स्विट्जरलैंड की संसद में बम धमाके की साजिश को विफल
विदेश मंत्री डॉ.
एस. जयशंकर
ने फ़िजी
के राष्ट्रपति
विलियम काटोनिवेरे
के साथ
नांदी में
12वें विश्व
हिंदी सम्मेलन
में एक
डाक टिकट
जारी किया
और 6 पुस्तकों
का विमोचन
किया। 12वें
विश्व हिंदी
सम्मेलन में
फ़िजी के
राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे ने कहा
कि यह
मंच भारत
के साथ
फ़िजी के
ऐतिहासिक और
विशेष संबंधों
की स्थायी
ताकत का
जश्न मनाने
का एक
अनूठा अवसर
प्रस्तुत करता
है। जब
मनोरंजन की
बात आती
है, तो
फ़िजी के
लोग बॉलीवुड
फिल्में देखना
पसंद करते
हैं।
आयकर विभाग ने
मंगलवार को
कथित टैक्स
चोरी की
जांच के
तहत दिल्ली
और मुंबई
में बीबीसी
के कार्यालयों
में सर्वे
किया। आयकर
विभाग की
यह कार्रवाई
सुबह करीब
11 बजे शुरू
हुई और
यह देर
रात तक
चलती रही।
यह छापेमारी नहीं है, सर्वे है। इसका मकसद वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना
है। जो दस्तावेज मिले हैं, उनकी जांच की जाएगी। अगर अनियमितता पाई गई तो जांच शुरू
होगी। बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री आने के कुछ हफ्ते बाद यह कार्रवाई हुई है। बीबीसी
ने कहा कि हमने इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया।
कांग्रेस ने सर्वे
को लेकर
केंद्र पर
आरोप लगाए।
पार्टी अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि
मोदी सरकार
में समय-समय पर
प्रेस की
आजादी पर
हमला होता
रहा है।
यह सब
आलोचना की
आवाजों को
दबाने के
लिए किया
गया। संस्थाओं
का इस्तेमाल
विपक्ष, मीडिया
को दबाने
के लिए
होगा, तो
लोकतंत्र नहीं
बचेगा। केसी
वेणुगोपाल ने कहा, ये सरकार
की हताशा
दिखाता है।
बीजेपी ने बीबीसी
को दुनिया
का सबसे
‘भ्रष्ट बकवास
कॉर्पोरेशन’ करार देते हुए कहा
कि इस
ग्रुप के
खिलाफ इनकम
टैक्स विभाग
का सर्वे
ऑपरेशन नियमों
और संविधान
के तहत
है। बीजेपी
ने बीबीसी
पर भारत
के खिलाफ
जहरीली रिपोर्टिंग
करने का
आरोप लगाया।
पार्टी ने
कहा कि
उसका दुष्प्रचार
और कांग्रेस
का अजेंडा
साथ-साथ
चलता है।
पूर्व PM इंदिरा
गांधी ने
भी बीबीसी
पर प्रतिबंध
लगाया था।
कनाडा: मिसिसॉगा में
राम मंदिर
के बाहर
लिखे गए
भारत विरोधी
नारे
विदेश मंत्री जयशंकर
ने फिजी
के राष्ट्रपति
के साथ
विश्व हिंदी
सम्मेलन में
डाक टिकट
जारी किया
तुर्की में भूकंप
के 212 घंटे
बाद 77 वर्षीय
एक व्यक्ति
को मलबे
से सुरक्षित
निकाला गया
मिशिगन यूनिवर्सिटी शूटिंग
के बाद
बोले अमेरिकी
राष्ट्रपति बाइडेन, 'हमें बंदूक हिंसा
को रोकना
होगा'
दिल्ली के केशव
पुरम इलाके
में एक
फैक्ट्री में
लगी आग,
दमकल की
10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं
गाजियाबाद: लोनी के
एक घर
में लगी
आग, एक
व्यक्ति घायल
मुंबई में एक
निर्माणाधीन इमारत की 42वीं मंजिल
से गिरा
बड़ा पत्थर,
दो लोगों
की मौत
ज्ञानवापी और श्रृंगार
गौरी मामले
से संबंधित
अलग-अलग
केस की
आज होगी
सुनवाई
BBC के दफ्तरों पर
तीन दिनों
तक जारी
रहेगा IT का
'सर्वेक्षण'
तुर्की में मौत
का आंकड़ा
35, 418 से पार, राष्ट्रपति ने बताया
सदी की
सबसे बड़ी
त्रासदी.
कश्मीर की वादियों
की करना
चाहते हैं
सैर, IRCTC लेकर आया दो सस्ता
टूर पैकेज
.
बंगाल में पेश
होगा बजट
आज.
CBSE की परीक्षाएं
आज से.
CM शिवराज सिंह
करेंगे रीवा
एयरपोर्ट का
शिलान्यास आज.
केरल सीएमओ के पूर्व मुख्य सचिव
शिवशंकर को ईडी ने किया गिरफ्तार मुंबई के बाद अब IIT मद्रास में छात्र ने की आत्महत्या,
सुसाइड नोट में लिखा- 'केस मत करना'.
रेल कौशल विकास योजना के तहत
15,000 से अधिक उम्मीदवारों को मिली ट्रेनिंग
15 फरवरी से, 26 देशों में 38 लाख बच्चे देंगे
191 विषयों की परीक्षाएं.
Air India-बोइंग डील के बाद PM मोदी ने जो बिडेन
के साथ फोन पर की बात, अंतरिक्ष-रक्षा समेत इन मुद्दों पर चर्चा देश में रिकॉर्ड
3,235 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की संभावना.
सरकार ने मेहनतकश किसानों-वैज्ञानिकों
को दिया श्रेय राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग
आतंकरोधी अभ्यास की
शुरुआत 16 जनवरी 2023 को हुई थी
और आज
यानी 14 फरवरी
को इसका
समापन हो
रहा है.
इस ट्रेनिंग
के जरिए
अमेरिका और
भारत खुद
को रासायनिक
और जैविक
हमलों से
निपटने के
लिए तैयार
कर रहा
है.
इमरान खान ने
कहा कि
उनके मना
करने के
बाद अमेरिका
को खुश
करने के
लिए सुरक्षा
सेमिनार में
जनरल बाजवा
ने खुद
रूस की
निंदा की
थी.
दुबई रियल एस्टेट
के एक
डेटा में
बताया गया
कि दुबई
रियल स्टेट
ने पिछले
साल भारतीयों
से आलीशान
घरों की
बिक्री से
16 बिलियन दिरहम यानी करीब 35 हजार
500 करोड़ रुपये कमाए हैं.
आर माधवन के
बेटे ने
खेलो इंडिया
यूथ गेम्स
में 5 गोल्ड
समेत जीते
कुल सात
मेडल, एक्टर
ने ऐसे
जताई खुशी
एशियन इंडोर एथलेटिक्स
में जस्विन
एल्ड्रिन का
धमाल, लंबी
कूद में
नेशनल रिकॉर्ड
के साथ
जीता सिल्वर
सुप्रीम कोर्ट में
अडानी समूह
को लेकर
दायर की
गई तीसरी
जनहित याचिका,
समूह की
कंपनियों में
LIC-SBI के निवेश की जांच की
मांग.
बीते पांच दिनों से दिल्ली के महरौली वासियों की नींद उड़ाने वाले डीडीए के बुल्डोजर पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने ब्रेक लगा दिया। कोर्ट ने कहा कि संबंधित जमीन और संपत्तियों से जुड़े कई तरह के विवाद हैं। ऐसे में वहां तोड़फोड़ जारी रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हाई कोर्ट ने डीडीए को निर्देश दिया कि सभी पक्षकारों के साथ बैठक करें। विवादित जमीनों का सीमांकन करें।
सोमवार दोपहर कानपुर
देहात में
अतिक्रमण हटाने
गई सरकारी
टीम जब
कब्जा हटा
रही थी,
तब एक
घर में
संदिग्ध हालत
में आग
लग गई।
इसमें जलकर
मां-बेटी
की मौत
हो गई।
मामले में
मंगलवार को
लेखपाल अशोक
सिंह को
अरेस्ट कर
लिया गया।
उनका नाम
हत्या की
FIR में था।
SDM ज्ञानेश्वर प्रसाद को सस्पेंड किया
गया। प्रशासन
की मशक्कत
के बाद
परिजन शवों
का अंतिम
संस्कार करने
को राजी
हुए।
अडाणी विवाद के
बीच गृह
मंत्री अमित
शाह ने
कहा कि
BJP के पास
छिपाने के
लिए कुछ
भी नहीं
है। पार्टी
को किसी
बात से
डरने की
जरूरत नहीं।
विपक्ष के
पास सबूत
है तो
कोर्ट जाना
चाहिए। एक
न्यूज एजेंसी
को दिए
इंटरव्यू में
शाह ने
कहा कि
सुप्रीम कोर्ट
में अडाणी
मामला है।
कैबिनेट का
सदस्य होने
के नाते
इस वक्त
इस मुद्दे
पर मेरा
कुछ भी
बोलना सही
नहीं होगा।
कांग्रेस की
तरफ से
जयराम रमेश
ने कहा
कि मामले
में अगर
छिपाने के
लिए कुछ
नहीं है
तो JPC की
मांग स्वीकार
करनी चाहिए।
सेबी ने सुप्रीम
कोर्ट में
एफिडेविट देकर
कहा कि
बाजार की
अस्थिरता से
निपटने को
मजबूत ढांचा
है। कोर्ट
ने अडाणी
मामले में
सेबी से
जवाब दाखिल
करने को
कहा था।
सेबी ने
कोर्ट को
बताया कि
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप
के खिलाफ
जो आरोप
हैं, उसके
मद्देनजर बाजार
गतिविधियों की जांच कर रहे
हैं।
कांग्रेस ने आरोप
लगाया कि
राहुल गांधी
के विमान
को सोमवार
देर रात
वाराणसी हवाईअड्डे
पर उतरने
की इजाजत
नहीं दी
गई। राहुल
को दिल्ली
लौटना पड़ा।
ऐसा बदले
की भावना
से किया
गया। वाराणसी
हवाईअड्डे की निदेशक ने बताया
कि राहुल
गांधी के
आने की
कोई पूर्व
सूचना नहीं
मिली थी।
दिल्ली सरकार ने
मंगलवार को
नए प्रधानमंत्री
एनक्लेव के
निर्माण के
लिए कंस्ट्रक्शन
साइट पर
मौजूद पेड़
काटने और
शिफ्ट करने
की अनुमति
दी। अब
दिल्ली में
जल्द नए
PMO का निर्माण
हो सकेगा।
इस एनक्लेव
में कई
नए कार्यालयों
के साथ
पीएम आवास
भी बनेगा।
एयर इंडिया फ्रांस
की कंपनी
एयरबस से
250 विमान खरीदेगी। इस समझौते पर
आयोजित कार्यक्रम
में पीएम
मोदी और
फ्रांस के
राष्ट्रपति मैक्रों शामिल हुए। डील
के बाद
एयर इंडिया
ने अमेरिकी
कंपनी बोइंग
से भी
220 विमान खरीदने का सौदा किया।
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, भारत
यूएस संबंध
और मजबूत
होंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
पर दौसा
तक का
सफर आज
सुबह 8 बजे
से शुरू
हो जाएगा।
दिल्ली से
जयपुर तक
का सफर
कार से
करने पर
585 रुपये टोल देना होगा। अभी
इस पर
अधिकतम स्पीड
120 किमी प्रतिघंटा
है। स्पीड
बढ़ाने को
लेकर अध्ययन
किया जाएगा।
इनकम टैक्स विभाग
ने वित्त
वर्ष 2022-23 के लिए इंडिविजुअल, बिजनेसमैन
के लिए
ITR फॉर्म जारी किए हैं। ITR फॉर्म
1-6, ITR-V और अन्य फॉर्म को अधिसूचित
किया है।
फॉर्म जल्द
आने से
लोगों को
सुविधा होगी।
दिल्ली के मितराऊं
गांव के
बाहर ढाबे
के फ्रिज
में युवती
का शव
मिला। पुलिस
ने आरोपी
साहिल को
अरेस्ट कर
लिया। पुलिस
ने बताया,
साहिल ने
9-10 फरवरी की रात युवती की
हत्या कर
शव फ्रिज
में रखा।
फिर दूसरी
लड़की से
शादी की।
मृतका, आरोपी
में दोस्ती
थी। युवती
आरोपी की
शादी का
विरोध कर
रही थी।
स्विट्जरलैंड की संसद
में बम
धमाके की
बड़ी साजिश
को विफल
कर दिया
गया है।
पुलिस ने
स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में
स्थित संसद
भवन के
गेट से
एक व्यक्ति
को गिरफ्तार
किया है
जिसने अपने
शरीर पर
बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी
जोकि विस्फोटक
से कनेक्ट
थी। बर्न
पुलिस ने
अपने बयान
में कहा
है कि
जिस व्यक्ति
को हमने
रोका था,
वह मौजूदा
जानकारी के
अनुसार बुंडेस्पाज
से कार
से यहां
आया था,
जिसे हमने
गिरफ्तार कर
लिया है।
जो कार
इस व्यक्ति
की थी
उसमे विस्फोटक
की आशंका
के बाद
कार की
तलाश की
गई। व्यक्ति
की मानसिक
और शारीरिक
जांच की
जा रही
है। इससे
पहले 14 फरवरी
की फेडरल
सिक्योरिटी सर्विस को एक व्यक्ति
फेडरल पैसे
के दक्षिणी
गेट पर
मिला, जिसे
देखकर पुलिस
को शक
हुआ, उसने
कई चीजें
शरीर पर
पहन रखी
थीं, जिसमे
सुरक्षात्मक जैकेट और गन होल्सटर
शामिल थी।
पुलिस ने
बताया कि
जांच के
दौरान विस्फोटक
का रैपिड
टेस्ट पॉजिटिव
आया। शुरुआती
जांच में
यह बात
सामने आई
कि बुंडेस्पाट्ज
पर जो
कार थी
वह इसी
व्यक्ति के
लिए आई
थी। इन
बातों के
आधार पर
बर्नट कैंटन
पुलिस को
इसकी जानकारी
दी गई
और दोपहर
2.05 बजे इसे
गिरफ्तार कर
लिया गया.
जानकारी मिलने
के बाद
जांचकर्मियों ने सुरक्षा को काफी
बढ़ा दिया
और सघन
तलाशी का
अभियान शुरू
किया। बुंडेस्पाज
सहित कई
रास्तों को
पूरी तरह
से बंद
कर दिया
गया। कई
बिल्डिंग, जिसमे संसद भवन भी
शामिल है
उसे खाली
करा लिया
गया। फायर
विभाग से
लेकर कई
आपात सेवाओं
को मौके
पर बुला
लिया गया
ताकि कार
की तलाश
की जा
सके। ड्रोन
सर्विस, डॉग
स्क्वॉड को
भी जांच
के दौरान
बुलाया गया।
जांच में
यह बात
सामने आई
कि कार
में कोई
खतरा नहीं
है। जिसके
बाद शाम
7 बजे अलर्ट
को वापस
ले लिया
गया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूरे
देश में
मौसम शुष्क
बना रहा।पंजाब,
हरियाणा, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड
और राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
न्यूनतम तापमान
में 2 से
3 डिग्री की
बढ़ोतरी हुई
है।गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,
तटीय कर्नाटक,
तेलंगाना, बिहार, झारखंड और पश्चिम
बंगाल के
न्यूनतम तापमान
में 2 से
4 डिग्री की
गिरावट आई
है।अगले दो
से तीन
दिनों के
दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
अरुणाचल प्रदेश
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
और हिमपात
संभव है।देश
के उत्तर
पश्चिमी और
मध्य भागों
में दिन
और रात
के तापमान
में वृद्धि
होगी।
PM hails Tata-Airbus deal, says India will become 3rd
biggest market in aviation sector in near future
Adani appoints Grant Thornton for audit to come clean on
Hindenburg allegations
3 people killed at Michigan State University; gunman dead
US defends decision to shoot down 3 unidentified objects
Cong claims Rahul's plane denied permission to land at
Varanasi airport;airport official deny charge
India does not believe in countering security challenges in
neo-colonial paradigms: Rajnath
In case of deadlock after Tripura polls, we may stake claim
to form govt: Tipra Motha president
Their courage motivates us to build strong India: PM Modi
pays tribute to Pulwama heroes
PM Modi will be forced to face the power of truth: Rahul
I-T officers conduct 'survey' operations at BBC Delhi,
Mumbai offices
Adani issue: SEBI tells SC it has robust framework to deal
with market volatility
Wholesale inflation falls to 4.73% in January
BJP slams BBC's 'venomous' reporting on India, says I-T dept
should be allowed to do its work
We condemn 'intimidation tactics', shows govt scared of
criticism: Cong on IT teams survey op at BBC offices
Big drop in terror cases in J-K after Art 370 abrogation,
says Amit Shah
Air India to buy 250 planes from Airbus
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें