एसजीपीजीआई का 39वां स्थापना दिवस आज

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वह अमर बीज है, जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन मर नहीं सकता। वह अजर, अमर है। श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम में मोदी ने कहा, भारत तमाम विपरीत परिस्थितियों से पार पा सकता है। भारत मानव सभ्यता का सबसे शुद्ध विचार है। सबसे स्वाभाविक स्वर है। दुनिया में आज बड़ी चुनौतियां हैं। इनका हल ढूंढने में भारत की अहम भूमिका है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के यांग्त्से में यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसका भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा, 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से एरिया में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अतिक्रमण कर यथास्थिति बदलने का बदलने का प्रयास किया। इसका हमारी सेना ने मजबूती से जवाब दिया। इस दौरान हाथापाई भी हुई। भारतीय सेना ने बहादुरी से चीनी सेना को अपने क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने को मजबूर कर दिया। झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिकों को चोटें आईं। हमारे किसी भी सैनिक की न तो मृत्यु हुई है, न कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मसले को चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर उठाया गया है।

भारत-चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद चीन की तरफ से आज यानी 13 दिसंबर को बयान सामने आया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि चीनी सेना ने दावा किया है कि चीनी सेना ने नहीं बल्कि भारतीय सेना ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार किया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई हमारी एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं सकता। अमित शाह ने कहा, स्पीकर ने कहा था कि चीन पर रक्षा मंत्री जवाब देंगे। फिर भी विपक्ष ने वॉकआउट किया। प्रश्नकाल में 5 नंबर पर राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का सवाल लगा था। जब इसे देखा तो समझ आया कि कांग्रेस ने वॉकआउट क्यों किया। कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द करने संबंधी प्रश्नों से बचने के लिए सीमा मुद्दा उठाया। फाउंडेशन को 2005-06 और 2006-07 में चीनी दूतावास से 1 करोड़ 35 लाख का अनुदान मिला था, जो गैरकानूनी था इसलिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन कैंसल हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस सबका राजीव गांधी फाउंडेशन लाइसेंस रद्द करने से कोई संबंध नहीं है। हमारी गलती है तो हमें फांसी पर लटका दो। इस बीच कांग्रेस ने चीनी झड़प के मसले पर आज विपक्ष की बैठक बुलाई है।

सरकार द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक माध्यमों से विज्ञापनों पर पिछले करीब आठ वर्ष में 6399.6 करोड़ रूपये खर्च किये गए। लोकसभा में एम सेल्वराज के प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंगलवार को पेश किये गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

गुजरात दंगा के दौरान रेप और मर्डर में उम्रकैद काटने वाले 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ पीड़ित की अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की एक जज ने खुद को अलग कर लिया। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने पीड़ित की ओर से दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। अब नई बेंच का गठन होगा।

दिल्ली सरकार के अस्पताल, पॉलिक्लिनिक, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लिनिकों में अब 450 तरह के टेस्ट फ्री होंगे। यह सुविधा पहली जनवरी 2023 से मिलेगी। फिलहाल इन अस्पतालों में 212 टेस्ट फ्री किए जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सभी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छी शिक्षा देना हमारा मिशन है। स्वास्थ्य सेवाएं बहुत महंगी हो गई हैं। कई लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। दिल्ली सरकार के कदम से उन्हें मदद मिलेगी।

दिल्ली में सभी सब-रजिस्ट्रार अब महिलाएं होंगी। सभी 22 पदों पर महिला अफसरों की तैनाती होगी। अब तक केवल छह महिलाएं ही सब-रजिस्ट्रार थीं। एलजी विनय सक्सेना के निर्देश पर 16 और महिला अफसरों की सब-रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्ति की जा रही है। इस संबंध में चीफ सेक्रेट्री ने आदेश जारी कर दिया है।

भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का दौरा करने और जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणियों को लेकर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के सेक्रेट्री जनरल पर निशाना साधा है। भारत ने कहा कि संगठन का इस क्षेत्र से जुड़े मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।

क्रेमलिन परिसर फ्लू की चपेट में गया है। मेट्रो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें बंकर में रखा जा सकता है। एक दिन पहले ही यह बात सामने आई है कि साल के अंत में होने वाले अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फेंस को पुतिन इस बार संबोधित नहीं करेंगे।

महागठबंधन और तेजस्वी यादव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व आरजेडी नेता एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे। महागठबंधन में शामिल सात दलों की एक बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने एक बार फिर कहा कि 'वह प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की रेस में नहीं हैं।

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पटना में राज्य सरकार द्वारा उनकी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपनी नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण आधिकारिक अधिसूचना जारी करने में देरी के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने दो पात्रता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बावजूद वे बेरोजगार हैं, उन्होंने दावा किया कि शिक्षा मंत्रालय ने पूर्व में लिखित में घोषणा की थी कि अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। हालांकि, अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

विवादित बयानों के जरिए सुर्खियों में नेताओं की बने रहने की आदत सी होती है। लेकिन यह आदत कभी कभी भारी पड़ जाती है। मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को दमोह जिले के हाता आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान के बाद ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए थे।

अब आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल नहीं जमा करना होगा। जी हां यह सुनकर आप चकित हो उठे होंगे, लेकिन आपको बता दें आने वाले समय में देशभर के तमाम राजमार्गों से टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे। दरअसल इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद सरकार अब जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारीमें है।

भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए

असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडेन ने समलैंगिक विवाह विधेयक को कानून का रूप दिया

अफगानिस्तान में देर रात आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

फीफा वर्ल्ड कप: फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना ने क्रोएशिया पर दागा तीसरा गोल, बनाई 3-0 की बढ़त

FIFA वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का पूरी तरह दबदबा, बनाई 3-0 की बढ़त

सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का तूफान, पहले हाफ में बनाई 2-0 की बढ़त, क्रोएशिया बैकफुट पर

FIFA वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने दागा दूसरा गोल, क्रोएशिया 0-2 से पीछे हुआ

FIFA वर्ल्ड कप: लियोनेल मेसी का कमाल, सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ दागा गोल

FIFA: अर्जेंटीना-क्रोेएशिया के बीच जोरदार टक्कर, मेसी की टीम को मिली पेनल्टी

FIFA वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच शुरू

हिमाचल प्रदेश: CM सुक्खू के पास वित्त और गृह मंत्रालय, डिप्टी CM को मिला जल, परिवहन विभाग

एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा- साढ़े तीन घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचें

राजधानी लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) 14 दिसंबर को अपना 39वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस संस्थान की आधारशिला 1980 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ नीलम संजीव रेड्डी द्वारा रखी गई थी. यह दिन संस्थान के लिए प्रशिक्षण, शिक्षण और शोध के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को स्वीकार करने का दिन है. एसजीपीजी आई के निदेशक प्रो. आर.के. धीमान ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रुति सभागार में होगा. स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगी. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक भी उपस्थित रहेंगे.

फुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार आधी रात के बाद 12:30 बजे फ्रांस को मोरक्को चुनौती देगा। फ्रांस ने पिछली बार खिताब अपने नाम किया था। मोरक्को के सामने बड़ी चुनौती होगी। सेमीफाइनल से पहले तक स्पेन, बेल्जियम और पुर्तगाल जैसी टीमों को मोरक्को की टीम धूल चटा चुकी है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मोरक्को अफ्रीका की पहली टीम है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी बारिश हुई। मध्य प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई।हवा की गति बढ़ने से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधरकर मध्यम श्रेणी में गया है।अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।केरल, मध्य प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में गिरावट सकती है।



Delhi Excise policy scam: ED opposes bail pleas of AAP's Vijay Nair, businessmen Reddy, Boinpally

Who is 'Pappu' now? Mahua Moitra's jibe at Centre over fall in industrial output, other indicators

AAP appoints Sandeep Pathak as national general secretary

Special selection board to consider 246 women Army officers for promotion: Centre to SC

JNUTA demands 'immediate reversal' of govt decision to withdraw fellowship for minority students

Jamia violence probe: Delhi Police opposes in HC plea seeking SIT

Rs 168.8 crore spent on print, electronic media advertisements so far this fiscal: Govt

Nation remains grateful to bravehearts for their supreme sacrifice: Prez on 2001 Parliament attack

Goal is to take constructive politics across India: AAP national general secretary Sandeep Pathak

Delhi govt to provide 450 types of medical tests free of cost from Jan 1

Delhi govt launches winter action plan for homeless

Rajnath to make statement in Parliament on India-China troops clash in Tawang

Amit Shah, J P Nadda, Adityanath hold meeting to discuss upcoming polls

Kerala Assembly passes Bill for removing Governor as Chancellor of universities

Himachal Pradesh: Congress government to review decisions of previous BJP govt, puts all recruitments on hold

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या