गरीबी धर्म परिवर्तन का मकसद नहीं हो सकता-SC
सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्मांतरण को एक बार फिर ‘गंभीर मुद्दा’ करार देते हुए इस पर एक बार फिर सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि यह संविधान के विरूद्ध है। कोर्ट से केंद्र और राज्यों को ‘‘डरा-धमकाकर, धोखे से उपहार या मौद्रिक लाभ का लालच देकर किये जाने वाले धर्मांतरण को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रुपये, भोजन या दवाई का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने वालों को गलत बताते हुए कहा, जो गरीब और ज़रूरतमंद की मदद करना चाहता है, ज़रूर करे। लेकिन इसका मकसद धर्म परिवर्तन करवाना नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से इस मामले को लेकर सभी राज्यों में लागू कानूनों की समीक्षा तक विस्तृत हलफनामा देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह की अध्यक्षता वाली 2 जजों की बेंच दबाव, धोखे या लालच से धर्म परिवर्तन के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस तरह से धर्म परिवर्तन को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया था। केंद्र ने भी इससे सहमति जताते हुए कहा था कि 9 राज्यों ने इसके खिलाफ कानून बनाया है। केंद्र भी ज़रूरी कदम उठाएगा। केंद्र ने अदालत से कहा कि वह ऐसे तरीकों से होने वाले धर्मांतरण पर राज्यों से सूचनाएं एकत्र कर रहा है। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने इस मुद्दे पर विस्तृत सूचना दाखिल करने के लिए समय मांगा। इस पर कोर्ट ने सोमवार 12 दिसंबर को सुनवाई की बात कही। सॉलिसिटर जनरल ने ये भी कहा कि धर्म परिवर्तन के मामलों को देखने के लिए एक कमेटी होनी चाहिए, जो तय करे कि वाकई हृदय परिवर्तन हुआ है या लालच और दबाव में धर्म बदलने की कोशिश की जा रही है।
ईरान ने अपनी मोरैलिटी पुलिस
को दो महीने से जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बाद रविवार को भंग कर दिया। यह प्रदर्शन
22 साल की महसा अमीनी की गिरफ्तारी और पुलिस हिरासत में हुई कथित मौत के बाद शुरू हुए
थे। ईरानी मीडिया के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जाफर ने कहा, 'मोरैलिटी पुलिस का
न्यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है और उसे खत्म कर दिया गया है।'
टाटा समूह की
एयरलाइन एयर
इंडिया ने
12 विमान पट्टे
(लीज) पर
लिए हैं।
इनमें ए
320 नियो और
बोइंग 777 दोनों विमान शामिल हैं।
इन विमानों
को एयरलाइन
के बेड़े
में 2023 की
पहली छमाही
में शामिल
किए जाने
की उम्मीद
है। कंपनी
ने सोमवार
को एक
बयान में
यह जानकारी
दी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां)
अध्यक्ष फारूक
अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा
कि वर्ष
2018 में संपन्न
पंचायत चुनाव
का बहिष्कार
करना ‘बड़ी
गलती’ थी
और पार्टी
को भविष्य
में जम्मू-कश्मीर के
हर चुनाव
में हिस्सा
लेना चाहिए।
अब्दुल्ला ने इसके साथ ही
सरकार और
सुरक्षा बलों
को चुनाव
प्रक्रिया में किसी भी तरह
का हस्तक्षेप
नहीं करने
की चेतावनी
दी।
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार
को कहा
कि जी-20
‘लोगो’ में
कमल के
फूल का
इस्तेमाल एक
अहम मुद्दा
है लेकिन
वह इस
बारे में
कुछ नहीं
बोलेंगी, क्योंकि
अगर इस
मुद्दे पर
बाहर चर्चा
की जाती
है तो
यह देश
के लिए
अच्छा नहीं
होगा। मुख्यमंत्री
ने कहा
कि केंद्र
सरकार शिखर
सम्मेलन के
‘लोगो’ के
लिए कमल
के फूल
के अलावा
किसी अन्य
राष्ट्रीय प्रतीक का चयन कर
सकती थी,
क्योंकि फूल
एक राजनीतिक
पार्टी का
भी प्रतिनिधित्व
करता है।
लार्सन एंड टुब्रो
(एलएंडटी) को मुंबई एवं अहमदाबाद
के बीच
प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना के
लिए नेशनल
हाई-स्पीड
रेल कॉरपोरेशन
(एनएचएसआरसीएल) से एक और ऑर्डर
मिला है।
एलएंडटी ने
सोमवार को
शेयर बाजारों
को दी
गई सूचना
में कहा
कि उसे
अहमदाबाद के
साबरमती में
82 हेक्टेयर क्षेत्र में एक डिपो
तैयार करने
का ठेका
मिला है।
हालांकि, कंपनी
ने इस
ठेके के
मूल्य का
खुलासा नहीं
किया है
लेकिन इसका
आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़
रुपये रहने
का अनुमान
है।
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर
मेडिकल कॉलेज
में बड़ा
हादसा हुआ।
अस्पताल के
SNCU वार्ड में 4 घंटे तक बिजली
गुल रहने
से 4 शिशुओं
की मौत
हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
यह घटना
रविवार रोत
को हुई
है। राज्य
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव
को जांच
के लिए
कमेटी बनाने
के निर्देश
दिए हैं।
जांच के
बाद आगे
की कार्रवाई
की जाएगी।
परिजनों का
आरोप है
कि अस्पताल
की लापरवाही
के कारण
बच्चों की
जान गई
है।
आतंकवाद को केवल
यूनिफाइड और
जीरो टॉलरेंस
का नजरिया
ही हरा
सकता है:
रुचिरा कंबोज
कनाडा: ओंटारियो में
21 वर्षीय सिख महिला की गोली
मारकर हत्या
महाराष्ट्र के अपमान
के खिलाफ
महाविकास अघाड़ी
17 दिसंबर को निकालेगा मार्च
यमुना एक्सप्रेस-वे
पर कोहरे
की वजह
से 15 दिसंबर
से स्पीड
लिमिट कम
कर दी
जाएगी
अमेरिका में लगातार
बढ़ रहे
इनफ्लुएंजा के मरीज, इस साल
अबतक 14 बच्चों
की मौत
बंगाल: बिधाननगर मेयर
ने हुक्का
पार्लरों पर
प्रतिबंध लगाने
के लिए
कमिश्नर को
लिखी चिट्ठी
अमेरिका के कोविड
राहत कोश
से चीनी
हैकर्स ने
चुराए लाखों
डॉलर
कोलंबिया में भूस्खलन,
मलबे में
दबी बस,
कम से
कम 33 लोगों
की मौत
दिल्ली में अफसरों
के ट्रांसफर
पोस्टिंग पर
अधिकार को
लेकर सुप्रीम
कोर्ट में
10 जनवरी से
सुनवाई
भारत की यात्रा
करने वाले
ब्रिटेन के
नागरिकों के
लिए ई-वीजा सुविधा
फिर से
शुरू
मथुरा: ईदगाह में
हनुमान चालीसा
पढ़ने की
घोषणा के
बाद शहर
में बढ़ाई
गई चौकसी
नागरिकता संशोधन अधिनियम
(CAA) मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
श्रीलंका को इस
साल पर्यटन
से 112.9 करोड़
डॉलर की
कमाई हुई
फारूक अब्दुल्ला फिर
से नेकां
अध्यक्ष चुने
गए
लालू का गुर्दा
प्रतिरोपण का ऑपरेशन सफल रहा:
तेजस्वी.
छावला गैंगरेप केस
की सुप्रीम
कोर्ट में
पुनर्विचार याचिका दाखिल
अजय मिश्रा के
बेटे आशीष
मिश्रा पर
चलेगा मुकदमा
मशहूर फ्रेंच लेखक
डॉमिनिक लैपियर
का 91 साल
की उम्र
में निधन
हो गया
राज्यसभा में विपक्ष
के नेता
बने रहेंगे
खरगे
दिल्ली-एनसीआर में
प्रदूषण गंभीर
स्तर पर
गौतमबुद्ध नगर जिले
के नोएडा
में एक
महिला सहित
दो लोगों
ने कथित
रूप से
आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों
मामलों में
आगे की
कार्रवाई कर
रही है।
सेक्टर-58 थाने के प्रभारी निरीक्षक
विवेक त्रिवेदी
ने सोमवार
को बताया
कि बिशनपुरा
गांव में
रहने वाली
छोटी (23), पत्नी प्रिंस झा ने
कल रात
अपने घर
में फांसी
लगाकर आत्महत्या
कर ली।
उन्होंने बताया
कि परिजनों
ने छोटी
को फंदे
से लटका
देखा और
उसे तत्काल
नीचे उतारकर
नोएडा जिला
अस्पताल ले
गए जहां
डॉक्टरों ने
उसे मृत
घोषित कर
दिया। वहीं,
बादलपुर थाना
क्षेत्र में
एक प्रौढ़
व्यक्ति ने
मानसिक तनाव
के कारण
जहरीला पदार्थ
खाकर कथित
रूप से
आत्महत्या कर ली।
पूर्व केंद्रीय मंत्री
मुख्तार अब्बास
नकवी ने
समाजवादी पार्टी
(सपा) के
वरिष्ठ नेता
आजम खां
पर निशाना
साधते हुए
सोमवार को
कहा कि
रामपुर सदर
विधानसभा सीट
के उपचुनाव
में मुस्लिम
वोटों का
व्यापार करने
वालों को
माकूल जवाब
मिलेगा। रामपुर
से पूर्व
सांसद मुख्तार
अब्बास नकवी
ने उपचुनाव
में वोट
डालने के
बाद संवाददाताओं
से बातचीत
में मुस्लिम
मतदाताओं का
जिक्र करते
हुए कहा
''अब्दुल (मुसलमान वर्ग) के मतों
की सियासी
तिजारत (व्यापार)
आज नहीं
चल रही।
आज अब्दुल
के मतों
की सियासी
तिजारत नहीं,
बल्कि उसकी
समावेशी तरक्की
की इबारत
महत्वपूर्ण मुद्दा है। जो लोग
अब्दुल के
मतों की
तिजारत करते
थे, उसके
समावेशी विकास
ने उनकी
तिजारत का
बंटाधार कर
दिया है
और उनकी
दुकानों पर
तालाबंदी और
मंदी की
स्थिति पैदा
कर दी
है।’’ उन्होंने
कहा कि
भारत सबसे
बड़ा लोकतंत्र
है और
सभी को
वोट देना
चाहिए। उन्होंने
कहा कि
बिना भय
और भ्रम
के मतदान
होना चाहिए।
यूपी में मैनपुरी
लोकसभा और
रामपुर और
खतौली विधानसभा
सीटों पर
उपचुनाव के
लिए वोटिंग
पूरी हुई।
शाम 5 बजे
तक मैनपुरी
में 51 फीसदी
से ज्यादा
और खतौली
में 54 फीसदी
से ज्यादा
मतदान हुए।
सबकी नजरें
मुलायम सिंह
यादव के
निधन के
बाद खाली
हुई मैनपुरी
लोकसभा सीट
पर टिकी
हुई हैं।
तीनों सीटों
पर ही
सपा और
भाजपा की
टक्कर है।
उपचुनाव के
नतीजे 8 दिसंबर
को आएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने
यूपी के
पूर्व मुख्यमंत्री
मुलायम सिंह
यादव और
परिवार के
सदस्यों के
खिलाफ आय
से ज्यादा
संपत्ति के
मामले को
बंद करने
से इनकार
किया है।
कोर्ट ने
कहा कि
जनवरी में
इसकी सुनवाई
होगी। कोर्ट
तय करेगी
कि मामले
को बंद
किया जाए
या नहीं।
इंग्लैंड ने रविवार
को सेनेगल
को 3-0 से
हराकर फीफा
वर्ल्ड कप
के क्वॉर्टर
फाइनल में
जगह बनाई।
अब इंग्लैंड
का
एसबीआइ ने पीओ
प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट
कार्ड जारी
किए, प्रिलिम्स
17 दिसंबर से। 1673 पदों पर भर्ती
होनी है।
एडमिट कार्ड
sbi.co.in वेबसाइट से 20 दिसंबर
तक डाउनलोड
कर सकते
हैं।
शुरू हुए केंद्रीय
विद्यालयों में टीचिंग (पीआरटी पीजीटी
टीजीटी) और
कई नॉन-टीचिंग के
13404 पदों के लिए आवेदन। उम्मीदवार
ऑनलाइन मोड
में 26 दिसंबर
2022 तक अप्लाई
कर सकते
हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
केरल और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।आंध्र
प्रदेश के
तटीय इलाकों
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।तमिलनाडु और केरल में कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है। 7 दिसंबर
की रात
से तमिलनाडु
और दक्षिण
आंध्र प्रदेश
के कई
हिस्सों में
बारिश की
गतिविधियां तेज होंगी और 8 दिसंबर
तक जारी
रह सकती
हैं। आंध्र
प्रदेश के
दक्षिण तट
और तमिलनाडु
के तटीय
इलाकों में
कुछ भारी
से बहुत
भारी बारिश
हो सकती
है।एक ताजा
पश्चिमी विक्षोभ
8 दिसंबर को
पश्चिमी हिमालय
तक पहुंचेगा।
8 से 10 दिसंबर
के बीच
पश्चिमी हिमालय
पर हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी की
संभावना है।7
दिसंबर से
कर्नाटक और
रायलसीमा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
संभावना है।
Air India to lease 12 more aircraft comprising A320 neo,
Boeing 777
Nineteen per cent polling till 11 am in UP bypolls; Akhilesh
claims use of police force, BJP trashes charge
Union minister Amit Shah casts vote; asks people to
strengthen state's 'development model' through their votes
'Can't meet on Dec 6', Kavitha writes to CBI
PM Modi thanks world leaders for supporting India's G20
Presidency
Border dispute: Legal action if Maha ministers try to enter
K'taka, says CM Bommai
Exit polls predict big majority for BJP in Gujarat, edge in
HP
Purpose of charity should not be religious conversion: SC
Delhi HC refuses to stay money laundering probe against
Raghav Bahl
Chhattisgarh bypoll: 64.86 pc voter turnout in
Bhanupratappur Assembly seat
India, Germany ink mobility pact; discuss key global
challenges
People of Gujarat listen to everyone but it's their nature
to accept what is true: PM Modi after casting vote in state polls
Everybody has right to their religion: SC
Centre could have used any nat'l symbol other than lotus for
G20 logo: Mamata
Lalu's kidney transplant surgery in Singapore successful:
Tejashwi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें