टूरिस्ट के साथ सेल्फी या फोटो खींचने से पहले लेनी होगी परमिशन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार (29 जनवरी) को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि जो भी भारत में पैदा हुआ, वह सब हिंदू हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8-9 सालों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है. भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वो सबके साथ से सबके विकास का है. आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैंने लाल किले से पंच प्राणों पर चलने का आग्रह किया था. उद्देशय यही है कि हम सभी अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों के याद रखें.राजस्थान के भीलवाड़ा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को भी भौगेलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए, लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता की, संस्कृति की, सद्भावना की, संभावना की एक अभिव्यक्ति है. दुनिया की अनेक सभ्यताएं समय के साथ समाप्त हो गईं, परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं.

ईरान में भूकंप के झटके में सात लोगों की मौत और 440 के घायल होने की खबर है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 तीव्रता ने लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि ईरान की जमीन के नीचे भूगर्भीय प्लेट्स में दरारों की संख्या बहुत अधिक है इस वजह से भूकंप आने की संभावना ज्यादा होती है।

गोवा में सैलानियों की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखकर सरकार ने एक नई अडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक किसी टूरिस्ट के साथ सेल्फी या उनकी काेई भी फोटो खींचने से पहले उनसे परमिशन लेनी होगी। खासकर तब जब वे धूप में लेटे हों या फिर समुद्र में मस्ती कर रहे हों। गोवा सरकार का कहना है कि इससे पर्यटकों की प्राइवेसी का सम्मान हो सकेगा। चट्टानों और खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने को कहा गया है, ताकि हादसे रोके जा सकें। अडवाइजरी में कहा गया है कि लोग स्मारकों की दीवारों को गंदा करने से बचें। गैरकानूनी रूप ये चल रही टैक्सी किराये पर लें। बीच जैसे खुले स्थानों पर शराब पीने पर पाबंदी होगी। ऐसा करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। अडवाइजरी में खुली जगहों पर खाना पकाना भी बैन कर दिया गया है। ऐसा करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

कलीजियम विवाद के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जजों की नियुक्ति से जुड़ी गुप्त रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने पर चिंता जाहिर की। एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुछ मामलों का देशहित में खुलासा नहीं करना चाहिए। कुछ मामले लोकहित में छिपाने नहीं चाहिए। मैं जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर चर्चा नहीं कर सकता क्योंकि यह संवेदनशील मुद्दा है। सरकार सोच समझ कर निर्णय लेती है।

पुणे स्थित FTII में छात्र संघ ने कहा कि हमने संस्था में 26 जनवरी को BBC की विवादित डॉक्युमेंट्री दिखाई। उधर FTII के कुलसचिव ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। बता दें, पिछले कुछ दिनों से जेएनयू और डीयू समेत कई संस्थानों में छात्रों के कुछ समूह डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल में यूट्यूब को फिल्म के लिंक हटाने के निर्देश दिए थे।

उद्योग विहार के कासा डेंजा क्लब में शुक्रवार रात पुलिस ने रेड की और चरस, हेरोइन समेत प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए गए। एसीपी रैंक के 3 अधिकारियों की मौजूदगी में 150 पुलिसकर्मियों ने शनिवार सुबह 7 बजे तक रेड की। क्लब में मौजूद 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल लिए। मामले में क्लब के तीन संचालकों और तीन मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली सरकार की 1500 -स्कूटर लाने की योजना है। सीएम ने कहा, द्वारका में -स्कूटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। यहां 250 जगहों पर 1500 -स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। लोग कहीं से -स्कूटर ले सकेंगे और किसी भी लोकेशन पर छोड़ सकेंगे। 12 महीने में 1500 -स्कूटर जाएंगे। वहीं दिल्ली की सड़कों को सुंदर और विश्वस्तरीय बनाएगी। इस पर 1 अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद है।

बैंकों में 30 और 31 जनवरी को हड़ताल नहीं होगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने आईबीए की बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। इससे पहले कई बैंक यूनियंस ने 30-31 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर 1962 में कब्जा किया था। यह और बात है कि विपक्ष यह बताता नहीं। इस बात को ऐसे दिखाया जाता है जैसे यह कल परसों की बात हो। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने राहुल का नाम लिए बगैर तंज कसा - मैं चीनी एंबैस्डर को बुलाकर अपनी खबर के लिए नहीं पूछता।

अस्थायी रूप से रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह पुलवामा के अवंतीपोरा से फिर शुरू हुई। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बेटी के साथ यात्रा में शामिल हुईं।मेरा सुझाव

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित एक एक्सपोर्ट गारमेंट की फैक्टरी में शनिवार की शाम को भयंकर आग लग गई. दमकल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चौबे ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई.

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के मानकवास गांव में शनिवार को बाइक सवार तीन युवकों ने एक अन्य युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने युवक को तीन गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान मानकावास निवासी हरविंदर (24) के तौर पर की गई है.

जींद जिले में गांव रधाना के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत देख पीजीआईएमएस,रोहतक रेफर कर दिया. सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को रूस जाएंगे और अपने रूसी समकक्ष के साथ संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिलावल अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के न्योते पर मास्को जाएंगे. उसने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे, जहां दोनों पक्ष संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र सात फरवरी से 13 मार्च तक के लिए बुलाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष लालरिंलिआना सैलो ने शनिवार को यह जानकारी दी. बजट सत्र मिजोरम के राज्यपाल हरीबाबु कामभामपति के अभिभाषण के साथ सात फरवरी को शुरू होगा.

कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए. इससे पहले उसने गत बुधवार को 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय विंसेट एच पाला का नाम प्रमुख था. पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची के मुताबिक, अमलारेम विधानसभा क्षेत्र से अरबियांगकाम खार सोहमट, खारकुटा से चिरेंगे पीटर मार्क, खलहरियाट से झानिका सियांगसाय, रेसुबेलपारा से तवील के. मारक और राजबाला से कारला संगमा को उम्मीदवार को बनाया गया है.

गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता चैतर वसावा होंगे जबकि हेमंत खावा को विधानसभा में उप नेता बनाया गया है. आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी को पत्र लिखा है. संदीप पाठक ने लिखा है कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.

पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज अहम एसेम्बली चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शनिवार को पाकिस्तान लौट आईं. करीब चार महीने पहले वह अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने लंदन गई थीं. पार्टी की मुख्य संगठनकर्ता बनायी गयीं मरियम नवाज (49) अबू धाबी से यहां अलम्मा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं. वैसे विमान में चिकित्सा आपातस्थिति के चलते उनकी उड़ान में एक घंटे की देरी हुई.

ओडिशा के क्योंझर जिले में शनिवार को एक ऑटो रिक्शा के एक पिक अप वैन से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम चार किसानों की मौत हो गई. हादसा बसंतपुर के पास तब हुई, जब किसान बाजार से लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था. इसी समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों से पानी की आपूर्ति का बंटवारा नियंत्रित किया जाता है. 62 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने सिंधु जल समझौते में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है.

झारखंड के चतरा जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकली केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन और जिला बल के जवानों की भाकपा माओवादी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया जिसकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला इलाके में रेल पटरियों के पास एक महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं. एक पुलिस अधिकारी के द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों के सिर पर चोट के निशान थे. रेलवे मंडल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, रेल पटरियों के पास से पुलिस ने तीन शव बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले में शनिवार दोपहर आग लग गई, जिसमें छह लोग झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि माघ मेले में एक शिविर में दोपहर में भंडारा चल रहा था, जिसमें गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू कश्मीर के रामबनजिले में एक दंपति और उसकी बेटी शनिवार को अपने घर में मृत पाए गए हैं. संदेह है कि दम घुटने से उन तीनों की मौत हुई है. पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि बलिहोत के सानद्रोत गांव में जब पड़ोसियों को चैन सिंह के घर से कोई हरकत नजर नहीं आई तब वे अंदर गए और सिंह (67), उनकी पत्नी शंकरी देवी (62) और बेटी तेषा देवी (30) मृत मिलीं जबकि 40 वर्षीय बड़ी बेटी सोनिका की सांस चल रही थी. पड़ोसी सोनिका को अस्पताल ले गए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में रोड शो किया. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहें. इस मौके पर शाह ने कहा, भारत को आतंकवादियों से सुरक्षित रखने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. कश्मीर से धारा 370 हटाने का और अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने का काम मोदी जी ने किया है.

 राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नाविका गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है लेकिन इसके लिए अभी काई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

यरूशलम से सटे यहूदी मंदिर में हुई गोलीबारी में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मंदिर में एक बंदूकधारी ने फायरिंग की जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. इस घटना में हमलावर भी मार गिराया गया है. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, हम हमले के पीछे आतंकी हमले की साजिश को देखते हुए जांच कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शमिल हुईं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. इसके बाद यह यात्रा लेथपुरा में विश्राम के लिए रुकी. भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह अवंतीपुरा से फिर से शुरू हुई, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ हिस्सा लिया.

2008 में दिल्ली के बाटला हाऊस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहन चांद शर्मा के कत्ल के आरोप में सजायाफ्ता शहजाद अहमद की आज एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहजाद लंबे वक्त से बीमार चल रहा था.

ईडी ने छत्तीसगढ़ के अवैध कोयला लेवी घोटाले में पीएमएलए के तहत चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों को रायपुर में पीएमएलए विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. सभी 4 आरोपियों को 30 जनवरी तक 3 दिन की ईडी कस्टडी दी गई है. ईडी ने पहले एक पीएओ जारी किया था, जिसमें 152.5 करोड़ रुपये के अपराध की कार्यवाही शामिल थी और पीएमएलए के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की थी.

फाइटर जेट के क्रैश होने के मामले मेंआगरा से वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल का दौरा करेंगे. वायु सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू रर दिया है. अधिकारी विमान के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है सुखोई फाइटर जेट विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. फिलहाल वायु सेना के अधिकारी ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में जुटे हैं.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद कहा किकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर में ताजी हवा की सांस की तरह आई है. साल 2019 के बाद यह पहली बार है जब कश्मीरी इतनी बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले हैं. उनके साथ चलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में महिलाओं के लिए नौकरियों में 30% आरक्षण लागू करने पर BJP प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से आयोजित धन्यवाद समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "पहले ये काम काफी कठिन था. जैसे ही हाई कोर्ट का फैसला आया, हम सुप्रीम कोर्ट में गए.सुप्रीम कोर्ट में भी हमने काफी संघर्ष किया. कोर्ट एक स्वतंत्र इकाई है, उनके अपने निर्णय होते हैं, अपनी कार्यप्रणाली होती है. उस समय भी एक बहस छीड़ गई. हमने हमेशा कहा कि हम मातृ शक्ति के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ने पर विधेयक के रूप में भी लाएंगे.''

सीआरपीएफ ने बताया है किबिहार में नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस ने 162 IED बरामद किए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने का अभियान जारी है. पुलिस ने औरंगाबाद में 13 IED नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 IED बरामद कर नष्ट कर दिए गए हैं.

हुबली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज़ादी से 75 साल की इस यात्रा में भारत ने पूरे विश्व के अंदर हमारा स्थान मजबूत कर पूरी दुनिया को भारत की क्षमता का परिचय कराया है. KLE सोसायटी अपने आप में एक ऐसी सोसायटी है, जिसकी स्थापना 5 शिक्षकों ने निस्वार्थ रूप से सरस्वती साधना के लिए की है.

बिहार में शराब माफियाओं ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया. पुलिसकर्मी अखिलेश कुमार ने बताया, "जब हम उन लोगों को गिरफ़्तार कर ला रहे थे तब 4-5 लोगों ने पीछे से आकर हमसे बहस की और फायरिंग कर दी. पथराव भी किया."

राजस्थान के भरतपुर में हवाई प्रशिक्षण के दौरान प्लेन क्रैश हो गया है. यह हादसा उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव नगला चक बीजा में हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस पास के गांव दहल गए. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म पर तथ्यहीन टिप्पणी कर करोड़ो हिंदुओं की आस्था का अपमान कर, विकास के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मां नर्मदा की जयंती पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई. नर्मदा के कारण सिंचाई हो रही है, अनाज के भंडारण भरे हैं, पीने का पानी और बिजली मिल रही है. अब आपके पानी की सतह पर सोलर पैनल बिछाकर भी हम बिजली उत्पादित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड क्षेत्र स्थित ईदगाह मोहल्ले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक राष्ट्रगान के दौरान अपमानजनक तरीके से नृत्य करता दिखाई दे रहा है. वहीं, उसके साथ खड़ा एक अन्य युवक हंसता, जबकि तीसरा युवक वीडियो बनाता नजर रहा है.

दिल्ली में स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति जिसे एक कार ने टक्कर मारी और कुछ मीटर तक घसीटा, उसकी मृत्यु हो गई है. घटना 26 जनवरी की रात दिल्ली के केशव पुरम में हुई थी. चालक की पहले अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. यह घटना 26 जनवरी की देर रात प्रेरणा चौक और कन्हैया नगर के बीच हुई.

संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनीतिक मामलों के राज्य के अवर सचिव विक्टोरिया नूलैंड 28 जनवरी से 3 फरवरी तक नेपाल, भारत, श्रीलंका और कतर की यात्रा करेंगी.

सनातन धर्म को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि हमारा 'सनातन धर्म' भारत का 'राष्ट्रीय धर्म' है. हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे महान बिंदुओं की पुनर्स्थापना हो, किसी कालखंड में अगर हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले.इस अभियान के क्रम में आप देख रहें होंगे कि आज आयोध्या में 500 सालों के बाद भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा होने जा रहा है.

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन 30 जनवरी को अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर सकते हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा. इससे पहले कमल हासन राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि मैंने ऐसा एकजुट भारत के लिए किया था. मेरे इस कदम को किसी पार्टी की ओर मेरे झुकाव के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में खरगे ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन में भीड़ जुटने और कांग्रेस नेताओं के शामिल होने पर सुरक्षा को पुख्ता करने की अपील की है.

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. इससे पहले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई थी. जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से इस बार चार धाम यात्रा चुनौतीपूर्ण होगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई।न्यूनतम तापमान दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 3 से 6 डिग्री तक गिर गया।हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रही।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।29 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई हिस्सों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।30 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।30 जनवरी को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है और 31 जनवरी तक जारी रह सकती है।29 से 30 जनवरी के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिमालयी हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं।



BJP may lose K'taka in next Assembly polls: Sharad Pawar

Mehbooba Mufti joins Bharat Jodo Yatra in Kashmir

DU forms 7-member panel to probe Jan 27 ruckus outside Arts Faculty over BBC documentary screening

Collaborate in nation building to make India No. 1 in every field by 2047: Amit Shah to youth

Ex-SC judge Nariman slams Rijiju for 'diatribe' against collegium; says sitting on judges' names 'deadly' for democracy

Govt working to empower every section of society, give preference to underprivileged: PM

Cong must be fulcrum of any Oppn alliance for 2024: Jairam Ramesh

Hindenburg fraud type assertions are devoid of facts: Adani Group

Kharge writes to Shah, seeks his intervention in ensuring adequate security for Bharat Jodo Yatra in J-K

IAF's Sukhoi, Mirage aircraft crash in MP's Morena; one pilot killed

Congress veteran leader Antony falls silent after son's tryst with 'BBC documentary'

Mandaviya launches Bharat Biotech's nasal Covid vaccine

Wish 'Bharat Jodo' every success but can't attend concluding event: JD(U) president

SRK's 'Pathaan' sets cash register ringing with Rs 55 crore opening, highest for any Hindi movie

ED can only probe money laundering cases: Delhi HC

45 fighter jets including Sukhoi, Rafale perform during R-Day parade

Republic Day: Majority of the tableaux based on Women Empowerment

R-Day: Marching contingents display India's military might

India slams vandalisation of three Hindu temples in Australia; glorification of anti-India terrorists

China's aggressive actions caused India to join Quad: Pompeo

Adani says examining legal options against Hindenburg

Egyptian President Abdel Fattah El-Sisi witnesses Republic Day parade

Who is Sharukh Khan, asks Himanta

Govt blocks access to BBC documentary on 2002 Gujarat riots

Wrestlers are scared, feel cheated, may re-start protest on Sunday, claim sources

Delhi court to hear Nora Fatehi's defamation case against Jacqueline Fernandez on March 25

Delhi BJP demands DCW chief Swati Maliwal's removal for impartial probe of her molestation charge

Seven injured in twin blasts amid heightened security in Jammu

Maliwal's molestation allegations conspiracy to defame Delhi: Lekhi

I will fight till am alive: DCW chief on BJP's 'fake sting' charge

Delhi: Fire in Connaught Place hotel, no one injured, say officials

'Samadhan Yatra' an attempt by Nitish to befool people: Kishor

Moscow-Goa flight diverted to Uzbekistan after bomb threat email

LG making false allegations against Delhi's education dept, mocking teachers: Sisodia

Teachers' scam: Youth Trinamool Congress leader Kuntal Ghosh arrested by ED

Wrestlers call off protest after Sharan asked to step aside as WFI president

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या