यूपी बोर्ड: मॉडल पेपर वेबसाइट पर हुए अपलोड
मोदी के आलोचक मनमोहन के फेवरेट
रघुराम राजन का बड़ा कदम, क्या आर्थशास्त्री बनेंगे राजनेता. राजस्थान में बुधवार का
दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कारण चर्चा
में रही। रघुराम राजन राहुल गांधी की नेतृत्व में चल रही यात्रा में शामिल हुए। राहुल
गांधी के साथ रघुराम राजन की यात्री की तस्वीरें आते ही राजनीति भी गरमा गई। एक तरफ
कांग्रेस जहां इसे नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या
बता रही है, वहीं भाजपा ने पूर्व गर्वनर पर तंज कस दिया है।यूपी के फिरोजाबाद
में नगला
खंगर क्षेत्र
में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस
वे पर
बुधवार सुबह
एक बस
के सड़क
किनारे खाई
में गिर
जाने से
एक बच्चे
समेत छह
यात्रियों की मौत हो गई
और 21 अन्य
घायल हो
गए।
गोधरा कांड के
आरोपियों की
जमानत पर
आज होगी
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
फीफा विश्व कप
2022: फाइनल में फ्रांस की भिड़ंत
अर्जेंटीना से
FIFA वर्ल्ड कप: मोरक्को की हार
के बाद ब्रसेल्स में प्रशंसकों का बवाल, पुलिस से भिड़े फैन्स
केंद्र की ही योजनाओं को नाम
बदल लागू कर रही राजस्थान सरकार- गुलाब चंद कटारिया
बिहार में जहरीली शराब से मरने
वालों की संख्या पहुंची 23
राजनीतिक संकट के बीच पेरू में
आपातकाल घोषित किया गया
आज से नॉर्थ ईस्ट में एयरफोर्स
का 48 घंटों का युद्धाभ्यास शुरू
FIFA: दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस-मोरक्को
के बीच मैच शुरू
ईरान को संयुक्त राष्ट्र आयोग
से हटाने के लिए वोटिंग, भारत ने बनाई दूरी.
Chandauli News: आग की तरह फैली
जीएसटी छापेमारी की अफवाह, धड़ाधड़ बंद हुईं दुकानें
Barabanki News: बिना टोकन के
धान खरीद पर भड़के डीएम
यूपी बोर्ड: वेबसाइट पर अपलोड हुए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएमएसपी ने 12वीं के बाद अब 10वीं के छात्रों के लिए मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. छात्र बिना किसी परेशानी के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर सब्जेक्ट-वाइज प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी तैयारी को अच्छे से परख और मजबूत कर सकते हैं.बोर्ड परीक्षा में इस इस बार पहली बार 10वीं के छात्रों को ओएमआर शीट प्रयोग करने को मिलेगी. इसके अलावा हाईस्कूल के छात्रों को इस बार पहले से अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने को मिलेंगे, क्योंकि इस बार प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या बढ़ी है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में की गई सिफारिशों के मद्देनजर 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बार कक्षा 10 के छात्रों को सामान्य उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट दी जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं. छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.
केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक
के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर सात जनवरी कर दी है।
तवांग मुद्दे पर रणनीति बनाने
के लिए बुधवार को 17 विपक्षी दलों की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद विपक्ष ने दोनों ही
सदनों के भीतर जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। लोकसभा में कांग्रेस नेता
अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा की मांग की। इस मांग को नकार दिए जाने के बाद कांग्रेस के
तमाम सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। उनके साथ कई विपक्षी दलों ने भी वॉकआउट
कर दिया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन
मंत्री ज्योतिरादित्य
सिंधिया ने
बुधवार को
कहा कि
दिल्ली एयरपोर्ट
पर बड़ी
संख्या में
यात्रियों का आगमन 'अप्रत्याशित' था।
एयरपोर्ट पर
व्यवस्था सुचारु
रूप से
चलाने एवं
अव्यवस्था ठीक करने के लिए
कदम उठाए
गए हैं।
केंद्रीय मंत्री
ने कहा
कि फिर
भी स्थिति
को सामान्य
होने में
सात से
10 दिनों का
समय लगेगा।
भारत और चीन
में गर्माए
सीमा विवाद
के बीच
भारतीय जनता
पार्टी (बीजेपी)
के नेता
और पूर्व
कैबिनेट मंत्री
सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा
किया है।
बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को उन्होंने सोशल
मीडिया के
जरिए कहा
है कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति
शी जिनपिंग
को समझ
नहीं पाए।
वह ऐसा
करने में
नाकाम रहे।
शी हिंदुस्तान
के साथ
चूहा-बिल्ली
वाला खेल
खेलना चाहते
हैं। स्वामी
ने माइक्रो
ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म
टि्वटर पर
लिखा, "मोदी पुराने चीनी स्कॉलर्स
(विद्वानों) की आधुनिक रणनीति से
अनजान हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन
शोधन के एक मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार कर
लिया। उन्हें उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया
गया।
फीफा विश्वकप के
फाइनल मुकाबले
में फ्रांस
ने मोरक्को
को 2-0 से
हराया। इस
जीत के
साथ ही
फ्रांस लगातार
दूसरी बार
फाइनल में
पहुंचा। फ्रांस
के लिए
दो गोल
थियो हर्नांडेज
और रैंडल
कोलो मुआनी
ने किए।
कतर के
लुसैल स्टेडियम
में 18 दिसंबर
(रविवार) को
विश्व चैम्पियन
के टाइटल
के लिए
उसका मुकाबला
अर्जेंटीना से होगा। .
महाराष्ट्र और कर्नाटक
के बीच
लंबे समय
से चल
रहे सीमा
विवाद को
लेकर बुधवार
को एक
अहम बैठक
हुई। जिसमें
गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक
के मुख्यमंत्री
बसवराज बोम्मई
और महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे
से मुलाकात
की। इस
मुलाकात के
बाद अमित
शाह ने
मीडिया से
कहा कि
मामले को
सुलझाने के
लिए दोनों
राज्यों के
तीन-तीन
मंत्रियों की बैठक होगी। साथ
ही सुप्रीम
कोर्ट का
फैसला आने
तक कोई
भी राज्य
एक दूसरे
पर दावा
नहीं करेगा।
लोकतंत्र में
विवाद का
समाधान सड़क
पर नहीं
हो सकता,
संविधान के
मार्ग से
हो सकता
है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
ने बताया
है कि
पिछले दिनों
एम्स सर्वर
को चीन
से हैक
किया गया
था। चीन
में बैठे
हैकर्स ने
पांच सर्वरों
में घुसपैठ
की थी।
इन पांच
सर्वरों पर
जो भी
डेटा था,
उसे वापस
लिया जा
चुका है।
उधर, लोकसभा
में आईटी
राज्य मंत्री
राजीव चंद्रशेखर
ने एक
सवाल के
जवाब में
कहा कि
सरकार ने
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति का
ड्राफ्ट बनाया
है। इसका
मकसद लोगों,
व्यवसायों, सरकारों के लिए सुरक्षित
साइबर स्पेस
बनाना है।
गृह मंत्री अमित
शाह 16 दिसंबर
को वाराणसी
आयेंगे. वह
यहां काशी
तमिल संगमम्
के समापन
समारोह में
शिरकत करेंगे.
महीने भर
से चल
रहे काशी
तमिल संगमम
का समापन
16 दिसंबर को बीएचयू के एंफीथिएटर
के मैदान
पर होगा.
समापन समारोह
के दौरान
सीएम योगी
आदित्यनाथ और दक्षिण भारत के
सुपरस्टार भी शामिल होंगे. प्रशासन
और भाजपा
ने इनके
आगमन को
लेकर तैयारियां
शुरू कर
दी हैं.
काशी में
मौजूदगी के
दौरान गृह
मंत्री निकाय
चुनाव की
रणनीति भी
बनाएंगे. चुनाव
की तैयारियों
को लेकर
वह भाजपा
के प्रदेश
और काशी
क्षेत्र के
पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे. चुनाव
में पार्टी
की जीत
को लेकर
पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को
आवश्यक दिशा
निर्देश देंगे.
भाजपा की
क्षेत्रीय इकाई उनकी बैठक को
लेकर तैयारी
में जुट
गई है.
पश्चिम बंगाल के
आसनसोल में
बुधवार को
बीजेपी नेता
शुभेंदु अधिकारी
के कंबल
वितरण कार्यक्रम
के दौरान
भगदड़ मच
गई। इस
घटना में
कम से
कम 3 लोगों
की मौत
का मामला
सामने आया
है। कई
लोग भी
घायल हुए
हैं। मृतकों
में एक
नाबालिग लड़की
और दो
महिलाएं शामिल
हैं। शुभेंदु
अधिकारी के
इस कार्यक्रम
में से
जाने के
बाद कंबल
लेने के
लिए जमा
हुई भीड़
के कारण
भगदड़ मच
गई।
दिल्ली IGI एयरपोर्ट के
टर्मिनल-3 के सभी 16 एंट्री गेट
पर डिस्प्ले
बोर्ड लगा
दिए गए
हैं। इस
पर एंट्री
में लगने
वाले समय
के बारे
में जानकारी
दी जा
रही है।
बुधवार को
इन पर
वेटिंग टाइम
0 से 5 मिनट
दिख रहा
था। हालांकि,
उस वक्त
कई गेटों
से यात्रियों
को एंट्री
करने में
10 से 20 मिनट
का वक्त
लग रहा
था। केंद्रीय
नागर विमानन
मंत्री ने
कहा कि
टर्मिनल-3 के एंट्री गेट्स और
चेक-इन
काउंटरों पर
भीड़ कम
हो गई
है। CISF ने
भी मैनपावर
बढ़ाया है।
यूजीसी की चार
साल अंडरग्रैजुएट
कोर्स की
गाइड लाइन
के बाद
छात्रों के
कई सवाल
है। यूजीसी
ने बताया
कि चार
साल का
प्रोग्राम ऑप्शनल है। छात्र तीन
साल बाद
डिग्री लेकर
जा सकते
हैं। चार
साल के
लिए बाध्य
नहीं किया
जाएगा। अभी
तीन साल
का कोर्स
भी जारी
है। जो
यूनिवर्सिटी अगले सेशन में तीन
साल के
कोर्स में
दाखिले जारी
रखना चाहती
है, वे
ऐसा कर
सकती हैं।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी नरमी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी वर्षा
हुई।रायलसीमा, मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य प्रदेश,
लक्षद्वीप और पूर्वी गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।दक्षिण
छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
में हल्की
बारिश हुई।बिहार
में एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम कोहरा
छाया रहा
और उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
मेघालय में
हल्का कोहरा
छाया रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।आंध्र प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
मध्य महाराष्ट्र
कोंकण और
गोवा, आंतरिक
कर्नाटक और
गुजरात के
पूर्वी हिस्सों
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
'Next time, research more seriously,' Kashyap tells
Agnihotri
Centre asks Maharashtra and Karnataka to form ministerial
team to address border issue
Opposition evolves joint strategy on Indo-China conflict
issue at meeting in parliament
Bengal: Stampede in blanket distribution programme, 3 killed
Girl, 17, attacked with 'acid' near west Delhi's Uttam Nagar
Opposition parties walk out of RS over demand for debate on
Chinese aggression
IED detected, destroyed in J-K's Baramulla
AIIMS cyber attack suspected to have originated in China,
Hong Kong
Former NCP leader Majeed Memon joins TMC, calls Mamata
Banerjee 'tigress'
Ahead of cabinet expansion, Himachal CM Sukhu visits Delhi,
to meet senior Congress leaders
Delhi LG Saxena seeks report from police chief on acid
attack
Nov WPI inflation Delhi Police arrest 3 in west Delhi acid
attack
Nov WPI inflation hits 21-month low of 5.85 pc; FM says govt
will work to further bring down inflation
No coercive action against CBI officers in Birbhum custodial
death: HC to CID
A very sorry state of affairs: Mehbooba Mufti on India-China
border tension
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें