धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या

 

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार यानी आज से शुरू हो रहा है। सरकार ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों की बैठक बुलाई। इसमें विपक्षी दलों ने चीन, बढ़ती महंगाई, कश्मीरी पंडितों पर हमले, गरीबों के कोटे, संवैधानिक संस्थाओं और जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की। बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की।

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक महिला को 33 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में मां का फैसला ही आखिरी है। कोर्ट को बताया गया था कि बच्चा दिव्यांग पैदा हो सकता है। चूंकि प्रेगनेंसी एडवांस स्टेज में थी, इसलिए दिल्ली के LNJP अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने गर्भपात की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद महिला ने हाई कोर्ट से अपील की थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा कि वित्तीय सहायता आतंकवाद की जड़ है। आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने को अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.

श्रद्धा को मार आफताब ने फरमाया था आराम, 4 माह तक फ्रिज में रखे लाश के टुकड़े, यूं आया था ठिकाने लगाने का 'प्लान'. श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को दोस्त की छत से जंगल देखने के बाद लिव-इन-पार्टनर की लाश के टुकड़े ठिकाने लगाने का आइडिया आया था। पूछताछ में उसने कबूला है कि हत्या के बाद उसने कुछ देर आराम किया था। फिर अगली सुबह उसने शव के कुछ हिस्सों के टुकड़े किए थे।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद सामने आया एक और हत्याकांड। युवक ने केरल में लिव इन पार्टनर की हत्या की। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की के दोनों हाथ काट दिए गए। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। आरोपी उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में गदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

बिहार 

भागलपुर जिले के पीरपैंती अंतर्गत छोटी दिलौरी गांव के अशोक यादव की पत्नी नीलम की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. नीलम की हत्या धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक वार करके की गयी. कुल 16 बार नीलम पर हथियार से वार किया गया और उसके शरीर के कई अंग अलग होते चले गये. मामले में मुख्य आरोपी शकील समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीलम नाम की महिला बीच बाजार चिल्लाती रही लेकिन जल्लादों का दिल नहीं पसीजा। भागलपुर में इन राक्षसों ने पहले हाथ काटे फिर पैर और फिर उसे टुकड़ों-टुकड़ों में बांट दिया। नीलम की हत्या का आरोप शकील और शमीन पर लगा है। शकील और नीलम के बीच पैसों को लेकर विवाद था। इस वजह से ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ। 

हैकरों ने देश की सबसे बड़ी हेल्थ रिसर्च संस्था ICMR की वेबसाइट में सेंध लगाने की कोशिश की। हॉन्गकॉन्ग से 30 नवंबर को ही इस वेबसाइट पर 6 हजार बार सेंध लगाने की कोशिश हुई। हालांकि इन अटैक को नाकाम कर दिया गया।

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद ने मंगलवार को उग्र रूप लिया। कर्नाटक के बेलगावी मेंकर्नाटक रक्षण वेदिकेके कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ट्रकों समेत कई गाड़ियों पर पथराव किया। ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया। कई कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है। बेलगावी के मराठी भाषा इलाकों पर महाराष्ट्र दावा करता रहा है। उसी के विरोध में हिंसा हुई।

हनीट्रैप में फंसाकर एक शख्स से 85 लाख रुपये वसूलने के आरोप में यूट्यूबर नामरा कादिर को गिरफ्तार किया। नामरा को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया। नामरा और उसके पति मनीष उर्फ विराट बेनीवाल पर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली का आरोप है। शिकायती ने कहा कि मैं काम के सिलसिले में नामरा से मिला। ब्लैकमेल की धमकी देकर मुझसे रुपये की मांग की गई।

बाबरी विध्वंस दिवस पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

विश्वभर में कार्यस्थल पर हिंसा उत्पीड़न व्यापक स्तर पर मौजूद है और विशेष रूप से महिलाएं, युवा, प्रवासी तथा दिहाड़ी मजदूरों को इसका सामना करना पड़ता है। दुनिया में कार्यस्थल पर हिंसा एवं उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सर्वेक्षण की पहली कोशिश में यह पाया गया है।

राजस्थान के कोटा में कनवास कस्बे में मंगलवार को भारी बवाल हुआ। कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। वे इस दौरान किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर राहुल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, मगर पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं। इस बीच, करीब पांच दर्जन लोग लाठीचार्ज के शिकार हुए

उत्तर प्रदेश के बुलडोजर कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है। याचिकाकर्ता अनस चौधरी ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स-एंटी सोशल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (1986) की धारा 3,12 और 14 और प्रिवेंशन रूल(2021) को 16(3), 22, 35, 37(3) और 40 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (के धुर विरोधी रहे बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोल कर तारीफ की है।

 रूस और यूक्रेन की जंग के दौरान पुतिन को तीसरा सबसे बड़ा सरप्राइज़ या यूं कहिए सदमा मिला। इसके पहले जब युद्ध के 50वें दिन ब्लैक सागर में मोस्कवा युद्धपोत डूबा और दो महीने पहले 8 अक्टूबर को क्रीमिया ब्रिज पर अटैक हुआ था तो भी पुतिन को कानोंकान खबर नहीं हुई थी और अब एंगेल्स एयरबेस पर अटैक हुआ तो भी यही हालात रहे।सवाल उठा कि सारातोव एयरबेस पर ये हमला कैसे हुआ किसने किया। क्योंकि ये रूस का वो एयरबेस है जो रूस के tu-95 बॉम्बर्स का ठिकाना है।

भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेनाओं ने राजस्थान के बीकानेर में राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज) में अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रा-हिंद 2022 जारी है। 11 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह द्विपक्षीय अभ्यास समाप्त होगा।इस वर्ष का संस्करण ऑस्ट्रा हिंद की श्रृंखला में पहला अभ्यास है और इसमें दोनों सेनाओं के सभी हथियार और सेवा दल भाग ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेना का प्रतिनिधित्व इसके दूसरे डिवीजन की 13वीं ब्रिगेड करती है।

एमसीडी चुनाव: 250 वार्डों के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की दो कंपनियां टैक्स चोरी मामले में दोषी करार

रूस की सीमा में मिसाइलें दागने के लिए यूक्रेन को नहीं भड़का रहे: अमेरिका

केन्या में पाकिस्तान के पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज

रूस, यूक्रेन को बातचीत के रास्ते पर लौटना होगा, UNSC में बोला भारत

पाकिस्तान ने रिवॉल्विंग बैंक अकाउंट खोलने की चीन की मांग स्वीकार की

अमेरिका से तनाव के बीच बुधवार को सऊदी अरब पहुंचेंगे चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग

इंडोनेशिया में शादी से पहले सेक्स बैन, उल्लंघन करने वालों को जेल

चीन ने साउथ चाइना सी में प्रभुत्व के लिए आसियान देशों से मांगा समर्थन

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के सीएम की बेटी को फिर समन

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा सहित 14 आरोपी तय.

गौतम अडानी बने एशिया के टॉप दानवीर

RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का एलान .

वर्ल्ड बैंक को उम्मीद, 6.9% की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था

बंगालियों पर टिप्पणी को लेकर परेश रावल के खिलाफ FIR दर्ज

ऋषिकेश कानिटकर बने इंडियन विमेंस टीम के बैटिंग कोच

2 स्टूडेंट्स ने कोरियन ड्रामा देखा, सरेआम मार दी गई गोली

फिल्मकार नादव लापिड ने कश्मीर फाइल्स को दुनिया भर में पहुंचा दिया

अफगानिस्तान में जोरदार धमाका, 5 की मौत

देवरिया में सात साल के मासूम का अपहरण, बदमाशों ने लिखा- 'बेटा चाहिए तो 30 लाख दो'

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को मिली पोर्टेबल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन

मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, गांव में पथराव और कई राउंड फायरिंग, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. सीएम योगी 1,447 करोड़ की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर को पहले शाहजहांपुर जाएंगे.वहां से सीधे बरेली कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां सीएम प्रबुद्ध सम्मेलन में जनता को संबोधित करेंगे.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए।आशीष समेत जेल में बंद 13 अभियुक्तों पर हत्या करने की धाराओं में आरोप तय हुए। मामला 3 अक्टूबर 2021 का है। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान आंदोलन के दौरान SUV से चार किसानों और एक पत्रकार की रौंदकर हत्या कर गई थी। जांच दल ने इस केस में आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बताया।

फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर। मोरक्को ने साल 2010 की फीफा विश्व कप चैंपियन स्पेन को हराया। इसके साथ ही स्पेन का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया। पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ मैच का फैसला। मोरक्को ने 3- 0 से अपने नाम किया यह मुकाबला। उधर, पांच बार की चैम्पियन ब्राजील ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री ले ली है। ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराते हुए लगातार 8वीं बार वर्ल्ड कप के टॉप-8 में जगह बनाई।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ड्राइवर भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2022 को जारी होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर विजिट करना होगा।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑफिसर पदों पर कुल 551 वैकेंसी निकाली है। आवेदन 23 दिसंबर तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट कर सकते हैं।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी सुस्ती। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी। 

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।दिल्ली और एनसीआर और मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।8 दिसंबर की सुबह से तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। 8 दिसंबर को तमिलनाडु में और 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो सकती है और 11 दिसंबर तक जारी रह सकती है।श्रीलंका, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी।



Trinamool spokesman Saket Gokhale arrested by Gujarat Police from Jaipur airport

CBI arrests Northern Railway engineer, recovers over Rs 2 cr

Woman dies as speeding Jaguar hits her scooter in Noida, driver booked for murder

NSA Doval hosts counterparts from Central Asia; discusses ways to combat threat of terrorism

Filmmaker Vivek Agnihotri apologises to Delhi HC for tweets against Justice S Muralidhar

Kejriwal congratulates Delhiites after exit polls show win for AAP in MCD election; calls prediction for Guj 'positive sign'

Saket Gokhale made no mistake: Mamata

Protests against Vizhinjam port project called off

Fire at factory in Delhi's Jhilmil Industrial Area

Hackers attack ICMR website around 6000 times in a day: Official

Online registration of OPD patients resumes at AIIMS-Delhi

Delhi Excise case: Fresh CBI notice to TRS' K Kavitha for questioning on Dec 11

Gokhale detention: Reaction by panic stricken BJP : Abhishek

Rahul Gandhi blew kisses to group shouting 'Modi' slogans as his Yatra crossed MP border

Railways increases max speed of trains to 75 kmph to combat delays during foggy winter

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या