बलात्कार और हत्या में फांसी. तीनों दोषी बरी- sc

 



साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, सूर्योदय के साथ सूतक भी, इन राशियों को रहना होगा सावधान. आज कार्तिक पूर्णिमा पर साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। यह साल का दूसरा चंद्रग्रहण होगा, जो शाम 4:19 बजे से 6:20 तक रहेगा। भारत में चंद्र ग्रहण दिखने के कारण इसका सूर्योदय के साथ सूतक मान्य होगा।

गरीब सामान्य वर्ग के लिए 10% कोटा लागू रहेगा, सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 3-2 से लगाई मुहर। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस जेबी पारदीवाला ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सहमति जताई। वहीं सीजेआई यूयू ललित, जस्टिस रवींद्र भट ने इस पर असहमति जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को भाजपा ने पीएम मोदी की जीत बताया, उदित राज और स्टालिन ने की आलोचना।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे पर सरकार ने अभी कानूनी जंग तो जीत ली है, लेकिन आगे नई चुनौतियों की जमीन तैयार हो गई है। पहले से उठती रहीं कुछ पुरानी मांगें फिर से सिर उठा सकती हैं। ओबीसी कोटा बढ़ाने की मांग: जब से EWS कोटा दिया गया है, तब से ही OBC कोटे को 27% से बढ़ाने की मांग उठती रही है। तर्क है कि 50% से ज्यादा कोटे का रास्ता साफ हो गया है। जाति जनगणना का बढ़ेगा दबाव: क्षेत्रीय दल जाति जनगणना के लिए केंद्र पर दबाव बढ़ा सकते हैं। आरजेडी, एसपी सहित कई क्षेत्रीय दल इसकी मांग करते रहे हैं। कई विधानसभाओं ने इस बारे में प्रस्ताव पास किया है। प्राइवेट जॉब्स में कोटे की मांग: प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण के लिए भी मांग उठने लगी है। कई संसदीय कमिटियों और अलग-अलग मोर्चे ने इस बारे में संभावना तलाशी हैं, लेकिन सरकार खामोश रही। EWS रिजर्वेशन का CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत, कहा- SC, ST को जनसंख्या के आधार पर मिले आरक्षण का लाभ.

बसपा के पूर्व विधायक पर आयकर का छापा: सामने आया नया खेल, गरीब कर्मचारियों के खाते में करोड़ों के लेनदेन. मुखौटा कंपनियों के जरिए भुगतान, गरीब कर्मचारी के खाते खुलवाकर डाले-निकाले गए रुपये.

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में एक 19 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाले तीन दोषियों को बरी कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 2014 में दोषियों को मौत की सजा बरकरार रखी थी. कोर्ट ने कहा था कि दोषियों के लिए किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने 7 साल पुराने मामले में सोमवार (7 नवंबर) को दोषियों को बरी कर दिया है.गुरुग्राम साइबर सिटी में काम करने वाली लड़की को 9/10 फरवरी, 2012 की रात को दिल्ली के कुतुब विहार में उसके घर के पास एक कार में तीनों ने अपहरण कर लिया था. उसका क्षत-विक्षत शव तीन दिन बाद रेवाड़ी के गांव रोधई के एक खेत से मिला था. शरीर पर कई चोटें थीं और उस पर कार के औजारों से लेकर मिट्टी के बर्तनों तक की वस्तुओं से हमला किया गया था. पुलिस ने बताया था कि रवि ने अपराध की साजिश रची, क्योंकि महिला ने रिश्ते के लिए उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था.लड़की के अपहरण के समय के चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस ने लाल इंडिका गाड़ी की तलाश की. कुछ दिनों बाद उसी गाड़ी में घूमता राहुल पुलिस के हाथ लगा. उसने अपना गुनाह कबूल किया और अपने दोनों साथियों रवि और विनोद के बारे में भी जानकारी दी. तीनों की निशानदेही पर ही पीड़िता की लाश बरामद हुई थी. डीएनए रिपोर्ट और दूसरे तमाम सबूतों से निचली अदालत में तीनों के खिलाफ केस निर्विवाद तरीके से साबित हुआ. 2014 में पहले निचली अदालत ने मामले को 'दुर्लभतम' की श्रेणी का मानते हुए तीनों को फांसी की सजा दी थी. बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा.इस मामले में एमिकस क्यूरी बनाई गई थी. वरिष्ठ वकील सोनिया माथुर ने जजों से अनुरोध किया था कि वह इन दोषियों में सुधार आने की संभावना पर विचार करें. उन्होंने कहा था कि दोषियों में से एक 'विनोद' बौद्धिक अक्षमता से पीड़ित है. वह ठीक ढंग से सोच-विचार नहीं कर पाता. वरिष्ठ वकील ने कोर्ट से दोषियों के प्रति सहानुभूति भरा रवैया अपनाने का आग्रह किया था.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में सिसोदिया का एक सहयोगी सरकारी गवाह बन गया है। पिछले हफ्ते दिल्ली की एक अदालत से बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को बेल मिल गई थी, जिसका CBI ने विरोध नहीं किया था। खबरों के मुताबिक, अरोड़ा शराब घोटाला केस में सिसोदिया के खिलाफ सरकारी गवाह बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीड़ित परिवार आहत है। पीड़िता के िनराश माता-पिता ने कहा कि हम इस फैसले से टूट गए हैं। हमने 10 साल बहुत परेशानियां झेलीं हैं। आरोपी हमें कोर्ट में ही काटने की धमकियां देते थे, अंधा कानून है, हम फैसले के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।

हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण पर भारत की जीत। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण की अनुमति दी। संजय भंडारी को अब भारत लाया जाएगा, भंडारी पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। साथ ही,आरोप है कि उन्होंने कुछ डिफेंस डील में रिश्वत ली है।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार काउंसिल के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने केवल एक जीएसटी रेट का सुझाव दिया। साथ ही, डायरेक्ट टैक्स में दिए जाने टैक्स छूट को भी खत्म करने की वकालत की। मौजूदा समय में जीएसटी रेट्स के चार स्लैब है वहीं डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर इनकम टैक्स में टैक्सपेयर्स को कई प्रकार का छूट मिली हुई है।

कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों ने किया पहला शिकार। आठ चीते नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे बाड़े से बड़े बाड़ों में छोड़े जाने के 24 घंटे के अंदर दो चीतों ने सफलतापूर्वक अपना पहला शिकार कर लिया।

जम्मू में पुलिस और सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता। अलकायदा के एक आतंकी को पकड़ा, उसके पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे करीब 11 बजे हेलीपैड, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर पहुंचेंगे.यहां से कांगड़ा के लिए रवाना होंगे, जहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 बजे रघुवीर स्टेडियम अन्नी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भारत से भागकर ब्रिटेन में बसे हथियारों के डीलर संजय भंडारी को भारत लाने का रास्ता साफ हुआ है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भंडारी को भारत को सौंपने को मंजूरी दे दी है। भंडारी पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। भंडारी (60) को भेजने के लिए भारत सरकार ने दो अनुरोध किए थे। पहला अनुरोध टैक्स चोरी, दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था। इस मामले में 16 जून 2020 को ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भंडारी के प्रत्यर्पण के अनुरोध को मान लिया था। फिर 15 जुलाई 2020 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और कहा कि भंडारी के प्रत्यर्पपण पर कोई रोक नहीं है। कोर्ट ने इस फैसले पर अमल के लिए ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पास भेजा है। अदालती आदेश पर प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए वह ही अधिकृत हैं। अदालत ने भारत सरकार के इस भरोसे पर भंडारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी कि उन्हें सुनवाई के दौरान जेल में अलग कोठरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ रखा जाएगा। रक्षा सौदों में दलाली के आरोप: भंडारी पर यूपीए सरकार के कुछ रक्षा सौदों में घूसखोरी का आरोप है। वह 2016 में लुकआउट नोटिस जारी होने के बावजूद भारत से भाग गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रहे लीज आवंटन मामले को सुनवाई योग्य नहीं माना है। झारखंड हाई कोर्ट ने लीज आवंटित करने और उनके करीबियों की ओर से शेल कंपनी में निवेश से जुड़ी जनहित याचिका को सुनवाई योग्य माना था। सोरेन इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे।

पाकिस्तान की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि वो अपने साथी देश को मदद करना जारी रखेंगे. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने दी है.

ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड में प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

गुजरात: पूर्व IPS डीजी वंजारा आज सुबह 10 बजे अपनी पार्टी 'प्रजा विजय पक्ष' का शुभारंभ करेंगे

भोपाल में लड़की छेड़ने के मुद्दे पर भिड़े दो गुट, माखनलाल यूनिवर्सिटी का है मामला

नोटबंदी के 6 साल पूरे होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन से मुलाकात की

राज्यसभा की स्टैंडिंग समितियों का पुनर्गठन, उपसभापति हरिवंश को 3 समितियों की कमान

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बूथ विजय अभियान अभियान में शामिल

तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र में दाखिल हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो में लगी आग, मौके पर 11 फायर टेंडर मौजूद.

 अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिणी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तमिलनाडु और केरल के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है |दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है।उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से खराब श्रेणी में रहेगा।



BJP's Suvendu urges Centre to send doctors to deal with dengue-hit Bengal

SC majority verdict upholds Centre's 10 per cent reservation to EWS

Relief for Jharkhand CM, SC sets aside HC order in a mining lease case

First kill on Indian soil for cheetahs flown from Namibia

Primary classes in Delhi to resume Nov 9; ban on BS III petrol, BSIV diesel 4-wheelers stays

Gujarat HC takes suo motu cognisance of Morbi bridge collapse tragedy, issues notice to state govt

Polish national held at Mumbai airport with heroin worth Rs 18 crore

NCP workers protest against Maha minister Abdul Sattar over his alleged comments against Supriya Sule; he expresses regret

AAP will lose deposit in all 68 seats in Himachal Pradesh: BJP chief J P Nadda

CRPF constable, ASI arrested in JK police recruitment scam

Probably forgot to fill fuel: Priyanka takes dig at BJP's 'double engine' pitch, calls for change in HP

Russia, India stand for 'more just' and 'polycentric' world, says Moscow ahead of Jaishankar-Lavrov talks

Vice President Jagdeep Dhankhar to attend ASEAN-India summit in Cambodia

BJP set to be in power in Himachal for next 25 years: Chief Minister Jai Ram Thakur

IAF chief Chaudhari holds talks with French counterpart

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या