JNU की दीवारों पर जाति सूचक शब्द

 

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। JNU परिसर की दीवारों पर जाति विरोधी नारे लिखे पाए गए हैं। ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। दीवारों पर 'ब्राह्मण कैंपस छोड़ो', 'रक्तपात होगा', 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' और 'ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने रहे हैं। ये वो नारे हैं जो JNU परिसर की दीवारों पर लिखे गए हैं। जेएनयू का माहौल फिर गरम है।विश्नविद्यालय की दीवारों पर जाति सूचक शब्द लिखे जाने के बाद प्रशासन भी हरकत में है। जेएनयू प्रशासन ने साफ किया है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। 

'हिंदुओं को सौंपा जाए ज्ञानवापी परिसर, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगे रोक' आज कोर्ट में होगी अहम सुनवाई. विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर आज से फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। कोर्ट (Court) ने केस की पोषणीयता को स्वीकार कर लिया है। इस केस में ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं (Hindu) को सौंपने, मुस्लिमों की एंट्री पर बैन और वाजूखाने के पास मिली शिवलिंग नुमा (Shivling) आकृति के नियमित दर्शन पूजन की मांग की गई है। ट्रायल के दौरान सबसे पहले मुस्लिम पक्ष (Muslim) अपना जवाब दाखिल करेगा। 

ED की टीम ने मनरेगा घोटाले की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल कर 82 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अटैच कर लिया है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया है, उनमें रांची स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शामिल है। इस अस्पताल के मालिक पूजा सिंघल के पति है।

मूसेवाला मर्डर केस में मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया

NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

भारत समाधान लाने वाले देश के रूप में अपना स्थान लेने को तैयार: UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि

तेलंगाना: शर्मिला रेड्डी का आरोप- दिल्ली शराब घोटाले में शामिल हैं केसीआर की बेटी कविता

गुजरात चुनाव: अमित शाह आज मेहसाणा, वडोदरा और अहमदाबाद में जनसभाएं संबोधित करेंगे

पंजाब: अमृतसर में मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, 5 पिस्टल और कारतूस बरामद

फीफा वर्ल्ड कप: जर्मनी ने कोस्टा रिका को 4-2 से हराया

वाराणसी जिला अदालत में आज ज्ञानवापी मामले में होगी सुनवाई

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी की आज अहमदाबाद समेत चार जगहों पर रैलियां

MCD Election: दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

महाराष्ट्र: मुंबई में खसरे के 23 नए मामले, अबतक 15 लोगों की मौत

श्रद्धा मर्डर केस: आज तिहाड़ जेल में होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश के संभल में एक दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी कि दुल्हे ने वरमाला के समय स्टेज पर उसे किस कर लिया। करीब 300 मेहमानों की मौजूदगी में दुल्हे की यह हरकत दुल्हन को काफी नागवार गुजरी और इस 'सरप्राइज किस' के लिए उसने अपनी शादी तोड़ दी।

सीएम योगी आज मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के लिए जनसभा करेंगे. इसके अलावा सीएम की रैली भी है. सीएम योगी की रैली के चलते मैनपुरी में सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. मैनपुरी में आज चुनावी सभा करेंगे सीएम योगी. भारी ट्रैफिक होने की चलते प्रशासन ने लिया फैसला.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 02 दिसंबर, 2022 को मुरादाबाद, रामपुर एवं मैनपुरी के दौरे पर पहुंचेंगे. वे यहां पूर्वाह्न 11:10 बजे प्रबुद्ध जन सम्मेलन, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. अपराह्न 01:00 बजे रामपुर विधानसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे. अपराह्न 03:10 बजे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे के 'रावण' बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। गुजरात के कलोल में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी का अपमान कौन ज्यादा कर सकता है, ग्रेस के नेताओं में इसकी रेस लगी है।'

आरआरपीआर से इस्तीफे के बाद भी रॉय दंपती एनडीटीवी बोर्ड में, इन्हें भी किया गया शामिल.नियामक को दी गई जानकारी में एनडीटीवी  ने कहा कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

 200 करोड़ की ठगी में खुलासा ...तिहाड़ में शाही अंदाज में आती-जाती थी पिंकी ईरानी.जेल महानिदेशक की तरह उसे प्रवेश दिया जाता था। पिंकी को देखते ही तिहाड़ के सारे गेट खुल जाते थे और कोई चेकिंग नहीं होती थी। ये सनसनीखेज खुलासा खुद पिंकी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की पूछताछ में किया है।

राजधानी के निजी स्कूलों  में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन विकल्प के कारण भीड़ कम. कोरोना महामारी के बाद से अधिकतर स्कूल ऑनलाइन फॉर्म लेने भरने का विकल्प दे रहे हैं। इस कारण से स्कूलों में अभिभावकों की भीड़ कम रही।हालांकि, कुछ स्कूलों ने ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों मोड में फॉर्म लेने भरने की सुविधा दी है। वहीं, पांच सौ से अधिक निजी स्कूलों ने दाखिला मानक जारी नहीं किए।

डीयू में दो गुटों के बीच झड़प में सात छात्र घायल, पुलिस का सामने लगाए एक-दूसरे पर आरोप. दिल्ली विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को दो गुटों के बीच झड़प में सात छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

MCD Elections : चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, आखिरी दौर में मतदाताओं को लुभाने की होड़. प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा, आप और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जी-जान लगा दी है। रविवार को मतदान है। आज भी धुआंधार प्रचार का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन केवल शाम 5 बजे तक। 

Delhi : नियमों को ताक पर रखकर सत्येंद्र को दीं जेल में सुविधाएं, उच्चाधिकार समिति ने एलजी को सौंपी रिपोर्ट. Delhi : सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमों को ताक पर रखकर जैन को जेल में मसाज सहित दूसरी सेवाएं भी मुहैया कराई जा रहीं थीं। तीन सदस्यीय कमेटी ने जेल के तत्कालीन महानिदेशक संदीप गोयल, अधीक्षक अजीत कुमार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

Crime in Delhi : दिल्ली में तीन जगह चाकूबाजी, एक की मौत, दुकानदार और छात्र घायल.सड़क से गुजरने के दौरान शाहिद का दो किशोरों से झगड़ा हो गया था। दोनों नशे में थे। कहासुनी के दौरान आरोपियों ने शाहिद पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की पहचान की और पकड़ लिया। 

दादरी में प्रेमी के साथ मिलकर युवती की हत्या, गर्म तेल से चेहरा जलाया, रचा अपनी ही मौत का स्वांग. उसने प्रेमी के साथ मिलकर ग्रेनो वेस्ट निवासी हेमा चौधरी की घर बुलाकर हत्या कर दी। फिर उसके चेहरे पर गर्म तेल डालकर पहचान मिटाने का प्रयास किया।

दिल्ली सहित इन एयरपोर्ट पर अब चेहरा ही बोर्डिंग पास, हवाई अड्डों पर पेपरलेस एंट्री. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इसे हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा में भी मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा। जल्द ही यह तकनीक देश भर के हवाई अड्डो में शुरू होगी।

एनसीआर में एक जनवरी से सिर्फ सीएनजी -ऑटो का पंजीकरण, केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग का आदेश. आयोग ने बुधवार को तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि इस निर्देश का लक्ष्य एनसीआर में एक जनवरी, 2027 से सिर्फ सीएनजी या -ऑटो का ही संचालन सुनिश्चित करना है। एनसीआर में पूरी दिल्ली के अलावा हरियाणा के 14, यूपी के 8 और राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं।

Swadhar Yojana: इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी छात्र के पास पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंक होने चाहिए और उसका खुद बैंक खाता भी होना अनिवार्य है .

संघर्ष विराम संधि से तहरीक--तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पीछे हट जाने एवं सुरक्षाबलों पर हमले फिर से शुरू कर देने के बाद पाकिस्तान सरकार उसे ले कर अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रही है। बृहस्पतिवार को मीडिया की एक खबर में इस आशय की खबर आयी है। अफगान तालिबान की मध्यस्थता से इस साल जून में यह संघर्षविराम संधि हुई थी जिससे टीटीपी इस सप्ताह के प्रारंभ में पीछे हट गया। टीटीपी पाकिस्तान में शरिया कानून स्थापित करने के लिए संघर्षरत है। एक आधिकारिक सूत्र नेएक्सप्रेस ट्रिब्यूनअखबार से कहा कि इस सप्ताह में टीटीपी द्वारा संघर्षविराम संधि से पीछे हटने को लेकर किये गये ऐलान तथा आतंकवादी हमले बढ़ जाने के मद्देनजर पाकिस्तान की रणनीति पर पुनर्विचार किया जाएगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।मिजोरम में हल्की बारिश हुई।उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। जबकि गुजरात के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा राम, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।हमें दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।



Ready to face any inquiry: TRS MLC Kavitha on Delhi liquor scam case

Competition among Congress leaders to abuse me: PM Modi

Delhi Police moves HC challenging Shashi Tharoor's discharge in wife's death case

Advanced Light Helicopter Mk-III commissioned in Coast Guard

48.48 pc voting till 3 pm in first phase of Gujarat Assembly elections

HC seeks ED's stand on Satyendar Jain's plea for bail in money laundering case

Two held for harassing Korean woman on Mumbai street

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या