ईरान में कट्टरपंथी सोच की हार
ईरान में कट्टरपंथी सोच की हार!
झुक गई सरकार; अब हिजाब न पहने पर कार्रवाई नहीं करेगी पुलिस.ईरान में महिलाओं के विरोध
के आगे अब सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि हिजाब पहनना अब मर्जी
पर निर्भर करेगा। मतलब मर्जी है तो पहनिए, नहीं मर्जी है तो मत पहनिए। पुलिस अब कार्रवाई
नहीं करेगी। ईरान में महिआएं इसी को लेकर पिछले तीन महीने से प्रदर्शन कर रही थीं।
महिलाओं को टिकट देना इस्लाम
के खिलाफ'.गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले अहमदाबाद की जामा
मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी
ने गुजरात चुनाव में मुस्लिम महिलाओं का भागीदारी को लेकर विवादित बयान दिया
है, सिद्दीकी ने चुनावों में मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने पर आपत्ति जताई है, इस बावत
उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की तारीफ को और
सार्वजनिक तौर पर बताया कि उन्हें हिंदुस्तानी पीएम पर यकीन है कि वह शांति प्रिय विश्व
बनाने की ओर सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीट पर मतदान होगा। केंद्र सरकार अगले साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें राज्य सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह वर्ष का तीसरा सत्र है और इसमें तीन बैठकें होने की संभावना है।
केंद्र सरकार अगले साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से करीब 40 दलों के अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। भारत ने एक दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत द्वारा इस महीने से हैदराबाद समेत देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है।
गुजरात में दूसरे चरण के लिए
वोटिंग आज, 93 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
यूपी की मैनपुरी
लोकसभा सीट
पर वोटिंग
शुरू, 5 राज्यों
की 6 विधानसभा
सीटों पर
उपचुनाव के
लिए मतदान
जम्मूकश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर सोमवार को फिर से चुनाव होगा।
ज्ञानवापी विवाद: श्रृंगार
गौरी मामले
में इलाहाबाद
हाईकोर्ट में
आज सुनवाई
मुंबई एयरपोर्ट पर
ढ़ाई करोड़
रुपये का
सोना जब्त,
3 आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: कांग्रेस प्रत्याशी
कांति खराड़ी
करीब ढाई
घंटे बाद
सुरक्षित मिले,
राहुल गांधी
ने किया
था ट्वीट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर
में 4 नक्सलियों
के शव
मिले, अमेरिका
मेड राइफल
भी बरामद
नेपाल की राजधानी
काठमांडू में
सुबह 4 बजे
तक खुले
रहेंगे क्लब
और डिस्को
दिल्ली में बीजेपी
की दो
दिवसीय राष्ट्रीय
पदाधिकारी बैठक, आज पीएम मोदी
करेंगे उद्घाटन
अहमदाबाद: पीएम मोदी
15 दिसंबर को प्रमुख स्वामी महाराज
के शताब्दी
महोत्सव का
उद्घाटन करेंगे
गुजरात चुनाव: पीएम
मोदी और
गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद
में वोट
डालेंगे
चुनावी बॉन्ड की
बिक्री आज
से होगी
शुरू, SBI की 29 शाखाओं पर खरीद
सकेंगे लोग
भारत जोड़ो यात्रा'
को मध्य
प्रदेश में
जबरदस्त समर्थन
मिला : राहुल
गांधी
जम्मू-कश्मीर के
कुपवाड़ा और
बांदीपुरा जिलों में दो डीडीसी
सीटों पर
सोमवार को
फिर होगा
चुनाव
मध्य प्रदेश की
धरती पर
लव जिहाद
का खेल
चलने नहीं
दूंगा : शिवराज
सिंह चौहान
रतलाम में ट्रक
का टायर
फटा, बस
का इंतजार
कर रहे
लोगों को
रौंदा 6 की
मौत
छत्तीसगढ़ : भानुप्रतापपुर उपचुनाव
के लिए
सोमवार को
मतदान
दूसरे चरण की
वोटिंग से
पहले मां
से मिले
PM मोदी, पैर
छुकर लिया
आशीर्वाद; पी चाय
असम में अप्रैल
से एचआईवी
के 2269 मामले
मिले
छत्तीसगढ़: बीजापुर में
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के
बाद विदेशी
हथियार बरामद
मप्र : दो मोटरसाइकिलों
की टक्कर
में चार
लोगों की
मौत, दो
घायल
मोदी पर मैक्रों
को यकीनः
तारीफ कर
बोले- शांति
और स्थाई
विश्व बनाने
को PM हमें
साथ लाएंगे
सीबीआई ने हिमाचल
प्रदेश प्रश्न
पत्र लीक
मामले की
जांच अपने
हाथ में
ली
चीन में कोविड-19
से दो
लोगों की
मौत, पाबंदियों
में ढील
कांग्रेस का अधिवेशन
अगले वर्ष
फरवरी में
रायपुर में
होगा
मंगलुरु और मुंबई
के बीच
नौ दिसंबर
से चलेगी
विशेष ट्रेन.
गोरखपुर पहुंचे सीएम
योगी ने
रविवार को
जनता दर्शन
लगाकर 200 फरियादियों की शिकायतों को
सुना। इसके
बाद पूर्वांचल
के पहले
सिक्सलेन फ्लाईओवर
समेत 1000 करोड़ की परियोजनाओं का
शिलान्यास किया।
रामपुर में धरने
पर बैठे
सपा प्रत्याशी
आसिम रजा
इटावा में पुलिस
ने शिवपाल
सिंह के
करीबी को
उठाया
UP: पहले उड़ाए पति
के कमाए
रुपये फिर
खुद को
लूडो में
हार गई
पत्नी, अब
पति लगा
रहा गुहार.अब पति
अपनी पत्नी
को पाने
के लिए
पुलिस के
साथ समाज
के प्रतिष्ठित
लोगों से
गुहार लगा
रहा है।
पति की
पीड़ा सुनकर
लोगों ने
कहा कि
यह बेल्हा
की द्रौपदी
है। मामला
यूपी के
प्रतापगढ़ के देवकली मोहल्ले का
है।
सोशल मीडिया पर
परवान चढ़े
प्यार में
युवती प्रेमी
से मिलने
हरिद्वार से
यूपी के
अलीगढ़ में
हरदुआगंज आ
गई। दो
दिन तक
प्रेमी के
साथ रही।
नाबालिग लड़की
की तलाश
में जुटी
हरिद्वार की
पुलिस यूपी
आ गई।
बदलते सामाजिक परिवेश
में बच्चों
की उचित
शिक्षा, संस्कार
देना और
गलत सोहबत
से बचाते
हुए सही
मार्ग दिखाना
माता-पिता
के लिए
बड़ी चुनौती
बनता जा
रहा है।
मनमर्जी करने
की धुन
बच्चों को
बिगाड़ रही
है।
कानपुर शहर में
पहली बार
आवारा कुत्तों
को ठंड
से बचाने
के लिए
नगर निगम
ने रैन
बसेरा और
फीडिंग प्वाइंट
बनाया है।
एक्सप्रेस रोड में यह शेल्टर
होम वहां
बनाया गया
है जहां
पहले कूड़ा
अड़्डा हुआ
करता था।
यूपी में निवेश
जुटाने को
विदेश में
रोड शो
करने जा
रही टीम
में पूर्व
मंत्री सिद्धार्थनाथ
सिंह व
शिक्षा सलाहकार
डॉ डीपी
सिंह को
भी शामिल
किया गया
है। इसके
अलावा अपर
मुख्य सचिव
खेल नवनीत
सहगल भी
जाएंगे।
कोहरे में सुरक्षित
यात्रा की
मद्देनजर से
यूपी परिवहन
निगम की
10 हजार बसों
में रेट्रोरेफलेक्टिव
टेप लगाए
जाएंगे। साथ
ही शराब
पीकर गाड़ी
चलाने (ड्रंकन
ड्राइविंग) पर रोक के लिए
भी इंतजाम
किए गए।
मुरादाबाद में साइबर
ठग ने
परिचित बनकर
कॉल किया
और फर्मकर्मी
के खाते
से पांच
हजार रुपये
ट्रांसफर कराए।
मझोला थाना
क्षेत्र के
सम्राट अशोकनगर
निवासी मनोज
कुमार ने
बताया कैसे
फोन पर
कॉल करके
उन्हें ठगा।
वाराणसी में कचहरी
की ओर
से आने
वाले चारपहिया
वाहन अब
नदेसर मजिस्द
से सीधे
अंधरापुल आ
सकेंगे। पहले
इन्हें घौसाबाद
डायवर्ट कर
दिया जाता
था। ट्रैफिक
पुलिस ने
यह निर्णय
शनिवार को
रूट सर्वे
के बाद
लिया है।
लखनऊ के मलिहाबाद
स्थित भदवाना
गांव में
हैरान कर
देने वाला
एक ऐसा
हादसा हो
गया जिससे
चंद सेकेंड
पहले हंसते-मुस्कुराते
जश्न
मनाते लोग
मातम में
डूब गए।
यहां शादी
के स्टेज
पर वरमाला
के दौरान
ही दुल्हन
की मौत
हो गई।
यूपी में डॉक्टर
साहब गायब
हैं। सरकार
खोज रही
है मगर
अभी मिले
नहीं हैं।
सुपर स्पेशियलिटी
वाले डॉक्टर
हैं। सरकार
उनकी इस
उच्च विशिष्टता
को मेडिकल
कॉलेजों में
मरीजों के
इलाज के
लिए प्रयोग
करना चाहती
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, दिल्ली,
वाराणसी, पटना,
गया और
पूर्णिया के
कुछ हिस्सों
में मध्यम
कोहरा देखा
गया।तमिलनाडु और केरल में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
हिस्सों और
आंध्र प्रदेश
के दक्षिणी
तट पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु
गुणवत्ता सूचकांक
बहुत खराब
श्रेणी में
रहा, मुंबई
खराब श्रेणी
में रहा
जबकि पुणे
और अहमदाबाद
मध्यम श्रेणी
में रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
भारी बारिश
संभव है।
दक्षिण अंडमान
सागर के
ऊपर समुद्र
की स्थिति
खराब रहेगी।
हवा की
गति 40 से
50 किमी प्रति
घंटे हो
सकती है,
यह 60 किमी
प्रति घंटे
के आसपास
पहुंच सकती
है।तमिलनाडु और केरल के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव
है।
Childcare facilities, lounges provide relaxed voting
experience at pink booths, model polling stations
Giving election tickets to women against Islam, says Shahi
Imam of Ahmedabad Jama Masjid
Five accused of killing gangster Raju Theht nabbed in
Rajasthan
DRDO hands over to MSQAA authority holding sealed
particulars of Akash missile
China increasing forays in Indian Ocean: Navy chief
MCD poll: Sanitation, maintenance of parks among prime
issues among women voters
EC warns against urban voter apathy
Prior sanction required for direction to register FIR for
hate speech, says court
Twin sisters from Mumbai marry same man in Solapur
Mumbai-Nagpur Samruddhi Expressway will be a game-changer
project: Maha CM Shinde
Kamal Nath challenges BJP, RSS for discussion on religion
and spirituality with Rahul Gandhi
G20 Sherpas meeting in Udaipur to discuss tech
transformation, green development
Congress plenary session to be held in Raipur in second half
of Feb 2023
50 per cent voting in MCD polls; Both AAP, BJP claim victory
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें