त्रिस्तरीय शहरी चुनाव, 17 में से 9 सीटें आरक्षित



देश में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन सामने आ रहे मामले अब डराने लगे हैं। आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए।दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल आज करेंगे बैठक

इंदौर मंदिर हादसे में अबतक 34 शव बरामद, 18 लोगों का रेस्क्यू, ऑपरेशन जारी

यूपी: हरदोई में एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कानपुर में बांस मंडी इलाके में हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर

तुर्की ने NATO में फिनलैंड की सदस्यता को मंज़ूरी दी, आखिरी बाधा हटाई

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान

चिली में भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई तीव्रता

इंदौर मंदिर हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में आयकर भवन के प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

तमिलनाडु: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

पाकिस्तान में एक महीने में दूसरी बार हिंदू डॉक्टर की हत्या.

सहारा समूह में पैसा इन्वेस्ट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्रुप में रकम लगाने वाले 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनका पैसा ब्याज के साथ मिलेगा। यह ऐलान गुरुवार (30 मार्च, 2023) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए सरकार की ओर से गुरुवार को आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। इसमें 17 नगर निगमों में 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को त्रिस्तरीय शहरी चुनावों के लिए नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षित सीटों की अनंतिम सूची जारी की. शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आरक्षित सीटों के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 17 में से 9 सीटें आरक्षित सूची में रखी गई हैं, जबकि 8 अनरिजर्व्ड सीटें हैं. इस नोटिफिकेशन पर सात दिनों के भीतर आरक्षित सीटों की सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं. 17 नगर निगमों के महापौरों और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षित सीटों के लिए सूची जारी की गई है. सरकार ने मसौदे पर सात दिनों के भीतर छह अप्रैल तक आपत्तियां मांगी हैं.राज्य मंत्रिमंडलने बुधवार को उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी थी और इसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) की सहमति के लिए भेजा गया था.सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आगरा की मेयर सीट SC (महिला), झांसी की सीट SC, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद OBC (महिला), सहारनपुर और मेरठ के लिए OBC और लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. शर्मा ने बताया कि वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा-वृंदावन की आठ महापौर सीटें अनारक्षित होंगी.

रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा। श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए। 50 से अधिक लोगों की जान खतरे में बताई जा रही है। अब तक 53 श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बताया जा रहा है कि 34 लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर हुई पत्थरबाजी। बताया गया है कि कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा में पत्थर फेंके। इस दौरान कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई। वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, "वडोदरा सिटी थाना इलाके में दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, लोगों को समझाकर वापस भेज दिया गया। अब इलाके में शांति है।

दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश। दिन में ही छा गया अंधेरा। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह दौर 31 मार्च को भी जारी रह सकता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर बोला हमला। ललित ने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मोदी सरनेम' वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर ब्रिटिश कोर्ट में जाएंगे। राहुल गांधी ने 2019 में राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया और 'मोदी सरनेम' को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके लिए मानहानि केस में सूरत कोर्ट राहुल गांधी को दो साल की सजा भी सुना चुका है। और उनकी संसद सदस्यता भी जा चुकी है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 13 दिन बाद भी पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। बुधवार को उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा था कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता। इसके बाद गुरुवार को उसका एक ऑडियो सामने आया जिसमें उसने कहा कि उसके आत्मसमर्पण करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिनमें अमृतपाल खुलेआम घूमता दिख रहा है।

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिली तो उसके समर्थक मो. नफीस ने फेसबुक पोस्ट पर पीएम मोदी को लिखा अपशब्द। इस पर बीजेपी के जिला मंत्री कमलेश पाल ने बहरिया थानाक्षेत्र के सिलोखरा गांव के रहने वाले नफीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस उसके घर गई, लेकिन नफीस फरार है।

फिल्म ' एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर भारत को इंटरनैशनल लेवल पर सम्मान दिलाया। अब फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। प्रधानमंत्री ने दोनों को उनकी जीत पर बधाई दी।

साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना एक बार फिर पसार रहा पैर। मार्च में अब तक कई केस सामने चुके हैं। ये वायरस अब फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आईं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज और राज कुंद्रा को भी कोरोना हो गया।

यूपी में कोविड-19 के केसेज में आंशिक बढ़ोतरी को देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जारी किए निर्देश। सभी जिलों में कोरोना के केस पाए जाने पर संबंधित स्थानों पर टेस्टिंग और सैंपलिंग कराने की बात कही। साथ ही सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सभी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल। सिंहदेव ने कहा कि, भ्रष्टाचार से कोई भी दल अछूता नहीं, लेकिन ईडी की 95 फीसदी कार्रवाई सिर्फ विपक्ष पर ही की जा रही। क्या बाकी जगह भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है? क्या बाकी जगह एक नंबर, दो नंबर पैसों की जो बात की जाती है, वह नहीं हो रहा है। कहीं कहीं, कोई भी दल भ्रष्टाचार के स्पर्श से जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप के किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली एनसीआर और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हुई।पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 30 से 31 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 1 अप्रैल से राजस्थान में बारिश की गतिविधियाँ कम हो सकती हैं लेकिन राजस्थान के उत्तरी जिलों में जारी रह सकती हैं।30 मार्च को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और मेघ गर्जना हो सकती है। 31 मार्च को असम, मेघालय, उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि की संभावना के साथ बारिश और मेघ गर्जना होने की संभावना है।1 और 2 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश संभव है।



Eatery owner arrested for selling illegal firearms in Delhi

Mamata sits overnight in 'dharna' against Centre, raises political temperature

India witnesses 3,016 fresh COVID-19 cases, highest in nearly six months

Nitish takes veiled dig at Shah ahead of Bihar visit

Heavy police deployment in Delhi's Jahangirpuri after permission for yatra denied

Lord Ram our country's identity, not merely embodiment in stone or wood: Rajnath

Germany takes note of Rahul's disqualification from LS; BJP, Cong trade barbs

Rahul no match for Narendra Modi, BJP will come back to power, says Yediyurappa

TN govt cooperative not to use 'dahi' but only 'thayir' for curd

CBI raids Safdarjung Hospital

Disqualification of Rahul, eviction from bungalow part of political vendetta: Pilot

Tripura BJP MLA watches obscene video on mobile phone in Assembly

CBI under Congress rule forced me to frame Modi: Amit Shah

13 dead, girl still missing after stepwell collapse in Indore temple

HC quashes scribe's 2019 complaint against actor Salman Khan, bodyguard alleging misbehaviour

AAP launches pan-India 'Modi Hatao, Desh Bachao' poster campaign


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या