भारत-सिंगापुर के बीच डिजिटल लेनदेन होगा आसान
तुर्की-सीरिया सीमा
क्षेत्र में
कल 6.3 और
5.8 तीव्रता का भूकंप आया। दो
ताजा भूकंप
के बाद
3 लोगों की
मृत्यु हो
गई है
और 213 घायल
हैं। 3 साइट
पर खोज
और बचाव
कार्य जारी
है।
गाज़ियाबाद के ज़िला
अस्पताल में
4 दिन से
बिजली प्रभावित
है। डॉक्टर
टॉर्च की
रोशनी में
मरीजों की
जांच कर
रहे हैं।
ओपीडी में
मरीजों की
लंबी कतारें
देखी गई।
जम्मू-कश्मीर
के उपराज्यपाल
मनोज सिन्हा
ने वैष्णो
देवी मंदिर
का दौरा
किया और
पूजा-अर्चना
की।
दिल्ली के निजामुद्दीन
रेलवे स्टेशन
से चेन्नई
सेंट्रल जाने
वाली गरीब
रथ ट्रेन
में बम
होने की
खबर झूठी
पाई गई
है। अधिकारियों
का कहना
है कि
ट्रेन में
बम होने
का अफवाह
फैलाने के
आरोप में
तीन लोगों
को हिरासत
में लिया
गया है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप
के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 थी तीव्रता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
तुर्किये से लौटी रेस्क्यू टीम से मुलाकात की. पीएम मोदी ने NDRF के काम की सराहना
की और कहा कि देश कोई भी हो भारत मदद के लिए आगे रहेगा.
लॉन्च होगी UPI और PayNow के
बीच पेमेंट कनेक्टिविटी. पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग
21 फरवरी को सुबह 11 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स
इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच
क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत देखेंगे. लॉन्च भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर
शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा
किया जाएगा.
भारत-सिंगापुर के बीच डिजिटल
लेनदेन होगा आसान
आज से 3 मार्च तक महाराष्ट्र
की यात्रा करेंगे उद्धव ठाकरे
मेक्सिको: कई देशों के यात्रियों
को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत
तुर्की: भूकंप के झटकों बाद अब
तक 32 After Shocks महसूस किए गए
ब्राजील के तटीय इलाकों में भारी
बारिश से कम से कम 36 लोगों की मौत
मुंबई: सोनू निगम से धक्का-मुक्की
मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के बेटे पर केस दर्ज
अलेप्पो में तुर्की-सीरिया सीमा
पर आए भूकंप के बाद मलबा गिरने से 6 लोग घायल: रिपोर्ट
महाराष्ट्र: आज से
प्रदेश की
यात्रा पर
निकलेंगे उद्धव
ठाकरे
रूस-यूक्रेन जंग
के बीच
अचानक यूक्रेन
पहुंचे अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडन। वहां उन्होंने
यूक्रेन के
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात
की। बाइडेन
का यह
दौरा चौंकाने
वाला माना
जा रहा
है। बाइडेन
के कीव
पहुंचने से
पहले पूरे
इलाके में
नो-फ्लाई
जोन बना
दिया गया
था। इस
दौरान अमेरिकी
मिसाइल शील्ड
भी एक्टिव
मोड में
थीं। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- जो बाइडन
ने कीव
के इस
दौरे में
यूक्रेन को
50 करोड़ डॉलर
(500 मिलियन डॉलर) की अतिरिक्त सैन्य
सहायता देने
की घोषणा
की है।
24 फरवरी को
इस जंग
को शुरू
हुये एक
साल पूरा
हो जाएगा।
माना जा
रहा है
कि बाइडन
इस दौरे
से रूस
को यह
क्लियर मैसेज
देना चाहते
हैं कि
वह इस
जंग में
यूक्रेन के
साथ खड़ें
हैं। गौरतलब
है कि
बाइडेन ने
शनिवार को
व्हाइट हाउस
में कहा
था कि
वह किसी
भी सूरत
में यूक्रेन
का साथ
नहीं छोड़ेंगे।
बाइडेन ने
रूस के
साथ चीन
को भी
कड़ा मैसेज
दिया है।
यूक्रेन पर रूस
के हमले
के तकरीबन
एक साल
बाद सवाल
उठ रहे
हैं कि
चीन रूस
की मिलिट्री
मदद कर
सकता है।
अमेरिकी विदेश
मंत्री एंटनी
ब्लिंकेन ने
कहा कि
चीन रूस
को हथियार
देने पर
विचार कर
रहा है।
ऐसा होता
है तो
यह बेहद
गंभीर बात
होगी। यूक्रेन
के राष्ट्रपति
जेलिंस्की ने कहा कि अगर
चीन ने
रूस को
सैन्य मदद
की कोशिश
की तो
विश्व युद्ध
का खतरा
होगा। मौजूदा
जंग में
चीन रूस
की मदद
न करे।
उधर चीनी
राष्ट्रपति के टॉप फॉरेन पॉलिसी
अडवाजर वांग
यी रूस
की यात्रा
पर जा
रहे हैं।
मनोरंजन चैनलों के
ब्रॉडकास्टर ग्रुपों के खिलाफ केबल
ऑपरेटर्स का
विरोध तीसरे
दिन भी
जारी रहा।
मनोरंजन चैनलों
की दरों
में प्रस्तावित
टैरिफ प्लान
का ये
केबल ऑपरेटर
विरोध कर
रहे हैं।
केबल ऑपरेटरों
का कहना
है कि
नए टैरिफ
प्लान से
उपभोक्ताओं को हर महीने 60 से
65 रुपए ज्यादा
देने पड़ेंगे।
ब्रॉडकास्टरों और ऑपरेटरों के बीच
तकरार का
नुकसान उपभोक्ताओं
को हो
रहा है
वे पसंद
के चैनल
नहीं देख
पा रहे
हैं।
उद्धव ठाकरे गुट
ने शिंदे
गुट को
असली शिवसेना
मानने और
चुनाव चिह्न
धनुष-तीर
देने के
निर्वाचन आयोग
के फैसले
को सुप्रीम
कोर्ट में
चुनौती दी।
मामले को
जल्द सूचीबद्ध
करने की
मांग की
गई। कोर्ट
ने कहा
कि आप
मंगलवार को
प्रक्रिया के तहत आएं। उद्धव
ठाकरे ने
कहा, हमारा
निर्वाचन आयोग
से विश्वास
उठ गया
है। शिंदे
गुट ने
महाराष्ट्र विधानमंडल में पार्टी कार्यालय
पर कब्जा
कर लिया।
लड़कियों की शादी
की न्यूनतम
उम्र 21 साल
किए जाने
वाली याचिका
सुप्रीम कोर्ट
ने खारिज
कर दी।
कोर्ट ने
कहा कि
वह कानून
नहीं बना
सकता, न
ही संसद
को निर्देश
जारी कर
सकता है
कि वह
कानून बनाए।
यह विषय
संसद पर
छोड़ा जाना
चाहिए। अभी
शादी के
लिए लड़कियों
की न्यूनतम
उम्र 18 साल
और लड़कों
की 21 साल
है।
दिल्ली पुलिस ने
सुप्रीम कोर्ट
में कहा
कि हिंदू
युवा वाहिनी
के कार्यक्रम
के दौरान
कथित हेट
स्पीच मामले
की छानबीन
अडवांस स्टेज
में है।
सुप्रीम कोर्ट
ने आदेश
दिया है
कि चार्जशीट
की कॉपी
अदालत के
सामने पेश
की जाए।
सुप्रीम कोर्ट
ने अप्रैल
के आखिरी
हफ्ते में
सुनवाई के
लिए केस
लिस्ट करने
को कहा
है।
EPFO ने कर्मचारी पेंशन
योजना के
तहत ज्यादा
पेंशन के
लिए प्रक्रिया
शुरू कर
दी। कर्मचारी,
एम्प्लॉयर संयुक्त रूप से आवेदन
कर सकेंगे।
सब्सक्राइबर मूल वेतन की 8.33% रकम
का योगदान
पेंशन के
लिए कर
सकेंगे। कर्मचारियों
के पास
3 मार्च तक
आवेदन का
मौका है।
जल्द यूआरएल
बताया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट
ने कर्मचारी
पेंशन (संशोधन)
योजना, 2014 बरकरार रखी थी। संशोधन
में पेंशन
योग्य वेतन
सीमा 6,500 महीने से बढ़ाकर 15,000 रुपये
महीने की
गई थी।
एलएनजेपी अस्पताल में
एक जिंदा
नवजात को
डॉक्टरों द्वारा
मृत बताने
का मामला
सामने आया।
परिजनों का
आरोप है
कि जन्म
के बाद
डॉक्टरों ने
कहा कि
बच्ची मृत
है और
उसे पैक
करके सौंप
दिया। जब
उस पैक
को खोला
गया तो
बच्ची जिंदा
थी। आनन
फानन में
उसे फिर
से अस्पताल
ले जाया
गया। अभी
नवजात को
वेंटिलेटर पर रखा गया है।
अस्पताल प्रशासन
ने मामले
की गंभीरता
को देखते
हुए एक
जांच कमिटी
बना दी
है। रिपोर्ट
आने के
बाद संबंधित
डॉक्टर और
स्टाफ पर
एक्शन लिया
जाएगा।
निक्की यादव मर्डर
केस में
कोर्ट ने
आरोपी साहिल
गहलोत की
पुलिस रिमांड
दो दिन
बढ़ाई। हालांकि,
पुलिस ने
तीन दिन
की रिमांड
की मांग
की थी।
मामले में
बाकी 5 आरोपियों
को 14 दिन
की न्यायिक
हिरासत में
भेजा गया।
गौरतलब है
कि निक्की
यादव का
शव 14 फरवरी
को दिल्ली
के बाहरी
इलाके मित्रांव
गांव में
साहिल के
ढाबे के
फ्रिज में
मिला था।
उसने 9 फरवरी
को निक्की
की हत्या
करके उसी
दिन दूसरी
शादी कर
ली थी।
दिल्ली के डिप्टी
सीएम मनीष
सिसोदिया को
आबकारी नीति
मामले में
CBI ने फिर
तलब किया।
मनीष सिसोदिया
ने जानकारी
दी कि
26 फरवरी को
CBI ने उन्हें
फिर से
पूछताछ के
लिये बुलाया
है। मनीष
सिसोदिया ने
कहा कि
मैं पूछताछ
के लिये
जाऊंगा। इससे
पहले उन्हें
19 फरवरी को
बुलाया था।
सिसोदिया ने
बजट को
अंतिम रूप
देने के
लिए सीबीआई
से और
समय देने
का अनुरोध
किया था।
सीबीआई ने
उनके अनुरोध
को स्वीकार
किया और
अब नई
तारीख को
लेकर समन
जारी किया
है।
जम्मू-कश्मीर से
आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद
अब अंदरूनी
इलाकों से
सेना हटाने
के प्रस्ताव
पर हो
रहा विचार।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
कश्मीर के
भीतरी इलाकों
से सेना
हटाने के
प्रस्ताव पर
दो साल
से चर्चा
हो रही
है। रक्षा
मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सुरक्षा बलों
और जम्मू-कश्मीर पुलिस
के शामिल
होने से
इस बातचीत
में तेजी
आई है।
रिपोर्ट के
अनुसार, सेना
के अधिकारी
ने कहा
कि मंत्रालय
स्तर पर
बातचीत जारी।
जल्द ही
हो सकता
है अहम
ऐलान।
शिवसेना के शिंदे
गुट का
एक और
बड़ा दावा।
शिंदे गुट
ने नाम
और तीर-कमान का
निशान मिलने
के बाद
महाराष्ट्र असेंबली में बने शिवसेना
ऑफिस पर
भी दावा
ठोंका। शिंदे
गुट के
विधायकों ने
विधानसभा स्पीकर
से मुलाकात
कर विधानसभा
के शिवसेना
कार्यालय को
कस्टडी में
ले लिया।
भारत गोगावले
ने कहा-
हम ECI के
आदेश का
पालन कर
रहे हैं।
ECI से शिवसेना
नाम और
तीर-कमान
का निशान
मिलने के
बाद, उन्होंने
कार्यालय पर
दावा ठोंका
है।
म्यूनिख काउंसिल में
भारत के
साथ आया
जर्मनी। जर्मनी
के म्यूनिख
शहर हुई
सिक्योरिटी काउंसिल में चांसलर ओलाफ
शोल्ज ने
भारतीय विदेश
मंत्री एस
जयशंकर के
'यूरोपियन माइंडसेट' वाले बयान पर
सहमति जताई।
उन्होंने जयंशकर
की विचारधारा
में बदलाव
वाली बात
में दम
होने की
बात भी
कही। दरअसल,
जून 2022 में
विदेश मंत्री
एस जयशंकर
ने कहा
था- यूरोप
को इस
मानसिकता से
बाहर निकलना
होगा कि
यूरोप की
समस्याएं दुनिया
की समस्याएं
हैं, लेकिन
दुनिया की
समस्याएं यूरोप
की समस्याएं
नहीं हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने
जेडीयू को
कहा अलविदा।
उपेंद्र कुशवाहा
ने जेडीयू
को छोड़ने
का ऐलान
करने के
साथ-साथ
नई पार्टी
बनाने की
घोषणा भी
कर दी।
उन्होंने अपनी
पार्टी का
नाम 'राष्ट्रीय
लोक जनता
दल' रखा
है। उपेंद्र
कुशवाहा ने
विधान परिषद
की सदस्यता
से भी
इस्तीफा दे
दिया है।
गौरतलब है
कि उनकी
बिहार के
सीएम नीतीश
कुमार के
साथ कई
दिनों से
अनबन चल
रही थी।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन
निदेशालय (ED) ने 6 कांग्रेस नेताओं के
ठिकानों पर
छापा मारा।
कोयला लेवी
घोटाले में
जांच एजेंसी
का एक्शन।
जिन नेताओं
के ठिकानों
पर छापा
मारा गया
है उनमें
पार्टी के
विधायक और
पदाधिकारी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में
24 फरवरी को
कांग्रेस का
महाधिवेशन होना है। इसमें सोनिया
गांधी और
राहुल भी
आएंगे। इससे
पहले ईडी
की ओर
से कार्रवाई
की गई
है। कांग्रेस
का कहना
है कि
ये कार्रवाई
अधिवेशन में
खलल डालने
के लिए
की गई
है।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड
कप के
ग्रुप-2 में
आज टीम
इंडिया का
मुकाबला आयरलैंड
से होगा।
यह मैच
केबेरा के
सेंट जॉर्जिया
पार्क मैदान
में खेला
जाएगा। यह
दोनों ही
टीमों का
ग्रुप स्टेज
में यह
आखिरी मुकाबला
होगा। भारत
जहां मैच
जीतकर सेमीफाइनल
में पहुंचना
चाहेगा। वहीं,
आयरलैंड को
अब भी
टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत
की तलाश
है।
पाकिस्तानी तालिबान और
पुलिस के
बीच मुठभेड़,
कई लोगों
की मौत
की आशंका।
पाकिस्तान के तोरखम में यह
मुठभेड़ हो
रही है।
एक दिन
पहले ही
TTP ने पुलिस
पर हमला
जारी रखने
की धमकी
दी थी।
TTP ने कहा
था- पाकिस्तान
के हर
राज्य में
पुलिस बेकसूर
लोगों को
पहले जेल
में बंद
करती है
और बाद
में उनको
एनकाउंटर में
मार डालती
है। हम
इसी बात
का बदला
ले रहे
हैं।
मोरबी ब्रिज हादसे
में गुजरात
सरकार की
पांच सदस्यों
वाली विशेष
जांच टीम
(SIT) ने प्राइमरी
रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट में
कहा गया
है कि
पुल की
49 केबल में
से 22 में
जंग लग
चुकी थी।
जांच टीम
का मानना
है कि
यह 22 तार
पहले ही
टूट चुके
होंगे। जब
पुल पर
लोगों की
तादाद बढ़ी
तो बाकी
27 तार वजन
नहीं उठा
पाए और
टूट गए।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश, राजस्थान
और गुजरात
क्षेत्र के
अधिकांश स्थानों
पर अधिकतम
तापमान सामान्य
से 5 डिग्री
या अधिक
अधिक रहा।
पश्चिमी हिमालय
की पहाड़ियों
के कई
स्थानों पर
पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और पश्चिम
मध्य प्रदेश
के कुछ
स्थानों पर
भी अधिकतम
तापमान सामान्य
से 5 डिग्री
या उससे
ऊपर रहा।पूर्वी
असम, अरुणाचल
प्रदेश, मेघालय,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम और
आंध्र प्रदेश
के उत्तरी
तट पर
हल्की बारिश
हुई।न्यूनतम तापमान भी पश्चिमी हिमालय
की पहाड़ियों
पर सामान्य
से 5 डिग्री
या अधिक
ऊपर रहा
है।अगले 24 घंटों के लिए पश्चिमी
हिमालय और
अरुणाचल प्रदेश
की पहाड़ियों
पर हल्की
बारिश और
बर्फबारी के
साथ कुछ
स्थानों पर
मध्यम बारिश
संभव है।
हालांकि, पश्चिमी
हिमालय की
पहाड़ियों पर साफ होना शुरू
हो जाएगा
और अगले
3 से 4 दिनों
तक अरुणाचल
प्रदेश में
बारिश और
बर्फबारी जारी
रह सकती
है।मेघालय, असम, नागालैंड और सिक्किम
में हल्की
बारिश हो
सकती है।पश्चिमी
हिमालय की
पहाड़ियों पर दिन और रात
का तापमान
सामान्य से
काफी ऊपर
रहेगा।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत
के अधिकांश
हिस्सों में
दिन का
तापमान सामान्य
से काफी
अधिक रहेगा।22
से 24 फरवरी
के बीच
उत्तर पश्चिम
भारत में
दिन के
तापमान में
मामूली गिरावट
हो सकती
है।
Assam woman kills husband & mother-in-law, stores body
parts in freezer
Uddhav Thackeray faction of Shiv Sena moves SC against EC
decision
ED raids on Cong leaders in Chhattisgarh:CM Baghel says such
acts won't weaken morale of party leaders
UP session: SP MLAs stage dharna in assembly premises
Miscreants throw stones at Owaisi's Delhi residence
Big investments in infra sector to ensure that Uttarakhand's
youth return home: PM
Armed with name-symbol, CM Shinde group takes control of
party office in Legislature
'Third-rate' politics of 'vendetta, vengeance and
harassment': Cong on ED raids on its leaders in Chhattisgarh
IAS-IPS fight: K'taka Home Minister warns of legal action
Ex-Andaman chief secy gets bail in rape case
Nikki Yadav murder case: Accused Sahil's father was arrested
for murder 25 yrs ago
Chidambaram says half of CWC should be elected; bats for
younger leaders' inclusion
Upendra Kushwaha quits JD(U), floats new party
Dissolve Election Commission: Uddhav Thackeray
Joe Biden makes surprise visit to Ukraine ahead of first war
anniversary
Delhi excise policy case: Dy CM Manish Sisodia says CBI has
called him for questioning on Feb 26
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें