लखनऊ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह इस दौरान नॉर्थ ईस्ट के दो सूबों मेघालय
और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। वह बैठकों की अध्यक्षता और रैलियों को संबोधित करने
के अलावा पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोहों में भी हिस्सा लेंगे।
दोनों राज्यों में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग
में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के एक परिसर और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
वह परिषद की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य सभागार
भवन में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राजधानी लखनऊ में
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज
कार्यक्रम का आयोजन होना है.
गन्ना विकास
संस्थान, डालीबाग
में सुबह
11 बजे कार्यक्रम
का आयोजन
होगा. इस
दौरान बीजेपी
नेता मुख्तार
अब्बास नकवी
और दानिश
आजाद अंसारी
मौजूद रहेंगे.
इस मौके
पर आज
डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद
मौर्य ने
ट्वीट कर
लिखा, 'विश्व के समस्त अल्पसंख्यक
भाई-बहनों
को अंतरराष्ट्रीय
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएं.
भारत द्वारा पाकिस्तान के विदेश
मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजक
टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जरदारी को फटकार लगाने के एक दिन बाद अब उनकी
पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शाज़िया मर्री ने कहा है कि हमारा न्यूक्लियर
स्टेटस खामोश के लिए नहीं है. उन्होंने भारत को युद्ध की भी धमकी दी है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
शासित गुजरात में शराब पर बैन है, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए
सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि वहां पर प्रतिबंध के बाद भी लोग सबसे ज्यादा
शराब पी रहे हैं। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और ग्रामीण विकास और मंडला से भाजपा
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने यह बात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कही।
GST काउंसिल की 48वीं बैठक में
टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। बैठक में GST देने वाले कारोबारियों को
राहत देते हुए कुछ गड़बड़ियों, गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने का फैसला लिया
गया है। यानी कोर्ट में मामला नहीं ले जाया जाएगा। अगर टैक्सपेयर्स की दो करोड़ रुपये
तक की टैक्स में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो उसे आपराधिक श्रेणी में नहीं रखा जाएगा।
उससे ब्याज या पेनल्टी लेकर छोड़ दिया जाएगा। अभी यह सीमा एक करोड़ रुपये की है।
भारतीय रेलवे ने 2 हजार 422 पदों
पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार, रेलवे की
ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख
15 जनवरी है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी
वाई चंद्रचूड़ ने देश में ऑनर किलिंग के लिए प्रेम प्रसंग और दूसरी जाति में विवाह
को वजह माना है। शनिवार को उन्होंने कहा कि देश में हर साल प्रेम प्रसंग के चलते या
दूसरी जाति में शादी करने की वजह से सैकड़ों युवा मार दिए जाते हैं। उन्होंने इस पर
शोक भी जताया।
कानून मंत्री किरण
रिजिजू ने
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
पर साधा
निशाना। कहा-
राहुल न
केवल भारतीय
सेना का
अपमान कर
रहे हैं,
बल्कि देश
की छवि
को भी
नुकसान पहुंचा
रहे हैं।
राहुल ने
कहा था
कि चीन
युद्ध की
तैयारी कर
रहा है
और केंद्र
सरकार सो
रही है।
वहीं, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने
कहा कि
राहुल गांधी,
चीन और
पाकिस्तान की भाषा बोल रहे
हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने
की सेना
की तारीफ,
कहा- गलवान
हो या
फिर तवांग,
भारतीय सैनिकों
ने जो
बहादुरी दिखाई
है उसकी
जितनी भी
प्रशंसा की
जाए, कम
है। चीन
का नाम
लिए बिना
उस पर
निशाना साधते
हुए राजनाथ
ने कहा-
'जब मैं
कह रहा
हूं कि
हम एक
महाशक्ति बनने
की आकांक्षा
रखते हैं,
तो यह
कभी नहीं
समझा जाना
चाहिए कि
हम दुनिया
के देशों
पर हावी
होना चाहते
हैं। हमारा
किसी देश
की एक
इंच भी
जमीन पर
कब्जा करने
का कोई
इरादा नहीं
है।' उधर,
कांग्रेस के
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे ने
सरकार को
घेरते हुए
सवाल किया
कि सरकार
संसद में
चीन पर
चर्चा कब
करवाएगी।
कोलकाता में शनिवार
को पश्चिम
बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और BSF अधिकारियों
के बीच
बहस हो
गई। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान
गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद
थे। यह
वाकया हावड़ा
में ईस्टर्न
जोनल काउंसलिंग
की बैठक
के दौरान
हुआ। ममता
BSF को बॉर्डर
के 50 किलोमीटर
अंदर तक
कार्रवाई के
अधिकार देने
से नाराज
हैं। उनका
कहना है
कि इससे
आम लोगों
को परेशानी
हो रही
है।
मुंबई: बॉयफ्रेंड से
धोखा मिलने
पर मल्टीनेशनल
कंपनी की
HR ने किया
सुसाइड
एंटी हिजाब प्रोटेस्ट
का समर्थन
करने पर
ईरान में
ऑस्कर विजेता
फिल्म की
एक्ट्रेस गिरफ्तार
PAK: इमरान खान बोले-
23 दिसंबर को पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा
की विधानसभाएं
होंगी भंग
बिहार में नगर
निकाय चुनाव
के पहले
चरण के
लिए मतदान
आज
फीफा वर्ल्ड कप
के फाइनल
में फ्रांस
और अर्जेंटीना
के बीच
टक्कर आज
राजनाथ सिंह आज
स्वदेश निर्मित
P15B युद्धपोत 'मोरमुगाओ' को नौसेना को
समर्पित करेंगे
कल से मेघालय
की दो
दिवसीय यात्रा
पर जाएंगे
अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज मेघालय
और त्रिपुरा
का दौरा
करेंगे
भारतीय महिला हॉकी
टीम ने
फाइनल में
स्पेन को
हराकर जीता
खिताब, गुरजीत
रहीं मैच
की स्टार
उद्घाटन मैच में
उत्तराखंड ने राजस्थान को 3-0 से
हराया
Barabanki रिकवरी तो दूर,
20 बर्खास्त शिक्षकों का पता तक
नहीं
फतेहपुरः कोर्ट मैरिज
के लिए
जा रहे
आरोपी को
युवती संग
पकड़ा
फतेहपुरः कोर्ट मैरिज
के लिए
जा रहे
आरोपी को
युवती संग
पकड़ा और
पढ़ें
Budaun चार दिन से
लापता छात्रा
की गला
दबाकर हत्या,
फोरेंसिक टीम
ने भी
की जांच
Budaun जहरीला पदार्थ देकर
विवाहिता की
हत्या, पति
समेत छह
पर रिपोर्ट
Fatehpur फतेहपुरः लापता बालक
की हत्या
कर शव
तालाब में
फेंका
फीफा विश्वकप में
तीसरे स्थान
के लिए
खेले गए
मुकाबले में
क्रोएशिया ने जाएंट किलर्स के
नाम से
मशहूर मोरक्को
को 2-1 से
हराया। क्रोएशिया
की वर्ल्ड
रैंकिंग 12 है, जबकि मोरक्को 22वें
स्थान पर
है। मैच
में तीनों
गोल पहले
हाफ में
हुए। दूसरे
हाफ में
दोनों में
से कोई
टीम कोई
गोल नहीं
कर सकी।
फीफा विश्व कप
का फाइनल
मुकाबला आज
डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और दो
बार की
विजेता अर्जेंटीना
के बीच
होगा। फ्रांस
को जिताने
का जिम्मा
स्टार स्ट्राइकर
कीलियन एम्बाप्पे
और ओलिवर
जिरूड जैसे
खिलाड़ियों के कंधों पर होगा।
वहीं, अर्जेंटीना
के कप्तान
लियोनल मेसी
फाइनल मैच
को जीतकर
विश्व कप
से खिताबी
जीत के
साथ विदाई
लेना चाहेंगे।
भारत ने ब्लाइंड
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल
में बांग्लादेश
को 120 रनों
से हराया।
इसी के
साथ भारत
ने लगातार
तीन बार
वर्ल्ड कप
की ट्रोफी
अपने नाम
की। खास
बात यह
है कि
तीन बार
ही इस
टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है
और तीनों
ही बार
भारत ने
बाजी मारी
है। शनिवार
को खेले
गए फाइनल
में भारत
ने दो
विकेट के
नुकसान पर
277 रन बनाए।
जवाब में
बांग्लादेश की टीम तीन विकेट
पर 157 रन
ही बना
सकी।
खाड़ी और इससे
सटे पूर्वी
भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर
कम दबाव
का क्षेत्र
बना हुआ
है। इसके
पश्चिमी दिशा
में आगे
बढ़ने की
संभावना है
और अगले
48 घंटों के
दौरान बंगाल
की खाड़ी
के दक्षिण-पश्चिम में
आगे बढ़
सकता है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, देश
का मौसम
शुष्क बना
हुआ है,
हालांकि दक्षिण
मध्य प्रदेश
और लक्षद्वीप
में कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई है।देश
के उत्तरी
भागों और
मध्य भागों
में न्यूनतम
तापमान में
और गिरावट
आई।त्रिपुरा में एक या दो
स्थानों पर
मध्यम से
घना कोहरा
देखा गया
और असम,
मेघालय, बिहार
और उत्तर
प्रदेश में
हल्का से
मध्यम कोहरा
देखा गया।अगले
24 घंटों के
दौरान, 19 दिसंबर की रात से
तमिलनाडु के
दक्षिणी हिस्सों
में बारिश
की गतिविधियां
शुरू हो
सकती हैं
और धीरे-धीरे तेज
हो सकती
है।शेष देश
में मौसम
शुष्क रहेगा।उत्तर
पूर्व भारत
के बिहार
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश
के हिस्सों
में मध्यम
कोहरा छाए
रहने की
उम्मीद है।
India make inroads as Bangladesh reach 176 for 3 at tea
Visit every street, get it cleaned in your presence:
Kejriwal to newly-elected AAP councillors
Bravery, valour displayed by Indian armed forces in Galwan,
Tawang commendable: Rajnath
Rahul has become huge embarrassment for country: Rijiju
1st Test, Day 4: Shanto, Hasan register fifties as
Bangladesh make 119/0, trail India by 394 runs
J-K: SIA seals properties worth crores of rupees belonging
to Jamat-e-Islami
States to share responsibility for security in border areas:
Home Minister
Bommai encouraging moral policing, alleges Siddaramaiah
Mumbai: MVA allies take out 'Halla Bol' protest march
against Maha govt
Bilkis Bano case: SC dismisses review against May judgment
on remission policy
Bail plea was moved by mistake: Aaftab Amin Poonawala tells
court
Musk restores Twitter accounts of journalists banned over
'Doxxing'
BJP calls Rahul 'Jaichand', says Kharge should expel him
from Congress
CBI moves SC challenging Bombay HC order granting bail to
former Maha minister Anil Deshmukh
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें