AAP में शामिल हुए कांग्रेस के दो पार्षद



हिमाचल प्रदेश में सीएम पद पर मचे घमासान के बीच शिमला में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर सीएम चुनने का फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया गया। सीएम पद के लिए पार्टी में जोर-आजमाइश भी देखने को मिली। विधायक दल की बैठक कराने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे। मीटिंग तीन बजे होनी थी। कुछ विधायकों के दूर से आने के चलते समय बढ़ा दिया गया। इसे पहले पांच बजे और फिर छह बजे किया गया। इससे पहले पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर नवनिर्वाचित विधायकों की लिस्ट सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समय मांगा। जब ये नेता गवर्नर से मिलने जा रहे थे, तो रास्ते में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने रास्ता रोककर नारेबाजी की। सीएम की रेस में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री शामिल हैं। कांग्रेस ने राज्य की 68 में से 40 सीटें जीती हैं।

राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया, हालांकि इस हंगामे का कोई असर नहीं हुआ और बिल को पेश कर दिया गया।

पंद्रहवें वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल वोटरों से पुरानी पेंशन योजना  लागू करने का वादा कर रहे हैं। नई पेंशन स्कीम  की जगह पुरानी लागू करने वाले राज्यों में वित्तीय आपदा आएगी। नासमझी भरा कदम होगा। काफी विचार विमर्श के बाद पुरानी पेंशन योजना को हटाकर नई पेंशन योजना को अपनाया गया।

बैतूल: बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत, 84 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका शव

एमसीडी चुनाव के बाद AAP का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष, 2 पार्षदों की घर वापसी

केन्या में मारे गए पाकिस्तान के पत्रकार अरशद शरीफ की मां, पत्नी के बयान दर्ज होंगे

FIFA: मेसी ने रचा इतिहास, नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंचा

पहली बार दो महिलाओं के सिग्नेचर वाली अमेरिकी करेंसी होगी जारी

FIFA: अर्जेंटीना vs नीदरलैंड्स मैच 2-2 से बराबरी पर, एक्स्ट्रा टाइम में होगा फैसला

SC ने मुस्लिम लड़कियों की शादी की एक समान उम्र पर केंद्र को भेजा नोटिस

FIFA: पहले हाफ में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स पर बनाई 1-0 की बढ़त, मोलिना ने दागा गोल

PM मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र दौरे पर, नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

चक्रवाती तूफान मैंडूस कुछ ही घंटों में तमिलनाडु तट से टकराएगा

गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से पीएम नरेंद्र मोदी का कद और बढ़ा। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में छाई गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत। गार्डियन ने लिखा- बीजेपी को नए शिखर पर ले गए पीएम मोदी। कहा- 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले यह पार्टी की स्थायी लोकप्रियता का संकेत।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक मामले में केरल और कर्नाटक में छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला पीएफआई के पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडरों द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है। इस साजिश का मकसद केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और विदेश से धन जुटाना था।

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को दी खुली चेतावनी। कहा- कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा। आज एक चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो पुलिस अगले पर उसे ढेर कर देगी। सीएम योगी कानपुर के VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निकाय चुनाव से पहले 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

Agra यूपीएमआरसी का दावा है कि पीएसी मैदान में बन रहा डिपो सुविधाओं के मामले में विश्वस्तरीय है। जिसमें 90 फीसदी सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतों को दस मिनट से ज्यादा वक्त तक जमानत याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए। जमानत के मामलों में कई दिनों तक लंबी सुनवाई अदालत के समय की बर्बादी है। कोर्ट की यह टिप्पणी जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की एक अर्जी पर सुनवाई के दौरान आई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील को आश्वस्त किया कि इस मामले के दूसरे आरोपी उमर खालिद के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी उनके केस पर असर नहीं डालेगी। हाई कोर्ट ने दंगों में उमर खालिद की सक्रिय भूमिका मानते हुए टिप्पणी की थी कि शरजील इमाम उनके संपर्क में थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कलीजियम बैठक की जानकारी आरटीआई के तहत मांगे जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कलीजियम की बैठक के बाद जो आखिरी फैसला होता है, जिस पर जजों के दस्तखत होते हैं, उसे ही सार्वजनिक किया जाता है। कलीजियम की बैठक में जो भी चर्चा हुई, उसकी जानकारी नहीं मांगी जा सकती।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीमापुरी इलाके की एक झुग्गी-बस्ती में पब्लिक टॉयलेट के अंदर संदिग्ध हालात में तीन साल के एक मासूम बच्चे की अर्धनग्न बॉडी मिली। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टरों ने गला घोटने या सोडोमी से इनकार किया है। उधर, गाजियाबाद में एक शादी में पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक नौ साल के बच्चे से यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका। कांग्रेस के दो पार्षद AAP में शामिल हुए। मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाज़िया खातून ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया। आप के पास एमसीडी में पहले ही बहुमत का आंकड़ा है, इससे पार्टी और मजबूत हो गई है। इसके साथ ही आप के पार्षदों की संख्या 136 हो गई है।

दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को लेकर अमेरिकी वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारत, अमेरिका का एक सहयोगी नहीं, बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा। 20 बरसों में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध जितनी तेजी से मजबूत हुए, वैसा दूसरे देश के साथ नहीं हुआ।

चीन ने सऊदी अरब के साथ मिलकर अमेरिका को दिया बड़ा झटका। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं। उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ एक डील साइन की है। जिसके तहत चीन की हुवेई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सऊदी अरब में सर्विस देगी। यह कंपनी 5G नेटवर्क के बहाने दूसरे देशों में जासूसी के लिए बदनाम है। इससे पहले सऊदी को यह सर्विस अमेरिका देता था।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और एकीकृत रक्षा स्टाफ ने संयुक्त रूप से हाइपरसोनिक वाहन का परीक्षण किया। परीक्षणों ने सभी आवश्यक पैरामीटर हासिल कर लिए और उच्च क्षमता का प्रदर्शन किया। इस वाहन की खास बात है कि यह आवाज़ की गति से पांच गुना तेज रफ्तार से उड़ान भरता है।

रूस और अमेरिका ने की कैदियों की अदला-बदली। दोनों देशों ने अपनी जेलों में कैद एक-दूसरे के दो नागरिकों को रिहा किया है। एक तरफ अमेरिका ने हथियारों के डीलर विक्टर बाउट को अपनी कैद से छोड़ा, तो दूसरी ओर रूस ने भी अमेरिका की बास्केटबॉल स्टार और ओलिंपिक मेडलिस्ट ब्रिटेनी ग्रिनर को रिहा किया है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स ईलॉन मस्क ने ट्विटर से करोड़ों इनएक्टिव अकाउंट्स को हटाने का ऐलान किया। मस्क ने ट्वीट किया- ट्विटर जल्द ही 150 करोड़ अकाउंट के नेम स्पेस को फ्री करेगा। गौरतलब है कि ट्विटर के अपने अधिग्रहण के बाद से मस्क ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर को होने वाले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। BCCI के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों को चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है। तीसरे वनडे के लिए कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया।

फीफा वर्ल्ड कप शुक्रवार पहले क्वॉर्टर फाइनल में क्रोएशिया ने पांच बार की विजेता ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। ब्राजील के रोड्रिगो और मार्किनोस पेनल्टी मिस कर गए थे। क्रोएशिया ने शुरुआत की चारों पेनल्टी गोल दागे। ब्राजील के गोलकीपर एक भी पेनल्टी सेव नहीं कर सके। क्रोएशिया लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच गया है। वहीं, ब्राजील की टीम लगातार दूसरी बार ही क्वॉर्टर फाइनल में बाहर हो गई। इस मैच में ब्राजील के लिए स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

यूजीसी ने चार साल के अंडरग्रैजुएट कोर्स के नियम फाइनल कर दिए हैं। नए सिस्टम में छात्र कोर्स में अलग-अलग चरण में एंट्री या एग्जिट कर सकेंगे। इस समय तीन साल के कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र भी यूजीसी की योजना में चार साल के दायरे में सकते हैं। अब छात्र अपनी पसंद के अलग-अलग विषयों की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे।

श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर पहली बार मीडिया के सामने आए। कहा- आफताब को फांसी मिले। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वैसा किसी और के साथ हो। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं। श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि डिप्टी CM ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक शोभायात्राओं के लिए नियम बनाने की मांग ठुकराई। एनजीओ सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है। हर शहर और राज्य में सक्षम अधिकारी हैं, जो अपना काम कर रहे हैं। हर मामले में सुप्रीम कोर्ट को खींचना सही नहीं है। दरअसल, एनजीओ की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील सी यू सिंह का कहना था कि धार्मिक यात्राओं में लोग तलवार, जैसे हथियार के साथ आते हैं और उकसाने वाले नारे लगाए जाते हैं। ऐसा पूरे देश में हो रहा है। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही इस पर कदम उठा सकता है।

यूजीसी ने चार साल के अंडर ग्रैजुएट कोर्स के नियम फाइनल कर दिए हैं। नए सिस्टम में छात्र कोर्स में अलग-अलग फेज में एंट्री या एग्जिट कर सकेंगे। इस समय तीन साल के कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र भी यूजीसी की योजना में चार साल के दायरे में सकते हैं। अब छात्र अपनी पसंद के अलग-अलग विषयों की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे।

 कर्मचारी चयन आयोग ने 4500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तरी तमिलनाडु में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।चेन्नई सहित तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, चक्रवात मंडौस उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ना जारी रखेगा। पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण, चक्रवात लैंडफॉल से पहले अपनी कुछ तीव्रता खो सकता है। यह 10 दिसंबर की सुबह के दौरान पुडुचेरी और श्रीहरि कोटा के बीच गहरे दबाव के रूप में लैंडफॉल कर सकता है।तमिलनाडु के तटीय जिलों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और कर्नाटक के तटीय भागों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी। 



EOU lodges FIR against IPS Amit Lodha

Delhi court extends Poonawala's judicial custody by 14 days

US govt aware of long delays in visa appointments in India: White House

Pratibha, Sukhu, Agnihotri lead race for Congress CM in Himachal

Cong leaders greet Sonia on birthday, Kharge hails her 'indomitable spirit'

Cyclone 'Mandous': Holiday declared in schools, colleges in Puducherry, Karaikal

Global Hunger Index rank does not reflect India’s true picture: Smriti Irani tells Lok Sabha

Aaftab Poonawala should be hanged for killing my daughter: Shraddha Walkar's father

'Collegium discussions can't be put out in public domain through RTI', says SC

India will not be an ally of US, but another great power: White House official

Delhi court frames corruption charges against Swati Maliwal

BJP's record win in Gujarat shows it's favourite for 2024; Himachal loss gives glimmer of hope to Cong 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या