लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्लोबल समिट का करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आजोयन आज . ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 10 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे. योगी सरकार समिट के उद्घाटन सत्र में नए लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि समिट में निवेश एमओयू 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए योगी सरकार अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो भी आयोजित कर चुकी है. पीएम मोदी 10 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. करीब 10:00 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां करीब डेढ़ घंटे वह रहेंगे. उसके बाद वह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 12:10 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है. जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों/सचिवों को निमंत्रण भेजा गया था. इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में 304 विदेशी कंपनियों को लाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्री खुद निवेश के लिए बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन व मॉरिशस की 8-8, ब्राजील की 14, मैक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजरायल की 14 कंपनी शामिल हैं. इनमें प्रमुख कंपनियां- गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजकी, वालमार्ट, अमेजॉन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर,. मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल, व फिलिप्स आदि हैं. चार लाख करोड़ की विदेशी निवेश का लक्ष्य है. विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं.
गाजीपुर का महर्षि विश्वामित्र
से क्या है कनेक्शन, जिले के नाम बदलने की उठी मांग
भूकंप के बाद
तबाही से
जूझ रहे
तुर्की को
1.78 बिलियन डॉलर देगा वर्ल्ड बैंक
बाल विवाह के
मामलों में
असम पुलिस
की कार्रवाई
जारी, अब
तक 2,763 लोग
गिरफ्तार
तुर्की-सीरिया में
भूकंप से
मरने वालों
की संख्या
21 हजार पार,
बढ़ता जा
रहा है
मौत का
आंकड़ा
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी आज
ग्लोबल समिट
का शुभारंग
करेंगे
J-K: श्रीमाता वैष्णो देवी
यूनिवर्सिटी में बवाल, फुटबॉल मैच
के दौरान
भिड़े छात्रों
के गुट,
आज नहीं
लगेगी क्लास
आर्थिक तंगी के
बीच पाकिस्तान
का विदेशी
मुद्रा भंडार
3 बिलियन डॉलर
से भी
नीचे आया
आंध्र प्रदेश: फैक्ट्री
में ऑयल
टैंकर की
सफाई कर
रहे 7 कर्मचारियों
की दम
घुटने से
मौत
मुंबई की LIC बिल्डिंग
में लगी
आग, कोई
हताहत नहीं
दिल्ली सरकार और
MCD 16 फरवरी को मेयर चुनाव के
लिए सहमत,
प्रस्ताव को
LG देंगे अंतिम
मंजूरी
वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण
आज लोक
सभा में
बजट पर
चर्चा का
जवाब देंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शुक्रवार को
यूपी और
महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे
पर रहेंगे।
पीएम लखनऊ
में ग्लोबल
इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे।
वहीं मुंबई
में वंदे
भारत ट्रेनों
को हरी
झंडी दिखाएंगे।
एक ट्रेन
मुंबई से
सोलापुर और
दूसरी मुंबई
से साईनगर
शिरडी के
बीच चलेगी।राष्ट्रीय
स्वयं सेवक
संघ प्रमुख
मोहन भागवत
शुक्रवार को
बिहार के
भागलपुर पहुंचेंगे।
भागवत यहां
महर्षि मेंही
आश्रम का
लोकार्पण करेंगे।
उनके साथ
योग गुरु
बाबा रामदेव
और पटना
महावीर मंदिर
ट्रस्ट के
सचिव आचार्य
किशोर कुणाल
भी मौजूद
रहेंगे। सुरक्षा
व्यवस्था कड़ी
की गई
है। चप्पे-चप्पे पर
CCTV और सुरक्षाकर्मी
मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार को राजस्थान
के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
वित्तीय वर्ष
2023-24 का बजट पेश करेंगे। यह
उनकी सरकार
का आखिरी
बजट होगा।
2023 के अंत
में ही
विधानसभा चुनाव
होने हैं।
इस बार
वे बचत,
राहत औ
बढ़त थीम
पर बजट
पेश करने
वाले हैं।
बिहार के पूर्व
मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी
को सिंगापुर
से भारत
लौट सकते
हैं। लालू
यादव किडनी
के ऑपरेशन
के लिए
सिंगापुर गए
थे। जहां
उनकी किडनी
ट्रांसप्लांट हुई है।
उत्तराखंड में नकल
विरोधी कानून
लागू होगा
और सीएम
पुष्कर सिंह
धामी ने
अध्यादेश मंजूरी
दे दी
है जिसमें
उम्रकैद और
10 करोड़ तक
जुर्माने का
प्रावधान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने राज्यसभा
में राष्ट्रपति
के अभिभाषण
पर दिया
जवाब, उन्होंने
एक दिन
पहले लोकसभा
में जवाब
दिया था।
पीएम मोदी
की स्पीच
शुरू होने
से पहले
ही विपक्ष
ने नारेबाजी
शुरू कर
दी। उन्होंने
कहा- सदन
में जो
बात होती
है, उसे
देश गंभीरता
से सुनता
है, लेकिन
ये दुर्भाग्यपूर्ण
है कि
कुछ लोगों
की वाणी
न सिर्फ
सदन को,
बल्कि देश
को निराश
करने वाली
है। उन्होंने
कहा- ऐसे
सदस्यों को
यही कहूंगा
कि कीचड़
उसके पास
था, मेरे
पास गुलाल।
जो भी
जिसके पास
था, उसने
दिया उछाल।
उन्होंने विपक्ष
पर तंज
कसते हुए
कहा- एक
अकेला सब
पर भारी।राजयसभा
में भाषण
के दौरान
पीएम मोदी
के निशाने
पर रहा
रही कांग्रेस।
पीएम मोदी
ने जवाहरलाल
नेहरू से
लेकर इंदिरा
गांधी तक
का ज़िक्र
करते हुए
कांग्रेस को
जमकर घेरा।
उन्होंने कहा-
किसी कार्यक्रम
में अगर
नेहरूजी के
नाम का
उल्लेख नहीं
हुआ तो
कुछ लोगों
के बाल
खड़े हो
जाते थे।
लहू गर्म
हो जाता
था। मुझे
ये समझ
नहीं आता
कि उनकी
पीढ़ी का
कोई व्यक्ति
नेहरू सरनेम
रखने से
डरता क्यों
है। क्या
शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने
में। इतना
बड़ा महान
व्यक्ति आपको
और आपके
परिवार को
मंजूर नहीं
है और
आप हमारा
हिसाब मांगते
हो।
पश्चिम बंगाल के
बजट सत्र
के पहले
दिन तृणमूल
कांग्रेस ने
उत्तर बंगाल
को अलग
राज्य बनाए
जाने की
मांग को
लेकर बीजेपी
पर साधा
निशाना। टीएमसी
ने कहा-
इस मुद्दे
पर अपना
रुख साफ
करे बीजेपी।
टीएमसी ने
बंगाल के
विभाजन के
खिलाफ विधानसभा
में प्रस्ताव
लाने की
घोषणा भी
की। राज्य
के विकास
मंत्री उदयन
गुहा ने
राज्य के
बंटवारे पर
अपना रुख
बताने को
लेकर बीजेपी
को 48 घंटे
का अल्टीमेटम
दिया। टीएमसी
का आरोप
है कि
इस मांग
के पीछे
बीजेपी के
नेता हैं।
भारत के राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार
(NSA) अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।
NSA डोभाल मास्को में अफगानिस्तान पर
बहुपक्षीय सुरक्षा को लेकर हुई
मीटिंग में
शामिल होने
गए हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के
साथ स्ट्रैटिजिक
पार्नरशिप और बायलैटरल रिलेशन्स पर
बात की।
डोभाल ने
कहा- अफगानिस्तान
मुश्किल दौर
से गुजर
रहा है।
वहां के
लोगों की
भलाई और
मानवीय जरूरतें
भारत की
प्राथमिकता है।
बॉर्डर-गावसकर सीरीज
के पहले
टेस्ट में
पहले ही
दिन ऑस्ट्रेलियाई
टीम 177 पर
ढेर हो
गई। अश्विन
ने तीन
और रविंद्र
जडेजा ने
पांच विकेट
चटकाए। मैच
में पहला
शिकार करने
के साथ
ही अश्विन
सबसे तेज़
450 विकेट लेने वाले दूसरे बोलर
बन गए।
चोट के
बाद वापसी
कर रहे
रविंद्र जडेजा
ने पांच
विकेट लिए।
लबुशेन, स्टीव
स्मिथ और
हैंडसकाम्ब को शिकार बनाया। स्टंप्स
तक टीम
इंडिया ने
एक विकेट
पर 77 रन
बना लिए
है। कप्तान
रोहित शर्मा
56 रन और
रविचंद्रन अश्विन 0 रन नाबाद लौटे
हैं। केएल
राहुल 20 रन
बनाकर आउट
हुए। यह
मुकाबला नागपुर
के जामथा
स्टेडियम में
खेला जा
रहा है।
जासूसी मामले को
लेकर भाजपा
कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी
के खिलाफ
किया विरोध
प्रदर्शन। बीजेपी ने ITO से सचिवालय
तक विरोध
मार्च निकाला।
इसके बाद
सीएम अरविंद
केजरीवाल के
आवास के
बाहर धरना
दिया। पार्टी
कार्यकर्ता केजरीवाल से इस्तीफे की
मांग रहे
हैं। पुलिस
ने कई
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
है। दरअसल,
दिल्ली में
केजरीवाल सरकार
पर भाजपा
नेताओं की
जासूसी के
आरोप लगे
हैं। जिसे
सीबीआई ने
शुरुआती जांच
में सही
पाया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर
जिले में
हुआ भीषण
सड़क हादसा।
इसमें 5 स्कूली
बच्चों की
मौत हो
गई। स्कूल
की छुट्टी
होने के
बाद ऑटो
बच्चों को
लेकर वापस
लौट रहा
था। तभी
एक ट्रक
ने उसे
जोरदार टक्कर
मार दी।
हादसे में
5 बच्चों की
मौके पर
ही मौत
हो गई।
ऑटो में
10 से अधिक
बच्चे सवार
थे।
नॉर्थ कोरिया में
सेना की
स्थापना की
75वीं सालगिरह
सेलिब्रेट की गई। इस मौके
पर सैन्य
परेड का
आयोजन हुआ।
जिसमें राजधानी
प्योंगयांग में करीब 1 दर्जन इंटरकॉन्टिनेंटल
बैलिस्टिक मिसाइल प्रदर्शित की गईं।
परेड प्योंगयांग
के किम
इल सुंग
स्क्वायर से
शुरू हुई।
तानाशाह किम
जोंग उन
अपनी पत्नी
और बेटी
के साथ
नजर आए।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम,
असम, अरुणाचल
प्रदेश और
जम्मू कश्मीर
में हल्की
बारिश हुई।जम्मू
कश्मीर और
अरुणाचल प्रदेश
के एक-दो स्थानों
पर हल्की
बर्फबारी हुई।मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, बिहार और झारखंड के
पूर्वी हिस्सों
में न्यूनतम
तापमान में
2-3 डिग्री की कमी आई है।अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात के
साथ-साथ
एक-दो
स्थानों पर
भारी बारिश
और हिमपात
संभव है।उत्तराखंड
और अरुणाचल
प्रदेश के
ऊपरी इलाकों
में हल्की
बारिश और
हिमपात संभव
है।सिक्किम और असम में हल्की
बारिश संभव
है।राजस्थान के पश्चिमी भागों में
तेज़ धूल
भरी पछुआ
हवाएँ संभव
हैं। 10 और
11 फरवरी को
उत्तर पश्चिम
और मध्य
भारत में
न्यूनतम और
अधिकतम तापमान
बढ़ सकता
है और
उसके बाद
गिर जाएगा।
NSE phone tapping: Delhi HC grants bail to Chitra Ramkrishna
in money laundering case
7 die of suffocation in oil factory in Andhra
SC sends to Bombay HC CBI plea against nod granted to Nirav
Modi's brother-in-law to travel to Hong Kong
Delhi excise policy PMLA case: ED arrests advertising
company director
Most of the Adani Group cos tank in morning trade; Adani
Enterprises tumbles 20 pc
Jitna keechad uchaloge, kamal utna hee zyada khilega: PM
Modi as Opposition shouts slogans in RS
Congress objects to Chairman Jagdeep Dhankhar expunging
portions from Kharge's speech
No reservation in judiciary, but reminded collegiums to
include members not represented adequately: Rijiju
NSA Doval holds wide-ranging discussions with Russian
President Putin in Moscow
Ravindra Jadeja takes fifer as India bundle out Australia
for 177
SC agrees to hear Friday plea seeking probe into Hindenburg
Research report on Adani firms
Twitter Blue with verification now in India, starts at Rs
650 per month
Death toll in Turkiye, Syria earthquake surpasses 15,000
Himachal Excise and Taxation Department inspects stocks of
Adani Wilmar at Parwanoo
Himachal Excise and Taxation Department inspects stocks of
Adani Wilmar at Parwanoo
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें