने PM मोदी को लिखा पत्र, श्रीलंका से मछुआरों की रिहाई का उठाया मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है

भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए मुआवजा बढ़ाने की याचिका पर फैसला आज.

अतीक अहमद और उसके परिवार पर 161 मुकदमे दर्ज, 19 साल का बेटा असद सबसे बड़ा इनामी बदमाश, 5 लाख का है इनाम. अतीक अहमद का कुनबा अब यूपी का सबसे बड़ा माफिया परिवार बन गया है। उमेश पाल की हत्या में असद पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन अब वो अतीक परिवार का सबसे बड़ा इनामी बदमाश है।माफिया अतीक अहमद का 19 साल का बेटा असद पांच लाख का इनामी हो गया है। उमेश पाल की हत्या में असद पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन अब वो अतीक परिवार का सबसे बड़ा इनामी बदमाश है। माफिया अतीक अहमद ने  1980 के दशक में अपराध की दुनिया मे कदम रखा था लेकिन अतीक पर मायावती के शासनकाल में बीस हजार का ही इनाम हुआ था।अतीक अहमद का कुनबा अब यूपी का सबसे बड़ा माफिया परिवार बन गया है। अतीक और उसके परिवार पर 161  मुकदमें दर्ज हैं। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद पर सौ मुकदमें दर्ज हैं। उमेश पाल की हत्या में अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता परवीन फरार हैं। शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम है। शाइस्ता के खिलाफ तीन मुकदमे हैं।अतीक के बेटे अली अहमद पर भी 50 हजार का इनाम था लेकिन अली ने जुलाई 2022 में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अभी अली नैनी जेल में है। अली पर 4 मुकदमें हैं। अतीक अहमद का बेटा उमर अहमद भी लखनऊ जेल में है। उमर पर एक मुकदमा दर्ज है।इससे पहले यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। अशरफ बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था। जमानत पर जेल के बाहर था और यूपी में योगी सरकार बनने के बाद फरार हो गया था। अशरफ बरेली जेल में बंद है और उस पर 52 मुकदमें दर्ज हैं।

दिल्ली के विधायकों की सैलरी 66% बढ़ाई गई। राष्ट्रपति ने बजट सत्र से पहले विधायकों की सैलरी, पेंशन और भत्तों को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्हें अब 54 हजार रुपए की जगह हर महीने 90 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। भत्तों को शामिल कर दें तो विधायकों को अब हर महीने 1 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे। तेलंगाना में विधायकों की सैलरी 20 हजार, लेकिन भत्ता 2.3 लाख रुपए.तेलंगाना में विधायकों को 20 हजार रुपए सैलरी मिलती है, लेकिन इसके साथ 2.3 लाख रुपए का कॉन्स्टिट्युएंसी अलाउंस मिलता है। हिमाचल प्रदेश में विधायकों को 55 हजार सैलरी, 90 हजार रुपए कॉन्स्टिट्युएंसी अलाउंस, 1800 रुपए डेली अलाउंस, 15 हजार रुपए टेलीफोन अलाउंस और 30 हजार रुपए सेक्रेटेरियल अलाउंस मिलता है। केरल में विधायकों को मात्र 2 हजार रुपए सैलरी मिलती है और 25 हजार रुपए कॉन्स्टिट्युएंसी अलाउंस मिलता है।आंध्रप्रदेश में विधायकों को 12 हजार सैलरी मिलती है और 1.13 लाख रुपए कॉन्स्टिट्युएंसी अलाउंस मिलता है।देश में विधायकों की सैलरी-सैलरी अलग अलग है. विधायकों को सैलरी के साथ-साथ भत्ता भी मिलता है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों को उनके मूल वेतन पर कोई टैक्स नहीं देना होता. विधायकों और मंत्रियों का वेतन टैक्स सीमा में नहीं आता. आइए, जानते हैं कि यूपी में विधायकों की सैलरी कितनी है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विधायकों को सैलरी के तौर पर 95,000 हजार रुपए दिए जाते हैं. विधायकों को हर महीने 17,500 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है. साथ ही 35 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र के लिए भत्ता और 14 हजार रुपये ऑफिस खर्च के लिए भत्ता मिलता है. विधायकों को यात्रा करने के लिए हर साल 4.25 लाख रुपए रेल यात्रा कूपन भत्ता मिलता है. वहीं, प्रदेश में एक विधायक को विधायक निधि के रूप में 5 साल के अन्दर 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.इतना ही नहीं, यूपी के विधायकों को मोबाइल खर्च के लिए भी छह हजार रुपये दिए जाते हैं.  इसके अलावा सरकारी आवास और रेलवे में सफर करने के दौरान साथ में एक यात्री सफर कर सकता है. विधायकों को रियायती दर पर खाने पीने का खर्च अलग से मिलता है. साथ ही साथ सुरक्षा के लिए सेक्योरिटी भी मिलती है.बिहार में विधायकों को 1.30 लाख सैलरी दी जाती हैं. इसके साथ ही राजस्थान में विधायकों को 1.42,500 रुपए सैलरी दी जाती हैं. वहीं गुजरात के विधायकों को 1.05,000 रुपए सैलरी मिलती हैं. वहीं, हाल ही में दिल्ली में विधायकों की सैलरी 54 हजार रुपए से बढ़कर 90 हजार रुपए कर दी गई थी.

महाराष्ट्र के नासिक से किसानों का संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्य के मंत्रालय का घेराव करने मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर निकला। किसानों की मांग है कि ज्यादा बारिश होने से खराब हुई प्याज, गोभी और कपास की राहत राशि मिलना चाहिए। वे फसलों का उचित दाम चाहते हैं। किसान चाहते हैं कि खेतों की मिट्टी की जांच हो, सरकार खाद बीज व सिंचाई के लिए बिजली मुहैया करवाए।

पीएम से मिले त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रीत्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मोदी पिछले हफ्ते तीनों मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे माणिक साहा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।बाद में दिन में, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी मोदी से मुलाकात की और उनके बाद नगालैंड के उनके समकक्ष नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

अविभाजित आंध्र प्रदेश में मंत्री रह चुके एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक के विजयराम राव का मस्तिष्क संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सोमवार रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। स्पताल के सूत्रों ने बताया कि राव को दोपहर में अस्पताल ले जाया गया और शाम साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। सेवानिवृत्ति के बाद, विजयराम राव ने एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से तीन 2014 में घात लगाकर किए गए उस हमले में कथित तौर पर शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में बरसे पोज्जा, पोदियाम देवा और सोडी भीमा को टोंडमरका गांव के जंगलों से पकड़ा, जबकि पोदियाम मुक्का उर्फ ​​मुकेश को चिंतागुफा के पिडमेल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली सरकार की अपनी बिजली सब्सिडी योजना को संशोधित करने की कोई योजना नहीं है और यह उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार के किसी भी प्रतिबंध के बिना जारी रहेगी। दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने 2020 में दिल्ली सरकार को एक वैधानिक परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया था कि सरकार बिजली सब्सिडी गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को सीमित करने पर विचार करे। डीईआरसी ने इस साल छह जनवरी को परामर्श यह कहते हुए वापस ले लिया कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

कॉर्बेट मामले में समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपीकॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी वन अधिकारी ने नाम उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है।

सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामला 5 जजों की संवैधानिक बेंच को भेज दिया। इस मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आज मामले की सुनवाई शुरू होते ही CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि हम आज इस मुद्दे पर बहस नहीं करेंगे और अगली तारीख 18 अप्रैल दे दी। केंद्र ने कोर्ट में दलील दी कि यह भारत की पारिवारिक व्यवस्था के खिलाफ है। साथ ही कहा कि इसमें कानूनी अड़चनें भी हैं।

नेपाल में रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति। उन्होंने काठमांडू में राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली। कार्यकारी चीफ जस्टिस हरिकृष्ण कार्की ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल को 9 मार्च को नेपाल का तीसरा राष्ट्रपति चुना गया था। राष्ट्रपति बनने से पहले रामचंद्र 5 बार मंत्री और एक बार स्पीकर रह चुके हैं।

ऑस्कर में पहली बार भारत की झोली में आए दो अवॉर्ड। नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, ' एलिफेंट व्हिस्परर्स' चुनी गई बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म। भारत को इस बार तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के 'नाटू-नाटू' गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM और भाजपा नेता के एस ईश्वरप्पा ने अजान पर दिया विवादित बयान। मंगलुरु में ईश्वरप्पा ने कहा कि क्या अल्लाह बहरा है, जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है। साथ ही कहा कि उन्हें अजान की आवाज से सिरदर्द होता है।

विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जयपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल। उन्होंने कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जयपुर पहुंच गए हैं। आप राजस्थान में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीतकर रचा इतिहास। यह कारनामा करने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है टीम इंडिया। बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा और सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। भारत ने लगातार छठीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए शतक लगाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चना गया। और

वुमेन प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 150 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर की 2 गेंद रहते हुए टारगेट चेज कर दिया। इसी के साथ आरसीबी की नॉकआउट में पहुंचने की आस भी एकदम खत्म हो चुकी है।शिखा पांडे की धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आरसीबी हरा दिया। आरसीबी की यह पांच मैचों में पांचवीं हार है। इस जीत से दिल्ली की टीम के मुंबई इंडियंस के समान 8 अंक हो गए हैं लेकिन मुंबई की टीम बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है। बैंगलोर के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मारिजान केप (32 गेंद में नाबाद 32, तीन चौके, एक छक्का) और जेस जोनासेन (15 गेंद में नाबाद 29, चार चौके, एक छक्का) के बीच पांचवें विकेट की 45 रन की अटूट साझेदारी से 19.4 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए एलिस कैप्से (38) और जेमिमा रोड्रिग्स (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली। आरसीबी ने एलिस पैरी (52 गेंद में नाबाद 67, पांच छक्के, चार छक्के) के अर्धशतक और रिचा घोष (16 गेंद में 37 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट की उनकी 74 रन की तेजतर्रार साझेदारी से चार विकेट पर 150 रन बनाए थे। इन दोनों की पारियों से आरसीबी की टीम अंतिम छह ओवर में 82 रन जोड़ने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मेगन शुट (24 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया। एलिस कैप्से (38) ने शुट पर चौके से खाता खोला और फिर रेणुका सिंह के दो ओवर में चार चौके मारे। कैप्से ने प्रीति बोस (12 रन पर एक विकेट) का स्वागत तीन चौकों के साथ किया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर पैरी को कैच बैठी। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके मारे। दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 52 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग (15) ने इसके बाद जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पारी का आगाज करने उतरी लेनिंग ने 8वें ओवर में 14वीं गेंद पर श्रेयंका पर अपनी पहली बाउंड्री लगाई। वह हालांकि लेग स्पिनर शोभना आशा (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑफ पर हीथर नाइट को आसान कैच दे बैठी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इमरान खान के खिलाफा गैर जमानती वारंट निकला हुआ है। इसी बीच आज सोमवार को भी पाकिस्तान में जबर्दस्त सियासी ड्रामा हुआ है। इमरान खान ने अपने समर्थकों के साथ जूलूस निकाला। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद पुलिस पहुंची। लेकिन इसी बीच इमरान खान चुनावी रैली के लिए समर्थकों के हुजूम के साथ सड़कों पर निकल पड़े।इस बीच 70 साल के इमरान खान के समर्थकों ने उनके काफिले पर गुलाब के फूलों की बौछार की। उनका काफिला दाता दरबार की ओर बढ़ रहा है, जहां वह अपनी पार्टी तहरीक--इंसाफ के समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं।  इस्लामाबाद पुलिस जैसे ही विशेष हेलीकॉप्टर से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर उनके आवास पर पहुंची। वैसे ही इमरान अपने घर से रवाना हो गए। उनके खिलाफ एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।इससे पहले लाहौर जिला प्रशासन ने रैली, उसके रूट और सुरक्षा इंतजामों को लेकर उनके चर्चा की थी। जिला प्रशासन ने साथ में एक शर्त भी रखी थी कि पीटीआई पार्टी का कोई भी नेता न्यायपालिका या किसी अन्य संस्थान के खिलाफ बयान नहीं देगा। इससे पहले रविवार को इमरान खान ने प्रशासन की रोक के बाद लाहौर में अपनी चुनावी रैली को रद्द करने का ऐलान किया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।कोंकण के अलग-अलग इलाकों में लू का प्रकोप जारी है।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश गतिविधियां संभव हैं।सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश संभव है।14 मार्च को दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रोशनी हो सकती है।अगले 24 से 48 घंटों के लिए उत्तर पश्चिमी मध्य भारत में दिन का तापमान और बढ़ सकता है।कोंकण के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रह सकती है।



India qualify for WTC Final, win Border-Gavaskar Trophy for 4th consecutive time

Oscars: PM congratulates teams behind 'RRR', 'The Elephant Whisperers'

Lok Sabha adjourned for the day amidst uproarious scenes over Rahul Gandhi's democracy remarks in UK

Raja Sabha adjourned for day after continued ruckus over Rahul Gandhi's democracy remarks

16 opposition parties meet to evolve strategy for Parliament session

IndiGo Delhi-Doha flight diverted to Karachi due to medical emergency; passenger declared dead on arrival

Defence ministry cannot issue communication on payment of OROP arrears in installments: SC

Kharge slams Modi govt, says those 'destroying' democracy are talking of saving it

LS speaker must take action against Rahul Gandhi for his remarks in London: Giriraj Singh

Govt did not want Parliament to function: Congress

Same-sex marriage: Not interfering in personal lives of citizens but institution of marriage matter of policy, says Rijiju

SC refers pleas seeking legal validation of same-sex marriages to five-judge constitution bench

SC directs authorities to remove mosque inside Allahabad HC complex within 3 months

India's engagement with China "complex": MEA's annual report

'Naatu Naatu' from SS Rajamouli's 'RRR' creates Oscars history, wins Best Original Song

'The Elephant Whisperers' triumphs at Oscars 2023, director dedicates award to 'motherland India'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या